सबसे अच्छे Antivirus Apps कौन से है (7 Best Antivirus Apps) 

क्या आप भी खोज रहे है अपने फोन के लिए एक Best Antivirus App जो आपके फोन को Virus और Malware से बचाये रखे। तो यह पोस्ट खाश आपके लिए है जिसमें आप जानेंगे की Antivirus Apps क्या है और  Android फोन के लिए सबसे अच्छे Antivirus Apps कौन कौन से है। 

sbse acche antivirus apps

आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में मोबाइल फोन का हमारी जिंदगी में कितना बड़ा महत्व है ये तो आप सब जानते ही होंगे। जिस प्रकार हमें अपने स्वस्थ्य की चिंता होती है उसी प्रकार हमें अपने फोन की भी चिंता होती है की कँही हमारा फोन खराब न हो जाए, हैंग न हो जाए या फिर हैक न हो जाए।

हमारे लिए फोन को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है क्योंकि उसमें हमारा सारा पर्सनल डाटा होता है जैसे Photos, Videos और Bank Details आदि। और ऐसे में यदि आपका पर्सनल डाटा किसी गलत हाथों में चला जाता है तो इससे आप बहुत बड़ी प्रॉब्लम में पड़ सकते है। 

इसी कारण से हमें अपने फोन को Virus, Malware और Spyware जैसे हानिकारक Viruses से बचाय रखना होता है इसलिए हमें अपने फोन में एक Antivirus App जरूर Download करनी चाहिए। तो आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Antivirus App क्या है और सबसे अच्छे Antivirus Apps कौन कौन से है। 

Antivirus Apps क्या है

Antivirus Apps वे Apps होते है जो आपके Mobile में आने वाले हानिकारक Virus और Malware का पता लगाकर उन्हे Delete करता है और इसके अलावा यह Virus जैसी हर एक File को आपके मोबाइल में आने से रोकता है। 

दूसरे शब्दो में हम इन Apps को मोबाइल का रक्षा कवच कह सकते है जो हमारे मोबाइल को Virus व हैकिंग से बचाये रखता है और हमारे फोन को Fast, Virus मुक्त एवं सुरक्षित बनाता है। 


सबसे अच्छे Antivirus Apps कौन से है (Best Antivirus Apps) 

ये जानने के बाद की Antivirus Apps क्या है? लेकिन अब सवाल आता है की Best Android Antivirus Apps कौन सी है? और हम किस Antivirus Apps को Download करे?

वास्तम में ये Decide करना की कौन सा Antivirus App अच्छा है, काफी मुश्किल है। क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे Antivirus Apps मिल जायेंगे। जिनमें से कुछ सही से काम करते है लेकिन कुछ एक दम बेकार होते है तो अब आप जानेंगे की Android के लिए सबसे अच्छे Antivirus Apps कौन से है। 

1) AVG Antivirus Free 

AVG Antivirus App Google प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा Download किया जाने वाले Antivirus Apps में से एक है जिसे 100M+ लोगों नें Download किया है। और वंही इसे 4.5 Stars की बेहतरीन रेटिंग भी प्राप्त है इसका Size भी सिर्फ 20 MB है जिससे यह आपके मोबाइल में ज्यादा स्पेस भी नही लेता। 

यह Real Time में Files, Games, Apps एंड Settings को Scan करके आपके मोबाइल को Spyware, Viruses, Malware और Unsafe Apps And Settings से बचाता है, Unnecessary Files को Delete करके Device को फास्ट बनाता है तथा इसमें आप Sensitive Apps पर App Lock (PIN, Pattern और Fingerprint) लगाकर अपने मोबाइल को Secure कर सकते है। 

इस App में आपको एक Encrypted Vault मिलता है जिसमें आप पासवर्ड के साथ अपनी Private फोटोस् को Hide कर सकते है। इसके साथ साथ अगर कंही आपके पासवर्ड लीक हो जाते है तो यह आपको Alert करता है की आपके पासवर्ड लीक हो चुके है। 

इस App में आपको Free Version में कम सुविधा मिलेगी। लेकिन अगर आप App Backup, कैमरा ट्रैप, Device लॉक, VPN Protection, App लॉक और बिना Ads के App इस्तेमाल करने जैसे कुछ फीचर्स है जो फ्री में Available नही है। 

फीचर्स – 

  1. यह आपके मोबाइल को Slow करने वाले Viruses को मारकर आपके मोबाइल की स्पीड को बूस्ट करता है। 
  2. इसमे आप Location को On करके अपना चोरी या खोये हुए फोन को ढुंढ सकते है। 
  3. इस App की मदद से आप अपने मोबाइल में Installed सभी Apps की परमिशन देख सकते है की आपने किन किन Apps को किस स्तर पर परमिशन दी है। 
  4. इस अप्प में आप अपनी Private फोटोस् को Encrypted Vault द्वारा Hide कर सकते है। 
  5. इसकी मदद से आप App Insights देख सकते है की आपने पूरे दिन में कौन कौन से Apps कितने टाइम तक चलाये है। 

