रोज सोने से पहले समय आप सुबह में जिम जाने के लिए, मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए तथा जल्दी उठने के लिए अलार्म लगाते हैं। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की प्रीलोडेड अलार्म तय समय पर नहीं बज पाते हैं, जिस वजह से आप प्रातः जल्दी नहीं उठ पाते हैं और अपने कामों के लिए लेट हो जाते हैं।

इस समस्या के समाधान के लिए आपको कुछ खास तरह के एप्लीकेशंस की जरूरत होती है जो आपको सुबह में जगा कर ही मानते हैं। अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे अलार्म एप्लीकेशन सर्च करेंगे तो आपको अनगिनत एप्लीकेशन मिल जाएंगे।
लेकिन यहां पर हमने कुछ बेस्ट अलार्म ऐप (Best Alarm App) को सेलेक्ट किया है जिन्हें इस्तेमाल करके आप प्रातः जल्दी कर सकते हैं।
इन एप्लीकेशंस में बजते हुए अलार्म को बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन को हिलाना पड़ सकता है, Quiz सॉल्व करनी पड़ सकती है, जोर से चिल्लाना पड़ सकता है या फिर कुछ स्टेप चलना पड़ सकता है।
तो चलिए एक-एक करके आपको ऐसे ही 6 बेस्ट अलार्म ऐप (Best Alarm App) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
पेज का इंडेक्स
1. Alarmy App
बेस्ट अलार्म एप्लीकेशन की सूची में सबसे पहले नंबर पर आता है अलार्मी एप्लीकेशन। यह एप्लीकेशन अपने पावरफुल स्मार्ट अलार्म क्लॉक के जरिए आपको नींद से जगाता है।

यहां पर आपको अलार्म रिंग के रूप में बहुत ही स्वीट म्यूजिक मिलता है जिससे आपकी मॉर्निंग में जागने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा होता है।
अलार्मी एप्लीकेशन इतना फेमस है कि इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग प्रदान की गई है।
अलार्मी एप्लीकेशन को अगस्त 2012 में लांच किया गया था। तब से लेकर अब तक यह एप्लीकेशन बहुत ही फेमस हो चुका है। अगर आप अलार्मी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Alarmy App के फीचर्स
- इस एप्लीकेशन की सहायता से आप रोजाना अलार्म वीकली अलार्म रिकरिंग अलार्म तथा शेड्यूल आदि बना सकते हैं।
- अलार्मी एप्लीकेशन पर आपको स्टॉपवॉच वर्ल्ड क्लॉक तथा अनलिमिटेड अलार्म रिंगटोन की सुविधा भी मिलती है।
- अलार्मी एप्लीकेशन को आप इस्तेमाल करते हुए यहां पर मल्टीपल टाइप के अलार्मी लगा सकते हैं।
- अलार्मी एप्लीकेशन पर बजते हुए अलार्म को बंद करने के लिए आपको कुछ मिशन पूरे करने पड़ते हैं।
- यह मिशन मैथ्स क्विज बारकोड फोटो स्टेप मेमोरी टाइपिंग आदि से संबंधित हो सकते हैं।
2. I Can’t Wake Up App
यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से उन लोगों के लिए विकसित किया गया है जिन्हें सुबह उठने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। यह एप्लीकेशन आपको पावरफुल अलार्म क्लॉक के जरिए फोर्सफुली नींद से जगाने में मदद करता है।

जब आप इस एप्लीकेशन पर अलार्म लगाते हैं और वह सुबह रिंग होता है तो उस अलार्म रिंग को बंद करने के लिए आपको यहां पर अलग-अलग तरह के आठ टास्क पूरे करने पड़ते हैं।
यहां पर Task, Math, Barcode, Steps, मेमोरी रिपीट से संबंधित होते हैं। इसके साथ-साथ आप यहां पर Smouth Wakeup और Awake टेस्ट को कंप्लीट करके भी बजने वाली अलार्म रिंग को बंद कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग प्राप्त है तथा 5 मिलियन से भी अधिक लोग इसके यूजर हैं। अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
I Can’t Wake Up App के फीचर्स
- इस एप्लीकेशन पर आप अपने हिसाब से अलार्म की वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आपको लाउड वॉल्यूम पसंद है तो आप उसे भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन को बहुत सारी प्रकार की अलार्म रिंग मिलती हैं जिन्हें आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप यहां से अलार्म रिंगटोन इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी में से किसी भी ऑडियो फाइल को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन को आप किसी भी देश की भाषा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन नवंबर 2011 में लांच किया गया था।
