Airtel Recharge Plans; SMS Pack Recharge In Hindi (2022)

यदि आपके पास एयरटेल का सिम है तब आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी होगा की Airtel Recharge Plans क्या है और  Airtel SMS Pack रिचार्ज प्लान (2022) क्या है. आज के इस आर्टिकल में आपको एयरटेल रिचार्ज प्लान्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

Airtel recharge plans sms pack recharge

जैसा की आपको पता है की कुछ महीनो पहले सभी Companies ने अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है जिसके कारण रिचार्ज प्लान महंगे हो गए है. सभी Recharge Plans की कीमत चेंज हो चुकी है।

ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आप जो हर महीने रिचार्ज प्लान डलवाते है वह कितने का हो चूका है इसके अलावा कभी कभी हमें SMS की भी जरूरत पड़ जाती है जैसे ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट को वेरिफाई करने में और सिम को पोर्ट कराने में आपको SMS भेजने की जरूरत होती है.

इसके लिए आपके एयरटेल सिम में SMS रिचार्ज प्लान होना जरुरी है तो आज हम जानेगे की Airtel Recharge Plans कितने से स्टार्ट है, Airtel SMS Pack Recharge कितने का है, एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान क्या है और एयरटेल के डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिचार्ज प्लान क्या है।

पेज का इंडेक्स

एयरटेल रिचार्ज प्लान Airtel SMS Pack Recharge Plans  

एयरटेल ने भी कुछ महीनो पहले सभी टेलीकॉम Companies की भांति अपने रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव किया है इसके अलावा कुछ रिचार्ज प्लान्स को बंद भी कर दिया है जैसे की पहले आप 49 रूपए के रिचार्ज में अपनी इनकमिंग और आउटगोइंग सेवाओं को 28 दिनों के लिए चालू कर सकते थे

इसी के साथ साथ इस रिचार्ज प्लान में आपको 38 रुपये Talktime भी मिलता था लेकिन अब आप इस रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्योकि कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। 

इसी के साथ एयरटेल कंपनी ने 79 रूपए वाला रिचार्ज प्लान भी बंद कर दिया है चलिए अब जानते है की एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान्स क्या है 

Airtel का 99 रूपए रिचार्ज प्लान 

यह एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है पहले यह रिचार्ज प्लान 79 रुपये का हुआ करता था लेकिन पिछले साल रिचार्ज में हुए बदलाव के कारण इस रिचार्ज प्लान की कीमत 79 रूपए से बढ़कर 99 रूपए हो गयी है.

एयरटेल के 99 रूपए के इस रिचार्ज प्लान में आपको 99 Rs. का Talktime मिलता है और 200MB डाटा मिलता है 28 दिनों के लिए। इस प्लान में आपको SMS नहीं मिलते है लेकिन फिर भी आप SMS सेंड कर सकते है। 

लेकिन ऐसा करने से आपके Talktime में कटौती होती है यदि आप लोकल में SMS भेजना चाहते है तो Per SMS पर 1 रूपए की कटौती होगी और वंही STD SMS के लिए 1.5 रूपए की कटौती होती है। इस प्रकार आप इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग, डाटा और SMS तीनो का फायदा ले सकते है।   

एयरटेल का 155 रूपए वाला रिचार्ज प्लान 

यदि आप अपने फ़ोन को फ्री कराना चाहते है तो एयरटेल का 155 रूपए वाला यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है, Airtel के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डाटा और 300 SMS मिलते है पुरे 24 दिनों के लिए. 

एयरटेल के इस 155 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको एयरटेल के कुछ Additional Benefits भी मिलते है जिसमे Free Hellotunes और Wynk Music Free शामिल है. 


Airtel 28 Days Recharge Plans List 

यदि आप एयरटेल के 24 दिनों के रिचार्ज प्लान्स से संतुष्ट नहीं है तब आप 28 दिनों की वैलिडिटी वाले यह रिचार्ज प्लान को ले सकते है जिनके बारे में आपको नीचे डिटेल से जानकारी दी गयीं है.  

एयरटेल 179 रूपए SMS रिचार्ज प्लान 

यदि आप 24 दिनों के रिचार्ज से संतुष्ट नहीं है तब आप एयरटेल का 179 रूपए का यह रिचार्ज  प्लान ले सकते है इस प्लान की वैलिडिटी पुरे 28 दिनों की है जिसमे आपको Unlimited Calling, 2GB डाटा और 300 SMS मिलते है

Additional Benefits में आपको Free Hellotunes और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है जिससे आप फ्री में Music, Hellotunes, LIVE Concerts और Podcasts का मजा ले सकते है 

एयरटेल 265 रूपए रिचार्ज प्लान (28 Days Airtel Recharge Price)

एयरटेल के 28 दिनों के रिचार्ज प्लान की लिस्ट में यह रिचार्ज प्लान भी आता है जिसकी कीमत 265 रूपए है, एयरटेल के इस SMS रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी & रोमिंग कॉल्स, 1GB डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है पुरे 28 दिनों के लिए. 

