Mobile खो जाने पर क्या करें; चोरी हुए स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे

यदि आपका भी मोबाइल खो गया है और आप Decide नही कर पा रहे है की अब आपको क्या करना चाहिए और कैसे आप अपने स्विच ऑफ मोबाइल को ढुंढे। तो ये पोस्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए जिसमें हम आपको बतायेंगे की मोबाइल खो जाने पर क्या करे और स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढुंढे। 

mobile kho jane par kya kare

Mobile, जो एक ऐसा वर्ड जो शायद ही किसी ने न सुना हो और उसका उपयोग नही किया हो। ऐसे लोगों को ढुंढना लगभग असंभव है जो मोबाइल के बारे में नही जानते है चाहे वो गरीब हो या अमीर, सभी के पास एक स्मार्ट मोबाइल फोन होता ही है। 

इससे आप सोच सकते है की मोबाइल हमारे लिए कितने जरूरी है, मोबाइल हमारे बहुत से काम को आसान बना देता है इसलिए हम हमेशा अपने फोन को अपने साथ में रखते है जब कभी हम अपने पास अपने फोन को नही देखते है तो हमें घबराहट सी होने लगती है। 

अब आप सोचिये की क्या होगा जब आपका फोन खो जाए। वैसे तो ये सोचने वाली बात नही है किसी की भी हालत खराब हो जाती है जब उसका फोन खो जाता है क्योंकि आपका सभी पर्सनल डाटा आपके फोन में ही होता है जिसका कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है। 

जब किसी का भी फोन खो जाता है तो कुछ समझ नही आता है की किया जाए, कैसे फोन को ढुंढे, रिपोर्ट कैसे करे और वगेरा वगेरा। अगर आपका फोन भी कंही खो गया है और आप भी यही सब सोच रहे है। 

तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है यदि आप इस पोस्ट को अच्छे से पूरा End तक पढ़ते है तो आप जानेंगे की मोबाइल खो जाने पर क्या करे, मोबाइल की Location कैसे पता करे और स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढुंढे । 

Mobile खो जाने पर क्या करे

जब आपका फोन खो जाए तो आपको हिम्मत रखनी होगी और तुरंत आपको करने होंगे ये काम। जो आज हम आपको बताने जा रहे है। ऐसा करने से हो सकता की आपका फोन वापस मिल जाए। 

1) तुरंत खोए हुए फोन पर Call लगाए

जब आप कंही बैठे हो या फिर कंही जा रहे हो और आपको पता चले की आपका फोन आपके पास नही है तो आपको सबसे पहले किसी और का फोन मांगकर अपने खोये हुए मोबाइल पर Call करना है। 

जिससे की अगर आपका मोबाइल कँही आस पास होगा तो आपको उसकी रिंग सुनाई देगी जिससे आपको पता चल जायेगा की मेरा फोन कँहा है और आप आसानी से अपने फोन को ढुंढ सकते है। 

2) फोन खो जाने की रिपोर्ट करे

जब आप अपने खोये हुए फोन पर Call लगाए और कुछ पता न चले और एक दम Sure ही जाए की मेरा फोन खो गया है और अब उसका मिलना मुश्किल है तो फिर आपको तुरंत ही अपने नजदीक Police Station पर जाकर अपने फोन खोने की रिपोर्ट लिखवाना है। 

रिपोर्ट लिखते समय वो आपसे आपके फोन की डिटेल्स और IMEI नंबर पूछेंगे आपको सभी डिटेल्स सही से बता देना है, रिपोर्ट लिखने के बाद वो आपको एक Complaint नंबर देंगे आपको उसे अपने पास संभालकर रख लेना है, बाद में उसकी जरूरत पड़ती है

रिपोर्ट होने के बाद पुलिस आपके फोन को IMEI नंबर द्वारा ढुंढ़ने की कोशिश करेगी और अगर कोई आपके फोन का उपयोग गलत कामों के लिए करता है तो आप Safe रहेंगे। 

