जिओ मे डाटा लोन कैसे ले; Jio Me Data Loan Kaise Le (नया तरीका)

क्या आपका Jio का Daily Data पैक ख़त्म हो चूका है और आप बिना पैसे खर्च किये जिओ में डाटा लोन लेने की सोच रहे है तब यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योकि इसमें आपको बताया जायेगा की कैसे आप Jio mein data loan ले सकते है। 

jio mein data loan kaise le

जब हम बहुत ज्यादा डाटा का इस्तेमाल कर लेते है तो हमारा डेली डाटा पैक ख़त्म हो जाता है ऐसे में वापस से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आप Jio के Data Add On रिचार्ज प्लान्स के द्वारा 1GB या 2GB डाटा खरीद सकते है। 

लेकिन कभी कभी हम रिचार्ज करने की स्थिति में नहीं होते है जिसके कारण हम डाटा का रिचार्ज नहीं कर पाते है परन्तु इसके लिए भी जिओ ने इंतजाम किया हुआ है ऐसी स्थिति में आप डाटा लोन ले सकते है और हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है। 

आज की पोस्ट में हम यही जानेगे की Jio Emergency Data Loan क्या है, Jio में डाटा लोन कैसे ले और जिओ में एक्स्ट्रा डाटा कैसे ले।

Jio Emergency Data Loan क्या है 

रिलायंस जिओ अपने Users की सुविधाओं का ध्यान रखती है इसके लिए वह आज दिन तक सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स और नयी नयी सर्विस लॉंच करती रहती है जिसमे Jio Emergency Data Loan भी शामिल है यह जिओ की ऐसी सर्विस है जिसमे आपको 1GB डाटा का लोन दिया जाता है.

अगर आपका डेली डाटा पैक समाप्त हो चूका है तब अगर आपके पास Data Add On रिचार्ज के लिए पैसे नही है तो आप Jio Emergency Data Loan के द्वारा 1GB डाटा का लोन ले सकते है और हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते है इस 1GB डाटा प्लान की कीमत 15 रूपए है।

इस सर्विस की खाश बात यह है की इसमें आप एक एक GB डाटा का लोन लेकर लगातार 5 लोन ले सकते है यानि की इस प्रकार आप पुरे 5GB डाटा का लोन ले सकते है उसके बाद यह सर्विस बंद हो जाती है।  

लेकिन अगर आप और ज्यादा डाटा का लोन लेना चाहते हो तो आपको सबसे पहले पुराना लोन चुकाना होगा। तभी आप आगे और लोन ले पाएंगे। चलिए अब हम जानते है की आखिर जिओ में डाटा लोन कैसे लेते है। 


जिओ में डाटा लोन कैसे लेते है

ऊपर आपने जाना की Jio Emergency Data Loan क्या है, उम्मीद करता हूँ  की यह आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। अब हम स्टेप बाय स्टेप जानेगे की Jio में डाटा लोन कैसे लेते है

स्टेप 1) जिओ में डाटा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको MyJio App को डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके MyJio App को डाउनलोड कर सकते है। 

स्टेप 2) अब आपको अपनी जिओ सिम का 10 अंक का मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी। आपको उसे डाल देना है।  

स्टेप 3) अब आपको लेफ्ट साइड में दिए Main Menu पर क्लिक करना है। 

स्टेप 4) उसके बाद एक ड्राप डाउन मेनू ओपन होगा। जिसमे आपको Emergency Data Loan का ऑप्शन मिलेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।  

स्टेप 5) अब आपको Emergency Data Loan का बैनर दिखाई देगा। उसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है। 

स्टेप 6) अब आपको Get Emergency Data Loan पर क्लिक करना है।

स्टेप 7) इसके बाद लास्ट स्टेप में आपको Active Now पर क्लिक करना होता है। बस, इतना करने के बाद आपको 1GB डाटा का लोन दे दिया जाता है जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

