क्या आप किसी कारण अपने Mobile के स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, यदि हां तब आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। इस ब्लॉग पोस्ट पर हम आप सभी को स्क्रीन रिकार्ड कैसे करें के साथ सबसे अच्छे स्क्रीन रीकॉर्डर ऐप के बारे में भी बताएंगे।

स्क्रीन रिकॉर्ड ऐप के जरिए हम मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड करने का प्रोसेस बहुत ही आसान होता है, फिर भी यदि आप नहीं जानते तब आज के इस पोस्ट के माध्यम से जान जाएंगे कि स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें।
एंड्राइड फोन पर अनेकों स्क्रीन रीकॉर्डर ऐप मौजूद है, पर सभी अच्छे से काम नहीं करते हैं, इस कारण आज हम आपको सबसे अच्छे Screen Recorder Download ऐप के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप आसानी से फोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर पाएंगे। तो चलिए स्क्रीन रिकार्ड कैसे करें के बारे में जानते हैं।
पेज का इंडेक्स
Mobile की स्क्रीन रिकार्ड कैसे करें
मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड मोबाइल का एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके तहत हम मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं। वर्तमान समय में ज्यादातर एंड्राइड मोबाइल पर ही हमें स्क्रीन रिकॉर्ड का ऑप्शन पहले से ही देखने को मिल जाता है, पर यदि आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड का कोई ऑप्शन नहीं है, तब आप प्ले स्टोर से कोई Screen Recorder Download करके भी आपने फोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है।
क्या आप फोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड कैसे करें के बारे में जानते हैं, यदि नहीं तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर आप सभी को फोन के स्क्रीन को रिकार्ड करने के बहुत सारे ऐप देखने को मिल जाते हैं, जिसके जरिए आप बहुत ही आसान तरीके से अपने फोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है। यदि आपको नहीं पता कि स्क्रीन को रिकॉर्ड कैसे करें तब आप नीचे बताया गया प्रोसेस का पालन कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट पर हम आप सभी को AZ Screen Recorder ऐप के जरिए फोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड कैसे करें के बारे में बताएंगे। AZ Screen Recorder एक बहुत ही अच्छा स्क्रीन रिकॉर्ड करने का ऐप है, जितने भी ऑप्शन स्क्रीन रिकॉर्ड ऐप में होना चाहिए वह सभी लगभग हमें इस ऐप पर देखने को मिल जाते हैं। क्योंकि इस ऐप का साइज मात्र 11mb है, इस कारण यह किसी भी फोन पर अच्छे से काम करता है।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Az Screen Recorder ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा। चाहे तो नीचे Download पर क्लिक करके, भी आप ऐप को Download कर सकते हैं।
- Az Screen Recorder ऐप Download हो जाने के बाद, आपको Az Screen Recorder ऐप को आपने फोन पर Open कर लेना होगा।
- Az Screen Recorder ऐप को Open कर लेने के बाद, आपसे ऐप Permission को Allow करने के लिए पूछा जाएगा, आपको Allow पर क्लिक करके Setting में जाकर ऐप Permission को Allow कर देना होगा।

- Screen Recorder ऐप पर ऐप परमिशन को Allow कर देने के बाद, आपको Ok के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- Ok पर क्लिक करने के बाद आपको ऐप के नीचे Video का एक आइकन देखने को मिलेगा आपको उस Video के आइकन पर क्लिक कर देना होगा।

- Video के आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपको स्टोरेज और ऑडियो Permission को Allow कर देना होगा।

- स्टोरेज और ऑडियो Permission को Allow कर देने के बाद, आपको नीचे Video के Icon पर क्लिक करना होगा।

