Phone में कौन कौन सी Apps होनी चाहिए (2022)

यदि आप जानना चाहते है की वो कौन कौन सी Apps है जो आपके फोन में होनी चाहिए और वो कौन सी Apps है जो आपके फोन को एक परफेक्ट फोन बनाती है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल होने वाली है जिसमें आप जानेंगे की Phone में कौन कौन सी Apps होना चाहिए। 

phone mein kon kon si apps honi chahiye

आज हमारे चारो ओर तकनीकी का क्षेत्र फैला हुआ है ऐसे में अब हम भी धीरे धीरे टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ने लगे है जैसे की आज के समय में एक Android फोन होना कंप्लसरी हो गया है, लगभग सभी के पास आपको Android फोन देखने को मिल जायेंगा। 

Android दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें लगभग 15 लाख से अधिक Apps उपलब्ध है इसका अंदाजा आप Google Play Store से लगा सकते है। 

Google प्ले स्टोर पर हर कैटेगरी के इतने सारे Apps मौजूद है की उनमें से सही Apps ढुंढ़ना सच में बहुत मुश्किल काम है। ये आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है की आप किस तरह की Apps का इस्तेमाल कर रहे है। 

लेकिन इनके अलावा कुछ Apps ऐसी होती है जो हर किसी के फोन में होना चाहिए और इन Apps का बहुत ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाता है। तो इसलिए हमने आपके लिए कुछ Apps का चयन किया है जो सभी लोग इस्तेमाल करते है और ये Apps आपके फोन में होनी ही चाहिए। 


Mobile में कौन कौन से Apps होने चाहिए

अब आप जानेंगे Top 15 ऐसे Apps जो आपके फोन में इंस्टाल होना चाहिए और यह Apps आपके काम को जल्दी और आसान कर देते है।

1) Antivirus Apps 

जब भी हम कोई नया फोन लाते है तो हमें हमेशा उसकी चिंता रहती है की हमारे फोन में कोई Virus न जाए जिससे मेरा फोन कंही हैंग न होने लगे। ये विचार आपके भी मन में कभी न कभी जरूर आया होगा। 

इसके अलावा हम अपने फोन में वेबसाइट एवं Apps की मदद से कुछ भी Download करते है जैसे Images, Videos, Movies और Docs. जिनमें कुछ Safe होती है तो कुछ मे Virus होता है और Virus आपके फोन के लिए बहुत हानिकारक होता है इसके अलावा यह आपके पर्सनल डाटा को भी Share कर सकता है। 

ऐसे में हमे अपने फोन की रक्षा के लिए एक Antivirus App जरूर Download करनी चाहिए जो आपके फोन को Virus एवं मालवेयर से बचाय रखे। गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे Antivirus Apps मिल जायेंगे लेकिन आपको उनमें से अच्छे Apps को ही Download करना है। 

Top Antivirus Apps 

  1. AVG Antivirus App  
  2. 360 Security Antivirus 
  3. Norton Security Antivirus
  4. Avast Antivirus 
  5. Bitdefender

2) Truecaller 

जब भी हम कुछ जरूरी काम कर रहे होते है तब कंपनी वाले या फिर कोई Unknown नंबर से बार बार आपको कोई परेशान करता है तो हमारा मन काम से हटकर फोन को उठाने की और चला जाता है। 

 इस प्रॉब्लम से बचने के लिए आपके फोन में Truecaller App होना बहुत जरूरी है इसके द्वारा आप अपने फोन पर आने वाले Unknown Numbers का पता लगा सकते है, जब आपके पास किसी Unknown नंबर से फोन आता है तो Truecaller पर नंबर के साथ उसका नाम भी साथ में आता है इससे आप पता लगा सकते है की यह नंबर किसका है। 

Truecaller को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार्स की बेहतरीन रेटिंग मिली है तथा 500M+ लोग इस App का इस्तेमाल भी कर रहे है। Truecaller Download करने के लिए यँहा क्लिक करे। 


3) App Lock

आज हम फोन का इतना इस्तेमाल करते है की हमारा आधे से ज्यादा पर्सनल डाटा हमारे फोन में सैफ होता है तो सोचिये अगर आपके इस पर्सनल डाटा को कोई चुरा लेता है तो इससे आपको कितनी प्रॉब्लम हो सकती है। 

इसलिए हमें अपने फोन में सभी पर्सनल डाटा को सैफ करने के लिए App Lock जरूर Download करना चाहिए। वैसे तो आज कल ज्यादातर फोन में App Lock Default आता है। 