Note – हमें इस बात का खेद है की आप जिओ में अभी डाटा लोन नहीं ले सकते है क्योकि कुछ महीनो पहले ही जिओ ने Emergency Data Loan Service को बंद कर दिया है. लेकिन हो सकता है की जिओ वापस से इस सर्विस को चालू करे और आप फिर से डाटा लोन ले पाए। 


Jio में एक्स्ट्रा डाटा कैसे ले

अगर आपका प्रतिदिन का मोबाइल डाटा खत्म हो गया है तो आप 1GB से 2GB तक का Extra Data प्राप्त कर सकते हैं। जिओ कंपनी द्वारा दिया जाने वाला 1GB डाटा जिसको आप Maximum 5 बार ले सकते थे, यानी कि आप Total 5 GB डाटा लोन के रूप में ले सकते थे इस ऑफर को फिलहाल जिओ कंपनी ने बंद कर दिया है।

जिओ कंपनी से जानकारी के अनुसार बताया गया है, कि इस ऑफर को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि इस ऑफर को अपडेट करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिओ कंपनी की तरफ से जारी की गई जानकारी में बताया गया की इस ऑफर को फिर से बहुत ही जल्द शुरू किया जा सकता है।

आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपको बताएंगे कि आप मात्र ₹15 में रिचार्ज करके 1GB एक्स्ट्रा डाटा कैसे प्राप्त कर सकते हैं और यदि आपके पास कोई वैलिड वाउचर Myjio एप्लीकेशन पर मौजूद है।

 तो रिचार्ज आपके लिए बिल्कुल फ्री भी हो सकता है। आइए जानते हैं आप किस प्रकार MyJio एप्लीकेशन के द्वारा 1GB एक्स्ट्रा डाटा ले सकते हैं।

स्टेप 1) माय जियो एप्लीकेशन के द्वारा 1GB Extra डाटा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। 

स्टेप 2) My Jio एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

MyJio App par account banane ke liye apna mobile number dale

इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर सही तथा चालू अवस्था में होने के साथ-साथ केवल जिओ कंपनी का ही होना चाहिए अन्यथा आपको OTP प्राप्त नहीं होगी। ऊपर दिए गए लाल बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Login वाले बटन पर क्लिक करें।

Login बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने ओटीपी दर्ज करने वाला पेज खुल जाएगा आपको अपने नंबर पर प्राप्त होने वाली ओटीपी को दर्ज करने के बाद Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3) जब आप ओटीपी को दर्ज कर देंगे तो उसके बाद आपके सामने MyJio App का Main Interface खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको कुछ परमिशन को Allow करना होगा।

proceed par click kare

अब आपको Location तथा Storage की परमिशन को Allow करने के बाद Proceed वाले बटन पर क्लिक कर देना है। अब आप जैसे ही यह सब कार्य Complete कर देंगे तो आपका अकाउंट MyJio एप्लीकेशन पर पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाएगा।

स्टेप 4) ऊपर दी गई सभी जानकारी को सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद अब आप इस एप्लीकेशन के मैंन इंटरफ़ेस पर आ जाएंगे। जैसा की आप Screenshot मे देख सकते है। 

myjio app mein my account

यह MyJio Application का Main इंटरफ़ेस है इसमें आपको आज का बचा हुआ डाटा तथा बचे हुए दिन दिखाई देते हैं। आप इस पेज में यह भी देख सकते हैं कि आपके मोबाइल नंबर पर कौन से प्लान एक्टिवेट है तथा उनकी वैलिडिटी कितनी बची हुई है। आप साथ ही साथ यह भी देख सकते हैं कि कितने प्लान आपने एक साथ एक ही समय में लिए हुए हैं।

स्टेप 5) आपको इसके बाद अब Mobile वाले सेक्शन पर क्लिक करना है जैसा कि आपको नीचे दिखाया गया है। अब आपको यहां पर Add Data वाले बटन पर क्लिक करना है।

jio mein extra data lene ke liye add data par click kare

स्टेप 6) आप जैसे ही Add Data वाले बटन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आप Data Voucher वाले सेक्शन पर पहुंच जाते हैं। जँहा आपको ऐसा Interface  देखने को मिलेगा।

