Gana Download Karne Wala App; गाना डाउनलोड करने वाले एप MP3 और Video दोनों

गाना हर किसी की जिंदगी है एक अहम हिस्सा होते है, हर कोई संगीत सुनना पसंद करता है चाहे तो कैसा भी इंसान हो, हा सबकी पसंद अलग अलग होती है और समय के साथ साथ बदलती रहती है, गाने सुनने से हमारे दिमाग मे डोपामीन हारमोन रिलीज होता है और जिससे हमे खुशी महसूस होती है। यहा आप सबसे अच्छी Gana Download करने वाली App के बारे मे जानोगे। 

gana download karne wale app

समय के साथ साथ लोगों का गाने सुनने का तरीका भी बदल गया है जैसे पहले के टाइम मे लोग गाना सुनने के लिए कोई म्यूजिक सिस्टम लाते थे और उसमे रील वाली कैसेट डालकर गाना सुनते थे, इसके बाद मेमोरी कार्ड का जमाना आया जहा लोग कही से गाने लोड करवाते और फिर उसे सुनते थे, लेकिन अब समय इंटरनेट का है जिसमे सब कुछ बदल दिया। 

लोगों द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल कीये जाने से म्यूजिक कंपनीयो ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाए जहा यूज़र बिना किसी Gane को Download कीये सुन सकता है या विडिओ देख सकता है, आज Spotify और Gaana जैसे अच्छे प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध है पर इन्हे इस्तेमाल करने के लिए हर समय इंटरनेट की जरूरत होती है इसलिए ये प्लेटफॉर्म बहुत से लोगों को अच्छे नहीं लगते। 

यहा आपको सबसे अच्छे MP3 और Video Gana Download Karne Wale App के बारे मे बताया गया है जिसमे आप ये भी जानोगे की उन्हे इस्तेमाल कैसे करते है। इन एप के माध्यम से गाना लोड करना काफी आसान है और गाने की क्वालिटी भी अच्छी होती है। 

Gana Download करने वाले सबसे अच्छे App

किसी गाने को अपने फोन मे मेमोरी मे डाउनलोड करने के बहुत से तरीके है जैसे की आप किसी एप के माध्यम से गाना डाउनलोड कर सकते हो, या केवल ब्राउजर का उपयोग करके भी गाने को डाउनलोड किया जा सकता हा, यहा मैं आपको ये तरीका भी बताउगा। 

ऑनलाइन गाना सुनने के बहुत सारे अच्छे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जैसे की Spotify, Gaana, YouTube Music, JioSaavn, Wynk Music आदि, यदि आपके पास Jio या Airtel का सिम कार्ड है तो आप इनकी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हो। 

1. SnapTube

SnapTube Video और MP3 Gana Download करने के लिए के कमाल की एप है जिसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है, इस एप मे होमपेज पर आपको YouTube पर चल रहे सबसे पोपुलर विडिओ मिलते है, जिसे क्लिक करके आप देख भी सकते है, SnapTube को इस्तेमाल करते समय आपको यही लगेगा की आप YouTube पर विडिओ देख रहे हो। 

ये एप YouTube से MP3 या विडिओ गाने डाउनलोड करने के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म जैसी की Facebook, Instagram आदि के कंटेन्ट डाउनलोड करने का फीचर भी उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा आप यही अपनी Email ID से लॉगिन भी कर सकते है जिसके बाद YouTube पर सबस्क्राइब कीये हुए चैनल आपको इसी एप मे दिखने लगेंगे। 

SnapTube का इस्तेमाल बहुत सारे लोग गाना डाउनलोड करने के लिए करते है, इस एप मे किसी भी गाने को MP3 या Video मे डाउनलोड करना बहुत आसान है, जब आप किसी गाने को देखते है तो उसके नीचे Download का बटन आता है जिस पर क्लिक करने के बाद आप सेलेक्ट कर सकते ही की आपको वो गाना किस क्वालिटी मे चाहिए, MP3 मे चाहिए या विडिओ फ़ॉर्मेट मे। 

एप मे आपको एक ट्रेडिंग का सेक्शन भी मिलता है जहा YouTube पर चल रही ट्रेंडिंग विडिओ दिखाई जाती है, इस एप की एक चीज जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई वो की कोई विडिओ देखते समय हम अपने हिसाब से क्वालिटी सेलेक्ट नहीं कर सकते। 

