Jio Caller Tune कैसे सेट करे (2022)

आपको कॉल करने वाले को ट्रिन ट्रिन की आवाज़ के अलावा एक अलग अनुभव देने के लिए कॉलर टून का इस्तेमाल किया जा रहा है, Jio मे Caller Tune फ्री होने की वजह से इसे ज़्यादकर लोग इस्तेमाल करना चाहते है। यहा आपको Jio मे Caller Tune कैसे Set करे इसके बारे मे अलग अलग तरीके बताए गए है। 

Jio Caller Tune Kaise Lagaye

अक्सर 15 से 25 साल के लोग अपने नंबर पर कॉलर टून लगाकर अपने ईमोशन लोगों के साथ शेयर करते है, हा कॉलर टून लगाने के कई और कारण भी हो सकते है लेकिन उन सभी कारणों मे ये कारण सबसे बड़ा है। और जब फ्री मे कोई सेवा मिल रही हो तो क्यू नहीं उसका Use किया जाए। 

Reliance Jio का टेलीकॉम इंडस्ट्री मे 33% शेयर है, और ये कंपनी भारत मे सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, Jio के आने से पहले कॉलर टून लगाने के काफी पैसे वसूलें जाते है, Airtel और Vodafone Idea एक महीने कॉलर टून लगाने के 30 से 60 रुपए लेती थी। 

जो आप जानना चाहते है उस पर क्लिक करे:-

Jio Caller Tune कैसे सेट करे

Jio मे आप 2 तरीकों से कॉलर टून लगा सकते हो जिसमे पहला JioSavvn App और दूसरा SMS करके, यहा आपको दोनों तरीके विस्तार से बताए जायेंगे। हालांकि मैसेज करके कॉलर टून लगाने मे थोड़ा समय लगता है और आपको कई बार मैसेज भेजना पड़ता है इसलिए App के माध्यम से Caller Tune लगाना थोड़ा आसान है। 

App मे माध्यम से कॉलर टून लगाने के लिए आपको पास या तो MyJio App या फिर JioSavvn एप फोन मे इंस्टॉल होनी चाहिए, अब आप MyJio एप मे JioSavvan, Jio Cinema, और भी अन्य Jio की एप का इस्तेमाल कर सकते हो, आपको अलग से एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। 

यहा आपको मे JioSaavn म्यूजिक एप से कॉलर टून लगाना बताउगा, हालांकि MyJio एप मे भी टून लगाने का लगभग यही प्रोसेस है। हमने अपनी रिसर्च मे पाया की MyJio एप से कॉलर टून लगाने मे ज़्यादकर समय दिक्कत आती है और वो ऐक्टवैट नहीं होती। 

JioSaavn App से Caller Tune कैसे लगाए

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने फोन मे JioSaavn एप डाउनलोड करनी है, यदि आप एक Android यूजर है तो यहा क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो। App इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको उसमे लॉगिन करना होता है जिसमे यदि आप Login With SIM Card करते है तो अपने आप लॉगिन हो जाता है। 

JioSaavn JioTune Setup

स्टेप 2 – अब आपके सामने काफी सारे Song प्ले करने के लिए उपलब्ध होंगे, नीचे आपको Home, Search, Browse और My Library का बटन मिलता है। App मे ऊपर की तरफ Music, Podcasts JioTunes का बटन मिलता है। यहा JioTunes पर क्लिक करके आप सभी उपलब्ध टून को सुनके अपने नंबर की कॉलर टून लगा सकते हो।  

Jio Caller Tune Kaise Lagaye

स्टेप 3 – आप जिस गाने को सुन रहे हो उसे कॉलर टून बनाने के लिए उस गाने पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके सामने Player खुल जाएगा। 

Jio Caller Tune Kaise Lagaye

स्टेप 4 – अब आपको उस गाने के नाम के सामने 3 डॉट मिलते है जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Set as JioTune का ऑप्शन मिलता है। यहा ध्यान देने वाली बात ये है की आपको सभी गानों के साथ कॉलर टून सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलता, क्यू की Reliance Jio को पहले Song कंपनी से बात करनी होती है और इसमे रेविन्यू शेयर भी होता है। 

Jio Caller Tune Kaise Lagaye

स्टेप 5 – बटन पर क्लिक करने के बाद वो कॉलर टून कैसी और कितनी बड़ी होगी आप सुन सकते है और पसंद आने पर नीचे दिए गए बटन “Set JioTune” पर क्लिक करके कॉलर टून को अपने मोबाईल नंबर पर लगा सकते है।  

Jio Caller Tune Kaise Lagaye

Jio Caller Tune सफलपूर्वक लग जाने के बाद आपके पास जीओ से मैसेज आ जाता है जिसमे लिखा होता है “Your Jio Tune Has Been Activated on Your Number” 


