10 सबसे अच्छे Video Edit करने वाले ऐप (Video Banane Wala Apps)

क्या आप प्रोफेशनल तरीके से फोन में वीडियो एडिट करना चाहते है, परंतु यदि आप सबसे अच्छे Video Banane Wala App के बारे में नहीं जानते, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट पर हम कुछ सबसे अच्छे Video Edit Karne Wala App के बारे में बताएंगे।  

Video Banane Wala App

ज्यादातर लोगों का सोचना है, की कंप्यूटर के जरिए ही केवल प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग किया जा सकता है, परंतु ऐसा नहीं है आप अच्छे Video Edit Karne Wala App का इस्तेमाल करके भी अपने मोबाइल के जरिए प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग कर सकते है। तो चलिए सबसे अच्छे Video Editing Apps के बारे में जानते है।

सबसे अच्छा Video Banane Wala App (Video Editing App)

यदि आप आपने Youtube या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वीडियो को Edit करने का कोई सबसे अच्छा video banane wala apps ढूंढ रहे थे, तब आपके जानकारी के लिए बता दें की इस पोस्ट पर हम 10 सबसे अच्छे वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे। 

Play Store पर Video Editing लिख कर Search करने पर हमें कई तरह के Video Banane Wala App देखने को मिलता है, परंतु उसमें से यह समझना मुश्किल है की कौन सा Video Edit करने वाला ऐप अच्छा है, पर यदि हम सबसे अच्छे Video Edit Karne Wala App के बारे में बताए तो वह है –

1) Kinemaster

KineMaster एक बहुत ही प्रोफेशनल Video Edit Karne Wala App है, इस App पर हमें कई तरह के Features देखने को मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके हम हमारे वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते है।

KineMaster Video Banane Wala App

KineMaster बड़े-बड़े Video Edit करने वाले Software को भी बहुत आसानी से टक्कर दे सकता है, आज ज्यादातर Youtubers आपने वीडियो को मोबाइल से Edit करने के लिए KineMaster App का इस्तेमाल करते है।

इस ऐप पर हमें Chroma Key का फीचर भी देखने को मिलता है, जिससे हम किसी भी Video के Green Background में कोई भी इमेज या फिर वीडियो जोड़ सकते है। आप इस ऐप को Play Store से बिल्कुल ही Free में डाउनलोड कर सकते है। 

यदि Youtube पर आपका कोई Channel है या फिर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाते हैं, तब यह ऐप आपके लिए बहुत ही काम का हो सकता है क्योंकि इस ऐप पर आपको Colour Control, Stylish Text Animation का फीचर देखने को मिलता है।  

KineMaster के जरिए हम Video को Full HD के साथ 2K या फिर 4K Quality में भी Export कर सकते है, इस KineMaster ऐप को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और Play Store के अनुसार इस ऐप का रेटिंग 4.3 है। 

AppKineMaster
Cost Free + Paid
Size 65 MB
Developer KineMaster Corporation
Rating4.3 ⭐
Downloads100+ Million
FeaturesStylish Text, Graphics
Animation, Transition
Chroma Key, Colour Control

2) InShot – Video Editor & Maker

KineMaster ऐप की तरह InShot भी एक बहुत ही अच्छा Video Edit Karne Wala App है, इस App के जरिए आप बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से Video Editing कर सकते है, सिर्फ Video Editing ही नहीं बल्कि आप InShot ऐप के जरिए Photo को भी एडिट कर सकते हैं। 

InShot Video Edit Karne Wala App

InShot ऐप पर हमें कई तरह के Animation, Transition और Stickers, Stylish Text देखने को मिलता है, सिर्फ यही नहीं बल्कि हम Chroma Key, Speed Adjustment, और Voice Over जैसे प्रोफेशनल फीचर्स का इस्तेमाल भी हम इस ऐप पर कर सकते हैं। 

Inshot ऐप का रेटिंग Play Store के अनुसार 4.6 है, इस कारण InShot ऐप को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी बहुत सरल है इस कारण इस ऐप को इस्तेमाल करके कोई भी वीडियो एडिटिंग कर सकता है।

AppInShot
Size46 MB
DevloperInShot Video Editor
Rating4.6 ⭐
Downloads100+ Million
FeaturesStylish Text, Animation, Transition
Chroma Key, Filters, Stickers
Music Effects, Voice Over

3) PowerDirector 

PowerDirector एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप है, इस ऐप का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है जिस कारण इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है, अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना नहीं आता है, तब भी आप इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

PowerDirector ऐप पर हमें KeyFrame, Speed Adjustment, Chroma Key और Transition Effects, Voice Over जैसे कई बेहतरीन Advanced फीचर्स देखने को मिल जाता है। हम चाहे तो इस ऐप के जरिए 4K Video Editing भी कर सकते है।

