आज के समय में YouTube तो हर कोई मनोरंजन या फिर कुछ सीखने के लिए इस्तेमाल करता है। YouTube, Google के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। YouTube 2006 से ही चलता आ रहा है लेकिन इन दिनों यह काफी ज्यादा यूज़ में ली जाने वाली वेबसाइट बन गई है।

YouTube पर आप अपने अनुसार कोई भी Video देख सकते हैं, और कई बार आपको उस video को Download करने की इच्छा भी होती है। लेकिन YouTube आपको डायरेक्ट आपकी गैलरी में वीडियो डाउनलोड करने का कोई भी ऑप्शन उपलब्ध नहीं करवाता।
फिर भी इंटरनेट की दुनिया पर YouTube या फिर किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट से Video Download करने के अनेकों तरीके आपको मिल जाएंगे। इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको YouTube से Video डाउनलोड करने के बारे में कुछ बेहतरीन तरीके बताऊंगा।
Smartphone में YouTube Video Download करने के लिए आप अलग से App का इस्तेमाल भी कर सकते है। हालांकि ऐसे एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर नहीं मिलेंगे क्योंकि यह Google Play Store की पॉलिसी के खिलाफ है और यह एक गलत तरीका है। क्योंकि YouTube नहीं चाहता कि कोई भी व्यक्ति YouTube से Video Download करके उनका गलत इस्तेमाल करें या फिर री-अपलोड करें।
यहां मैं आपको Smartphone और Laptop दोनों में YouTube Video Download करने के बारे में बताऊंगा।
पेज का इंडेक्स
YouTube से Video Download करने वाला एप
आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से भी अपने स्मार्टफोन में YouTube Video अपनी Gallery में Download कर सकते हैं। इन थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आप केवल YouTube वीडियो ही नहीं इसके अलावा Facebook, Instagram जैसे अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट से भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
स्मार्ट फोन में YouTube वीडियो डाउनलोड करने की बहुत सी एप्लीकेशन अवेलेबल है लेकिन मैं आपको यहां बेस्ट एप्लीकेशन उपलब्ध करवा रहा हूं। निचे आप बिना App के भी वीडियो डाउनलोड करना सीखोगे।
1. SnapTube
SnapTube एप्लीकेशन आज कल काफी ज्यादा पॉपुलर है, इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप न केवल YouTube वीडियो Download कर सकते है बल्कि Facebook, Instagram, Filmywap आदि से भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है| ये एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगी क्यों की ये प्ले स्टोर की पॉलिसी को फॉलो नहीं करती।
2. VidMate
VidMate की मदद से आप अपने Mobile में बहुत ही आसानी से YouTube Video Download कर सकते हैं इसके अलावा यहां आपको अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिल जाता है। ध्यान रहे यह एप्लीकेशन आपको Google Play Store या फिर ऐप स्टोर में नहीं मिलेगी क्योंकि यह Google की पॉलिसी के खिलाफ है।
इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर जाकर या फिर यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
3. New Pipe App
यह भी YouTube Video Download करने के लिए एक बेहतरीन ऐप है इस ऐप की मदद से केवल आप YouTube वीडियो ही नहीं बल्कि YouTube PIP Mode, यूट्यूब वीडियो को MX Player में प्ले करना, YouTube Video को Audio के रूप में प्ले करना यह सब फीचर्स आपको इस ऐप में मिलते हैं।
अगर आप केवल YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई एप्लीकेशन Search करना चाहते हैं तो New Pipe App आपके लिए बेहतरीन ऐप है। इसके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।
4. TubeMate
यह भी VidMate की तरह एक YouTube वीडियो डाउनलोडिंग एप्लीकेशन है हालांकि इस एप्लीकेशन में आपको VidMate जितने फीचर्स नहीं मिलते लेकिन यह एप्लीकेशन भी YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए ठीक है|
PC मे YouTube से Video Download कैसे करे
पहला तरीका – YouTube वीडियो के URL में बदलाव करके YouTube Video Downlaod करना सबसे अच्छा और आसान तरीका माना जाता है। आपको इसके लिए केवल कुछ शब्द याद रखना है और आप जब चाहे तब वह शब्द YouTube वीडियो के URL में डालकर Download कर सकते हैं।
अगर किसी YouTube वीडियो का URL कुछ इस प्रकार से है – https://www.youtube.com/watch?v=jklmLh740CA&t=105s
तब आपको इसे इस तरह बदलना है – ssyoutube.com/watch?v=jklmLh740CA&t=105s
यहाँ आपको केवल YouTube से पहले ss जोड़ना है और इंटर क्लिक कर देना है |
अब आपके सामने कुछ इस तरह का नया टैब ओपन हो जाएगा जिसमें आपको YouTube Video की क्वालिटी सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा। इस मेथड में आप हाईएस्ट 720p Quality की में YouTube Video Download कर सकते हैं।

