BSNL भारत की एक मात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जिसका मुख्यालय दिल्ली मे है, ये कंपनी भारत सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2000 मे बनाई गई थी, अगर ब्रॉड्बैन्ड वायर दूर संचार की बात करे तो बीएसएनएल का मार्केट शेयर 60% है जो की अब तक सबसे ज्यादा है। इस पोस्ट मे आप BSNL का Balance और नेट बैलन्स कैसे चेक करे इस बारे मे जानेंगे।

BSNL आज भी कई राज्यों मे 3G सेवा देता है हालांकि कुछ राज्यों जैसे की आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोलकाता, केरला और महाराष्ट्र मे साल 2020 मे अपनी 4G सर्विस स्टार्ट कर चुका है देखा जाए तो बीएसएनएल के प्लान अन्य कंपनियो से काफी सस्ते है।
Jio के आने से पहले जब Internet का कुछ ज्यादा use नहीं होता था तो सभी कंपनी के डाटा प्लान काफी महँगे थे, उस समय इंटरनेट इतना महंगा था की 350 रुपए मे केवल 1 GB 3G डाटा मिलता था, आज हालात बदल गए है कंपनीया आज सबसे सस्तेे प्लान उपलब्ध करवा रही है
BSNL का Balance और नेट बैलन्स कैसे चेक करे
BSNL मे बैलन्स या डाटा बैलन्स चेक करने के कई तरीके है जिनमे USSD Code, IVR और BSNL Mobile App मुख्य है, यहा इस ब्लॉग पोस्ट मे आपको तीनों तरीकों के बारे मे बताया गया है। आप क्लिक करके Airtel मे नेट बैलन्स कैसे चेक करे जान सकते है।
BSNL Net Balance Check Number | *124# या *124*2# या *123*10# |
BSNL Mobile Number Check Code | *222# या *1# |
BSNL Balance & Validity Check Number | *123*1# |
BSNL Tariff Plan, SMS & Data Balance Check | *123*5# या *123*16# |
BSNL Offer Check Number | *444# |
BSNL मे डाटा बैलेन्स चेक करने का सबसे आसान तरीका यही है की जब आप कुछ टाइम के लिए डाटा इस्तेमाल कर लेते है तो मोबाईल की सेटिंग मे Data को ऑफ कर दे जिसके बाद आपके पास एक फ्लैश मैसेज आएगा जिसमे बताया गया होगा की आपने उस दिन का कितना डाटा इस्तेमाल कर लिया है।
बीएसएनएल मे USSD Code से डाटा बैलन्स या फिर मैन बैलन्स चेक करने के लिए अपने BSNL Number से *125*5# डायल करना है जिसके बाद आपको एक फ्लैश मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपके डाटा प्लान की जानकारी होगी, इसके प्लान कब खत्म होगा और आपके पास कॉल करने के लिए कितने मिनट बचे हुए है ये भी बताता है।
कुछ राज्यों मे ये कोड काम नहीं करता यदि आप अपना डाटा बैलन्स ऊपर दिए कोड से चेक नहीं कर पा रहे है तो *123*16# डायल करके चेक करे।
BSNL भारत मे 4थी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसका मार्केट शेयर करीब 10% के आस पास है, पिछले कुछ महीनों से गवर्नमेंट काफी कोसिस कर रही है इसे आगे बढ़ाने की और इसी कड़ी मे बीएसएनएल 4G सेवा जल्द ही सभी सहरों मे उपलब्ध होगी।
बार-बार पूछे जाने वाले सवाल:-
बीएसएनएल मे खुद का मोबाईल नंबर जानने के लिए आपको *222# डायल करना होता है, इसके बाद आपको स्क्रीन पर फ्लैश मैसेज मिलता है जिसमे आपको आपका नंबर बताया जाता है।
BSNL मे वलिडिटी जानने के लिए आपको *123*1# डायल करना होता है, जिसके बाद आपको अपने बीएसएनएल मोबाईल नंबर के चालू रहने का अंतिम दिन स्क्रीन पर दिखाई जाती है।
Data Balance या SMS के बारें मे जानने के लिए आपको अपने बीएसएनएल प्रीपैड नंबर से *123*5# डायल करना होता है।
बीएसएनएल के सभी ऑफर और प्लान जानने के लिए आप BSNL की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद ले सकते है, जहा आपको पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है, इसके अलावा आप Paytm और Phone Pe के माध्यम से भी सभी प्लान और ऑफर की जानकारी ले सकते है।
सारांश
इस पोस्ट मे आपने जाना की कैसे आप BSNL मे बैलन्स और Net Balance चेक कर सकते है, बीएसएनएल की मोबाईल एप मे आपने उस दिन मे कितना डाटा इस्तेमाल किया है ये जानकारी नहीं मिलती है, हालांकि BSNL की तरफ से जब आप 50% और 90% डाटा use कर लेते है तो आपके नंबर पर मैसेज जरूर आता है जिससे आपको पता रहता की की अभी लगभग कितना डाटा बचा होगा।
आपके काम की अन्य पोस्ट:
MUJHE DATA BALANCE Q NHI DIKH RHA H ?SUBSCRIBED BUDLE LIST IS EMPTY LIKH KR AA RHA H .. YE KYA H ?
Hello Mahendra,
आप ब्लॉग पोस्ट मे दिए गए अन्य कोड का इस्तेमाल करके चेक करे।