इसी के साथ आपको Free Hellotunes और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. जिससे आप फ्री में Music का आनंद ले सकते है.

Airtel 299 रूपए रिचार्ज Plan (Airtel 1.5GB Per Day Plan) 

एयरटेल का 299 रूपए का यह रिचार्ज प्लान बहुत पॉपुलर रिचार्ज प्लान है, ज्यादातर लोग इसी रिचार्ज प्लान को लेते है क्योकि इसमें आपको 1.5GB डाटा प्रतिदिन मिलता है जो एक नॉर्मल व्यक्ति के लिए काफी हो सकता है.

इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है वो भी 28 दिनों के लिए. इसमें आप Hello tunes और Wynk Music के अलावा FASTag से 100 रूपए Cashback भी पा सकते है.

इस रिचार्ज प्लान को लेने के बाद आप Airtel Xstream App पर 28 दिनों के लिए Xstream Channels (SonyLiv, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX)  में से अपना एक पसंदीदा चैनल का एक्सेस फ्री में ले सकते है. 

Airtel 2GB Data Per Day Plan (28 दिनों के लिए) 

यदि आपके लिए 1.5GB डाटा कम पड जाता है तब आप एयरटेल का 359 रूपए का यह रिचार्ज प्लान ले सकते है इस रिचार्ज प्लान में आपको 2GB/Day डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

इस रिचार्ज प्लान में आप एयरटेल के सभी Additions Benefits के साथ 28 दिनों के लिए Prime Video Mobile Addition का भी मजा ले सकते है. 


Airtel SMS Pack Recharge Plans (56 दिनों के लिए) 

एयरटेल के 28 दिनों के रिचार्ज प्लान्स  के बारे में जानने के बाद अब हम जानेगे 56 दिनों के Airtel SMS Pack Recharge Plans के बारे में।

Airtel 479 रूपए Recharge Plan Details In Hindi 

एयरटेल के 56 दिनों की वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान की लिस्ट में 479 रूपए का यह रिचार्ज प्लान सबसे पहले आता है, एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB/Day डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है.

इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है इसके साथ आपको एयरटेल के कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी  मिलते है।  

Airtel का 549 रूपए वाला रिचार्ज प्लान 

 एयरटेल  के 549 रूपए वाले  रिचार्ज प्लान में आपको 2GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है वो भी पुरे 56 दिनों के लिए। 

इस रिचार्ज प्लान में आपको Xstream Mobile Pack मिलता है जिससे आप Airtel Xstream App पर Xstream Channels में से अपने फेवरेट किसी 1 चैनल का 56 दिनों के लिए फ्री एक्सेस ले सकते है।     


Airtel SMS Pack Recharge Plans (84 दिनों के लिए)

अब हम थोड़ा और आगे चलते है और जानते है की एयरटेल के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले कौन कौन से रिचार्ज प्लान्स है, उनके क्या बेनिफिट्स है और उनकी कीमत कितनी है।    

एयरटेल 455 रूपए रिचार्ज प्लान 

84 दिनों की वैलिडिटी वाले एयरटेल के रिचार्ज प्लान की शुरुआत 455 रूपए के रिचार्ज प्लान से होती है इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स, 6GB डाटा और 900 SMS मिलते है पुरे 84 दिनों के लिए।

 यदि आप इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते है तब यह रिचार्ज प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसमें आपको एयरटेल के एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते है। 

 एयरटेल 719 रूपए रिचार्ज प्लान 

719 रूपए के एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 1.5GB/Day डाटा और 100 SMS Per Day मिलते है एवं इसमें आपको एयरटेल के एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते है, एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।


Airtel Disney Plus Hotstar Recharge Plans (2022)

यदि आप क्रिकेट के फैन है और आप एक एयरटेल User है तब आप एयरटेल के ये रिचार्ज प्लान ले सकते है जिसमे आपको Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में  मिलता है  इस सब्सक्रिप्शन से आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मूवीज, Webseries, TV Shows और लाइव स्पोर्ट्स फ्री में देख सकते है। 

Airtel 399 रूपए वाला रिचार्ज प्लान 

एयरटेल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 399 रूपए का यह रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता प्लान है इस प्लान के आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5GB/Day डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है.

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आपको एयरटेल के एडिशनल बेनिफिट्स के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है वो भी पुरे 3 महीनो के लिए। 

Airtel 499 रूपए रिचार्ज प्लान 

एयरटेल रिचार्ज के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में लेने के लिए ज्यादातर लोग इसी प्लान को चुनना पसंद करते है क्योकि इस प्लान में आपको 499 रूपए में पुरे एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। 

अगर बात की जाये इस प्लान के बेनिफिट्स की तो इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग  के साथ 2GB/Day डाटा और 100 SMS प्रतिदिन 28 दिनों तक मिलते है।   

Airtel Disney + Hotstar Mobile Recharge Plan List 

Data Validity Disney + Hotstar Mobile Price 
3GB/Day 28 Days 1 Year Subscription  599 रूपए 
2GB/Day 84 Days 3 Months Subscription 839 रूपए 
2.5GB/Day  365 Days 1 Year Subscription  3359 रूपए 

 Airtel Only Data Plans (एयरटेल के केवल डाटा प्लान्स) 

यदि आपके एयरटेल सिम में किसी प्लान की वैलिडिटी है लेकिन आपका इंटरनेट डाटा समाप्त हो चूका है तब आप एयरटेल में ओनली डाटा प्लान्स से अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते है और इंटरनेट डाटा का लुफ्त उठा सकते है.