3) SIM को बंद करवाये 

जब आपका Call आपके खोये हुए नंबर पर नही लग रहा हो तो आपको अपने Service Provider से बोलकर अपनी SIM को बंद करवा दें। ऐसा करने से आपका फोन तो नही मिलेगा लेकिन हाँ, आप अपने नंबर से होने वाले दुरूपयोग को रोक सकते है और यदि आपका नंबर Paytm, Phone Pe और बैंक से लिंक है।

तो कोई भी आपके पासकोड को फॉर्गेट करने के लिए OTP प्राप्त कर सकता है और आपकी बैंक खाली कर सकता है जो आपके लिए बहुत ज्यादा निशानदायक है। इसलिए आपको अपनी SIM को याद से बंद करवा देना है। 

4) Secure Your Social Media Accounts

वैसे तो हमारे लिए Emails बहुत जरूरी है लेकिन इसके अलावा Social Media Accounts भी हमारे लिए बहुत Important है क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग अपना आधे से ज्यादा समय Social Media पर बिताते है। 

जब आपका फोन चोरी हो जाता है तो कोई भी आपके सोशल मीडिया Accounts जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram और Twitter और भी बहुत से Social मीडिया एकाउंट को Access कर सकता है और आपके एकाउंट्स से कोई भी गलत काम कर सकता है जिससे आपका एकाउंट तो बंद होगा ही और आप किसी नई प्रॉब्लम में भी फँस सकते है। 

5) IMEI नंबर द्वारा मोबाइल को ढुंढे

जब आप ऊपर बताई गयी सभी Steps को फॉलो कर लेते है और पुलिस के द्वारा कोई इंफोर्मेशन न आये तो आप खुद भी थोड़ा सा प्रयास कर सकते है अपने फोन को ढुंढने में, हो सकता है की शायद आपको आपका फोन वापस मिल जाए। 

आप IMEI नंबर द्वारा या Gmail द्वारा अपने फोन को ढुंढ सकते है इसके लिए हमने एक Complete पोस्ट लिखी है आप यँहा क्लिक करके उसे पढ़ सकते है। 

6) Lock Your Device 

अगर आपके फोन में पहले से लॉक लगा है तो अच्छी बात है लेकिन यदि आपके फोन में लॉक नही लगा है तो ये बहुत बड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि फिर कोई भी आपके फोन से आपका Personal डाटा चुरा सकता है इसलिए हमें हमेशा अपने फोन को लॉक करके रखना चाहिए। 

अगर आपके फोन में लॉक नही लगा है और आपका फोन खो गया तो भी आप अपने खोये हुए फोन में लॉक लगा सकते है। इसके लिए आपको Google Find My Device को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा और फिर उसमे अपनी ईमेल ID से Login करना होगा। आपको उस Email ID से Login करना है जो आप अपने खोये हुए फोन में Use करते थे। यंहा क्लिक करके गूगल फाइंड माय डिवाइस को डाउनलोड करे।

उसके बाद उस App में आपको दूसरे नंबर पर Secure Your Device  का Option मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आप एक स्ट्रांग पासवर्ड  सेट कर सकते है जिसके बाद आपके फोन में लॉक लग जायेगा। 

7) Erase Your Data

अगर आपने सभी तरीके अपना लिए और लॉक भी लगा लिया लेकिन अगर आप फिर भी संतुष्ट नही होते है तो आप अपने खोये हुए फोन से अपना डाटा मिटा भी सकते है। 

डाटा मिटाने के लिए आप Android App Manager (Google Find My Device) का उपयोग कर सकते है उसमे आपको लास्ट में Erase Data का Option मिलेगा जँहा से आप अपना डाटा क्लीयर कर सकते है। 


चोरी हुए स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढुंढे

बहुत से लोग गूगल पर या फिर YouTube पर अक्सर Search करते है की स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढुंढे। जिसका जवाब देना थोड़ा कठिन है लेकिन फिर भी हम आपको बताते है की कैसे आप अपने स्विच ऑफ मोबाइल को ढुंढ सकते है। 

देखिये स्विच ऑफ मोबाइल को ढुंढना कोई आसान काम नही है, स्विच ऑफ मोबाइल को ढुंढ़ने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है IMEI नंबर द्वारा। लेकिन इसका मतलब ये नही की आप स्विच ऑफ मोबाइल को IMEI नंबर द्वारा ढुंढ ही लेंगे। 

