TrueCaller क्या है, कैसे काम करता है; Truecaller के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

आज हार कोई मोबाइल खरीदने के बाद सबसे पहले TrueCaller को ही Install करते है, TrueCaller एक बहुत ही लोकप्रिय App है, जिसे 500M+ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। क्या आप TrueCaller के बारे में जानते हैं, यदि नहीं तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।

Truecaller kya hai

आज टेक्नोलॉजी काफी Advanced हो गया है, पहले जब हमें कोई अनजान नंबर से Call करता था, तब हम यह नहीं जान पाते थे की कौन हमें Call कर रहा है, पर आज के तारीख में हम TrueCaller के तहत यह आसानी से पता लगा सकते हैं, की कौन हमें कॉल कर रहा है। TrueCaller एक Mobile ऐप है, जो की अनजान नंबर को Identify करने का कार्य करता है। 

जब हमें कोई अनजान नंबर से कॉल करता है, तब यह TrueCaller App कॉल आते वक्त ही हमें बता देता है की कौन हमें कॉल कर रहा है। तो यदि आप TrueCaller के बारे में नहीं जानते, तो यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट पर हम Truecaller किस देश का है, Truecaller कैसे काम करता है और क्या Truecaller हमेशा सही जानकारी देता है के बारे में बताएंगे। तो चलिए TrueCaller क्या होता है के बारे में जानते है। 

Truecaller क्या है

TrueCaller के बारे में बताए तो यह एक बहुत ही लोकप्रिय App है, जिसे विश्व भर के लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल आज लोग Number Lookup Service के तौर पर करते हैं। TrueCaller ऐप Android के साथ iOS Device के लिए भी उपलब्ध है। 

TrueCaller क्या है को आसान भाषा में परिभाषित करें, तो TrueCaller एक ऐसा ऐप है, जो हमें किसी अज्ञात नंबर के डिटेल यानी की नंबर किसका है, नंबर कहां से आ रहा है के बारे में जानने में मदद करता है। TrueCaller के माध्यम से हम किसी भी अनजान नंबर का पता बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।

ऐसा आप लोगों के साथ कई बार हुआ होगा की आपको कोई अज्ञात नंबर से बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा है, और आप उस नंबर के बारे में नहीं पता लगा पा रहा है तब यह TrueCaller आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि यह Caller Identification यानी कौन Call कर रहा है, कहां से Call कर रहा है के बारे में जानने में सहायता करता है।

TrueCaller का प्रयोग हम सिर्फ Caller Detail को प्राप्त करने के लिए ही नहीं करते, बल्कि यह ऐप हमें कोई भी Spam Call आने से पहले ही Spam Call के बारे में सूचित कर देता है। फोन नंबर को Identify करने के साथ साथ यह ऐप Spam Messages को भी Identify करने का काम भी करता है। 


Truecaller किस देश का है

TrueCaller Kya Hai यह तो आप जान ही गए होंगे, परंतु क्या आप TrueCaller किस देश का है के बारे में जानते हैं, यदि नहीं तो आपको जानकारी के लिए बता दें की TrueCaller App आज इतना लोकप्रिय है कि इसे दुनिया भर के सभी लोग इस्तेमाल करते हैं प्ले स्टोर के अनुसार लगभग 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को Download किया है। 

Truecaller एप्लीकेशन Play Store के साथ App Store में भी उपलब्ध है। इस Truecaller App के माध्यम से कोई भी अनजान नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। यह Truecaller ऐप 2009 में Stockholm Sweden के एक प्राइवेट कंपनी True Software Scandinavia AB के द्वारा बनाया गया था। यदि हम Truecaller किस देश का है के बारे में बताएं, तो यह TrueCaller Sweden देश का है। 


Truecaller कैसे काम करता है

Truecaller Kaise Kam Karta Hai के बारे में बताएं, तो यह Truecaller App को जब आप आपने फोन में Install करते है तब यह आपके फोन के सभी Save Contacts को आपने Database पर Store करके Upload कर देता है, जिसके बाद Truecaller किसी भी नंबर की डिटेल को दर्शाने के लिए अपने द्वारा स्टोर किया गया डेटाबेस का उपयोग करता है। Truecaller काम कैसे करता है इसके बारे मे विस्तार से आप यहा क्लिक करके जान सकते है।

उदाहरण के तौर पर बता दें कि आपके मोबाइल पर कोई नंबर Soura के नाम से सेव है, और उस नंबर को जब बाद में Truecaller पर कोई चेक करेगा तो वह नंबर Soura के नाम से दिखाई देगा, इससे आपको यह पता चल गया ही होगा की Truecaller लोगों के द्वारा Save किया गया नंबर को ही आपने Search या Caller Identity के रूप में दर्शाता है। 


