एनिमेशन क्या है और इसके प्रकार कौन–कौन से है; Animator क्या होता है

आप और हम सभी ने अपने बचपन में कार्टून तो जरूर देखा होगा जिसमे कई तरह से किरदार दिखाए जाते थे जो वास्तविक दुनिया से संबंध नही रखते थे लेकिन उनको इस तरह से प्रस्तुत किया जाता था की उनको देखने में मजा आता था। आज के समय में भी हमे कई सारी चीजे ऐसी दिखाई पड़ती है जो दिखने में कार्टून जैसी और दिलचप्स लगती है। हमारा यह सब बताना इसलिए जरूरी है क्योंकि आज का यह आर्टिकल एनिमेशन के बारे में लिखा गया है और हमारा आपसे यह सवाल है की क्या आपको पता है की Animation Kya Hai?

Animation Kya Hai

आज के समय में लगभग सभी लोग टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए है और सभी के सभी स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। ऐसे में लाजमी सी बात है की Animation के बारे में तो आप में से काफी सारे लोगों ने जरूर सुना होगा। खासकर वह लोग जिनको वीडियो एडिटिंग जैसे कार्यों में दिलचस्पी होगी वे सभी एनीमेशन के बारे में जरूर जानते होंगे हैं। लेकिन इस बीच काफी सारे लोग ऐसे भी है जो नही जानते है की Animation Kya Hai?

यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हो जो नही जानते है की आखिरकार यह एनिमेशन क्या है और यह कितने प्रकार के होते है तो आज के आर्टिकल के द्वारा आपको पूर्ण रूप से Animation के बारे में जानने को मिलेगा। साथ ही एनीमेशन कैसे बनाया जाता है? एनिमेशन कैसे सीखें? यह भी आपको इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा बताया जायेगा। एनिमेशन के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए आप आखिर तक हमारे साथ बने रहिएगा। आइए फिर जानते है की Animation क्या है और Animation कितने Types के होते है?

एनिमेशन क्या है?

एनिमेशन एक ऐसी कंप्यूटरीय तकनीक है जिसकी मदद से ऐसे फोटो, किरदार और वस्तु जो की वास्तव में बोल नही सकता है, चल या हिल नही सकता है उसे बोलता हुआ और चलाता हुआ दिखाया जाता है। इन इमेज, कैरेक्टर और ऑब्जेक्ट को मोशन और एनर्जी के द्वारा मूवमेंट करता हुआ दिखाया जाता हैं। एनिमेशन में अलग–अलग तरह की प्रतिक्रिया करते हुए फोटो का इस्तेमाल का इस्तेमाल करते है जिनको इस गति पर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाता है की देखने वालों को लगता ही की वह Images वास्तविक में Movement कर रहे है।

एनिमेशन में इस्तेमाल होने वाली Images दिखने में एक समान ही होती है बस उनमें थोड़ा बहुत अंतर होता है। एनिमेशन में इन इमेज, कैरेक्टर और ऑब्जेक्ट को मजेदार और कार्टून जैसा प्रतीत करने के लिए Designing, Drawing, Pictures, Layout और Bright Colour का इस्तेमाल किया जाता है। Toy Story, Doraemon, Avatar जैसे कार्टून और फिल्मों में एनिमेशन का इस्तेमाल हुआ था और आज भी होता है। एनिमेशन से बनाई गई चीजे बच्चों और बड़ों दोनो को बहुत ज्यादा पसंद आती है।

पहले केवल कार्टून में ही एनिमेशन का इस्तेमाल होता था लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ चुकी है की टीवी सीरियल, फिल्मों, सोशल मीडिया, बिजनेस, न्यूज, गेम्स आदि में एनिमेशन का भरपूर इस्तेमाल होता है। एनिमेशन लोगों को आनंदित तो करता ही है लेकिन किसी प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में लोगों को सरल तरीके से समझाने मे भी मदद करता है। पारंपरिक एनिमेशन प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले चित्रों को हाथों से बनाया जाता था लेकिन वर्तमान में एनिमेशन से जुड़े सारे कार्य कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा किए जाते है।

Animation कितने Types के होते है?