PowerDirector ऐप के जरिए हम कोई भी Unstable Video को Video Stabilization फीचर के जरिए सिर्फ 1 क्लिक में Stable कर सकते है और यह फीचर इस ऐप को और भी ज्यादा खास बनाता है। प्ले स्टोर में इस ऐप का रेटिंग 4.4 है, और इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 

AppPowerDirector
Size83 MB
DevloperCyberlink corp
Rating4.4 ⭐
Downloads100+ Million
FeaturesVideo Stabilization, Speed Adjustment (Fast/Slow), Effects, Transition,
Chroma Key, Filters

4) VN Video Editor Maker

इस VN Video Editor Maker ऐप को हम सबसे अच्छा Video Banane Wala App कह सकते है। VN Video Editor Maker ऐप का साइज 123 MB है, जो की दूसरे ऐप के तुलना में काफी ज्यादा है परंतु इस ऐप पर हमें दूसरे ऐप के तुलना में ज्यादा Advanced Features देखने को मिल जाता है।

VN Video Editor Video Edit Karne Wala App

VN Video Editor App पर हमें बिल्कुल ही फ्री में कई तरह के प्रीमियम टूल्स और फीचर्स देखने को मिल जाता है, इस ऐप के कुछ फीचर्स के बारे में बात करें तो इस ऐप पर आपको Multi Track Editing, Music Beats, Filters, Effects और Keyframe जैसे कई फीचर्स देखने को मिलता है।

VN Video Editor App इतना लोकप्रिय है, की इसे 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और प्ले स्टोर पर इस ऐप का रेटिंग 4.5 है । यदि आप Youtube या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विडियो को एडिट करने का कोई सबसे अच्छा और फ्री ऐप ढूंढ रहे हैं, तब यह App आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है।

AppVN Video Editor Maker
Size123 MB
DevloperUbiquiti Labs, LLC
Rating4.5 ⭐
Downloads50+ Million
FeaturesMulti Track Video Editing, Music Beats
Filters, Transition Effects, Sticker, Keyframe

5) FilmoraGo Video Editor 

Filmora का नाम तो आपने शायद इसके पहले भी कई बार सुना होगा क्योंकि Filmora एक बहुत ही बड़ा Video Editing Software है, और यह Software के साथ FilmoraGo नाम से App के रूप में भी उपलब्ध है।

FilmoraGo Video Edit App

इस FilmoraGo Video Editor ऐप को दुनिया के सबसे अच्छे सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी Wondershare ने बनाया है, Filmora Software जितना तो नहीं परंतु FilmoraGo पर हमें जितने भी फीचर्स देखने को मिलता है, वह सभी बहुत ही काम के है। 

FilmoraGo Video Editor ऐप पर हमें Trim, Cool Video Effect, Text और उसी के साथ कई तरह के Video Transition Effects भी देखने को मिल जाता है। इस Video Edit Karne Wala App को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप का प्ले स्टोर रेटिंग 4.5 है। 

AppFilmoraGo Video Editor
Size92 MB
DevloperWONDERSHARE TECHNOLOGY CO., LIMITED
Rating4.5 ⭐
Downloads50+ Million
FeaturesTrim, Sticker, Stylish Fonts
Cool Video Effects, Transition Effects,
Voice Over, 1080P Export

6) Vita Video Editor 

Vita भी एक बहुत ही अच्छा Video Banane Wala App है, इस Video Editing ऐप के जरिए आप Videos को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते है। Vita Video Editor ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत ही ज्यादा Simple है, जिस कारण इस ऐप के जरिए कोई भी आसानी से Video एडिटिंग कर सकता है। 

Vita Video Banane Wala App

इस ऐप पर हमें Text Design, Ready Made Templates, Sounds  Effects और Transition जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है। Vita Video Editor App को अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और Play Store के अनुसार इस ऐप का रेटिंग 4.3 है।  

AppVita Video Editor 
Size92 MB
DevloperSnow Inc
Rating4.3 ⭐
Downloads50+ Million
FeaturesStylish Text Design, Ready Made Templates,
Sounds Effects, Professional Transition

7) Magisto – Video Editor 

Magisto भी दूसरे Video बनाने वाला ऐप की तरह ही एक बहुत ही अच्छा Video Editing ऐप है, इस ऐप को अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इस ऐप का रेटिंग 4.3 है।  

Magisto Video Editing Karne Wala App

Magisto App का Size दूसरे वीडियो एडिटिंग ऐप के तुलना में बहुत ही कम है, सिर्फ 35 MB है, इस कारण यह ऐप किसी भी मोबाइल पर अच्छे से काम कर सकता है। यदि इस ऐप के फीचर्स के बारे में बात करें तो वीडियो एडिटिंग के लगभग सभी फीचर्स हमें इस ऐप पर देखने को मिल जाता है। 