SnapTube App मे Gana Download कैसे करे

1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से SnapTube एप अपने फोन मे डाउनलोड करके इंस्टॉल करे, ये आप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा क्यू की ये Play Store की टर्म्स एंड कन्डिशन को तोड़ता है। 

2. हो सकता है इस एप को Install करने के लिए आपको Unknown Sources की फीचर को चालू करना पड़े, यदि एसा होगा तो आपसे इंस्टॉल के समय पूछा जाएगा। 

3. एप को ओपन करने पर आपको एक सिम्पल सा होम पेज मिलेगा जहा कुछ विडिओ उपलब्ध होगी, यहा सबसे ऊपर आपको एक बड़ा सा सर्च बार मिलेगा, यहा आप जो गाना डाउनलोड करना चाहते है उसका नाम डालकर सर्च करे। 

3. सर्च करने पर आपके सामने काफी सारे गाने आएगे, यहा आपको जो गाना डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करे जिसके बाद वो गाना प्ले हो जाएगा और इसके ठीक नीचे Download का ऑप्शन होगा। 

4. Download के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप सेलेक्ट कर सकते है की आपको गाना MP3 मे डाउनलोड करना है है या Video फ़ॉर्मेट मे, इसके अलावा यहा आप विडिओ गाने की क्वालिटी भी सेलेक्ट कर सकते है। 

गाने की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी गाने की साइज़ भी उतनी ही बड़ी होगी, 720p विडिओ क्वालिटी अच्छी होती है जिसमे सब HD मे दिखता है। 

गाना डाउनलोड होने के बाद आप इसे अपनी गेलरी या फिर फोन के Music या Video प्लेयर मे देख सकते है। 


2. SONGily 

इस एप की मदद से आप ज़्यादकर गाने को डाउनलोड कर सकते है, SONGily एप अभी Google Play स्टोर मे उपलब्ध है, हालांकि ये कब तक गूगल प्ले स्टोर पर रहेगी इसके बारे मे कुछ नहीं कहा जा सकता क्यू की गूगल उन एप को अपने स्टोर पर नहीं रखता जो गूगल की पॉलिसी को तोड़ती है, इस तरह से गाने डाउनलोड करना Google की टर्म्स एंड कन्डिशन को तोड़ना है। 

इस गाने डाउनलोड करने की एप मे आप ऑनलाइन गाने सुन भी सकते हो इसके अलावा ये एप साइज़ मे बहुत छोटी है जिसके वजह से यदि आपके फोन मे स्पेस कम रहता है तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी। SONGily एप मे आपको इंग्लिश गाने भी मिलते है और इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया मे किया जाता है। 

इस एप मे पूरी दुनिया मे 1 करोड़ से ज्यादा बार गाना डाउनलोड करने के लिए फोन मे इंस्टॉल किया गया है और इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों ने इसे औसतन 4 की रेटिंग दी है। 

इस एप का इंटरफेस बिल्कुल सिम्पल है, आपको होम पेज पर ही बहुत से गाने दिखा दिए जाते है इसके अलावा ऊपर हेडर मे आपको किसी गाने को सर्च करने का ऑप्शन भी मिलता है, मेने अपनी रिसर्च मे देखा की इस एप मे बहुत तरह की प्रॉब्लम है जैसे की एप मे गाना डाउनलोड नहीं होना, एप क्रैश करना, इंटरनेट चालू होने पर भी कनेक्ट ना होना आदि। 

SONGily App मे Gana Download कैसे करे

इस एप मे किसी भी गाने को डाउनलोड करना काफी आसान है बशर्ते वो गाना इस एप मे उपलब्ध होना चाहिए, क्यू की इस एप मे केवल कुछ ही गाने उपलब्ध है। 

1. सबसे पहले जो गाना आप डाउनलोड करना चाहते है उसे एप मे उपलब्ध सर्च के आइकान पर क्लिक करके सर्च करे। 

2. अब बहुत सारे गाने आपके सामने आयेगे, यहा जो गाना आप डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे, यदि आपको लगे की ये वो गाना नहीं है जो मैं ढूंढ रहा हु तो प्ले के बटन पर क्लिक करके आप इसे सुन सकते है। 

3. गाने को डाउनलोड करने के लिए गाने पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड वाले तीर के आइकान पर क्लिक करे। 

कुछ ही देर मे गाना डाउनलोड हो जाएगा इसके बाद आप इसे अपनी गेलरी या फोन मे म्यूजिक प्लेयर मे देख सकते है। इस एप मे माध्यम से आप केवल MP3 Gana Download कर सकते है। 


