Gas Subsidy कैसे Check करे (Bharat Gas, Indane और HP)

भारत मे आज ज़्यादकर लोग खाना पकाने के लिए LPG का इस्तेमाल करते है, आजकल गावों मे भी Gas का यूज होने लगा है, एक गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 700-800 रुपए होती है, आम लोगों पर इसका बोज ना पड़े इसके लिए भारत सरकार हमे Gas Subsidy देती है जो सीधे आपके बैंक अकाउंट मे आती है। यहा आप Gas Subsidy कैसे Check करे इसके बारे मे जानोगे। 

Gas Subsidy Check Kaise Kare

LPG Subsidy के DBTL स्कीम के तहत नागरिकों को दी जाती है, इसके यदि आपकी सालाना आय 10 लाख से ज्यादा है तो आप इस स्कीम का हिस्सा नहीं है मतलब की आपको भारत सरकार की तरह से Gas सिलेंडर लेने भर Gas Subsidy नहीं मिलेगी। इसमे 10 लाख सालाना आय पति पत्नी दोनों की मिलाकर होती है। 

यहा आप क्या जानोगे?

कई बार Gas Subsidy खाते मे नहीं आती या फिर आती भी है तो हमे पता नहीं रहता  किस बैंक अकाउंट मे सरकार द्वारा गैस सब्सिडी भेजी जा रही है, आप ऑनलाइन Gas Subsidy Check कर सकते हो जिसमे सब्सिडी कितनी, और किस अकाउंट मे आ रही है इन सभी चीजों के बारे मे जानकारी मिलती है। 

LPG Gas Subsidy कैसे Check करे

भारत मे मुख्य तीन ही बड़ी पेट्रोलियम कंपनी है जिनकी पहुँच भारत के हर छोटे गाव शहर तक है, Bhart Gas, Indane और HP जिसका पूरा नाम हिंदुस्तान पेट्रोलियम है। इस ब्लॉग पोस्ट मे आप तीनों Gas कंपनी के लिए Gas Subsidy चेक करना सिखोगे। 

यदि आप एक कंपनी के लिए LPG Subsidy Check करना सिख लेते हो तो बाकी दो कंपनी के लिए आपको अपने आप समझ आ जाएगा क्यू की सब्सिडी चेक करने का तरीका और उनकी वेबसाइट का यूज़र इंटरफेस बिल्कुल एक जैसा है। यहा आपको मैं तीनों के बारे मे Subsidy चेक करने का तरीका बताउगा। 

Online Gas Subsidy Check करने के लिए किन चीजों की जरूरत है?

आप ऑनलाइन किसी भी पेट्रोलियम कंपनी जैसे की Bharat Gas, Indane या HP (हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की Gas Subsidy चेक कर सकते हो इसके लिए आपको केवल कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ती है जो आपको अपनी LPG Passbook मे आसानी से मिल जाती है। 

  • LPG ID 
  • या Registered Mobile Number
  • या LPG Consumer Number
  • Internet
  • Smartphone
  • एक अच्छा ब्राउजर (Chrome, Edge)

यदि आपने अपने मोबाइल नंबर अपने गैस कनेक्शन के साथ लिंक करवा रखा है तो ये सबसे आसान तरीका होगा, आप केवल अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालकर Gas Subsidy का Status जान सकते है, यदि आपने नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया है तो आपको अपनी LPG ID से Subsidy स्टैटस चेक करना होगा

LPG ID आपकी गैस पासबूक के पहले पन्ने पर लिखी होती है जो की 17 अंकों की होती है, आप अपने मोबाईल नंबर से भी LPG ID को जान सकते है लेकिन इसके लिए आपका नंबर आपके Gas कनेक्शन के साथ लिंक होना चाहिए। 

Bharat Gas Subsidy कैसे Check करे

Bharat Gas भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल कंपनी है जिसके पूरे देश मे 12000 से भी ज्यादा कर्मचारी है, यह कंपनी सन 1952 मे शुरू की गई थी, इसका मुख्यालय मुंबई मे है, 2018 मे Forbes ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनीयो की लिस्ट मे 275 वे नंबर पर जगह दी थी। 