लेकिन जिन लोगोँ के फोन में App लॉक नही है तो वो लोग गूगल प्ले स्टोर से App लॉक Download भी कर सकते है। Best App लॉक कौन से है, व App Lock कैसे करे ये जानने के लिए यँहा क्लिक करे। 


4) Camera Apps

आज कल ज्यादातर लोग अच्छे और मेहेंगे फोन इसलिए खरीदते है ताकि वे अपनी अच्छी से अच्छी फोटो निकाल सकें। लेकिन जैसे जैसे फोन पुराने होने लगते है वैसे वैसे ही उनके फोन का कैमरा भी खराब होने लगता है और फोटो भी अच्छी नही आती है। 

यदि आप चाहते है की आपकी फोटो हमेशा अच्छी आये तो आपके फोन में एक ऐसी कैमरा App जरूर होनी चाहिए जिससे की आप अच्छी फोटो ले सके। गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी कैमरा Apps मिल जायेगी जिन्हे आप Download कर सकते है। इसके अलावा आप बेस्ट Camera App Download करने के लिए यँहा क्लिक करे। 


5) MX Player 

हमें Videos देखना बहुत पसन्द होता है ऐसे में हमारे फोन में जो डिफाउल्ट Video Player आता है उसमे कुछ वीडियो प्ले नही होती है क्योंकि वह अलग Format में होती है और वह Format आपका वीडियो Player स्पोर्ट नही करता है। 

लेकिन MX Player पर आप उस वीडियो को देख सकते है। क्योंकि MX Player बहुत सारे Video Formats को स्पोर्ट करता है इससे आप सभी Formats के Videos देख सकते है और यह Video Player वर्ल्ड Famous Video Player है। 

गूगल प्ले स्टोर पर इस App को 4.1 स्टार्स की अच्छी खासी रेटिंग मिली है और 1B+ लोगो ने इस App को Downloads भी कर लिया है। MX Player को यँहा क्लिक करके Download करे। 


6) Social Media Apps

आज के Busy जिंदगी में एक अच्छा दोस्त ढुंढ़ना बहुत मुश्किल है लेकिन Social Media Apps के द्वारा आप यह काम आसानी से कर सकते है क्योंकि आज कल लोग अपना ज्यादातर टाइम Social Media पर ही गुजारते है। 

Social Media काफी हद तक सही भी है लेकिन इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो। सोशल मीडिया Apps यानि की फेसबुक, Instagram, ट्विटेर आदि.

इनके अलावा भी और बहुत सोशल मीडिया Apps है लेकिन यह सबसे ज्यादा पॉपुलर और ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले सोशल मीडिया Apps है जो आपको जरूर डाउनलोड करना चाहिए।


7) Call Recorder

मोबाइल फोन्स के आने के बाद अब ज्यादातर लोग घंटो घंटो मोबाइल पर ही बात करते है लेकिन हम फोन पर हुई सभी बातों को अपने दिमाग में याद नही रख सकते है। 

यदि आपको Call पर हुई Conversation को हमेशा याद रखना है या फिर किसी को सुनाना है तो आप Call Recorder Apps की मदद ले सकते है। Call Recorder Apps की मदद से आप कॉल पर हुई पूरी बात रिकॉर्ड कर सकते है और बाद में उसे सुन भी सकते है। 

तो यह भी आपके लिए एक फायदेमंद App है। अभी जितने भी New फोन आ रहे है उनमें डिफाल्ट Call रिकॉर्डिंग का फीचर आता है लेकिन यदि आपके फाने में Call रिकॉर्डिंग का फीचर नही भी है तो आप गूगल प्ले स्टोर से यह Apps Download कर सकते है। Call Recording कैसे करे और Best Call Recorder Apps के बारे में जानने के लिए यँहा क्लिक करे। 


8) Digital Payments Apps

टेक्नोलॉजी के द्वारा आज Online Payment करना कितना Easy हो गया है, अगर आपके फोन में रिचार्ज खत्म हो गया है और आप रिचार्ज कराने नही जा पा रहे है तो अगर आपके फोन में Digital Payment Apps (Paytm, Phone Pe, Google Pay etc.) इंस्टॉल है तो आप घर से ही अपना रिचार्ज कर सकते है। 

अगर आपको पैसे Transfer करने है या फिर बिल्स भरना है तो आप इन Apps की मदद से यह सारे काम कर सकते है इसलिए हमारे फोन एक Digital Payments Apps जरूर होनी चाहिए। 