3. VidMate

VidMate भी MP3 और Video Gana Download करने के लिए एक गजब की एप है जिसका इस्तेमाल SnapTube से 4 गुना ज्यादा किया जाता है, VidMate एप बहुत पुरानी एप है और शुरुआती कुछ दिनों मे ये एप Google Play Store पर भी उपलब्ध थी हालंकी बाद मे इसे वह से निकाल दिया था। 

VidMate App से गाना लोड करना बहुत ही आसान है, इसके अलावा VidMate एक प्रकार का ब्राउजर भी है जिसमे आप दुनिया की किसी भी वेबसाइट को ओपन कर सकते हो। Gana Download Karne Wale Apps का बुरी बात यही है की आपको यहा बेकार के नोटीफिकेसन देखने को बहुत मिलते है, हालांकि आप इसे App Setting मे Notification के सेक्शन मे जाकर बंद कर सकते है। 

VidMate का होम पेज बिल्कुल SnapTube की तरह है जहा आपको बहुत से YouTube विडिओ देखने को मिलती है, इसकी अलग बात ये है की यहा से आप Movies डाउनलोड भी कर सकते है, नीचे फूटर मे आपको Movie का सेक्शन मिलता है जिसपे क्लिक करने पर आपसे सामने बहुत सी पोपुलर मूवी आती है, हालांकि ये मूवी किसी दूसरी वेबसाइट से ही डाउनलोड होती है, यहा आपको बस उसका URL मिलता है। 

यहा आप किसी गाने को बिना डाउनलोड कीये भी सुन सकते है और इसके लिए VidMate आपको फूटर मे एक अलग सेक्शन उपलब्ध करवाता है, जिसमे म्यूजिक बिल्कुल उसी तरह से प्ले होता है जिस तरह से आपके फोन के म्यूजिक प्लेयर मे होता है। 

VidMate App मे गाना कैसे डाउनलोड करे

1. ऊपर दिए गए लिंक से एप को अपने फोन मे डाउनलोड करने के बाद Install करे, ये एप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसलिए आपको बाहर से ही डाउनलोड करना पड़ेगा। 

2. VidMate एप को ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर बहुत सारी YouTube विडिओ मिलती है आप इन्हे स्क्रॉल करके देख भी सकते है। नीचे फूटर मे आपको होम, मूवी, संगीत और मैं का सेक्शन मिलता है, इस मैं के सेक्शन मे आप अपनी ईमेल आइडी से लॉगिन कर सकते हो जिसके बाद आपके सबस्क्राइब करे हुए यूट्यूब चैनल दिखने लगेंगे

3. एप मे ऊपर एक बड़ा सा सर्च बार है जहा आप जिस गाने को डाउनलोड करना चाहते है उसे सर्च करे, सर्च करने के बाद बहुत सारे गाने आएँगे, आप यहा उस गाने पर क्लिक करे जिसे आपको डाउनलोड करना है। 

4. अब गाने के ठीक नीचे लाल कलर मे डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा, इस पर क्लिक करने के बाद आप MP3 या Video फ़ॉर्मेट सेलेक्ट करके गाना डाउनलोड कर सकते हो। 

ध्यान रहे गाने की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी गाने की साइज़ भी उतनी ही बड़ी होगी, आमतौर पर 720p  विडिओ क्वालिटी काफी अच्छी होती है और साइज़ मे भी सही होती है। 

गाना डाउनलोड होने के बाद आप इसे गेलरी या अपने फोन के MP3 या Video Player मे देख सकते हो। 


4. TubeMate 

TubeMate का इस्तेमाल भी गाना डाउनलोड करने के लिए जाता है हालांकि ये एप VidMate जितनी अच्छी तो नहीं है पर इसके माध्यम से कोई भी गाना अपने फोन मे डाउनलोड किया जा सकता है, एप को फोन मे चलाने के लिए आपको कुछ एसी पर्मिशन भी देनी पड़ती है जिनका इस एप से कोई लेना देना नहीं है। 

एप मे आपको होम पेज पर यूट्यूब की विडिओ और सॉन्ग मिलते है इसके अलावा इसका इंटरफेस बिल्कुल नॉर्मल है, यहा आपको हेडर और फूटर मे कोई सेक्शन नहीं मिलता, ऊपर एक मेनू मिलती है जहा बहुत सारी पोपुलर वेबसाईट जैसे की फेस्बूक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, गूगल आदि उपलब्ध है। 