3. Sleep As Android App
Sleep As Android Application बहुत ही कमाल का और अच्छे फीचर्स वाला अलार्म एप्लीकेशन है जिसे आप मॉर्निंग में प्रातः उठने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन अलार्म लगाने के साथ-साथ अपने स्मार्ट क्लॉक की मदद से आपकी लाइफ साइकिल और स्लीप साइकिल को मैनेज करता है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी स्लीप को मॉनिटर भी कर सकते हैं।
स्लिप एस एंड्राइड एप्लीकेशन को अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था। तब से लेकर अब तक यह इतना लोकप्रिय हो चुका है कि इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग प्राप्त है।
अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके यहां पर अलार्म फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो हमारी दी हुई लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का Size 24 एमबी है तथा 10 मिलियन से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करते हैं।
Sleep As Android App के फीचर्स
- Sleep As Android Application पर आप अलग-अलग प्रकार के अलार्म जैसे वीकली अलार्म, रिकरिंग अलार्म आदि लगा सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन पर आप स्टॉपवॉच, World Clock तथा Local Clock भी दी जाती है।
- आप यहां पर वेदर फोरकास्टिंग अलार्म भी लगा सकते हैं। यह फीचर आपको वेदर के बारे में भविष्यवाणी की जानकारी देता है।
- इसके अलावा यहां पर आपको बहुत सारी फ्री अलार्म रिंगटोन मिलती हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Sleep As Android Application पर बजते हुए अलार्म को बंद करने के लिए आपको मैथ्स क्विज, Steps Counting, Captcha, QR Code जैसी Task को कंप्लीट करना होता है।
4. Alarm Clock Xtreme App
अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम भी एक बहुत ही कमाल का अलार्म एप्लीकेशन है जो आपको मॉर्निंग में सही समय पर उठाने में आपकी मदद करता है।

इस एप्लीकेशन के जरिए आपको इसके स्मार्ट अलार्म फीचर की मदद से मॉर्निंग में उठने पर एक बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त होता है।
अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम एप्लीकेशन पर अलार्म रिंगटोन के रूप में आपको बहुत ही स्वीट जेंटल तथा मोटिवेशनल म्यूजिक सुनाई पड़ता है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने बेड से उठ जाते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.3 की रेटिंग प्राप्त है तथा इसे वर्तमान समय में 50 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस एप्लीकेशन का आकार 16 एमबी है। अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
Alarm Clock Xtreme App के फीचर्स
- इस एप्लीकेशन पर आप मल्टीपल अलार्म, स्टॉपवॉच कैलेंडर, रिमाइंडर, वर्ल्ड क्लॉक तथा टाइमर जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।
- इसके साथ-साथ यह एप्लीकेशन आपको वेदर फोरकास्टिंग अलार्म का फीचर भी प्रदान करता है।
- इसमें बजने वाले अलार्म को बंद करने के लिए आपको यहां पर मैथ, Barcode, Puzzle तथा Steps जैसे Task पूरे करने होते है।
- इस एप्लीकेशन में आप बहुत सारी रिंगटोन पाते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार अलार्म रिंगटोन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी में से भी कोई रिंगटोन Use कर सकते हैं।
- आप यहां पर ऑनलाइन रेडियो को भी अलार्म रिंगटोन के रूप में यूज कर सकते हैं।
5. Alarmmon App
बेस्ट अलार्म एप्लीकेशन की सूची में अगले नंबर पर आता है अलार्म मोन एप्लीकेशन। दोस्तों यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप अलार्म तो लगा ही सकते हैं उसके साथ-साथ आप यहां पर इवेंट में भाग लेकर प्राइज भी जीत सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को दिसंबर 2011 में लांच किया गया था। तब से लेकर अब तक यह इतना फेमस हो चुका है कि इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली है।