9) Google Map 

जब हम कँही बाहार जाते है तो हमें हर जगह का रास्ता पता नही होता है और हम ईधर ऊधर भटकते रहते है लेकिन अगर आपके मोबाइल में Google Map App इंस्टॉल है तो आप आसानी से कंही का भी रास्ता जान सकते है और वँहा पर पहुँच सकते है। 

इससे आप समझ सकते है की Google Map आपके कितने काम का App है। गूगल मैप को इस्तेमाल कैसे करे यह जानने के लिए यँहा क्लिक करे। 


10) Cleaner और Speed Boost Apps

आपके फोन को फास्ट करने के लिए Cleaner और Speed Boost Apps बहुत भूमिका निभाती है यह आपके फोन को स्कैन करके Junk File और Cache को क्लीयर कर देता है और आपके फोन की स्पीड को बढा देता है। 

यह अप्प आपको फोन में डिफाल्ट भी हो सकता है या फिर आप इसे Google Play Store से Download भी कर सकते है। Phone Cleaner एक Best App है जो आपके फोन की Performance को बूस्ट करता है। यँहा क्लिक करके Phone Cleaner App को Download करे। 


11) WhatsApp 

WhatsApp का नाम तो सब ने सुना होगा। WhatsApp एक बहुत बढ़िया App है जिसकी मदद से आप Chat कर सकते है, File Share कर सकते है और Video Call भी कर सकते है। 

WhatsApp End To End Encrypted द्वारा Secure होता है तो अगर आपको Chat और Video Call करना पसन्द है तो WhatsApp एक बहुत बढ़िया अप्प है जिसे आपको Download करना चाहिए। WhatsApp को यँहा क्लिक करके Download करे। 


12) Offline Dictionary 

जैसा की सब को पता है की इंग्लिश इंटरनेशनल Language है ऐसे में हमें अगर किसी वर्ड का मतलब जानना चाहते है तो हमारे पास हर वक्त इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नही होता है की हम Google पर Translate करके उसका Translation कर ले। इसलिए हमे अपने फोन में एक Offline डिक्शनरी जरूर Download करनी चाहिए। 

English Dictionary एक बेस्ट Offline Dictionary App है जिसे आप यँहा क्लिक करके Download कर सकते है।


13) Music Player Apps 

गाने सुनने का शौक लगभग सब को होता है अगर आपको भी गाने सुनने का बहुत शौक है तो आपको Resso, Spotify और JioSaavn जैसे Music Player जरूर Download करना चाहिए। इन Apps के द्वारा आप फ्री में New और अच्छी Quality में गाने सुन  सकते है। 


14) Jio, Airtel एंड VI App

आप अपने फोन में जिस भी कंपनी का SIM इस्तेमाल करते है आपको उसी कंपनी का App भी Download करना चाहिए। क्योंकि आप इन Apps की मदद से सभी Plans देख सकते है, कितने दिन में हमारा Plan Expire हो जायेगा ये पता कर सकते है, कितना Data Use हो चुका है ये देख सकते है और रिचार्ज भी कर सकते है। 

इसके अलावा भी और बहुत से काम आप इन Apps की मदद से कर सकते है तो आप इससे अंदाजा लगा सकते है की यह Apps Download करना कितना जरूरी है। 


15) Digital Wellbeing

यह हमारे लिस्ट की आखरी App है जो की मेरे हिसाब से बहुत ज्यादा जरूरी है और हर किसी के फोन में Download भी होनी चाहिए। क्योंकि यह आपके फोन चलाने की आदत को कंट्रोल कर सकती है। 

इस App की मदद से आप अपने फोन की दिन भर की एक्विटी को Analys कर सकते है की आपने पूरे दिन में कितनी बार अपना फोन ओपन किया है और किस App को कितने Time चलाया है। इसके अलावा भी आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स इस App में देखने को मिल जायेंगे। 

बहुत से फोन्स में यह Feature डिफाल्ट यानि की पहले से ही आता है लेकिन अगर आपके फोन में यह फीचर नही है तो आप इस App को Download भी कर सकते है। Digital Wellbeing के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने के लिए यँहा क्लिक करे। 


सारांस – तो आज की पोस्ट में आपने जाना की वो कौन कौन सी Apps है जो आपके फोन में होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आयी होगी और अब आप भी आसानी से इन Apps को Download कर सकते है। यदि आपके मन में कोई और सवाल हो तो आप Comments कर जरिये हम से पूँछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here