Bhart Gas Subsidy चेक करने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number या फिर LPG ID की जरूरत पड़ती है, भारत गैस कंपनी मे सब्सिडी स्टैटस चेक करना काफी आसान है, नीचे आपको सभी स्टेप बताई गई है। 

स्टेप 1 – आपको इसके लिए भारत गैस की ऑफिसियल वेबसाइट my.ebharatgas.com अपने क्रोम ब्राउजर मे ओपन करनी है, जिसके बाद ऊपर 3 लेफ्ट साइट मे लाइन पर क्लिक करना है अब आपके सामने मेनू खुल जाएगी, यहा आपको Give Your Feedback Online पर क्लिक करना है, आप चाहे तो यहा क्लिक करके सीधा उस ऑप्शन तक पहुँच सकते है। 

Bharat Gas Website Dashboard

स्टेप 2 – अब आपके सामने कुछ इस तरह का डैश्बोर्ड खुल जाएगा, यहा आपके सामने बहुत सारी डीटेल डालने के ऑप्शन आएगे, लेकिन आपको इन सभी ऑप्शन मे से कोई एक चीज डालनी है, यदि मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है तो ये सबसे अच्छा ऑप्शन है, अगर नहीं है तो आप LPG ID, या Consumer Number डालकर भी सब्सिडी स्टैटस चेक कर सकते है।

स्टेप 3 – यदि आपके मोबाईल नंबर LPG Connection के साथ लिंक है और तो आप वो नंबर डाले, इन नंबर पर कोई OTP कोड नहीं आता इसलिए यदि आपके पास अब वो नंबर नहीं भी है तो भी आप इस तरीके से सब्सिडी स्टैटस चेक कर सकते हो। 

Bharat Gas Subsidy Status Check

यदि आपका कोई भी नंबर Gas कनेक्शन के साथ लिंक नहीं है तो आप अपनी 17 अंकों की LPG ID डाले, ये LPG ID आपको अपनी Gas Passbook के पहले पन्ने पर लिखी हुई मिलेगी, पुरानी पासबूक मे ये LPG ID 17 अंकों की नहीं लिखी हुई होती, वहा आपको लास्ट के 8 अंक ही पासबूक पर लिखे मिलते है, ऐसे मे आप उससे पहले 10000 0000 लगा ले। 

अब यदि LPD ID से भी आप स्टैटस चेक नहीं कर पा रहे है या फिर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आप Consumer Number डालकर भी कोसिस करे, इसमे आपको अपने Consumer Number के साथ साथ अपने राज्य, जिला और Gas Distributor के बारे मे जानकारी देनी होती है, Gas Distributor वो होता है जिसके द्वारा आपने अपना Gas कनेक्शन लिया है। 

Consumer Number और आपकी LPG ID के लास्ट के 8 अंक एक ही होते है, तो यदि आपको LPG ID पता है तो आपको अपने LPG Consumer Number भी पता है और आप इस तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हो। 

स्टेप 4 – अब Feedback Type मे Query सेलेक्ट करके Next के बटन पर क्लिक करे। जिसके बाद आपके सामने पिछले 1 साल का Subsidy Status खुल जाएगा, यहा आप देख सकते है की आपने कब कब गैस सिलेंडर बुक किया था, कब डिलिवर हुआ, कब और कितनी Subsidy आपको मिली, और ये Subsidy आपके जिस अकाउंट मे गई है उसके लास्ट 4 अंक।

Bharat Gas Subsidy

अब यही यहा आपको Subsidy Status मे कुछ नहीं दिखाता है तो इसका मतलब आपके अकाउंट के अभी सब्सिडी के पैसे नहीं आए है, और यदि आपको Subsidy का अमाउन्ट भी नहीं दिखाया जाता है तो इसका मतलब भी यही है की आपको सब्सिडी नहीं मिल रही है। 

भारत गैस कस्टमर केयर नंबर – 1800 22 4344 

आप कस्टमर करे से बात करके भी सब्सिडी के बारे मे जानकारी ले सकते हो, वो आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर या LPG ID पूछेगे। 