मैसेज करके Jio कॉलर टून कैसे लगाए

Jio अपने ग्राहकों को SMS के माध्यम से Caller Tune लगाने की सुविधा भी देता है, हालांकि SMS के जरिए टून लगाना JioSaavn से Caller Tune लगाने की तुलना मे काफी मुश्किल और बड़ा प्रोसेस है, यहा आपको कई गाने का नाम डालकर कई बार मैसेज करना होता है। 

स्टेप 1– Jio मे SMS के माध्यम से Caller Tune लगाने के लिए आपको मैसेज बॉक्स मे JT लिख कर 56789 पर मैसेज भेजना होता है। 

जिओ कॉलर टून कैसे सेट करे

स्टेप 2– जिसके बाद रिप्लाइ मे आपसे पूछा जाता है की आपको किस तरह के सॉन्ग को अपनी कॉलर टून बनाना है जिसमे Bollywood, Regional और International 3 ऑप्शन होते है। 

JioTune Setup Via SMS

स्टेप 3– यहा आप जिस टाइप के सॉन्ग को कॉलर टून बनना चाहते है उसके हिसाब से रिप्लाइ करे, जैसे की Bollywood के लिए 1

स्टेप 4-अब आपके पास एक और मैसेज आता है जिसमे भी 3 ऑप्शन होते है, यहा या तो आप इन 3 ऑप्शन मे से कुछ सेलेक्ट करे या फिर आप उस गाने का नाम टाइप करके मैसेज कर दे, यहा आप कम से कम 3 अक्षर और ज्यादा से ज्यादा 40 अक्षर टाइप कर सकते है। 

स्टेप 5– अगले मैसेज मे आपने जिस गाने का नाम टाइप किया है वो गाना और उससे मिलते जुलते और गाने की लिस्ट दिखाई जाती है, जिसमे आपको अपना सही गाना पहचान कर कॉलर टून बनाने के लिए रिप्लाइ करना होता है। 

अब आपसे एक बार और कन्फर्म करवाया जाता है, यहा आपको उचित नंबर डालकर रिप्लाइ करना है, जिसमे बाद कॉलर टून आपके नंबर पर लग जाने पर मैसेज आ जाता है। 


Jio Caller Tune कैसे हटाए? 

कई बार किसी कारण से हमे Jio Caller Tune को हटाना पड़ता है, और आप JioSaavn से कॉलर टून नहीं हटा सकते इसके लिए आपको Jio को एक छोटा स मैसेज भेजना होता है। 

यदि आप दूसरी कॉलर टून लगाने के लिए पहली कॉलर टून हटाना चाहते है तो आपको बिल्कुल भी असा करने की जरूरत नहीं है क्यू की जब आप नई Jio Caller Tune लगाते है तो पहली टून अपने आप हट जाती है। 

Jio Caller टून हटाने के लिए आपको मैसेज बॉक्स मे कैपिटल लेटर मे STOP लिखकर 56789 को SMS करना होता है, जिसके बाद कन्फर्म करने के लिए आपके पास एक मैसेज आता है वह आपको 1 लिखकर रिप्लाइ करना होता है। 

जीओ कॉलर टून हट जाने के बाद आपके पास एक और मैसेज आता है जिसमे बताया जाता है की आपके नंबर से Jio Tune हटा दी गई है। इसी तरह से आप Jio Phone मे भी कॉलर टून हटा सकते हो आपको यही मैसेज जिओ को भेजना होता है। 


Jio Phone मे कॉलर टून कैसे लगाए?

Jio Phone मे कॉलर टून लगाने के लिए आपको JioStore से JioSaavn एप डाउनलोड करनी है, हालांकि लगभग सभी Jio फोन मे ये एप पहले से ही इंस्टॉल रहती है। जीओ फोन मे भी मैसेज करके टून को लगाया जा सकता है लेकिन वो प्रोसेस काफी समय लेगा क्यू की इसमे आपको गाने का नाम भी टाइप करना होता है और कई बार मैसेज के रिप्लाइ करना होता है। 

  1. जिओ फोन मे कॉलर टून लगाने के लिए आपको JioSaavn ओपन करना है, जिसमे ऊपर एक सर्च करने का बॉक्स होता है वहा आपको उस गाने को सर्च करना है जिसे आप अपने जीओ फोन की कॉलर टून बनाना चाहते हो। 
  2. अब आपके सामने जो गाना आता है उस पर क्लिक करके Option के बटन पर क्लिक करना है। 
  3. ऑप्शन के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी सारे बटन होंगे जिसमे कॉलर टून सेट करने के लिए आपको “Set As JioTune” पर क्लिक करना है। 
  4. अब आपको एक बार और Set As JioTune के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके नंबर पर कॉलर टून लग जाएगी। 

सारांश

इस ब्लॉग पोस्ट मे आपने Jio Caller Tune Set करने के बारे मे सीखा, जीओ मे JioSaavn से टून लगाना काफी आसान है साथ ही SMS वाले तरीके से काफी काम समय लेता है।  उम्मीद करता हु आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आसानी से समझ आई, LogicalDost.in पर और भी काफी कुछ है जो आपकी लाइफ को आसान बनाता है।

ये भी जाने:- 

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here