Block Website को कैसे ओपन करे; ब्लॉक वेबसाइट को कैसे Unblock करें खोले

0

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि जब आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से किसी के Website को ओपन करने का प्रयास करते हैं तो Website  ओपन नहीं होती है इसका कारण यह होता है कि Website  Block हो चुकी है Block होने के कारण कुछ भी हो सकते हैं।

block website kya hai

आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको Block Website को कैसे ओपन करें के बारे में जानकारी देंगे। सुरक्षा कारणों के चलते सरकार के द्वारा बहुत सी Websites को Block किया जाता है, इससे उन Websites के रेगुलर यूजर्स को Website को Access  करने में समस्या आती है।

यूजर्स की इसी समस्या को देखते हुए हमने इस आर्टिकल में Block Website को ओपन कैसे करें के कुछ तरीकों के बारे में बताया है जिन्हें आप फॉलो करके बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में Website ओपन कर सकते हैं।


Block Websites क्या होती है

बहुत समय पर ऐसा होता है कि जब कोई Website  गूगल की पॉलिसी का पालन नहीं करती है या फिर किसी Website  में अश्लील, हिंसक, आतंकवाद तथा समाज में नफरत फैलाने वाली जैसी सामग्री होती हैं तो उस Website को गूगल के द्वारा या फिर संबंधित देश की सरकार के द्वारा बैन कर दिया जाता है। 

ऐसी Websites को साधारण यूजर सामान्य ब्राउज़र की मदद से Access नहीं कर पाते हैं। इन्हें ही Block  Website कहा जाता है।


Website Block क्यों होती है

Website के Block  होने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं

  1. गूगल के नियमों का पालन न करना
  2. अश्लील सामग्री (Content) का होना
  3. हिंसक सामग्री का होना
  4. ऐसी सामग्री जो समाज में नफरत फैलाए
  5. आतंकवाद या अलगाववाद का समर्थन करने वाली सामग्री
  6. कॉपीराइट नियमों की पालन ना करना

Block Website को कैसे ओपन करे

Internet पर Block की हुई Website को ओपन करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन यहां पर हम आपको केवल उन तरीकों के बारे में बताएंगे जो पूरी तरह सुरक्षित है इन तरीकों को इस्तेमाल करने पर आपकी Privacy को भी किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होगा।

यहां पर हम आपको Laptop या Computer और Mobile Phone से Block Website ओपन करने के तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।


Laptop/Computer में Block  साइट को कैसे ओपन करें

अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में Block Website  को ओपन करना चाहते हैं तो इसके 2 तरीके हैं जिनके बारे में हमें नीचे बताया है

1. Proxy Websites की मदद से

जब आप गूगल पर Proxy Website के बारे में सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी Website मिल जाएंगी लेकिन यहां पर हम आपको ऐसी Website के बारे में बताएंगे जो सही तरीके से काम करती है।

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और वहां पर Hide Star लिखकर सर्च करें
block website open karne wali website
  1. अब आपके सामने सर्च रिजल्ट आएंगे जिनमें से आपको सबसे पहले वाली Website  को ओपन करना है। इस Website का इंटरफेस कुछ इस तरह होता है।
  • हरे रंग वाले तीर के निशान से दर्शाए गए बॉक्स में आप उस Website  का URL डालेंगे जिसे आप Open करना चाहते हैं।
  • लाल रंग वाले तीर के निशान से दर्शाए गए बॉक्स में आप Server चेंज कर सकते हैं ध्यान रहे आपको यहां पर भारत के Server को नहीं सेलेक्ट करना है।
  • बैंगनी रंग वाली तीर के निशान से दर्शाए गए बॉक्स में आप इस Website की सेटिंग को चेंज कर सकते हैं यहां पर आप अपने हिसाब से सेटिंग चुन सकते हैं।
  1. अब आप हरे रंग के तीर वाले बॉक्स में Block  Website  का URL डालेंगे और काले रंग से दर्शाया गए बॉक्स पर क्लिक करके इस Website को ओपन कर लेंगे।
  1. आप चाहे तो सबसे नीचे दिए गए विकल्प पर क्लिक करके इस Website  के वीपीएन को भी खरीद सकते हैं।

इस प्रकार इन साधारण चरणों को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की ब्राउज़र में उन Websites को ओपन कर पाएंगे जो Block की हुई हैं इस तरह आप इस Proxy Website की मदद से Block Website  को ओपन कर सकते हैं।

नीचे हमने कुछ और ऐसी ही Websites के बारे में बताया है जो Block Websites को ओपन कर सकती हैं।

  • BlockedSiteAccess.com
  • ProxySite.Site
  • FilterBypass.me
  • hide.me
  • CroxyProxy.com

2. VPN Browser Extension कर मदद से

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के गूगल क्रोम ब्राउजर में केवल एक क्लिक में ही Block  Website को ओपन कर पाए इसके लिए आपको एक Extension को इंस्टॉल करना पड़ेगा।