TubeMate एप एक ब्राउजर की तरह काम करती है यहा आप दुनिया की कोई भी वेबसाइट ओपन कर सकते हो, ये एप अपने शुरुआती दिनों मे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध थी फिर कुछ दिनों बाद ही इसे प्ले स्टोर से निकाल पॉलिसी तोड़ने के अपराध मे निकाल दिया गया था। 

TubeMate से Gana Download कैसे करे

1. सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक की मदद से इस एप को अपने फोन मे डाउनलोड करके इंस्टॉल करो, ये एप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसलिए आपको बाहर से ही डाउनलोड करना पड़ेगा। 

2. एप को ओपन करने के लिए आपको फोन की कुछ पर्मिशन देनी होती है जिनका इस एप से कोई लेना देना नहीं है क्यू की इस एप का इस्तेमाल केवल गाना डाउनलोड करने के लिए होता है जिसमे केवल स्टॉरिज की पर्मिशन जरूरी होती है। 

3. होम पेज पर ऊपर एक बड़ा सा सर्च बार है गाना डाउनलोड करने के लिए आपको यहा उस गाने का नाम सर्च करना है, और फिर सही गाना सेलेक्ट करके उसपे क्लिक करे। 

4. विडिओ प्ले होते ही इसके ठीक नीचे डाउनलोड का बटन आएगा, इस बटन पर क्लिक करके आप गाना mp3 मे डाउनलोड करना चाहते है या विडिओ फ़ॉर्मेट मे सेलेक्ट कर सकते है। 

यहा विडिओ जितनी ज्यादा साइज़ मे बड़ी होगी उसकी क्वालिटी भी उतनी ही अच्छी होगी, अमूमन 720p विडिओ क्वालिटी अच्छी होती है। 


5. NewPipe

NewPipe एप भी MP3 और विडिओ गाना डाउनलोड करने के लिए एक अच्छी एप है, ये एक छोटी से एप है जहा आप केवल YouTube विडिओ देख और डाउनलोड कर सकते हो। NewPipe एप अभी अन्य एप की तरह इतनी पुरानी नहीं हुई है इसलिए इसे बहुत कम लोग इस्तेमाल करते है। 

NewPipe एप की मदद से आप किसी भी यूट्यूब विडिओ को बैकग्राउन्ड मे चला सकते हो, इसके अलावा इसका सबसे अलग फीचर ये है की आप कोई दूसरा काम करते समय भी विडिओ देख सकते है, इसे पिक्चर इन पिक्चर बोला जाता है जहा आपने पहले को स्क्रीन ओपन कर रही है उसी के ऊपर एक पॉप उप खुलता है। 

NewPipe एप का होम पेज बिल्कुल सिम्पल है, यहा आपको केवल कुछ विडिओ देखने को मिलती है साथ ही यहा एप की तरफ से कोई ऐड नहीं दिखाया जाता जो एक अन्य एप मे नहीं होता। 

NewPipe एप मे Gana Download कैसे करे

1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से इस एप को अपने फोन मे डाउनलोड करके इंस्टॉल करे, ये एप भी आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसलिए आपको बाहर से डाउनलोड करना पड़ेगा। 

2. एप को ओपन करने बार आपको बिल्कुल आसान सा इंटरफेस मिलेगा, जहा ऊपर हेडर मे केवल 3 ही सेक्शन है, यहा कोई भी गाना डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर सर्च के आइकान पर क्लिक करना है और उस गाने का नाम डालना है। 

3. अब बहुत से गाने आपके सामने आएँगे, यहा आपको जो गाना डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करे, गाने के ठीक नीचे डाउनलोड का बटन उपलब्ध है, इस पर क्लिक करके आप Video या Audio फ़ॉर्मेट चुनकर क्वालिटी चुने जिसके बाद गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 

गाना डाउनलोड होने के बाद इसे आप अपनी गेलरी या फोन के म्यूजिक प्लेयर या विडिओ प्लेयर मे देख सकते है। 


सारांश

इस ब्लॉग पोस्ट मे आपने गाना डाउनलोड करने वाले एप के बारे मे जाना, ऊपर दिए गए अप्प  गाना लोड करने के लिए सबसे अच्छे एप है। आप गाना सुनने के लिए Spotify, JioSaavn या Gaana एप का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके अलावा बिना किसी एप के भी YouTube से विडिओ डाउनलोड की जा सकती है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here