2) Avast Antivirus App

Avast Antivirus App भी AVG Antivirus की तरह बहुत ज्यादा Download किया जाने वाला Antivirus App है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 100M+ Download प्राप्त है और 4.5 Stars की रेटिंग प्राप्त है।

यह App Automatically वेब, Apps एंड Files को स्कैन करके Virus, Malware, Spyware और Trojans से आपके मोबाइल को Protect करता है इसके अलावा इसमें आपको App Insights का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप Analyse कर सकते है की आपने पूरे दिन में कितने टाइम तक किस App को चलाया है। 

यह एक Best Antivirus App ही नही बल्कि एक बेस्ट क्लीनर भी है जो आपके मोबाइल से Junk Files, System Caches और Residual Files को Delete करके आपके मोबाइल में Space बनाये रखता है। 


3) Avira 

Avira एक बेस्ट Antivirus, Security And VPN App है जो आपके फोन को हानिकारक Files (Viruses) से बचाये रखता है अगर बात करे इसकी Popularity की तो गूगल प्ले स्टोर पर इस App को 4.4 Stars की शानदार रेटिंग मिली है और 10M+ लोग इस App को Download भी कर चुके है। Download बटन पर क्लिक करके इस App को Download करे। 

Avira Antivirus App आपके मोबाइल में Automatically Scan करके Malware का पता लगता है, External Storage Devices में खतरों की जाँच करता है और इसके अलावा यह ये भी बताता है की कौन सा App आपकी Personal Information तक पहुँच सकता है। 

जब भी आप कोई External Device से अपने मोबाइल को Disconnect करते है तो यह Automatically Scan करता है की कंही कोई Malware, Spwear जैसी Files आपके मोबाइल में प्रवेश तो नही कर गयी।

अगर कोई Virus, Malware जैसी Files पायी जाती है तो यह आपको दो Option देता है पहला उसे Delete करने का और दूसरा उसे अनदेखा करने का। आप अपनी मर्जी से Decide कर सकते है की आप उसे मिटाना चाहते है या फिर उसे ऐसे ही रखना चाहते है। तथा यह प्रतिदिन आपके मोबाइल को Automatically Scan भी करता है। अगर आप Manually Scan कराना चाहते है तो आप ये भी कर सकते है।

फीचर्स –

  1. यह एक Super Light Virus स्कैनर एंड क्लीनर है जो Malware, Spyware, Blocks And Removes Viruses का पता लगता है। 
  2. यह Cache एंड खराब Files को क्लीयर करके आपके मोबाइल फास्ट बनाता है। 
  3. यह उन Apps का पता लगा सकता है जो आपके Personal Data तक पहुँच सकते है। 
  4. यह आपको Sensitive Apps पर PIN लगाने की सुविधा देता है। 
  5.  ब्राउस करते समय यह Adware और Malware को ब्लॉक करके आप के Device को Protect करता है। 

4) Bitdefender Free Antivirus App

Bitdefender एक Best Antivirus Apps में से एक है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 Stars की रेटिंग प्राप्त है और 5M+ लोगों ने इस App को Download भी कर लिया है तथा इसका साइज 15MB है जो की इतना ज्यादा भी नही है Download बटन पर क्लिक करके App को Download करे। 

Bitdefender एक फ्री Antivirus App है जिसमें आपको ऊपर दिये गए Apps से कम सुविधा मिलती है इसमे आप सिंपलि मोबाइल को स्कैन कर सकते है, Simple Interface, Quice Performance और No Configure जैसे फीचर्स मिलते है तथा यह SD Cards को भी Scan करता है और Virus का पता लगाकर उन्हे हटाने के लिए कहता है। यह Totally फ्री App है लेकिन फिर भी इसमें आपको Ads दिखाये जाते है।

यह App उनके लिए बहुत अच्छा है जो बेसिक जरूरतों जैसे स्कैनिंग करके Virus का पता लगाकर उन्हे हटाने चाहते है उनके लिए यह App बहुत अच्छा Option है। 


5) McAfee Antivirus App

McAfee एक बेस्ट Antivirus App है जिसमें आपको न केवल आपको Virus Remover मिलता है बल्कि इसमें आपको मेमोरी बूस्टर, बैटरी बूस्टर, Anti Theft Tool और स्टोरेज क्लीनर जैसे कुछ  शानदार फीचर्स भी मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर इस App को 50M+ Downloads प्राप्त है और 4.3 Stars की रेटिंग मिली है। Download करने के लिए Download बटन पर क्लिक करे।