यह तरीका वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) पर आधारित है और इसे इस्तेमाल करके आप अपनी वास्तविक लोकेशन को छुपा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप भारत में रहकर किसी अन्य देश के इंटरनेट को Access कर सकते हैं।

इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई गई है

  1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और वहां पर Betternet Chrome Extension लिखकर सर्च करना है।
  1. अब आपको सबसे पहले वाली Website  को ओपन करना है जिसका इंटरफ़ेस आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा।
vpn se block website open kaise kare kare
  1. अब आप यहां पर लाल बॉक्स में दिखाई दे रहे Add To Desktop वाले विकल्प पर क्लिक करके इस Extension को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  1. इंस्टॉल होने से पहले यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको उन्हें Allow करना है और फिर यह डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल हो जाएगा।
  1. अब आप इस Extension को ओपन करें और वहां पर Server लोकेशन चेंज करें याद रहे आपको भारत के अलावा किसी अन्य देश के Server को ही चुनना है।
  1. अब आप अपने ब्राउज़र में उन Websites को ओपन कर सकते हैं जो Blocked हैं।

इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से Betternet Chrome Extension की मदद से Block  Website को ओपन कर सकते हैं।

इस तरह के और भी Extension है जिनकी मदद से आप Block Website को ओपन कर सकते हैं इनके नाम हमने नीचे दिए हैं

  • Hola VPN
  • Avira Phantom VPN

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप बेहतरीन VPN कोनसे है इसके बारे मे जान सकते है।


Mobile में Block Website को कैसे ओपन करे

दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है और आप अपने मोबाइल से ही इंटरनेट Access  करते हैं तो यहां पर हम आपको वह तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से ही Block  Website  को ओपन कर सकते हैं।

मोबाइल से Block  Website  को ओपन करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी यहां पर हम आपको एप्लीकेशन के Set Up के बारे में भी जानकारी देंगे।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर Turbo VPN लिखकर सर्च करें। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकता है।
turbo vpn se block website open kaise kARE
  • अब आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपको इसे ओपन करना है और I Agree वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने दो विकल्प आएंगे जिसमें से आपको No Thanks वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आप इस के होम पेज पर ऊपर की और दाएं तरफ Earth का आइकन देखेंगे इस पर क्लिक करें।
  • यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने इसके Free और Paid दोनों तरह के Server Location List आ जाएगी, आपको Free वाले पर क्लिक करना है।
  • अब आप जिस भी देश के Server से कनेक्ट होना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। याद रहे आपको भारत सेलेक्ट नहीं करना है क्योंकि भारत में वह Website  Block  हैं जिन्हें आप ओपन करना चाहते हैं।
  • Server Select करने के बाद अब आप अपने मोबाइल फोन के किसी भी ब्राउज़र में उन सभी Website को Access  कर सकते हैं जो इस समय Block  हैं।

दोस्तों इस तरह कुछ साधारण स्टेप को फॉलो करके आप अपने मोबाइल फोन में Block Website को Access कर सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन को यूज नहीं करना चाहते तो हमने नीचे ऐसे ही कुछ VPN App के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप Block Websites खोल सकते हैं।

  1. Secure VPN
  2. QuickVPN
  3. Super VPN
  4. Turbo VPN Lite
  5. Thunder VPN

Block Website से जुड़े प्रश्न और उनके जवाब

1. Website Block क्यों होती है?

जब कभी सरकार को लगता है कि किसी Website  पर अश्लील कॉन्टेंट है, हिंसक कॉन्टेंट है या फिर आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसी सामग्री है तो सरकार के द्वारा उस Website  को Block  कर दिया जाता है। कभी-कभी गूगल भी Website को गूगल की पॉलिसी का पालन न करने के कारण Block कर देता है।

2. Block Website को कैसे ओपन करें?

अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो आप Proxy Website की मदद से और गूगल क्रोम Extension (Betternet) की मदद से Block  Website  को ओपन कर सकते हैं वहीं अगर आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप कुछ एप्लीकेशन की मदद से Block Website को ओपन कर सकते हैं।

3. Block Website को ओपन करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

Block Website  को ओपन करने का सबसे आसान तरीका है Proxy Website  की मदद लेना इस तरह की Website की मदद से आप मोबाइल फोन तो तो लैपटॉप दोनों में Block Website  Access  कर सकते हैं।

4. एप्लीकेशन की मदद से Block  Website  को ओपन कैसे करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको संबंधित एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद अब आप उस एप्लीकेशन पर सेट अप करें और किसी अन्य देश का सर्वर चुने अब आप किसी भी ब्राउज़र में Block Website खोल सकते हैं।

सारांश

दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से आपने Block Website  क्या होती है, Website  के Block  होने के क्या क्या कारण होते हैं तथा Block Website  को किस तरह ओपन कर सकते हैं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की है।

अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Block Website  को ओपन करने में सफल होंगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि उन लोगों की भी मदद हो सके।

आपके काम की अन्य पोस्ट

LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here