ध्यान दे – यह ऐप अच्छा तो है, पर इस ऐप के जरिए आप केवल 10 मिनट के नीचे के ही वीडियो को एडिट कर सकते हैं, 10 मिनट से अधिक का नहीं तो इसके लिए आपको App के सब्सक्रिप्शन को खरीदना होगा।

AppMagisto – Video Editor 
Size35 MB
DevloperMagisto By Vimeo
Rating4.3 ⭐
Downloads50+ Million
FeaturesStylish Effects & Transition,
Filters, Stickers, Templates

8) ActionDirector 

ActionDirector ऐप को PowerDirector की तरह Cyberlink कंपनी ने बनाया है, दूसरे वीडियो एडिटिंग एप की तरह यह भी एक बहुत ही अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप पर हमें Animated Titles, Color Filters, Cool Transition और Repeat Reverse जैसे कई फीचर देखने को मिलता है।

ActionDirector Best Video Editing App

ActionDirector ऐप के जरिए हम वीडियो को Slo-Mo Effects में Convert कर सकते है, उसी के साथ इस ऐप का इस्तेमाल करके हम 4K वीडियो एडिटिंग भी आसानी से कर सकते है। इस ऐप को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और इस ऐप का रेटिंग Play Store पर 4.4 है।  

AppActionDirector
Size69 MB
DevloperCyberlink corp
Rating4.4 ⭐
Downloads10+ Million
FeaturesAnimated Titles, Color Filters,
Slo-Mo Effects, Cool Transition,
Repeat Reverse, Stickers

9) Film Maker Pro 

Film Maker Pro ऐप का प्ले स्टोर Rating 4.4 है, अब तक इस वीडियो एडिट करने वाला ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। Youtube या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वीडियो को एडिट करने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Film Maker Best Video Edit Karne Wala App

यदि इस ऐप के फीचर्स के बारे में बताए तो इस ऐप पर हमें कई तरह के फीचर्स जैसे Filters, Color Adjustment, Transition, Speed Control, Stickers और Glitch Effects देखने को मिल जाता है, और दूसरे एप की तरह यह भी एक बहुत ही अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है। 

AppFilm Maker Pro 
Size24MB
DevloperCerdillac
Rating4.4 ⭐
Downloads10+ Million
FeaturesGlitch & Transition Effects,
Color Adjustment, Stickers,
Speed Control, Music, Text

10) Vizmato Video Editor

यह Vizmato Video Editor भी एक बहुत ही अच्छा Video Edit Karne Wala App है, यदि आप Video Edit करने के लिए कोई आसान ऐप ढूंढ रहे थे तब यह App आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है, क्योंकि इस App का इंटरफेस बहुत ही सिम्पल हैं। 

Vizmato Video Banane Wala App

Play Store पर इस ऐप का रेटिंग 4.2 है, जिसे अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। Vizmato Video Editor ऐप पर आपको लगभग सभी तरह के फीचर्स देखने को मिल जाता है, जैसे Filters, Transition, Music, Slide Show आदि।

AppVizmato Video Editor
Size50MB
DevloperGlobal Delight Technologies Pvt. Ltd.
Rating4.2 ⭐
Downloads1+ Million
FeaturesFilters, Transition, Music,
Slide Show, Video Effects, Theme

Video Banane Wala Apps से संबंधित F.A.Q – 

1) वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा बढ़िया है?

KineMaster वीडियो बनाने वाला ऐप सबसे बढ़िया वीडियो बनाने वाला ऐप है, क्योंकि इस ऐप पर हमें दूसरे Video Edit ऐप के तुलना में ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाता है।

2) वीडियो एडिटिंग कैसे करें? 

जितने भी Video Banane Wala App के बारे में ऊपर हमने बताया है, उन सभी ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है जिस कारण उन्हें इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है फिर भी यदि आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आता है तब आप Youtube Videos के जरिए मोबाइल से वीडियो एडिट करना सीख सकते हैं।

3) KineMaster का वाटर मार्क कैसे हटाए?

KineMaster के फ्री Version के जरिए जब आप कोई वीडियो एडिटिंग करते हैं, तब आपके वीडियो में KineMaster का Watermark आता है, आप यदि उस Watermark को हटाना चाहते हैं तब आपको KineMaster के सब्सक्रिप्शन को पैसे देकर खरीदना होगा। 


अंतिम शब्द –

यदि आप कोई सबसे अच्छा Video Banane Wala App ढूंढ रहे थे, तब उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के जरिए आप सबसे अच्छा Video Editing App के बारे में जान गए होंगे। Video Editing App के जरिए Video को हम प्रोफेशनल तरीके से Edit कर सकते है, और अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रश्न है तब नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट :-

में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator और Editor हूं। मुझे Technology, How To, Paise Kaise Kamaye और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ साथ नए-नए विषय पर विषय पर ज्ञान प्राप्त करना काफी अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here