क्या आपको भी Game Download करना हैं, लेकिन आपको पता नही है कि Game Download करने वाले App कौन से है? और Game Download कैसे किए जाए तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत काम की होनी वाली है इसमें आपको सभी Game Download करने वाली Apps और Website के बारे में बताएंगे।

सभी लोग Game खेलना पसंद करते है अब तो बहुत ही कम प्राइस में आपको अच्छे मोबाइल मिल जाते है जिनमे आप गेमिंग कर सकते है। जो नए यूजर्स होते है उन्हे पता नही होता है कि Game Download कैसे करे या Game Download करने वाले Apps कौन से है।
वैसे तो बहुत सारे एप्स है जिनकी मदद से आप Game Download कर सकते है, लेकिन कई Apps Fraud होते है जो को Game को Modified कर देते है जो की आपका Data लीक कर सकते है, इसलिए हमने आपको यहां आपको Trusted और अच्छे Apps के बारे में बताया है जहा से आप Game Download कर सकते हैं।
पेज का इंडेक्स
Game Download कैसे करें
Game एक Application होता है जिसे आपको किसी प्लेटफॉर्म से डाउनलोड करना होता है। जो भी डेवलपर अपना Game बनाता है वह अपना Game App Download करने वाले Apps पर Publish करता है। जहां से Public (Users) उस Game को डाउनलोड करते है और खेलते है। हम भी आपको इस पोस्ट में आगे बताएंगे की Game load करने वाले Apps कौन से है।
सभी Apps में लगभग एक ही तरह से Game Download होते है। आपको जो भी Game Download करना है उसे Search Box में Search करे और Install (Download) पर क्लिक कर दे। आपका Game Download हो जायगा।
Game Download करने वाले App
यहां पर हम आपको 4 सबसे अच्छे Game Download करने वाले Apps के बारे में बताएंगे जो आपको काफी पसंद आयेगे, और आपको इन Apps पर लगभग सभी Games मिल जायेगे। आप इन Games को आसनी से Download भी कर पाएंगे।
1. Play Store
Play Store के बारे में तो आप जानते ही होगे सभी Android Users Play Store से ही App और Games Download करते है। Play Store को Google द्वारा बनाया गया है। जब आप फोन खरीदते है तो यह आपके फोन में पहले से आता है। Play Store पर आपको सभी प्रकार के Apps Download करने को मिल जाते है आप Play Store से Game आसानी से Download कर सकते है।
Google Play Store को 22 October 2008 को Android मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसमें आप Free वा Paid दोनो Game Download कर सकते हैं। गेम के साथ साथ इसमें आपको बहुत सारे अन्य Apps, Movies, Books भी Download कर सकते हैं।
Play Store में आप जो भी App या Game Download करते है तो आपको उसे Install करने की जरूरत नहीं पड़ती है वह अपने आप इंस्टॉल हो जाता है।
2. Amazon App Store
Amazon का नाम तो आपने सुना ही होगा वैसे तो आप सभी लोग अमेजन को Shopping App के लिए जानते है, अमेजन इसके अलावा भी और कई बिजनेस चलाता है।
Amazon App Store को 2011 में लॉन्च किया गया था। यह भी Google Play Store की तरह है आप Amazon App Store से सभी प्रकार के Games Download कर सकते हैं।
Amazon App Store बहुत सारे फोन में पहले से इंस्टॉल नही आता है आप Amazon App Store को यहां पर क्लिक करके Download कर सकते हैं या फिर गूगल में Amazon App Store को सर्च करे और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर ले।
अगर आप Amazon App Store से Game Download करना चाहते है तो इसके लिए आपको फोन की Settings में जाकर Unknown Source को On करना होगा।
3. Aptoide
Android Apps के लिए Aptoide भी काफी फेमस है इसके 167M से अधिक Downloads है तथा इसे यूजर्स द्वारा 4.1 स्टार्स की बेहतरीन रेटिंग मिली है। Aptoide पर 1 मिलियन से अधिक Apps उपलब्ध हैं जिनमे Games की अधिकता है। इसमें आपको Free Fire, GTA, Minecraft आदि बहुत से पॉपुलर Game मिल जायेंगे।
Aptoide पर सभी Apps डायरेक्ट डेवलपर द्वारा अपलोड किए जाते है इसके Third Party का कोई इंटरफेयर नही रहता है। जिससे यह काफी सेफ है। जब भी कोई इस पर App Upload करता है तो उस App की पहले जांच की जाती है उसके बाद उसे पब्लिश किया जाता है।
