टैली क्या हैं और कैसे सीखे; Tally Kya Hai in Hindi

आधुनिक दुनिया में कई सारे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मार्केट में आ चुके हैं जिनका इस्तेमाल अलग–अलग कार्यों के लिए किया जाता है लेकिन क्या आपने Tally नामक सॉफ्टवेयर के बारे में सुना है? वैसे तो इस सॉफ्टवेयर का संबंध अकाउंटिंग से है लेकिन वर्तमान समय में लगभग हर एक व्यक्ति को Tally के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यदि आप भी नही जानते हो की टैली क्या हैं और टैली के फायदे क्या है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Tally Kya Hai

ऐसा इसलिए क्योंकि आज का यह आर्टिकल पूर्ण रूप से टैली के बारे में लिखा गया है जिसमे आपको टैली के हर एक पक्ष के बारे में जानने को मिलेगा। सामान्य रूप से स्कूल या कॉलेज में जिन भी विद्यार्थियों ने अकाउंट विषय पढ़ा होगा उन्होंने इसके बारे में सुना जरूर होगा और कई सारे लोग इसके बारे में थोड़ा बहुत जानते भी होंगे। लेकिन अभी भी कई सारे लोग ऐसे भी है जो नही जानते है की Tally Kya Hai? Tally का Full Form क्या है?

अतः आज का यह आर्टिकल यदि आप अंत तक पढ़ते हो तो आप बहुत ही आसानी से जान सकते हो की टैली क्या है और कैसे सीखे? टैली के फायदे क्या है? टैली का फुल फॉर्म क्या और टैली क्यों जरूरी है? इसके अलावा भी कई सारे महत्वपूर्ण सवाल है जिनके बारे में आपको जानने को मिलेगा। टैली के बारे में खासकर उन लोगों को जरूर जानना चाहिए जो एकाउंटेंट बनना चाहते है, बैंक में नौकरी करना चाहते है या किसी व्यवसायिक कंपनी में नौकरी करना चाहते है। आइए फिर चलिए जानते हैं की टैली क्या हैं?

टैली क्या है; What is Tally in Hindi

सामान्य शब्दों में टैली का अर्थ होता है पैसों की गणना करना और व्यवसाय में पैसों से संबंधित होने वाले विभिन्न लेन देन का रिकॉर्ड रखना की व्यवसाय में कब वस्तु खरीदी गई, कब बेची गई, कहां से वस्तु खरीदी गई, कहां वस्तु बेची गई, किसको कितने पैसे देना है, किससे कितने पैसे लेने है आदि। अर्थात बहुत सी व्यवसायिक कंपनी, वित्तीय संस्था और छोटे व्यवसायी सामान्य रूप से अपने व्यवसायिक गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए टैली का उपयोग करते है।

टैली का अर्थ तो आपने समझ लिया अब जानते है की वास्तविक रूप में टैली क्या है? टैली एक अकाउंटिंग कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से कंप्यूटर के द्वारा व्यवसायिक लेने देन और गतिविधियों को रिकार्ड किया जाता है। टैली के आने से पहले इन सभी लेन देन और गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए बहियों, दस्तावेजों और रजिस्टर आदि का इस्तेमाल किया जाता था तथा सारे काम खुद हाथों से किए जाते थे जिसमे काफी समय लगता था।

लेकिन समय के साथ चीजे बदल चुकी है। आधुनिक समय में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाना लगा है। आज भारत में इस्तेमाल होने वाले अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में टैली सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा प्रचलित है और जब भी बात अकाउंटिंग की हो तो जहन में Tally Software का नाम सबसे पहले आता है। अब तो छोटे छोटे व्यापारी भी इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने लगे है क्योंकि इसके ऐसे कई सारे ऐसे फीचर है जो कार्यों को आसान बना देते है। टैली के फीचर के बारे भी में आगे इस लेख में जानकारी दी गई है।

Tally का Full Form क्या है?

टैली के बारे में काफी सारे लोगों ने सुना है लेकिन टैली का फुल फॉर्म क्या है यह काफी कम लोग ही जानते है। यदि आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हो जो नही जाते है की Tally Ka Full Form क्या है तो हम बताना चाहेंगे की “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” ही Telly का पूरा नाम है। हिन्दी मे इसे “लेन-देन अनुमति की लीनियर लाइन यार्ड्स” कहा जाता हैं।

Tally का निर्माण किसने किया है?

