Live Streaming का क्या मतलब है; हम कैसे कर सकते है

0

आज के समय में Streaming बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गई है, और हर कोई स्ट्रीमिंग करता रहता है और आपको भी Streaming देखनी और करनी पसंद होगी और कुछ लोग तो स्ट्रीमिंग करके हजारों लाखों रुपए भी कमाते हैं।

streaming kya hai

इसलिए आजकल सभी का सवाल रहता है कि Streaming का क्या मतलब है; हम कैसे कर सकते है। आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं, ताकि Streaming से जुड़े सभी सवालों के उत्तर आपको मिल सके।

Streaming का क्या मतलब है

दोस्तों Streaming का मतलब यह होता है, कि जब कोई व्यक्ति अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या किसी स्मार्ट चीज में इंटरनेट का प्रयोग करके किसी भी चीज या काम को लाइव लोगों को दिखाता है, उसे ही Streaming कहा जाता हैं।

जब कोई व्यक्ति Streaming करता है, तो आप उस Stream को अपने मोबाइल और कंप्यूटर में इंटरनेट के सहारे कहीं पर भी Live देख सकते हैं, और जब कोई व्यक्ति Streaming को बन्द कर देता है, तो वह हमेशा Save रहती है, आप उसे बाद में भी देख सकते हैं ।

ज्यादातर लोग यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करते हैं, और कुछ लोग बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लाइव स्ट्रीम करते हैं।

अगर आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करते हैं, तो लोग आपको Streaming के समय लाइव चैट में सुपर चैट भी दे सकते हैं लोग अपने हिसाब से कितने भी रुपए की सुपर चैट दे सकते हैं, इसमें आप बहुत ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।

इसमें आपकी popularity का भी बहुत योगदान होता है, अगर आपकी popularity ज्यादा है, तो आपकी Streaming पर ज्यादा सुपर चैट आएंगे और लोग हजारों रुपयों की भी सुपर चैट दे सकते हैं, आज के समय में लोग लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लाखों रुपए कमाते हैं।

Streaming हम कैसे कर सकते है

Streaming करना बहुत ही आसान है और हर व्यक्ति यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर Streaming कर सकता है, शुरुआत में Streaming करना इतना आसान नहीं होता, इसीलिए आज हम आपको Steps के जरिए Streaming करना सिखाएंगे, तो चलिए आपको डिटेल के साथ समझाते हैं, कि Streaming हम कैसे कर सकते है।

YouTube पर Streaming कैसे कर सकते है

यूट्यूब पर लाइव Streaming करने के लिए आपके पास अच्छी इंटरनेट सेवा होनी बहुत जरूरी है, अगर आपके पास अच्छी इंटरनेट सेवा है, तो आप आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके

यूट्यूब पर लाइव Streaming कर सकते हैं :-

Step 1 – सबसे पहले यूट्यूब ऐप को “Open” करे, फिर आपको सामने “प्लस” का ऑप्शन मिलेगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

youtube home page

Step 2 – प्लस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 से 4 ऑप्शन आएंगे, आपको इनमे से “Go Live” पर क्लिक कर देना है।

Go Live youtube

Step 3 – Go Live पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे, जिनसे आप जो Streaming करेंगे उसका टाइटल, गेम नेम या फिर जो भी कुछ आप Live Streaming की Setting करना चाहते हैं, वह कर पाएंगे।

craete a title in YouTube live

आप यह भी सिलेक्ट कर पाएंगे कि आप अपनी Streaming को किस उम्र के लोगों को दिखाना चाहते हैं, इससे आपकी Streaming कुछ अलग टॉपिक पर है, तो बच्चे उसे नहीं देख पाएंगे।

यहां पर आपको Streaming की सेटिंग में unlisted और public का भी ऑप्शन मिलेगा, अगर आप इसमें unlisted करके Streaming करते हो, तो आप अपने हिसाब से लोगों को लिंक शेयर करके इसमें जोड़ सकते हैं, लिंक के अलावा कोई भी व्यक्ति इस लाइव स्ट्रीम को नहीं देख पाएगा।

और public Streaming को कोई भी व्यक्ति सर्च करके देख सकता है और कमेंट वगैरा भी कर सकता है।

Step 4 – उसके बाद सबसे नीचे आपको “Next” का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस Next पर क्लिक कर देना है।

Step 5 – उसके बाद आपको Streaming के लिए “Thumbnail” लगाने का ऑप्शन आएगा, इसमें आप कोई भी Thumbnail बनाकर या खुद की फोटो या कुछ भी लगा सकते हैं।

Thumbnail के कारण ही ज्यादातर लोग आपकी वीडियो पर आते हैं, इसलिए आपको एक बढ़िया Thumbnail लगाने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे ज्यादा लोग आपकी वीडियो पर आए और आपकी Livestream वायरल हो सके।