Indane Gas Subsidy Check कैसे करे

Indane भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी Indian Oil की एक सहायक कंपनी है जिसकी शुरुआत सन 1965 मे हुई थी, Indane लगभग 90 मिलियन परिवारों मे अपनी सर्विस देती है, इसका मुख्यालय कोलकाता मे है, भारत सरकार की तरफ से Indane के ग्राहकों को Gas सेलेन्डर लेने पर सब्सिडी दी जाती है। 

Indane Gas Subsidy चेक करने के लिए आपके पास 2 तरीके है जिनमे पहला Registered Mobile Number और दूसरा आपकी LPG ID, ये ID आपकी Gas Passbook पर लिखी होती है, कोई भी मोबाईल नंबर Gas कनेक्शन के साथ लिंक ना होने पर आपको Gas Subsidy चेक करने के लिए यही तरीका अपनाना पड़ता है। 

स्टेप 1 – सबसे पहले Indane की ऑफिसियल वेबसाइट अपने मोबाईल के Google Chrome ब्राउजर मे ओपन करे, आप Google पर Indane सर्च करके पहले रिजल्ट पर क्लिक करे, इसके बाद ऊपर राइट साइड मे Feedback के बटन पर क्लिक करे या फिर सीधे यहा क्लिक करके वहा पहुचे। 

स्टेप 2 – अब आपके सामने काफी सारे आइकान आ जाएगे इनमे LPG सिलेंडर के आइकान पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके सामने एक पॉप उप आएगा यहा आपको Subsidy Status टाइप करके नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करना है। 

Indane Subsidy Status Check

स्टेप 3 – यहा आपको Subsidy Related (PAHAL) के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपके सामने Sub Category मे कुछ नए ऑप्शन आएगे, यहा आपको Subsidy Not Received पर क्लिक करना है। 

Indane Subsidy Status Check 2

स्टेप 4 – अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यह Subsidy Status Check करने के लिए आपके सामने 2 ऑप्शन होंगे पहला Registered Mobile Number और दूसरा LPG ID. यदि आपका मोबाईल नंबर Gas कनेक्शन के साथ लिंक है तो आप Mobile Number वाला तरीका यूज कर सकते है यदि नहीं है तो आपकी गैस पसबूक पर आपकी 17 अंकों की LPG ID लिखी होती है आप उसे यह इंटर करे। 

Indane Subsidy Status Check LPG (2)

स्टेप 5 – LPG ID या Mobile Number मे से एक चीज इंटर करने के बाद नीचे I’m not a robot पर क्लिक करे, जिसके बाद चेक मार्क लग जाएगा, कई बार आप एक इंसान ही है रोबोट नहीं इसको जानने के लिए आपके सामने कुछ फोटो दिखाई जाती है और ऊपर बताया जाता है की इसमे से उन फोटो को पहचानो। 

आप उन फोटो पर क्लिक करके Verify के बटन पर क्लिक करे जिसके बाद चेक मार्क लग जाएगा। 

स्टेप 6 – अब लास्ट मे Submit के बटन पर क्लिक करे, जिसके बाद आपको Indane Gas Subsidy Status के बारे मे बता दिया जाता है जिसमे आपके सिलेंडर कब बुक किया, Subsidy कितनी मिली और आपके जिस बैंक अकाउंट मे गई है उसका लास्ट 4 अंक दिखाया जाता है। 

इस तरह से आप Indane Gas Subsidy चेक कर सकते हो, यदि आपको सब्सिडी चेक करने मे कोई परेशानी का सामना करना पड़े तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हो। 

Indane गैस कस्टमर केयर नंबर – 1800-233-3555 

आप कस्टमर केयर से बात करके भी सब्सिडी के बारे मे जानकारी ले सकते हो, वो आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर या LPG ID पूछेगे। 


HP Gas Subsidy कैसे Check करे

HP यानि की हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत की जानी मानी पेट्रोलियम कंपनीयो मे से आती है इसका इंडस्ट्री मे कुल मार्केट शेयर मे से लगभग 25% मार्केट शेयर है, इसका मुख्यालय मुंबई मे है इसे 1974 मे शुरू किया गया था, आज कंपनी मे 11000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है। 

HP मे Gas Subsidy चेक करने का तरीका कुछ अलग है क्यू ये इसमे आप बिना अकाउंट बनाए अपना Subsidy स्टैटस चेक नहीं कर सकते, हालांकि इसमे प्रोसेस थोडा बड़ा है लेकिन अगर आप एक बार सिख लेते है और आपको कुछ अन्य सर्विस भी मिल जाती है। 