क्या Truecaller हमेशा सही जानकारी देता है

Truecaller कैसे काम करता है के बारे में तो आप जान ही गए होंगे अब अगर क्या Truecaller हमेशा सही जानकारी देता है के बारे में बताएं, तो आपको जानकारी के लिए बता दें की Truecaller हमेशा आपको सही जानकारी नहीं देता है क्योंकि यह तो आप जानते ही होंगे की Truecaller लोगों के द्वारा Save किया गया नंबर को ही Caller Detail में दर्शाता है।

तो मान लीजिए की 10 लोगों ने अपने फोन पर Soura का नाम Sbhai करके सेव किया है, और Trucaller के डेटाबेस पर Soura का नाम Sbhai करके स्टोर है तब जब कोई Soura का नंबर Truecaller पर Identify करेगा, तब वह Sbhai के नाम से दिखाई देगा, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की Trucaller हमेशा सही जानकारी नहीं देता है परंतु यह कुछ हद तक हमें सही जानकारी देता है।


Truecaller से क्या क्या हो सकता है

Truecaller से क्या क्या हो सकता है, के बारे में बताएं तो आप Truecaller के जरिए किसी भी अज्ञात नंबर के identity को Identify करने के साथ साथ आप Truecaller के जरिए कौन Call में Busy है यह भी जॉन सकते हैं, उसी के साथ Truecaller आपके Spam Call और Spam Messages को फिल्टर करने का कार्य भी करता है। 


Truecaller से संबंधित सवाल जवाब

1. Truecaller मे नीले टिक का क्या मतलब है?

Truecaller में नील टिक का अर्थ है, Account Verified यानी जिस Truecaller Account के पास Blue Tick होता है वह अकाउंट Truecaller के द्वारा वेरीफाइड होता है। यानी जिस व्यक्ति का Truecaller वेरीफाइड होता है वह अकाउंट उस व्यक्ति का ही होता है जिसका नाम लिखा हुआ रहता है। 

2. Truecaller मे नंबर से नाम कैसे पता करें?

Truecaller में नंबर से नाम का पता लगाने के लिए आपको Truecaller ऐप को Open करना पड़ता है, उसके बाद Truecaller के ऊपर आपको एक Search Box देखने को मिलता है, और जब आप उस Search Box पर नंबर दर्ज करके Search करते हैं, तब आपको नंबर से नाम का पता चल जाता है। 

3. क्या Truecaller चाइनीज है?

Truecaller कोई चाइनीस ऐप नहीं है, क्योंकि इस ऐप को Sweden के True Software Scandinavia AB कंपनी ने तैयार किया है। तो आपको बता दे की Truecaller ऐप Sweden का है। 

4. क्या Truecaller हमेशा सही जानकारी देता है?

नहीं, Truecaller हमेशा सही जानकारी नहीं देता है परंतु Truecaller का कुछ हद तक जानकारी सही होता हैं। जैसा ऊपर हमने बताया है की Truecaller आपके कॉन्टैक्ट को ही अपने डेटाबेस पर अपलोड करके उससे जानकारी देता है, तो उसीसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Truecaller का जानकारी सही होता है या फिर गलत। 


सारांश – 

आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर हमने Truecaller क्या है के बारे में विस्तार में बताया है, उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा, कि Truecaller किस देश का है, Truecaller कैसे काम करता है,Truecaller क्या है. 

Truecaller एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जो की हमें अज्ञात नंबर के Caller Identity को Identify करने में मदद करता है। यदि आपके मन में Truecaller क्या है से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तब आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator और Editor हूं। मुझे Technology, How To, Paise Kaise Kamaye और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ साथ नए-नए विषय पर विषय पर ज्ञान प्राप्त करना काफी अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

4 COMMENTS

    • दोबारा कोशिश करें, Truecaller App अच्छे से काम कर रहा है, और हां अगर Truecaller App Updated नहीं है तो उसे एक बार Update कर ले।

  1. nice Post But Truecaller Ke Premium Features ko Free Me istemal Karne ka Koi tarika hai to Batao pls mod ke bina agar free ka koi trick hai to accha hota

    • Hello Rohan,
      Truecaller को फ्री मे इस्तेमाल करने का और तो कोई तरीका नहीं है, आप केवल इसी तरीके से प्रीमियम वर्ज़न इस्तेमाल कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here