भारत के बैंगलोर नामक शहर में स्थित Tally Solutions Pvt. Ltd. नामक कंपनी द्वारा टैली का निर्माण किया गया है। यह एक Multinational Technology कंपनी है और इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित हैं। इस कंपनी का निर्माण 1986 में हुआ और इसके फाउंडर श्याम सुंदर गोएंका और भरत गोएंका है। शुरुआत में यह कंपनी Peutronics के नाम से जानी जाती थी। 

साथ ही कंपनी ने अपने पहले टैली सॉफ्टवेयर का नाम भी प्यूट्रोनिक्स रखा था। लेकिन बाद में 1999 में इसका नाम Peutronics से बदलकर Tally Solutions Pvt. Ltd. रखा गया। कंपनी के रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 2 मिलियन से अधिक कस्टमर द्वारा इस कंपनी के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। 

CompanyTally Solutions Pvt. Ltd. Multinational Technology Company
FoundersShyam Sunder Goenka & Bharat Goenka
Founded In1986
Company TypePrivate
IndustryERP Software
HeadquarterBanglore, Karnataka
ProductTallyPrime Tally.ERP 9, Tally.Server 9, Tally.Developer 9 and Shoper 9
Latest SoftwareTally Prime
Active Customers1.8 Billion 
Official Websitehttps://tallysolutions.com/
Credit https://en.m.wikipedia.org/wiki/Tally_Solutions

Tally में क्या क्या सिखाया जाता है?

क्या आपने कभी टैली का इस्तेमाल किया है? क्या आपको पता है की टैली में क्या–क्या सिखाया जाता है? यदि आप नही जानते हो की टैली के अंतर्गत किन किन विषयों के बारे में जानकारी दी तो हमने नीचे निम्नलिखित विषयों के बारे में जानकारी दी है जिसके बारे में टैली कोर्स में अंतर्गत सिखाया जाता है।

  • Day To Day Accounting transaction
  • Storage and Classification of Inventory
  • Administration of complete order processing cycle
  • Statutory and Taxation GST and TDS
  • Data Management
  • Principle of Accounting
  • Order processing
  • Data management and Technical Aspects
  • Introduction to GST
  • Getting started with GST , goods
  • Getting started with GST , services
  • Recording advance and adjustment entries
  • Fundamentals of Accounting
  • Inventory Management
  • Receivables and Payables Management
  • Generating MIS Report
  • Maintain in GST Complaints Records Using Tally
  • Accounting of TDS other than Salary
  • Banking and Payments
  • Allocated and tracking of expensive and income
  • E – Way Bill
  • Generating GST Report

उपरोक्त जिन भी विषयों के बारे में जानकारी दी गई है वह सभी के सभी टैली के अंतर्गत सिखाया जाता है।

टैली कितने प्रकार के होते है; Tally के कौन–कौन से Version है?

शुरुआत से लेकर अभी तक Tally Software के कई सारे Types/Versions देखे जा चुके है। अगर आपको नही पता है की आज तक टैली के कितने वर्जन लॉन्च हो चुके है तो हमने यहां उन सभी Software Versions के बारे में जानकारी दी है।

  • Tally 4.5 सबसे पहला वर्जन था टैली सॉफ्टवेयर का जिसे 1990’s में लांच किया गया था। यह एक MS–DOS आधारित सॉफ्टवेयर था जिसमे कुछ सीमित अकाउंटिंग फीचर्स ही मौजूद थे।
  • Tally 5.4 टैली सॉफ्टवेयर का दूसरा वर्जन था जिसे Graphic Interface फीचर के साथ 1996 में लांच किया गया था।
  • टैली सॉफ्टवेयर का अगला वर्जन Tally 6.3 साल 2001 में लांच किया गया था जो पिछले वर्जन से थोड़ा एडवांस था। यह एक Window आधारित सॉफ्टवेयर था जिसमे VAT का फीचर भी शामिल था। इसका इस्तेमाल अकाउंटिंग और एजुकेशन दोनो के लिए किया जा सकता था।
  • साल 2005 में टैली का अगला वर्जन Tally 7.2 मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसमे Statutory Complimentary का नया फीचर जोड़ा गया था VAT के साथ।
  • नए Data Structure के साथ Tally 8.1 को एक टैली सॉफ्टवेयर वर्जन के रूप में मार्केट में लाया गया जिसमे Payroll और Point of Sale का नया फीचर सम्मिलित था।
  • कुछ बग्स और एरर के चलते एक नए वर्जन की जरूरत थी इसलिए 2006 में Payroll, TDS, FBT, E–TDS Filling जैसे नए फीचर्स वाले Tally 9 को रिलीज किया गया।
  • छोटे और बड़े व्यवसायिक इकाईयों के लिए Tally ERP 9 को 2009 में लॉन्च किया गया था।
  • साल 2016 में Tally ERP सॉफ्टवेयर में ही GST लागू होने पर GST का फीचर भी जोड़ा गया।
  • 2017 में कंपनी ने पूर्णतः अपडेटेड GST सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया गया था।
  • आखिर में 2020 में अभी तक टैली का सबसे लेटेस्ट वर्जन TallyPrime को लॉन्च किया गया था।

यह रहे टैली के अभी तक के सारे प्रकार या यूं कहे सारे वर्जन जिनका अभी तक इस्तेमाल हुआ और आगे भी होगा।

Tally कैसे सीखें?