एनिमेशन भी अलग–अलग प्रकार के होते हैं। यदि आप नही जानते हो की एनिमेशन कितने प्रकार के होते है तो हमने एनिमेशन के मुख्य Types के बारे में निम्नलिखित तरीके से बताया है।

1. Traditional Animation

ट्रेडिशनल एनिमेशन को Cell एनिमेशन भी कहा जाता है। इस एनिमेशन को ट्रेडिशनल एनिमेशन इसलिए जाता है क्योंकि यह तकनीक बहुत ही पुरानी है क्योंकि इसके अंतर्गत एनिमेशन के लिए जिन भी Pictures का इस्तेमाल किया जाता था उनको हाथों से बनाया जाता था तथा बाद में उसे एक Cell के सामान पतली Transparent Sheet पर Copy किया जाता था। यदि आप इसका उदाहरण देखना चाहते हो तो आप पुराने Disney कार्टून को देख सकते हो।

2. Stop Motion

पारंपरिक एनिमेशन से मिलता जुलता ही स्टॉप एनिमेशन है जिसमे एक वस्तु या दृश्य को फोटोग्राफी द्वारा Capture किया जाता हैं। इस प्रक्रिया में तस्वीरों को खुद बनाने की बजाय भौतिक वस्तुओं और दृश्यों के उपयोग होता है। यह पूरी प्रक्रिया Flipbook के सामान होती है।

3. Motion Graphic

टेलीविजन विज्ञापन, एनिमेटेड लोगो और एक्सप्लेनर वीडियो में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एनिमेशन के साथ ऑडियो का इस्तेमाल भी किया जाता है। मोशन ग्राफिक एनिमेशन में किसी वस्तु या व्यक्ति की तस्वीर ली जाती है और उसे थोड़ा हिलाया जाता है तथा ऐसे ही बाकी प्रक्रिया भी पूरी की जाती हैं। आखिर में जब सभी तस्वीरों को एक श्रृंखला में रखकर तेज गति के साथ चलाया जाता है तो लगता है की तस्वीर हिल रही है।

4. Computer Animation 

कंप्यूटर एनिमेशन में कई सारे अलग–अलग प्रकार के एनिमेशन शामिल होते है जैसे की 2D, 3D और VFX आदि। यह सभी के सभी आधुनिक तकनीकों द्वारा संचालित किए जाते है जिसमे हाथों से Drawing किए गए किरदार और वस्तु की जरूरत नही पड़ती है। यदि आप इनके बारे में भी नही जानते हो तो हमने इनके बारे में नीचे Explain किया है।

  • 2D Animation :– 2D का फूल  फॉर्म Two Dimension है। Powerpoint और Flash Animation का इस्तेमाल 2D एनिमेशन के अंतर्गत किया जाता है। 2D आज के समय में काफी पॉपुलर है और जिसकी वजह है की यूजर्स को ड्राइंग स्किल की जरूरत नही होती है क्योंकि इसमें कंप्यूटर द्वारा स्कैन किए फोटो का इस्तेमाल होता है। Adobe Flash एक बहुत ही प्रचलित सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल 2D एनिमेशन बनाने के लिए किया जाता है।
  • 3D Animation :– 3D का फूल फॉर्म Three Dimension है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से फिल्मों में किया जाता है। 3D एनिमेशन के द्वारा वस्तु और दृश्यों को इस प्रकार से प्रदर्शित किया जाता जो वास्तव में दर्शाए नही जा सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से वस्तुओं और दृश्यों को एक Realistic रूप प्रदान किया जाता है। 
  • VFX :– Visual Effects ही VFX का Full Form है जो की एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल फिल्म मेकिंग में काफी ज्यादा किया जाता है। VFX के द्वारा ऐसे वातावरण का निर्माण किया जाता है जो Live Shoot से अलग होता हैं। VFX का इस्तेमाल वातावरण को असली, भयानक, अविश्वनीय और रोचक बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही वेबसाइट, डिजाइजिंग, बिजनेस में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सामान्य रूप से VFX एक काल्पनिक दुनिया और चीजों को उत्पन्न करती है।

Animator कौन होता है?

