Dream11 का मालिक कौन है कहा की कंपनी है

1

आपने Dream11 के बारे में तो सुना ही होगा। बहुत बड़े बड़े क्रिकेटर्स इसका Ad करते है। क्या आपको पता है Dream11 क्या है? Dream11 ka मालिक कौन है? यह कहा़ की कंपनी है? आज की पोस्ट में हम विस्तार Dream11 के बारे में जानेंगे।

Dream11 काफी फेमस प्लेटफॉर्म है। भारत में IPL शुरू होते ही इसके यूजर्स की संख्या और अधिक बढ़ जाती है। बहुत सारे Cricket Lovers Dream 11 पर अपनी अपनी Team बनाते है, अगर उनकी बनाई हुई टीम अच्छा परफॉर्म करती है, तो वह अच्छा खासा Cash Price जीतते है। Dream11 IPL भी स्पॉन्सर कर चुका है। 

जब हम IPL के आते ही सब जगह Dream11 के Ads देखते है, जो की बड़े बड़े क्रिकेटर्स द्वारा किए जाते है तो हमारे मन में सवाल आता ही है कि Dream11 क्या है, मालिक कौन है, चलिए अब ड्रीम11 के बारे में जानते है। 

Dream11 क्या है 

Dream11 एक Fantasy Sports Platform है। जिसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। Dream11 पर आप Fantasy Cricket, Football, रम्मी, बेसबॉल आदि Game खेलकर पैसे जीत सकते है। 

Dream11 में आप अपने पसंद के प्लेयर्स की Team बना सकते है, अगर यह प्लेयर्स मैच में अच्छा प्रदर्शन करते है तो आप अच्छा Cash Price जीत सकते है, और उसे आपने Bank Account में आसनी से ट्रांसफर कर सकते है। 

कम्पनी के डाटा के अनुसार Dream11 पर 100 million से अधिक यूजर्स है। इस डाटा से आप समझ ही गए होगे की कितने अधिक लोग Dream11 पर फैंटेसी स्पोर्ट्स खेलते है, और पैसे कमाते है। अगर इस कंपनी के Turnover की बात करे तो Dream11 का 2,070.4 Crore का टर्नओवर है। 

Dream11 कहां की कंपनी है

अगर आपको अभी भी नही पता है, कि Dream11 कहा की कम्पनी है, तो हम आपको बता दे कि Dream11 भारतीय कंपनी है। इसका Headquarter Mumbai, Maharashtra, में स्थित है। अगर आपको स्पोर्ट्स की अच्छी Knowledge है तो आप ड्रीम11 से 1 करोड़ रुप्पय तक कमा सकते है। Dream11 एक ऐसी कंपनी है। जिसने गैंबलिंग को लीगल तरीके से Online Setup कर दिया है। 

Dream11 का मालिक कौन है

Harsh Jain और Manjit Saini ने Dream11 को 2008 में Found किया था। अतः Dream11 के मालिक Harsh Jain और Manjit Saini है। 2012 में उन्होंने फैंटेसी स्पोर्ट्स की शुरुआत की और 2014 में Dream11 ने 1 मिलियन यूजर्स कंप्लीट कर लिए। धीरे धीरे यह संख्या बढ़ती गई और आज Dream11 के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स है। 

Dream11 के बाद और भी Mobile App आए जो Fantasy Sports को प्रमोट करते थे, लेकिन कोई भी Dream11 को पीछे नही कर पाया। 

पिछले कुछ सालो में Dream11 पर यूजर्स की संख्या काफी बढ़ी है। यूजर्स की संख्या बढ़ने का एक बड़ा कारण यह भी है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसके Brand Ambassador है। जिससे लोग Dream11 पर और ज्यादा ट्रस्ट करने लगे। 

क्या Dream11 Safe है

Dream11 Play Store पर उपलब्ध नहीं है, और एक बार Dream11 पर केस भी हो गया था, इसलिए बहुत से लोग सोचते है क्या यह Safe है। Dream11 गवर्मेंट द्वारा अप्रूव है। यह पूरी तरह से लीगल कैटेगरी में आता है। यह बस भारत के कुछ राज्यों में Ban है। 11 मिलियन से अधिक यूजर्स इसे इस्तेमाल करते है। आप इस पर ट्रस्ट कर सकते है और अपनी Team बनाकर पैसे कमा सकते है।

Dream11 Download कैसे करें

अगर आप Play Store पर जाकर Dream11 Search करेगे तो वहां आपको Search Result में यह App नही दिखेगा, क्योंकि यह Play Store पर उपलब्ध नहीं है। अब बात आती है कि Dream11 को Download कैसे करें? Dream 11 को डाउनलोड करने के लिए आपको Browser की हेल्प लेनी होती है। 

आप जिस भी Browser का Use करते है, उसमे Search करके Dream 11 को डाउनलोड किया जा सकता है। चलिए अब Step By Step जानते है कि Dream 11 को Download कैसे करे। 

1.सबसे पहले आपको Browser में जाना है, और Dream 11 Search करना है। 

2.आपको सबसे ऊपर Dream11 की वेबसाइट दिख जायेगी उस पर क्लिक करें। 

3.आप यहां क्लिक करके के भी डायरेक्ट Dream11 की Website पर पहुंच सकते है। 

4.Search Result में आपको Download App का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।

5.क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा वहां आपको Download का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।

6.अगर आपको बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिखा रहा Pop Up आता है तो आपको Download पर क्लिक कर देना है। 

7.Dream11 डॉउनलोड हो जायेगा आपको Browser के Downloads में जाकर उसे इंस्टॉल कर लेना है। 


ड्रीम 11 के बारे मे कुछ सवाल जवाब

1. Dream11 भारत के किन किन राज्यों में Ban है?

असम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, नागालैंड और सिक्किम में Dream11 Ban है। 

2. Dream11 का मतलब क्या है ?

Dream11 शुरुआत में क्रिकेट को ध्यान में रखकर ही बनाया गया था। यहां Dream का मतलब है अपने पसंद के, चूंकि क्रिकेट में एक टीम में 11 खिलाड़ी होते है। इसमें आप अपने पसंद के 11 खिलाड़ी की टीम बना सकते है। इसलिए इसका नाम Dream11 है।

3. क्या Dream11 पर सच में पैसे मिलते है?

जी हां, अगर आपकी Team जीतती है, तो आपको Cash Price मिलता है, और यह आसानी से आपके Bank Account में Transfer हो जाता है। 

4. Dream11 Legal है या illegal?

Court द्वारा कहा गया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(g) के अनुसार Dream11 पूरी तरह से Legal है।

5. क्या Dream11 का Account Permanent Delete किया जा सकता है?

Dream11 का Account आप परमानेंट डिलीट नही कर सकते है। आपको ड्रीम11 को Mail करना होगा, उसके बाद वह आपके Account को परमानेंट डिलीट कर देगे।


सारांश 

अगर आपको क्रिकेट या अन्य स्पोर्ट्स की अच्छी जानकारी है, तो आप Dream11 पर Team बनाकर लाखो रुपए कमा सकते हैं, लेकिन यदि आपको स्पोर्ट्स के बारे में अधिक जानकारी नही है तो पहले उस Game को और खिलाड़ी के बारे में अच्छे से जानकारी ले ले उसके बाद ही फैंटेसी गेम्स में पार्टिसिपेट करे।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप Dream 11 से रिलेटेड कुछ और जानना चाहते है तो भी हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here