अगर आप इस इस अलार्म एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का साइज 25 एमबी है तथा 10 मिलियन से ज्यादा लोग इसे यूज करते हैं।
Alarmmon App के फीचर्स
- जब आप यहां पर कोई अलार्म लगाते हैं तो अलार्म रिंग के रूप में आपको इतनी स्वीट म्यूजिक सुनाई देती है जिसे सुनकर आप बहुत आसानी से अपनी नींद से जाग जाते हैं।
- आप यहां पर अलार्म लगाने की सुविधा के साथ-साथ Local Clock, World Clock, Timer तथा Schedule आदि Features भी दिए गए है।
- Alarm Mon एप्लीकेशन पर बजते हुए अलार्म को बंद करने के लिए आपको यहां पर गेम खेलना पड़ता है, मतलब इस एप्लीकेशन पर आपका मनोरंजन भी हो जाता है।
- यहां एप्लीकेशन इतना शानदार है कि इसकी मदद से आप अपनी लाइफ साइकिल तथा Sleep साइकिल को मेंटेन कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन पर आपको वेदर फोरकास्टिंग अलार्म का भी फीचर मिलता है।
6. Sleep Cycle App
बेस्ट अलार्म एप्लीकेशन की List में सबसे अंतिम एप्लीकेशन है Sleep Cycle: Sleep Tracker अगर आप को सुबह उठने में परेशानी होती है तो आप स्लीप साइकिल एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sleep Cycle App को जून 2014 में लांच किया गया था, तब से लेकर अब तक यह एप्लीकेशन अलार्म लगाने वाले लोगों के बीच इतना फेमस हो चुका है कि इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है।
अगर आप इस एप्प को इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसके फीचर्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Sleep Cycle App को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है तथा इसका साइज 77 एमबी है।
Sleep Cycle App के फीचर्स
- यह बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है जहां पर आप अलग-अलग प्रकार के अलार्म लगा सकते हैं, Event Set कर सकते है।
- Sleep Cycle App अपने Smart एल्गोरिदम की मदद से आपकी नींद को एनालिसिस करता है।
- Sleep Cycle App पर बजते हुए अलार्म को बंद करने के लिए आप अपने मोबाइल को हिला सकते हैं या फिर कुछ स्टेप पैदल चल सकते हैं।
- आपको यहां पर अलार्म रिंग के रूप में बहुत ही स्वीट म्यूजिक सुनाई पड़ता है जो आपके सुबह के मूड को अच्छा करता है।
- स्लीप साइकिल एप्लीकेशन की लाइब्रेरी में आपको बहुत सारी रिंगटोन मिलती है जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार अलार्म रिंगटोन के रूप में यूज कर सकते हैं।
- अगर आप इसके Paid वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपको Sleep Tracker, Stress Statics और Sweet म्यूजिक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Best Alarm App से संबंधित आपके सवाल
Best Alarm चुनने के लिए उसके Review, Rating और Features आदि देखना चाहिए, और अपनी आवश्यकता के अनुसार Alarm App को चुनना चाहिए।
मोबाइल फोन में अलार्म लगाने के लिए आप वहां पर क्लॉक वाले एप्लीकेशन में जाएं। अब आप जैसे ही उसे ओपन करेंगे वहां पर आपको अलार्म का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपने अनुसार अलार्म लगा सकते हैं।
अगर आप किसी सामान्य अलार्म एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर बजने वाला अलार्म कुछ मिनट के बाद ऑटोमेटिक रुप से बंद हो जाता है। लेकिन अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई किसी अलार्म एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर आपको अलार्म बंद करने के लिए Quiz सॉल्व करनी पड़ सकती है पैदल चलना पड़ सकता है या फिर अपने मोबाइल को हिलाना पड़ सकता है।
सारांश
इस आर्टिकल के द्वारा आपने बेस्ट अलार्म ऐप (Best Alarm App) के बारे में जाना। अगर आप समझते हैं कि इस आर्टिकल से आपको बेस्ट अलार्म ऐप (Best Alarm App) मिला है तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें। दोस्तों अगर आप इसी तरह की जानकारियां पढ़ना पसंद करते हैं तो आप इसके लिए हमारे इस ब्लॉग को Subscribe करे।
आपके काम की अन्य पोस्ट