आप आसानी से Aptoide से Game Download कर सकते हैं। Aptoide से Game Download करने के लिए सबसे पहले आपको Aptoide को Download करना होगा। यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट Aptoide की वेबसाइट पर पहुंच जायेगे और डाउनलोड कर पाएंगे।
4. Apk Pure
Apk Pure बहुत ही अच्छा अप और Game Download करने बाला App है इसमें आप सभी प्रकार के Games Download कर सकते है। Apkpure में आपको Night Mode, Theme और भी कई फीचर्स मिलते है।
Apkpure को यूजर्स द्वारा 8.6 स्टार्स की रेटिंग दी गई है। ApkPure के अनुसार इसपर Verified Games डाले होते है जो की बिल्कुल सेफ है इन्हे आप One Click में Download कर सकते हैं।
ApkPure Website भी है जहां से आप Free में Games Download कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे Trending और Popular Games भी मिल जायेगे।
यहां क्लिक करके आप इस Website पर पहुंच सकते है। ApkPure जैसे ही Download हो जाए आपको Chrome के Download Section में जाना है वहा आपको ApkPure की Apk File दिख रही होगी उस पर क्लिक करके उसे Install कर ले।
Games Download करने वाली Website
Game Download करने के बहुत सारे Apps तो है है साथ ही मे बहुत सारी वेबसाईट भी है जहां से आप Games Download कर सकते है। जैसे हमने आपको 4 Game Download करने वाले Apps के बारे में बताया है वैसे ही हम आपको 4 Game Download करने वाली Website के बारे में भी बताएंगे।
नीचे बताई गई सभी वेबसाइट बहुत ही पॉपुलर है इन Website पर आपको बहुत सारे Games मिल जायेंगे। जिन्हे आप आसानी से Download कर सकते है। चूंकि वेबसाइट से जब आप App Download करते है तो वह अपने आप Install नही होता है, आपको खुद उसे इंस्टॉल करना पड़ता है।
जब आपका Game Download हो जाए तो Chrome के Download Section में जाए और Game को Open करके इंस्टाल पर क्लिक कर दे। आपका Game Install हो जायेगा और आप उसे खेल पाएंगे।
Game Download करने का सबसे अच्छा App
हमने अभी तक बहुत सारे Games Download करने वाले Apps तथा Website के बारे में बताया है। बहुत सारे लोगो को कन्फ्यूजन हो रहा होगा कि हम किस Game Download करने वाले App का Use कैसे करे।
ज्यादातर Android Users को अगर Game Download करना होता है तो वह Play Store का ही Use करते है, क्योंकि Play Store को Google द्वारा बनाया गया है और यहा पर आपको सभी Apps Safe मिलेंगे क्योंकि Play Store पर Publish होने से पहले इनकी जांच की जाती है।
Play Store से Game Download कैसे करें
Play Store से App Download करना सबसे सरल है, चलिए Step by Step समझते है की Play Store से Game Download कैसे करें?
1. सबसे पहले आपको Play Store को Open करना है, यहां पर आपका Account पहले से ही Sign in होगा।
2. आप जो भी Game Download करना चाहते है उसे Search Box में Type करके Search करे। आप सिर्फ Game लिखकर भी Search कर सकते हैं।

3. Result में आपने जो Game Search किया है वह आपको दिख जायेगा।

4. उस Game पर क्लिक करें, और अब इंस्टॉल पर क्लिक कर दे।
आपका गेम Install हो जायेग, अब आप इसे खेल सकते है। इस प्रकार आप Play Store से गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
Games के बारे में आपके कुछ अन्य सवाल
आप Play Store से Free में Game Download कर सकते हैं, तथा जो Apps हमने बताए है वहां से भी आप फ्री में Games Download कर सकते हैं।
भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर Pubg (BGMI) वा Free Fire है।
सारांश
इस पोस्ट मे हमने जाना कि Game Download करने वाले Apps कौन से है तथा Game Download कैसे करें? दुनियाभर में लोग ज्यादातर Play Store का ही Use करते है Games तथा अन्य Apps Download करने के लिए, आप भी Game Download करने के लिए इसका Use कर सकते हैं। आपको यह जानकारी कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं और ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारे Blog को Follow करे।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-