  1. Airtel 19 Rs का रिचार्ज प्लान – यह एयरटेल का सबसे छोटा डाटा रिचार्ज  प्लान है जिसमे आपको 1 दिन के लिए 1GB डाटा मिलता है.
  2. Airtel 58 Rs रिचार्ज प्लान –  एयरटेल के 58 रूपए के इस रिचार्ज प्लान में आपको 3GB डाटा मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के समान  होती है। 
  3. Airtel 98 Rs रिचार्ज प्लान –  98 रूपए वाले एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में आपको 5GB डाटा मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है जैसे ही आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी समाप्त होती है वैसे ही इस प्लान की वैलिडिटी भी समाप्त हो जाएगी। इसमें आपको 30 दिनों के लिए Wynk Music Premium का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है। 

एयरटेल के 1 साल (365 दिन) के रिचार्ज प्लान  

यदि आप हर महीने रिचार्ज करके तंग आ चुके है तो ऐसे में आप एयरटेल के 1 साल के रिचार्ज प्लान को ले सकते है यह रिचार्ज प्लान लेने के बाद आप 1 साल (365 दिन) के लिए रिचार्ज से फ्री हो सकते है.

एयरटेल 1799 रूपए रिचार्ज प्लान 

एयरटेल में 1 साल की वैलिडिटी के लिए 1799 रूपए का एक रिचार्ज प्लान आपको रिचार्ज से 365 दिनों (1 साल) के लिए फ्री कर सकता है यह 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान्स में से सबसे सस्ता और अच्छा प्लान है। 

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB डाटा और 3600 SMS मिलते है इसके अलावा इसमें आपको एयरटेल के एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते है। यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हे डाटा की जरूरत नहीं होती है।   

एयरटेल 2999 रूपए रिचार्ज प्लान 

एयरटेल में 1 साल की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की लिस्ट में  2999 रूपए का रिचार्ज प्लान दूसरे नंबर पर आता है इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB/Day डाटा और 100 SMS Per Day मिलते है। 

एयरटेल 3359 रूपए रिचार्ज प्लान 

एयरटेल के 3359 रूपए के रिचार्ज प्लान में आपको एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में आपको 2.5GB/Day डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है। एयरटेल मे कॉल डीटेल कैसे निकालते है इसके बारे मे यहाँ विस्तार से जाने।


Airtel Recharge Plans से रिलेटेड कुछ सवाल

1)  एयरटेल का सबसे सस्ता और सबसे छोटा रिचार्ज कितने का है ?

एयरटेल का सबसे सस्ता और सबसे छोटा रिचार्ज 99 रूपए है जिसमे आपको 99 Rs का Talktime और 200 MB डाटा मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।  

2) एयरटेल का 30 दिन का रिचार्ज कितने का है 

एयरटेल में 30 दिन का रिचार्ज 296 रुपये है जिसमे आपको 25GB डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है.

3) एयरटेल में 19 रूपए का रिचार्ज है क्या?

एयरटेल में 19 रूपए का एक डाटा रिचार्ज प्लान है इसमें आपको 1GB डाटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 1 दिन की होती है. 

4) एयरटेल में 3 महीने का रिचार्ज कितने का होता है

एयरटेल में 3 महीने का रिचार्ज 779 रूपए है जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB/Day डाटा और 100 SMS per Day मिलते है इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है.

5) एयरटेल में 10 रूपए कर रिचार्ज होता है क्या?

एयरटेल के 10 रूपए के रिचार्ज में आपको 7.47 रूपए का Talktime मिलता है लेकिन इसमें आपको वैलिडिटी और कोई दूसरी टेलीकॉम सर्विस नहीं मिलती है.

6)  एयरटेल में इनकमिंग का रिचार्ज कितने का है

एयरटेल में इनकमिंग और आउटगोइंग सेवा को चालू करने के लिए आप 99 रूपए का रिचार्ज प्लान ले सकते है। 


सारांश – तो आज की पोस्ट में आपने जाना की एयरटेल में 28 दिनों के लिए रिचार्ज प्लान्स क्या है, एयरटेल में 56 दिनों के लिए SMS रिचार्ज प्लान क्या है, 84 दिनों के लिए एयरटेल में कौन से रिचार्ज प्लान है और एयरटेल के डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिचार्ज प्लान्स क्या है आदि। 

मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट “Airtel Recharge Plans; SMS Pack Recharge” काफी पसंद आयी होगी। अगर आपको अब भी कोई डाउट हो तो आप कमैंट्स के जरिये हम से पूछ सकते है।  

आपके काम की अन्य पोस्ट

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here