दूसरा तरीका – कई बार आपको YouTube Video को केवल MP3 के रूप में डाउनलोड करना होता है आप यह भी बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं। आपको अपने YouTube Video के URL में YouTube से पहले vd टाइप करकर Enter क्लिक करना है। इसके बाद कुछ इस तरह का विंडो आपके सामने ओपन हो जाएगा यहां डाउनलोड पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ वीडियो क्वालिटी ऑप्शन आएंगे।

किसी YouTube वीडियो का URL कुछ इस प्रकार से है – https://www.youtube.com/watch?v=jklmLh740CA&t=105s
तब आपको इसे इस तरह बदलना है – vdyoutube.com/watch?v=jklmLh740CA&t=105s
यहाँ आपको केवल YouTube से पहले vd जोड़ना है और इंटर क्लिक कर देना है |
अगर आप MP3 Download करना चाहते हैं तो आप MP3 ऑडियो वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं और यदि वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने अनुसार कोई भी क्वालिटी सिलेक्ट कर सकते हैं।
तीसरा तरीका – यदि आप 1080 पी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने YouTube वीडियो के URL में YouTube से पहले conv टाइप करके इंटर क्लिक करना होगा। यहां आपको कई ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि Convert to MP3,Convert to GIF, Convert to MP4 यहां से आप 1080 p में भी Video Download कर सकते हैं।
इसके अलावा इस मेथड में आपको GIF फाइल क्रिएट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

YouTube Video Mobile में Download करने के लिए भी आप Chrome Browser या किसी अन्य की मदद से यह तरीके अपना सकते हैं।
वेबसाइट से YouTube Video Download करें
इंटरनेट पर बहुत से एसी वेबसाईट उपलब्ध है जहा से आप किसी भी YouTube विडिओ को डाउनलोड कर सकते हो, नीचे आपको कुछ सबसे अच्छी वेबसाईट की लिस्ट दी गई है जिस पर क्लिक करके आप उन्हे विज़िट कर सकते है और कोई भी YouTube Video डाउनलोड कर सकते है।
इस तरीके मे अलग बात ये है की यहा आपको पहले इनमे से किसी एक वेबसाइट को अपने ब्राउजर मे खोलना होता है फिर जिस विडिओ को आप डाउनलोड करना चाहते है उसका URL YouTube से Copy करके यहा Paste करना होता है जिसके बाद आपके सामने विडिओ डाउनलोड करने का ऑप्शन आता है।
आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल अपने फोन मे YouTube विडिओ डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते हो।
स्टेप 1. सबसे पहले जो YouTube Video आप डाउनलोड करना चाहते है उसका URL Copy करे, विडिओ डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी अच्छे YouTube Downloader का इस्तेमाल कर सकते हो।
स्टेप 2. अब नीचे बताई गई वेबसाइट मे से किसी एक वेबसाइट को अपने ब्राउजर के किसी दूसरे Tab मे ओपन करे
स्टेप 3. अब उस URL को Paste करके Enter दबाए या Start के बटन पर क्लिक करे
स्टेप 4. यहा आप विडिओ की Quality सेलेक्ट करके Download के बटन पर क्लिक करे जिसके बाद विडिओ डाउनलोड होना सुरू हो जाएगी।
सबसे अच्छे YouTube Video Downloader
निष्कर्ष
YouTube से वीडियो डाउनलोड करने के आपके काफी सारे तरीके मिल जायेगे लेकिन उनमें से आप केवल कुछ पर ही सही से वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे, YouTube अप्प में आपको गैलरी में वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता क्यों की YouTube नहीं चाहता की कोई भी यूजर वीडियो डाउनलोड करके उन्हें रिअप्लोड करे।
YouTube Video Download करने वाली Apps भी आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगी क्यों की किसी थर्ड पार्टी अप्प से YouTube की वीडियो डाउनलोड करना पॉलिसी के खिलाफ है।
उमीद करता हु की YouTube से वीडियो डाउनलोड करना आपने सिख लिया, यदि आपका कोई सवाल हो तोह कमेंट करकर पूछ ले।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-
Take your time to do the necessary research and verification, but once you check carefully, you will see that shareitmod is actually one of the great app downloaders available for free with unlimited transfer file!
Fb video downloader is the best for download fb videos for free.
Good knowledge
Best Post
धन्यवाद मुस्तफा,
आप हमारे ब्लॉग पर और भी अच्छी अच्छी ब्लॉग पोस्ट पढ़ सकते हो।
Bahut Hi Accha Jankari Hai. hindi me Blog Aap bohot Acche Likhte hai.
thanks
sir aapne bahut hi badiya post likhi hai thank you
मुझे भी अच्छा लगा की हमारी वजह से आपकी लाइफ आसान हो पा रही है आप कुछ नया सिख रहे है।
nice post bhai, kaafi acche se details batai hai aapne.
Bahut achhe se likha hai Bhai. Very nice.
Thanks
Bhai Aap bhut achha samjhate ho. Bhai aap bhut talented bhai mera to yahi kahna hai ki aap apni life ke sabhi dreams ko pura karo parents ka nam roshan karo or bhut mehnat karo Dil se Dua Bhai Aapke liye.
Thanks
Bhut achi post dali h aapne vry useful
Thanks
bahut badhiya jankari bhai
🙂