इसमे आपको रियल Timing स्कैनिंग का फीचर फ्री मिलता है जिसे आप अपनी मर्जी से बंद चालू कर सकते है। चलिए अब हम इसके कुछ और फीचर्स के बारे में जानते है।  

फीचर्स – 

  1. जब आप किसी  Wifi नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते है तो यह नेटवर्क Scan करके पता करता है की वह Safe है या Unsafe। अगर वह Unsafe होता है तो यह आपको अलर्ट करता है। 
  2. यह Automatically Unsafe वेबसाइट और लिंक्स को ब्लॉक करके Browsing को Safe बनाता है 
  3. इसमे आपको Dark Web Monitoring की सुविधा मिलती है। 
  4. यह Cache जैसी Unnecessary Files की Delete करके फोन की स्पीड को बूस्ट करता है। 

6) Norton 360 Security And Antivirus App

Norton 360 एक Antivirus App ही नही बल्कि एक बहुत अच्छा Security अप्प भी है। जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 Stars की रेटिंग प्राप्त है एवं 50M+ Downloads प्राप्त है। Download बटन पर क्लिक करके Norton 360 को Download करे। 

फीचर्स – 

  1. यह रियल टाइम में Ransomware, Malware, Spyware जैसे कई Online Threats से आपके फोन को Protect करता है। 
  2. इसमें आपको SMS और Call फील्टरिंग फीचर मिलता है। 
  3. इसके द्वारा आप Contacts का Backup ले सकते है। 
  4. Web Protection शील्ड द्वारा होने वाले Phishing Attack से हमारे फोन की रक्षा करता है। 
  5. इसके Anti Theft फीचर द्वारा SMS कमांड्स देकर अपने फोन को नियंत्रित कर सकते है। 

7) Dr. Web Security Space 

यह पुराना और विश्वसनीय Antivirus App है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 10M+ लोगों द्वारा Download किया गया है और 4.5 Stars की अच्छी खाशी रेटिंग भी प्राप्त है Download करने के लिए नीचे दिये गए Download बटन पर क्लिक करे। 

फीचर्स – 

  1. इसमे आप बहुत जल्दी और Full File सिस्टम को Scan कर सकते है। तथा इसमें आपको Custom Scan की भी सुविधा दी जाती है। 
  2. इस App में आपको URL Filter और Call And SMS Filter का फीचर मिलता है।
  3. यह आपको Parental Control की भी सुविधा मिलती है। 
  4. इसके अलावा आपको इसमें Firewall का Feature भी मिलता है। 

क्या Antivirus Apps Download करना जरूरी है? 

वैसे अधिकतर पाया गया है की Android के लिए Antivirus की जरूरत नही होती है। लेकिन इसका मतलब ये नही की Android में Virus नही आ सकता है जरूर आ सकता है।

लेकिन ये निर्भर करता है की आप किस तरह अपने फोन को Use कर करते है उसके आधार पर आपको Decide करना चाहिए की आपको Antivirus App Download करनी चाहिए या नही। यँहा हम आपको कुछ पॉइंट्स द्वारा बताते है की Antivirus App किन किन लोगों को Download करना चाहिए। 

1) Downloading – 

अगर आप गूगल प्ले स्टोर से Apps Download करते है तो यह आपके लिए Safe है इस स्थिति में आपको Antivirus की जरूरत नही होती है लेकिन अगर आप Third Party Apps या फिर छोटे मोटे स्टोर से अप्प Download करते है तो आपको Antivirus App Download करने की जरूरत है। 

2) काम के लिए फोन का Use करना –

 अगर आप अपने फोन से काम करते है और उसमें आपका बहुत सारा पर्सनल Data है जैसे – Bank Details, फोटो एंड Documents आदि। तो आप इन्हे सुरक्षित रखने के लिए Antivirus की मदद ले सकते है। 

3) फोन को Root करना  – 

बहुत से लोगों को अलग अलग कारणों से फोन को Root करने में मजा आता है लेकिन अगर आप अपने फोन को बहुत ज्यादा Root करते है तो आपके फोन में Cyber Attack होने का खतरा बढ़ जाता है तो इस परिस्थिति में आपको Antivirus की जरूरत पड सकते है। 


सारांश – आज की पोस्ट में आपने जाना की Antivirus Apps क्या है, सबसे अच्छे Antivirus Apps कौन से है और क्या Antivirus Apps Download करना जरूरी है। 

तो मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आयी होगी। लेकिन अगर आप कोई अभी भी कोई सवाल हो तो आप Comments के जरिये पूछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here