वह व्यक्ति जो एनिमेशन बनाता है वह एनिमेटर कहलाता है। एक एनिमेटर का काम सामान्य फोटो को एक शृंखला में इस प्रकार से प्रदर्शित करने का होता है जिससे बाद में वह एनिमेटर, एनिमेशन टूल्स का इस्तेमाल करके एनिमेशन या जिप फाइल बना सकें। एक एनिमेटर का कार्य बहुत ही ज्यादा Creativity से भरा हुआ होता है और उसके अंदर Visualisation की काबिलियत होनी चाहिए ताकि वह सामान्य पिक्चर को भी बेहतर एनिमेशन में बदल सकें।

Animation कैसे सीखें; Animator कैसे बने?

एनिमेशन सीखने या फिर एनिमेटर बनने के लिए दो मुख्य तरीके है। पहला है की आप Degree Course कर सकते हो और दूसरा है की आप Diploma Course कर सकते हो। इन दोनो कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम 10वी और 12वी कक्षा में 45% और उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा ताकि आपको इन दोनो कोर्स में दाखिला मिल सकें। यह दोनो कोर्स की सुविधा सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान की जाती हैं।

  • Diploma Course :– डिप्लोमा कोर्स एक साल का होता है और यह मुख्य रूप से प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जाता हैं। डिप्लोमा के अंतर्गत एनिमेशन से जुड़ी बेसिक चीजों के बारे के बताया जाता है क्योंकि इस कोर्स की अवधि सिर्फ साल भर की होती है।
  • Degree Course :– डिग्री कोर्स सामान्य रूप से किसी अच्छे सरकारी कॉलेज या इंस्टीट्यू द्वारा करवाया जाता है जहां पर एनिमेशन से जुड़ी बेसिक और एडवांस चीजों के बारे में बारीकी से समझाया जाता है क्योंकि इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है इसलिए एक व्यक्ति को एनिमेशन के बारे में सीखने का अच्छे से मौका मिलता है।
  • Short Term Course :– मार्केट में अब कई सारे प्राइवेट इंस्टीट्यूट आ चुके है जहां से आप अपनी एनिमेशन स्किल और बेहतर करने के लिए एनिमेशन कोर्स ज्वाइन कर सकते हो जो की सामान्य रूप से 3 से 6 महीने के बीच होता है। इन कोर्स में Visual Effects, Digital Composting, Specialisation, Video Editing और अन्य चीजों ने बारे में सिखाया जाता है।

एनिमेशन एक ऐसा विषय है जिसमे आपको कई सारी चीजे सिखाई जाती है इसलिए इस पर खर्चा भी अधिक आता है। यदि आप एनिमेशन के बारे मे अच्छे से सीखना चाहते हो तो सामान्य रूप से एनिमेशन कोर्स में 1 से 1.5 लाख तक खर्चा आता है और इससे ज्यादा भी आ सकता ही यदि आप किसी बड़े इंस्टीट्यूट से कोर्स कर रहे हो।

Animation का Course करने के लिए कौन–कौन से Institute है?

भारत में वैसे तो कई सारे इंस्टीट्यूट है जो एनिमेशन के क्षेत्र में कई सारे कोर्स करने की सुविधा प्रदान करते है लेकिन हमने यहां कुछ एनिमेशन कोर्स इंस्टीट्यूट के बारे में बताया है।

  • Arena Multimedia (Delhi)
  • Arena Multimedia (Banglore)
  • Arena Multimedia (Mumbai)
  • Arena Multimedia (Noida)
  • Global School of Animation (New Delhi)
  • Global School of Animation (Chennai)
  • Maya Academy of Advanced Cinematics (Mumbai)
  • Industrial Design Centre ( IIT Mumbai)
  • Birla Institute of Technology (Noida)

Animation के क्षेत्र में कौन–कौन सी नौकरियां उपलब्ध है?

  • Animator
  • Rigging Artist
  • Texture Artist
  • Game Designer
  • 3D/ 2D Animator
  • Rendering Artist
  • Image Editor
  • Lightning Artist
  • Key Frame Animator
  • Digital Ink and Paint Artist
  • Special Effect Artist
  • Character Animator
  • Compositor

Animation बनाने के लिए Computer Software कौन–कौन से है?