इसके लिए भी आपका फोन थोड़ी देर के लिए एक्टिव होना चाहिए और नेटवर्क के सम्पर्क में होना चाहिए। चाहे फिर उसमे आपकी SIM के अलावा कोई दूसरी SIM Use कर रहा हो । अगर उसने एक भी Call या मेसेज किया तो आपका मोबाइल IMEI नंबर द्वारा ट्रैस हो सकता है। 

पुलिस मोबाइल कैसे ट्रैक करती है

जब हम पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते है तो वो हमसे IMEI नम्बर और मोबाइल डिटेल्स माँगते है जिन्हे वो अपने पास रखती है और जब कोई खोये हुए फोन को On करता है और उसमे अपनी SIM डालता है तो वो नेटवर्क एरिया में आ जाता है। 

जिससे मोबाइल नेटवर्क के द्वारा एक मेसेज आता है जिसमें लिखा होता है की Your Device Is Active। और यह IMEI नंबर के द्वारा ही होता है उसके बाद पुलिस मोबाइल कंपनी के द्वारा ये पता करती है की ये फोन कँहा पर एक्टिव है और वँहा पर पहुँचकर आपके फोन को ढुंढ लेती है। 

14422 क्या है

14422 CEIR का Helpline नंबर है जिस पर Call करके आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते है जब आपका फोन खो जाता है तो आप CEIR (Central Equipment Identity Register) की Website पर जाकर अपने फोन खोने की शिकायत कर सकते है या फिर आप CEIR की Helpline नंबर 14422 पर Call करके भी अपने फोन खो जाने की सूचना दूरसंचार मंत्रालय को दे सकते है।

 फोन खोने की सूचना मिलते ही दूरसंचार मंत्रालय आपके फोन को ब्लॉक कर देगा । जिससे कोई भी उसका गलत उपयोग नही कर पायेगा। 

Email ID से मोबाइल की Location कैसे पता करे

Email ID से मोबाइल की Location पता करना बहुत आसान है इसके लिए भी आपको Google Find My Device को ओपन करना होगा और अपनी Email ID से Login करना होगा। 

उसके बाद जिस भी मोबाइल में आपकी Email ID ओपन होगी उस मोबाइल का नाम और नेटवर्क किस कंपनी के है ये वँहा पर Show होगा। उसके बाद ये App आपके फोन को Connect करेगा और आपके फोन की Location को Map पर दिखायेगा। 

नोट – लेकिन याद रहे की इसके लिए आपके फोन का Data और GPS On होना चाहिए। 


मोबाइल खो जाने से मिलते जुलते कुछ सवाल

1 ) क्या खोये हुए फोन की Location पता करने के लिए उसका Data और GPS On होना चाहिए?

हाँ, Email द्वारा अपने खोये हुए फोन की Location पता करने के लिए उसका Data और GPS ऑन होना चाहिए। 

2) IMEI का Full Form क्या है?

IMEI का Full Form International Mobile Equipment Identity है। 

3) एक फोन के कितने IMEI नम्बर होते है? 

एक फोन के दो IMEI नंबर होते है जो की 15 अंक के होते है।

4) बंद नंबर की Location कैसे निकाले? 

बंद नंबर की Location को IMEI नंबर द्वारा ही पता कर सकते है लेकिन उसके लिए भी फोन को थोड़ी देर तक एक्टिव होना चाहिए और उसे Network मिलना चाहिए। 


सारांस – आज की पोस्ट में आप ने जाना की मोबाइल खो जाने पर क्या करे, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढुंढे, बंद नंबर की Location कैसे निकाले, पुलिस मोबाइल कैसे ट्रेस करती है और 14422 क्या है। 

मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी। लेकिन अगर आपको इसमें फिर भी कोई प्रॉब्लम होती है तो आप कॉमेंट के जरिये हम से पूछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

2 COMMENTS

  1. I Mahesh Mera na. Mobile abhi khi ghir gya phle Bell ja rhi thi uske baad maine kisi bhai ke phone se call karwai to usne uthya or kuch bola nhi lekin Bell abhi thodi der tak chal rhi thi ab band kr diya usne ,8185946173 ye mera number hai ps help kr do

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here