HP मे आपको अपने Registered Mobile नंबर डालकर अपना अकाउंट बनाना होता है अगर आपके नंबर आपके HP Gas Connection के साथ लिंक नहीं है तो आप Online Subsidy चेक नहीं कर पाओगे। 

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको HP Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है, इसके लिए आपका मोबाईल नंबर Gas कनेक्शन के साथ लिंक होना चाहिए, अकाउंट बनाने के लिए myhpgas.in वेबसाइट खोले और New User के बटन पर क्लिक करे, आप यहा क्लिक करके सीधे वहा तक पहुँच सकते है। 

HP Gas Website Dashboard

स्टेप 2 – अब आपको अपनी LPG ID और Registered Mobile Number डालने है, LPG ID आपकी पसबूक पर लिखी होती है, यदि आपके पास LPG ID नहीं है तो आप दूसरे ऑप्शन जो यूज कर सकते है जिसमे आपको अपना Consumer Number, राज्य, जिला और Distributor सेलेक्ट करना होता है। 

HP Gas New User Registration

स्टेप 3 – सभी जरूरी डीटेल डालने के बाद Captcha Code डालना है, ये कोड सभी के लिए अलग होता है जो आपको बताया जाता है, इसे ध्यान से छोटे और बड़े अक्षरों को ध्यान मे रखकर डाले, इसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे। 

विडिओ देखे

स्टेप 4 – अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP कोड आएगा उसे इंटर करके Submit के बटन पर क्लिक करे, यहा ध्यान रखे की OTP आपके Registered Mobile Number पर ही जाएगा। 

स्टेप 5 – इस स्टेप मे आपको अपना ऐक्टिव ईमेल आइडी डालकर 2 बार पासवर्ड डालना है, ये पासवर्ड कुछ इस तरह का होना चाहिए Logicaldost99 मतलब की कम से कम एक कैपिटल लेटर और एक नंबर होना चाहिए इसके अलावा पासवर्ड 8 से 12 अक्षरों के बीच का होना चाहिए। 

स्टेप 6 – इसके बाद आपकी ईमेल आइडी पर HP Gas की तरह से Activation लिंक आएगा, आपका अकाउंट इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ही चालू होगा। 

स्टेप 7 – अकाउंट ऐक्टिव करने के बाद आप अपने मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे, लॉगिन करने के बाद आपके अकाउंट की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। 

स्टेप 8 – HP Gas Subsidy स्टैटस जानने के लिए Track Your Refill के बटन पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके सामने पिछले 1 साल का Subsidy स्टैटस ओपन हो जाएगा।

सब्सिडी स्टैटस मे आपने सिलेंडर कब बुक किया, कब डिलिवर हुआ, Subsidy Amount कितना है, और आपके जिस अकाउंट मे गया है उसका लास्ट 4 अंक दिखाया जाता है।  

इस तरह से आप HP Gas Subsidy Check कर सकते है, HP मे बिना अकाउंट बनाए Subsidy अब चेक नहीं की जा सकती इसलिए आपको अकाउंट बनाना ही पड़ता है। 

HP गैस कस्टमर केयर नंबर – 1800 233 3555

आप HP Gas Customer Care से बात करके भी काफी हद तक अपनी गैस सब्सिडी के बारे मे पता कर सकते है, कॉल करने पर आपसे आपके Registered Mobile नंबर या LPD ID पूछी जाती है। 


सारांश

इस ब्लॉग पोस्ट मे आपने HP, Bharat Gas, और Indane का LPG Subsidy स्टैटस कैसे चेक करे इसके बारे मे जाना, उम्मीद है आपने इसे आसानी से समझ लिया, यदि आपको ऑनलाइन Subsidy स्टैटस चेक करने मे कोई दिक्कत आ रही है या फिर आप ऑनलाइन चेक नहीं करना चाहते तो आप कस्टमर केयर से बात करके भी जानकारी ले सकते है। 

यदि हमारे इस ब्लॉग पोस्ट से आपकी थोड़ी भी मदद होती है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करके हमारी भी मदद करे। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here