YouTube पर Views कैसे बढ़ाए (100% Working Tricks)

आज के इस पोस्ट पर हम YouTube Views Kaise Badhaye के बारे में बताएंगे। Youtube को लोग आज आपने Career की तरह सोचते है, अगर आपका भी Youtube पर चैनल है और आप बहुत दिन से Youtube पर Videos Upload कर रहे है परंतु आपके Videos पर अच्छा Views नहीं आ रहा है, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट पर हम आपको Youtube Views कैसे बढ़ाएं के कई उपयोगी तरीकों के बारे में बताएंगे। 

Youtube Views Kaise Badhaye

Youtube Channel के Videos पर ज्यादा Views का होना बहुत ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि अगर आपके यूट्यूब चैनल के Videos पर अच्छा Views है, केवल तभी जाकर ही आप आपने चैनल से पैसे कमा सकते है, अन्यथा अगर आपके चैनल पर कोई Views नहीं है तब आप आपने चैनल से 1 रुपए भी नहीं कमा सकते हैं, परंतु चिंता ना करें क्योंकि इस पोस्ट पर हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे आप आपने Youtube Views को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकते हैं। 

YouTube Views कैसे बढ़ाए 

Youtube आज के समय का सबसे बढ़ा वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म में से एक है, जब से लोगो को यह पता चला है की Youtube के जरिए भी पैसे कमाया जा सकता है, तब से ना जाने कितने ज्यादा लोगों ने Youtube पर अपना चैनल बनाया है, परंतु सभी के चैनल पर अच्छा Views देखने को नहीं मिलता है, अगर आपके चैनल पर भी बिल्कुल ना के बराबर Views है तब आप इस पोस्ट में बताया गया सभी तरीके का पालन कर सकते हैं। 

ज्यादातर नए Youtubers के मन में ही यह सवाल जरूर रहता है, की आखिर Youtube Views Kaise Badhaye अगर आपके मन में भी यही सवाल है, की Youtube पर Views कैसे बढ़ाएं तब  आपके जानकारी के लिए बता दे की नीचे हमने ऐसे कई सारे तरीकों के बारे में बताया है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने यूट्यूब वीडियोस के Views को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं। तो अगर Youtube Views Kaise Badhaye के तरीकों के बारे में बताएं तो वह है – 

1) Video & Audio Quality  

यदि आप आपने Youtube Videos के Views को बढ़ाना चाहते हैं, तब उसके लिए सबसे पहले आपके Video और Audio Quality पर सबसे ज्यादा काम करना होगा, क्योंकि Viewers का ज्यादातर ध्यान Video और Audio Quality में ही रहता है। 

यदि आप मोबाइल से Video Record करते है, तब कोशिश करें अच्छे लाइटिंग कंडीशन में वीडियो Shoot करने का क्योंकि इससे Video के क्वालिटी पर बहुत अच्छा फर्क आता है। Audio का भूमिका भी एक वीडियो में बहुत ज्यादा होता है, इसलिए आप External Mic का इस्तेमाल Audio Quality को Improve करने के लिए कर सकते हैं।  

2) Attractive Thumbnail 

Youtube Thumbnail ही 80% Viewers को Video देखने में मजबूर करता है, इसीलिए आपको हमेशा यूट्यूब Videos के Thumbnail को अच्छे से व Attractive तरीके से Design करना होगा।   Youtube Videos के Thumbnail को अच्छे से डिजाइन करने के लिए आप Canva, Pixel Lab, PhotoShop, PicsArt जैसे आदि Apps और Software का इस्तेमाल कर सकते है। 

आप Video के Thumbnail को अच्छा बनाने का पूरा कोशिश करें क्योंकि आपका Thumbnail देखने में जितना ज्यादा Attractive लगेगा उतना ही आपके वीडियो पर Views आने का संभावना भी बढ़ जाएगा। आप हमेशा इस बात का भी ध्यान रखें की Viewers वीडियो के Thumbnail को देख कर ही समझ जाए की वीडियो में क्या होने वाला है।

3) Share Your Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो आज लगभग सभी Facebook, Instagram, Twitter जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे है, शायद आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते होंगे है, यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं तब आप अपने वीडियो के Link को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Share करके वहां से काफी अच्छा Views यूट्यूब Videos पर ला सकते हैं। 