जैसा की हमने बताया की पहले एनिमेशन बनाने के कोई भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर नही हुआ करते थे लेकिन वर्तमान समय में मार्केट में कई सारे एनिमेशन सॉफ्टवेयर आ चुके है जिनकी मदद से एनिमेशन बनाया जा सकता है। हमने कुछ सॉफ्टवेयर के बारे यहां बताया है।

  • Moho Pro
  • CelAction 2D
  • Procreate
  • Autodesk Maya
  • Cartoon Animator 4
  • Adobe Character Animator
  • Clip Studio Paint
  • Adobe Animate
  • Blender
  • Synfig Studio
  • Open3 Toonz
  • Pencil2D Animation

यह रहे कुछ ऐसे Paid और Free कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर जिनका इस्तेमाल एनिमेशन के लिए किया जाता है।

Animation बनाने के लिए Application कौन–कौन से है?

  • Animation Creator Hd Free
  • StopMotion Recorder
  • Animation Studio by Sean Brakefield
  • LookSee Animator
  • StickDraw – Animation Maker
  • Animation Studio by miSoft
  • Toontastic
  • GifBoom
  • iStopMotion 3
  • Plastic Animation Studio
  • FlipaClip – Cartoon animation
  • Animation Desk – Sketch & Draw

Animator कितना पैसा कमाते है?

यदि आप एक अच्छे एनिमेटर बन जाते हो तो आपके लिए कई सारे अवसर है। अक्सर काफी सारे लोग यही सवाल पूछते ही की एनिमेटर आखिर कितना पैसा कमाते है? इसके जवाब में आपको हम बताना चाहेंगे की शुरुआत में एक एनिमेटर महीने के 20k से 25k तक कमा सकता है अपनी बेसिक स्किल के आधार पर। यदि एक एनिमेटर को किसी बड़ी कंपनी, फिल्म, न्यूज चैनल आदि में काम करने का मौका मिलता है तो एक एनिमेटर अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।

Animator बनने के लिए कौन–कौन सी Skills का होना जरूरी है?

एनिमेटर बनने के लिए कई सारे स्किल है जो एक व्यक्ति के अंदर होने चाहिए। इनके बारे में हमने यहां जानकारी दी है।

  • Observation Skills 
  • Creative Mind
  • Drawing /Sketching skills
  • Patience
  • Concentration
  • Communication Skills
  • Full Knowledge of Computer and Animation Softwares

Animation से जुड़े आपके सवाल और हमारे जवाब

1. एनिमेशन क्या है समझाइए?

एनिमेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत वस्तुओं और दृश्यों को बोलता हुआ और हिलता हुआ दिखाया जाता है जो वास्तविक में बोल या हिल नही सकता हैं।

1. एनिमेशन कितने प्रकार के होते है?

एनिमेशन कई प्रकार के होते है जैसे की Traditional Animation, Motion Animation, Graphic Motion Animation और Computer Animation आदि।

3. एनिमेशन कैसे सीखें?

एनिमेशन सीखने के लिए जरूरी है की 10वी और 12वी में आपके 45% से अधिक अंक हो तथा उसके बाद आप डिग्री और डिप्लोमा जैसे कोर्स करके एनिमेशन सीख सकते हो।

4. सुंदर एनिमेशन बनाने के लिए क्या किया जाता है?

सुंदर एनिमेशन बनाने के लिए मार्केट में उपलब्ध कई सारे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

सारांश 

Animation Kya Hai और Animation कितने Types के होते है यह जरूर आपने अच्छे से जान ही लिया होगा इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात। इस लेख में हमने एनिमेशन के बारे में जानकारी देते हुए कई सारे सवालों के जवाब दिए है जैसे की एनिमेशन क्या है? एनिमेशन कितने प्रकार के होते है? एनिमेशन बनाने वाले सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप्स कौन–कौन से है? 

साथ ही एनिमेटर क्या होता है और एनिमेशन कैसे सीखें यह भी आपको इस लेख में बताया गया है। हमे उम्मीद है की यह सम्पूर्ण लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो जरूर इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ भी शेयर कीजिएगा। आखिर में आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई सवाल हो तो आप कमेंट के द्वारा हमसे पूछ सकते हो।

आपके काम की अन्य पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here