सबसे अच्छे बंदूक वाले Game Download करें

अगर आपको भी मेरी तरह बंदूक वाले गेम पसंद है तो ये पोस्ट आपके लिए है जिसमें आज हम आपको बतायेंगे की सबसे अच्छे बंदूक वाले गेम कौन से है और उन्हे कहाँ से और कैसे Download करे इसलिए आप आज की पोस्ट को End तक जरूर पढ़ना। 

sabse acche banduk wale game download

गेम खेलेना किसे पसन्द नही है आज बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को गेम खेलना पसंद है किसी को गाड़ी वाले गेम, किसी को Cricket वाले गेम तो किसी को बंदूक वाले गेम खेलना पसंद है सभी को अपनी इच्छा के अनुसार अलग अलग Category के Game खेलना अच्छा लगता है। 

Game, Time Pass के लिए एक Best Source है जब भी हम बोर होते है या फिर हमारा मन उदास होता है तो फिर हम अपने Mobile में Game खेलकर की अपना मनोरंजन करते है। 

जैसा की सभी को पता है की कुछ समय पहले हर जगह Lockdown लगा था तब हमें घर से बाहर जाने पर रोक लगी थी तो ऐसे में लोगो ने घर में रहकर Game खेलकर ही अपना मनोरंजन किया था और सरकार के नियमो का पालन भी किया था। 

वैसे तो Playstore पर आपको बहुत से बंदूक वाले Game खेलने को मिल जायेंगे लेकिन उनमे से कुछ एक दम बेकार होते है जिन्हे Download करने से आपका Time और Data दोनो बर्बाद हो जाता है। 

तो आज की पोस्ट में हम आपको सबसे अच्छे बंदूक वाले Game के बारे में बतायेंगे जिससे आपका Time भी बचेगा और उन्हे खेलकर आपको बहुत अच्छा लगेगा तो चलिए आज की पोस्ट को Start करते है।

सबसे अच्छे बंदूक वाले Game

तो चलिये जानते है सबसे अच्छे बंदूक वाले Game के बारे में। ये सभी गेम आपको Google Play Store  पर आसानी से मिल जायेंगे और आपको वंही से ही सारे गेम Download करना है। 

1) PUBG Mobile India

PUBG के बारे में कौन नही जानता है PUBG एक बहुत Popular Game है जिसके बारे में लगभग हर कोई जानता है और PUBG बहुत से लोगो की पसंद भी है Google Play Store पर इस Game को 4.1 की अच्छी रेटिंग मिली है और 50M+ लोगों ने इस Game को Download किया है, PUBG एक Online Game है।

आप PUBG की रेटिंग और Download को मत देखिये क्योकि इससे पहले Play Store पर PUBG Game था जो की बहुत ज्यादा पॉपुलर था लेकिन वो Game का संबंध चीन से था इसलिए उस Game को भारत में बैन कर दिया था उसके बाद India ने अपना PUBG गेम बनाया जिसके बाद इस गेम का नाम Battlegrounds Mobile India रख दिया गया। 

Battlegrounds Mobile India को आप अकेले, अपने फ्रेंड्स या Family के साथ खेल सकते है इसमे आप एक बार में 4 लोगों के साथ खेल सकते है जिसमे एक Map होता है, हम हवाई जहाज से किसी जगह पर उतरते है और उसमे आपके साथ 100 Unknown Players भी होते है। 

उसके बाद आपको Match में Guns,Medicate और बाकी समान इकट्टा करना पड़ता है और फिर Unknown Players को मारना होता है जो लास्ट में बचता है उसका Chicken Dinner होता है और वो ही Winner होता है। 

2) Garena Free Fire 

Garena Free Fire भी एक बहुत अच्छा Game है और बहुत ज्यादा पॉपुलर भी है Google Play Store पर इस Game को 4.2 की रेटिंग मिली है और 1B+ से ज्यादा लोग इस Game को Download कर चुके है।