4g data voucher par click kare

यहां पर आपको सबसे नीचे की साइड 4G Data Voucher वाला एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको इसी पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Extra मिलने वाले डाटा पैक्स पर पहुंच पाएंगे। 

स्टेप 7) अब आपको अपने हिसाब से डाटा पैक को Buy करना है अगर आप 1GB डाटा लेना चाहाते है तो आपको 15 रूपए खर्च करना होंगे और वंही अगर आप 2GB डाटा Buy करते है तो आपको 25 रूपए Pay करना होंगे। प्लान Decide करने के बाद आपको एक्स्ट्रा डाटा खरीदने के लिए Buy पर क्लिक करना है।  

स्टेप 8) आप जैसे ही Buy वाले बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको अब कुछ इस प्रकार का Interface देखने को मिलेगा जैसा कि हमने आपको एक फोटो के जरिए नीचे दिखाया है।

upi and net banking ki madad se payment kare

यहां पर आपको सबसे ऊपर राइट हैंड साइड में कॉर्नर पर Apply Voucher का ऑप्शन भी दिख रहा होगा। अगर आपके पास MyJio App में कोई वैलिड वाउचर उपलब्ध है तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Voucher Code को यहां पर दर्ज करके फायदा ले सकते है।

अगर आपके पास कोई Voucher उपलब्ध नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आप यहां पर Phone Pay, Google Pay, व्हाट्सएप, Amazon Pay की UPI के द्वारा पेमेंट करके एक्स्ट्रा डाटा प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप नेट बैंकिंग के द्वारा भी  पेमेंट कर सकते है। 


Jio 4G Data Voucher Plans 

ऊपर आपने जाना की कैसे हम जिओ में एक्स्ट्रा डाटा ले सकते है अब हम जानेगे की Jio 4G Data Voucher Plans कौन कौन से है 

Price Data Validity 
1) 15 रूपए 1GB Active Plan 
2) 25 रूपए 2GB Active Plan 
3) 61 रूपए 6GB Active Plan 
4) 121 रूपए 12GB Active Plan 

यहां पर वैलिडिटी एक्टिव प्लान का यह मतलब है कि यह एक्स्ट्रा मिलने वाला डाटा जब तक आपके मोबाइल का रिचार्ज समाप्त नहीं होता, तब तक ही इस एक्स्ट्रा डाटा की वैलिडिटी होगी। उदाहरण के लिए मान लीजिये  की आपने 2GB डाटा Buy किया अब अगर आपके मोबाइल का मौजूदा रिचार्ज प्लान 2 दिन के बाद खत्म हो रहा है, तो इस मिलने वाले Extra 2GB डाटा का अगर आप उपयोग नहीं करते हैं तब भी यह 2 दिन बाद समाप्त हो जाएगा। 


Jio में Data Loan कैसे ले रिलेटेड कुछ सवाल 

1) क्या हम जियो में Data Loan ले सकते है 

जी नही, कुछ महिनो पहले ही जियो ने Emergency Loan Service को बंद कर दिया है

2) जियो में 1GB Data कितने का होता है

जियो में 1GB डाटा का रिचार्ज 15 रुपए में होता है। 

3) क्या हम जियो में एक्स्ट्रा डाटा का इस्तेमाल कर सकते है

जी हाँ, अगर आपका Daily डाटा पैक खत्म हो चुका है तो आप 15 रुपए में 1GB डाटा का रिचार्ज कर सकते है। 


सारांश – 

तो आज की पोस्ट में आपने जाना की Jio Emergency Data Loan क्या है, जियो में डाटा Loan कैसे ले और जियो में एक्स्ट्रा Data रिचार्ज कैसे करे। मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसन्द आयी होगी। लेकिन फिर भी आपका कोई Doubt हो तो आप Comments के जरिये हम से पूछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here