काफी सारे लोग टैली कैसे सीखें के बारे में सर्च करते है और उनमें ज्यादातर वह विद्यार्थी शामिल होते है जिन्होंने ने अकाउंट या वाणिज्य विषय पढ़े होते है। अतः हम आपको बताना चाहेंगे की टैली सीखना ज्यादा मुश्किल नही है यदि आपने पहले से ही अकाउंट विषय पढ़ा होगा। यहां बस यह बात ज्यादा मायने रखती है की आप कितनी जल्दी कम्प्यूटर चलाना सीखते हो।

साथ ही जिन्होंने अकाउंट विषय नही पढ़ा होता है उनको इसे समझने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है। टैली सीखने के लिए सबसे जरूरी है की आप अपने किसी नजदीकी टैली इंस्टीट्यूट में जाके टैली सिख सकते हो। टैली में पहले Basic जानकारी और बाद में Advance चीजों के बारे में सिखाया जाता है। टैली का कोर्स कम से कम तीन और अधिक से अधिक छह महीने के बीच में होता है। 

यदि फीस की बात करे तो यह ज्यादातर इस बात पर निर्भर करता है की आपको किस तरह से और कैसे सारी चीजे सिखाई जा रही है और फैसिलिटी किस प्रकार से है। लेकिन फिर भी फीस अधिकतर मामलों में चार से पांच हजार प्रतिमाह तक होती होती है। साथ ही यदि आपके पास खुद का लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप यूट्यूब की मदद से भी टैली सिख सकते हो। इसके लिए आपको टैली सॉफ्टवेयर अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में इंस्टॉल करना होगा।

Tally Software के फायदे कौन–कौन से है?

टैली के कुछ ऐसे फायदे है जिसकी वजह से आज के समय में इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। अतः टैली के कुछ फायदों के बारे के हमने नीचे जानकारी दी है।

  • सबसे बड़ा फायदा है की पहले कॉपी, रजिस्टर, बाहियों आदि में सारे वित्तीय गतिविधियां रिकॉर्ड की जाती थी जिसमे काफी समय जाया होता था लेकिन अब इस टैली सॉफ्टवेयर की मदद से कम समय में सारी गतिविधियों को कंप्यूटर में ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।
  • बहियों के मुकाबले कंप्यूटर में ज्यादा लंबे समय तक जानकारियों को स्टोर करके रखा जा सकता है और उसे आसानी से अपडेट भी किया जा सकता है।
  • यदि कोई व्यक्ति टैली का कोर्स अच्छे से पूरा कर लेता है तो किसी कंपनी में, बैंक में या किसी अन्य संस्था में अच्छी नौकरी मिलने के मौके बढ़ जाते है।
  • टैली सीखने से एक व्यक्ति को अकाउंटिंग के बारे में जानकारी मिलती है और आज अकाउंट का हर एक व्यक्ति के जीवन में काफी ज्यादा महत्व है।
  • व्यवसायिक लेन देन को सही तरीके और बिना गलती के रिकॉर्ड करने के लिए टैली एक अच्छा एक सॉफ्टवेयर है।
  • समय के साथ साथ सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाता है जिससे की नए नए फीचर्स का इस्तेमाल एक यूजर कर सकता है।

सारांश

टैली क्या है और कैसे सीखें आपको अब मालूम हो चुका होगा क्योंकि इस लेख में हमने आपको बहुत सी सरल भाषा में विस्तार से टैली के बारे मे जानकारी प्रदान की है। इस लेख में हमने टैली क्या है? टैली कैसे सीखें? टैली का फुल फॉर्म क्या है? टैली में क्या क्या सिखाया जाता है और टैली के फायदे कौन कौन से है आदि जैसे सवालों के जवाब दिए है।

साथ ही आखिर में कुछ अन्य सवालों के जवाब दिए जो अक्सर पूछे जाते हैं। अतः उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करिएगा और साथ ही आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल हो Tally Software के बारे में तो आप बेझिकझक होकर हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो।

आपके काम की अन्य पोस्ट :

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here