ये Game बिल्कुल PUBG की तरह ही एक Battel Ground Game है जिसमें आप एक बार में अधिकतम 4 लोगों के साथ खेल सकते है बस PUBG में लास्ट में Chicken Dinner होता है और Free Fire में Booyah Day होता है और बाकी की पुरा Game Same ही है। 

3) Call Of Duty 

Call Of Duty जिसे हम C.O.D. भी बोलते है Google Play Store पर इस Game को 4.3 की रेटिंग मिली है और 100M+ से ज्यादा लोगों ने इसे Download किया है।  

Call Of Duty भी PUBG और Free Fire की तरह ही एक Battleground Game है जो बहुत ही Famous है इस Game की सबसे अच्छी बात है की इस Game के Graphics बहुत High है जिससे इसे खेलते समय एक दम Real जैसा Feel होता है। 

4) Into The Death 2

Into The Death 2 Game भी Best Gun Game में से एक है Google Play Store पर इस गेम को 4.6 की Rating मिली है और 10M+ लोगों ने इस Game Download भी कर लिया है

यह Game एक Survival Game है जिसमे आपको Survive करना होता है और  Zombies को मारकर अपनी Family को Save करना होता है, Zombies को मारने के लिए इसमें आपको Weapons और Ammo मिलती है इस Game को आप Offline भी खेल सकते है। 

5) Modern Combat 5

Modern Combat 5 एक बेस्ट Gun Game है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की अच्छी खासी Rating मिली है, 3M लोगों ने इस Game को Reviews दिये है और 100M+ से ज्यादा लोगों ने इस Game को Download कर लिया है। 

इस गेम में हमें अलग-अलग जगह जाकर टेररिस्ट को मारना होता है इस Game में आपको 3D Character देखने को मिलेंगे। इस Game को Online और Offline दोनो प्रकार से खेल सकते है अगर आपको अपने Friends के साथ Squad मेें खेलना है तब आप को Internet की जरूरत पड़ेगी। 

6) Zombie Gunship Survival

इस Game को Flaregames कंपनी ने बनाया है गूगल प्ले स्टोर पर इस Game को 4.4 की रेटिंग मिली है और 10M+ लोगों द्वारा Downloads किया गया है इस Game का Size 473 MB है।

इस गेम के नाम आप समझ ही चुके होंगे की इस गेम में आपको करना क्या है इस Game में आपको Survive करना होता है और Zombies को मारना  होता है इसमें आप गोल्ड Coins और Rewards Collect करके Guns, हतियार जैसी बहुत से चीज़े ले सकते है। 

7) Cover Fire

Cover Fire Game को Viva Games Studios द्वारा बनाया गया है जिसे प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 100M+ लोगो ने इस गेम को Download किया है तथा 2M लोगों ने इस Game को Reviews दिये है।

अगर आपको कम MB में और Offline Mode में Best Gun गेम खेलना है तो ये गेम आपके लिए बहुत अच्छा है इसका Size सिर्फ 344MB है और इतने कम Size में भी इस गेम में आपको 3D Graphics देखने को मिलेंगे। 

इस गेम में भी आपको Chapter Wish Mission Passed करने होते है जिसमे आप एक चलती ट्रेन के ऊपर होते है और उसी ट्रेन पर Enemies होते है जिन्हे आपको मारना होता है। 

8) Shadowgun Legends 

 इस गेम को MADFINGER Games टीम ने बनाया है प्ले स्टोर पर इस गेम को 10M+ लोगों ने Download किया है और 319K लोगों ने इस गेम को Reviews दिये है इस गेम का Size 1.1GB है

इस Game में आपको बहुत अच्छे अच्छे Weapons देखने को मिलेंगे और इसमें आपको Robots को मारना होता है इस गेम में भी आपको बहुत अच्छे ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। 


सारांस – 

तो आज की पोस्ट में जाना की सबसे अच्छे बंदूक वाले गेम कौन से है जो आपको जरूर खेलने चाहिए। मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट सबसे अच्छे बंदूक वाले गेम काफी पसंद आयी होगी। आपको इन गेम में से सबसे अच्छा गेम कौन सा लगा Comment मे जरूर बताये। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here