यदि आप Views को तेजी के साथ बढ़ाना चाहते हैं, तब आपको Trending Topics यानी वर्तमान में क्या चल रहा है से संबंधित टॉपिक्स पर Videos आपने चैनल पर Upload करना होगा। अगर आप वर्तमान में क्या चल रहा है से संबंधित Trending Topics पर वीडियो डालते हैं, तब आपके चैनल का Watch Time भी Views के साथ बढ़ने लगेगा और धीरे-धीरे आपका चैनल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Feature होना शुरू हो जाएगा जिससे आपके चैनल का Views तेजी से बढ़ने लगेगा। 

5) Add Description 

जैसे हर एक Video का Title लिखना जरूरी है, ठीक उसी तरह हर एक Video का Description लिखना भी उतना ही जरूरी है। आपका वीडियो किस विषय के ऊपर है, वह आपको डिस्क्रिप्शन में कुछ शब्दों में लिखना होगा और ध्यान रहे वीडियो के Title का भी उपयोग डिस्क्रिप्शन में जरूर करें। इस तरीके का इस्तेमाल करके भी आप अपने Youtube Channel का Views बढ़ा सकते हैं। 

6) Add Tags 

यूट्यूब Description ऑप्शन के नीचे हमें Tags का विकल्प देखने को मिलजता है, हम Youtube पर Videos Upload करते वक्त कई बार Tags Add करना भूल जाते हैं परंतु हमें Tags का उपयोग वीडियोस Upload करते वक़्त जरूर करना चाहिए। 

आपको Tags आपके Video के Keywords के अनुसार डालना होगा जैसे आपका Keyword अगर Youtube Views Kaise Badhaye है, तब आपको Videos के अंदर Tags कुछ इस प्रकार डालना होगा जैसे Youtube, Youtube Views Increase Kaise Kare, Youtube Views Kaise Badhaye Free आदि। 

7) Comments का Reply करें

Audience के साथ अच्छा संबंध रखने के लिए आपको Viewers के हर छोटे से लेकर बड़े Comments का Reply बहुत ही अच्छे तरीके से करना होगा। अगर Comments के माध्यम से आपके साथ आपके Viewers का एक मजबूत रिश्ता तैयार हो जाता है, तब आपका Views खुद ब खुद बढ़ने लगेगा क्योंकि Viewers को आपके चैनल के ऊपर एक Trust होगा की आप Audience के बहुत Closed है। तो Views बढ़ाने के लिए आप इस तरीके का उपयोग कर सकते हैं।

8) Set Video Publishing Time 

जब भी हम पहली बार कोई Youtube Channel Open करते हैं, तब हम ऐसे ही किसी भी वक्त वीडियो को Upload कर देते हैं जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि इससे Viewer’s को नहीं पता चलता की हम किस वक्त वीडियो Upload करते हैं, इसीलिए हमें Video Publishing का एक निर्धारित समय तय कर लेना चाहिए जिससे Viewers को पता चल जाएगा कि हम इस इस दिन और इस इस वक्त Video Upload करते है। 

Youtube Views कैसे बढ़ाए से संबंधित F.A.Q –

1) क्या सच में Youtube पर Views बढ़ाया जा सकता है?


हां बिल्कुल अगर आप ऊपर बताया गया तरीके का पालन, सही तरीके से करते हैं तब आप बिल्कुल अपने Youtube Channel का Views कई गुना बढ़ा सकते हैं।

2) क्या Trending Topics पर वीडियो बनाने से अच्छे Views मिलते हैं?


हां अगर आप Trending Topics के ऊपर Videos बनाते हैं, तब आपको काफी अच्छे Views देखने को मिल जाता है।

3) Youtube पर Views को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?


अगर Youtube पर Views बढ़ाने के सबसे अच्छे तरीके के बारे में बात की जाए तो वह है Quality Content, तो अगर आप अपने चैनल पर Quality Content डालते हैं तब एक दिन ना एक दिन आपके चैनल पर अच्छा Views आना शुरू हो जाएगा, क्योंकि Quality Content ही यूट्यूब Views को बढ़ाने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है।

अंतिम शब्द – 

हमने ऊपर Youtube Views Kaise Badhaye के 8 तरीकों के बारे में बताया है, अगर आपके Youtube Videos पर बहुत ही कम Views अता है, तब आप ऊपर बताया गया तरीके का पालन करके अपने यूट्यूब विडियोज के Views को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकते हैं। और अगर अभी भी आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तब आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

आपके काम के अन्य पोस्ट :-

में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator और Editor हूं। मुझे Technology, How To, Paise Kaise Kamaye और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ साथ नए-नए विषय पर विषय पर ज्ञान प्राप्त करना काफी अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here