Step 6 – Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Go It” का ऑप्शन आएगा, जब आपको Go It पर क्लिक कर देंगे, तो आपकी Live Streaming शुरू हो जाएगी।

YouTube Streaming Policy

आज के समय में यूट्यूब पर हर व्यक्ति Live Streaming करना चाहता है और पैसे कमाना चाहता है, लेकिन यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करना इतना आसान नहीं है।

यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब की कुछ शर्ते (Policy) होती हैं, जैसे :-

यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपके फोन नंबर का वेरिफिकेशन होना बहुत ही आवश्यक है।

आपके चैनल पर कम से कम 50 Subscriber होने चाहिए, जो कुछ दिन पहले तक 1000 Subscriber थे।

आपका मोबाइल फोन का Version Android 5.0  से ऊपर होना चाहिए।

अगर आपका यूट्यूब चैनल ऊपर दि गई शर्तो पर खरा उतरता है, तो ही आप यूट्यूब पर Streaming कर सकेंगे।


Instagram पर Streaming कैसे कर सकते है

इसी तरह आप Instagram पर भी लाइव आ सकते हैं, इंस्टाग्राम पर लाइव Streaming करके आप कैमरे से कुछ भी दिखा सकते है, लेकिन गेम वगैरा लाइव नहीं खेल सकते।

अगर आपको Instagram पर लाइव आना है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :-

Step 1 – सबसे पहले आपको Instagram ऐप को ओपन कर लेना है और Right Side में स्क्रॉल करना है।

Step 2 – स्क्रोल करने के बाद आपको लाइव का ऑप्शन ढूंढना है और बीच वाले बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आप लाइव आ जाएंगे और फिर आपके सभी फ्रेंड्स आपसे जुड़ पाएंगे और आपको देख भी सकेंगे।

instagram live

Live Streaming में Friends के साथ जुड़ने के लिए आपको उनके द्वारा की गई Joining Request को Accept करना पड़ेगा, Accept करते ही आपके साथ आपका Friend जुड़ जाएगा और आप उनके साथ बातें भी कर पाएंगे।

Facebook पर Streaming कैसे कर सकते है

अगर आपको फेसबुक पर लाइव गेम स्ट्रीमिंग करना है, तो आपको सबसे पहले फेसबुक पर पेज बनाना पड़ेगा या अगर आप फेसबुक पर सिर्फ वीडियो Streaming करना चाहते हैं, तो आप कहीं पर भी कभी भी अच्छे इंटरनेट के साथ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Streaming कर सकते हैं :-

Step 1 – सबसे पहले आपको फेसबुक को Open कर लेना है, ऐप “Open” करने के बाद आपको Right साइड में “Live” का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको “Live” पर क्लिक करना है।

facebook live

Step 2 – Live पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे, जिसमे आप सिलेक्ट कर पाएंगे कि आप Friends के लिए Live Streaming करना चाहते हैं या फिर Publicly Live Streaming, इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से सेट कर पाएंगे।

और उसके बाद आपको नीचे “Go Live” का ऑप्शन मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करते ही आप लाइव आ जाएंगे और आपने जो भी Public या Friends सिलेक्ट किया होगा, वह लोग आपको देख पाएंगे।


क्या Streaming करके पैसे कमाए जा सकते हैं

जी हां दोस्तों अगर आप का सवाल है कि streaming से पैसे मिलते हैं या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि आज के समय में Streaming करके लोग लाखों रुपए कमाते हैं।

अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज है या Facebook और Instagram पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर है, तो आप लाइव स्ट्रीमिंग करके बहुत पैसे कमा सकते हैं। आगे क्लिक करके आप जान सकते है की Instagram से पैसे कैसे कमाए

जब आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं तो यूट्यूब के द्वारा Live Chat नाम से फीचर दिया हुआ होता है, अगर लोगों को आपकी लाइव स्ट्रीम पसंद आती है तो लोग आपको लाइव चैट में Super Chat और Super Sticker के जरिए रुपए Send करते हैं।

जिनमें से कुछ परसेंट यूट्यूब खुद रखता है और बाकी आपको मिल जाते हैं।

और अगर आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो वहां पर आप अपना Online Payment Method का Number डाल सकते हैं।

इससे होगा की अगर लोगों को आपकी लाइव स्ट्रीमिंग पसंद आएगी, तो लोग आपके पास Direct रुपए भेज देंगे, ऐसा करके भी बहुत लोग पैसा कमाते हैं।


Conclusion:-

दोस्तों इसी के साथ आज का हमारा यह आर्टिकल Streaming का क्या मतलब है; हम कैसे कर सकते है खत्म होता है।

हमें उम्मीद है कि आप जो जानकारी लेने यहां पर आए थे, वह तो आपको मिल गई होगी या अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल रखना है, तो आप नीचे कमेंट करके रख सकते हैं।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचाएं, Share करे।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here