वीडियो के आइकन पर क्लिक कर देने के बाद, आपके सामने Start Now करके एक ऑप्शन Open हो जाएगा, यदि आप अपने फोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तब आपको “Start Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा, उसके बाद फोन पर Screen Recording शुरू हो जाएगा।
स्क्रीन रिकार्ड करने के लिए सबसे अच्छे App
स्क्रीन रिकार्ड कैसे करें के बारे में तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे, ऊपर हमने Az Screen Recorder के जरिए Mobile की स्क्रीन रिकार्ड कैसे करें के बारे में बताया है जिसके तहत आप एंड्राइड मोबाइल पर आसानी से स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यदि हम कुछ सबसे अच्छे स्क्रीन रीकॉर्डर के बारे में आप सभी को बताएं तो वह है:-
1)Mobizen Screen Recorder
Mobizen का नाम शायद आप लोगों ने इस पोस्ट को पढ़ने के पहले भी सुना होगा, यदि नहीं सुने तो आपको जानकारी के लिए बता दें, कि यह Mobizen Screen Recorder ऐप एक बहुत ही अच्छा ऐप है। Mobizen के इस ऐप पर हमें कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जाता है, जिसके तहत हम मोबाइल की स्क्रीन को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Mobizen App के तहत हम केवल मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्डिंग को बाद में एडिट भी कर सकते हैं। इस Mobizen स्क्रीन रिकॉर्डर का साइज मात्र 30mb है, जिस कारण यह ऐप किसी भी मोबाइल पर बहुत ही अच्छे से कार्य करता है। दूसरे Screen Recorder Download ऐप पर हमें जितने भी ऑप्शन देखने को मिलते हैं लगभग सभी इस एप्लीकेशन पर भी मौजूद है।
App Feature
- Only 30mb
- High Quality & Fast
- Screen Recording
- Video Editing
- Broadcasting
- Front Or Back Camera
2) ADV Screen Recorder
ऊपर हमने आप सभी को जो Mobizen Screen Recorder ऐप के बारे में बताया है, उसका साइज 30mb है परंतु अभी हम आपको जिस ऐप के बारे में बताएंगे उस ऐप का साइज मात्र 6mb है, यदि आपके मोबाइल में कम स्टोरेज है, या फिर आपका मोबाइल पुराना हो गया है, तब यह ADV ऐप आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है।
ADV Screen Recorder ऐप का साइज कम होने के कारण, यह किसी भी मोबाइल पर आसानी से काम चल सकता है। बहुत से स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप पर आप लोगों को बहुत ज्यादा मात्रा में Ads देखने को मिलते हैं, परंतु इस ऐप पर आप लोगों को एक भी Ads देखने को नहीं मिलते जो कि इस ऐप को दूसरे ऐप से काफी अलग बनाता है। इस ऐप के जरिए रिकॉर्ड किया गया स्क्रीन रिकॉर्डिंग को Trim करने के साथ-साथ हम स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर Text को भी Add सकते हैं।
App Feature
- Only 6mb
- High Quality Screen Recording
- Trim & Add Text
- Use Front & Back Camera
- Hide Navigation Button
3) Super Screen Recorder
Super Screen Recorder को भी हमने 5 सबसे अच्छी स्क्रीन रिकार्ड करने वाली ऐप के लिस्ट में रखा है, यह Super Screen Recorder केवल नाम से ही सुपर नहीं है, बल्कि इस Screen Recorder ऐप पर आप लोगों को कई तरह के उपयोगी फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। ऐप का साइज मात्र 24mb है, जिस कारण यह सभी मोबाइल पर अच्छे से काम करता है।
इस ऐप के जरिए हम केवल मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट भी कर सकते हैं। वीडियो को एडिट करने के साथ-साथ फोटो को एडिट करने का ऑप्शन भी हमें इस ऐप पर देखने को मिल जाता है। आप चाहे तो फोन स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ Facecam वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
App Feature
- Only 24mb
- HD Screen Recording
- Trim & Add Text
- No Watermark
- Facecam Video
- Video + Photo Edit
- Hide Navigation Button
4) Screen Recorder V
Screen Recorder V भी दूसरे सबसे अच्छे स्क्रीन रीकॉर्डर App की तरह ही एक बहुत ही अच्छा स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाला ऐप है, इस ऐप पर भी हमें दूसरे एप की तरह लगभग सभी फीचर और फंक्शन देखने को मिल जाते हैं। Screen Recorder V ऐप का साइज दूसरे ऐप के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है, पर इस ऐप पर हमें दूसरे ऐप से ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं।
हम Screen Recorder V के जरिए केबल मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि उसके साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग को बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से एडिट भी कर सकते है, क्यूंकि हमें इस स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप पर Audio, Text और कई तरह के Effects को जोड़ने का ऑप्शन देखने को मिलता है, हम Full HD क्वालिटी में फोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है।
App Feature
- Only 41mb
- Full Hd Recording
- Audio, Text, Effects
- No Watermark
- Video Edit
- Record Facecam Video
5) Du Screen Recorder
Du Screen Recorder को 25 मिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते है, Du Screen Recorder App को हम सबसे अच्छी स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप कह सकते हैं, इस ऐप पर हमें लगभग सभी तरह के उपयोगी फीचर देखने को मिल जाता है।
Du Screen Recorder के जरिए हम फोन के स्क्रीन को प्रोफेशनल तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं, उसी के साथ हम चाहे तो ऐप के जरिए Live Gameplay Videos भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। फिलहाल यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, परंतु नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
App Feature –
- Only 30mb
- Video Edit
- Free To Use
- No Watermark
- Audio, Text, Effects
- Hd Screen Recording
- Record Facecam Video
सारांश
इस पोस्ट पर हमने सबसे अच्छे स्क्रीन रीकॉर्डर के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें के बारे में भी विस्तार में बताया है, उम्मीद करते हैं कि आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा, कि Mobile की स्क्रीन रिकार्ड कैसे करें और स्क्रीन रिकार्ड करने के लिए सबसे अच्छे App कौनसे होते है।
स्क्रीन रिकार्ड कैसे करें के साथ, हमने 5 सबसे अच्छे स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप के बारे में भी बताया है, जिसके तहत आप मोबाइल की स्क्रीन को आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे। यदि आपके मन में Screen Recorder Download से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर प्रश्न पूछ सकते हैं।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-