Facebook से विडिओ और स्टोरी कैसे डाउनलोड करें; Facebook Video & Story Download

0

Facebook तो आप Use करते ही होगे। जब हमे Facebook पर कोई Photo या Video पसंद आ जाती है, तो हम उसे अपने फोन में Download करना चाहते हैं, लेकिन Facebook आपको Download का Feature नही देता है। अतः Facebook से Video तथा Story Download करने के लिए आपको Third Party Apps या वेबसाईट की मदद लेनी पड़ती है।

facebook se story aur video kaise download kare

आज की Post में हम जानेंगे कि Facebook से Video, Story तथा फ़ोटो कैसे Download करे। हम आपको सबसे अच्छी Website तथा Apps के बारे में भी बताएंगे, जिनसे आप Facebook की Story तथा Video Download कर पाएंगे।

Facebook से विडिओ कैसे डाउनलोड करें

Facebook से आप Photo तो Download कर सकते हैं, लेकिन Video Download करने का Feature Facebook में Inbuilt नही आता है। Facebook से Video Download करने के लिए आपको Third Party Apps या Website की मदद लेनी होती है। 

आपने Vidmate के बारे में तो सुना ही होगा यह एक डाउनलोडिंग एप् है, जिससे आप सभी Social Media Platform की Video Download कर सकते हैं। Vidmate में आप HD Quality में Video Download कर सकते हैं, लेकिन यह Safe है या नही कुछ कहा नहीं जा सकता है।

बहुत सी Website भी होती है, जिनसे आप Facebook की Video को Download कर सकते हैं, इसमें आपको किसी App को Download करने की जरुरत नही पड़ती, आप Direct Browser में जाकर Website को Search करके वहां से Facebook की Video को डाऊनलोड कर सकते हैं। यह App की तुलना में काफी सरल भी होती है। 

इन वेबसाइट तथा ऐप्स के बारे में हम आगे बात करेगे की Website से Facebook Video Download कैसे करें।

Facebook से फोटो कैसे डाउनलोड करें

Facebook पर जब हमे कोई Photo पसन्द आ जाता है, और हम उसे अपने मोबाईल में Save करना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा जानकारी ना होने के कारण हम यह नहीं कर पाते है।

Facebook से Photo Download करना बहुत ही आसान है, Photo Download करने के लिए आपको किसी Third Party Apps की जरूरत नही पड़ती है। Facebook में फोटो डाउनलोड करने का Feature Inbuilt आता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नही होता है। चलिए अब आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि Facebook से फ़ोटो Download कैसे करें।

1.Facebook को Open करे।

2.जिस भी Photo को आप अपने Mobile में Save करना चाहते हैं, उस Photo पर क्लिक करें।

3.Photo पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर की तरफ Three Dots दिख रहे होगे उन पर क्लिक करें।

4. थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको Save To Phone का Option दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

facebook se photo download

Save To Phone पर क्लिक करते ही फ़ोटो आपके फोन की Gallery में Save हो जायेगा।


Facebook से Story डाउनलोड कैसे करें

Facebook Story Download करने के लिए भी हमे Third Party का Use करना पड़ता है। इसके लिए हम Vidmate का उयपोग करते है। Facebook Story Download करने के लिए हमे Vidmate में अपना Facebook Account Login करना पड़ता है।

1.Vidmate में अपने Facebook Account को Login कर ले।

2.जिस भी Story को Download करना चाहते हैं उसे Open करे।

3.Download बटन पर क्लिक करके Download कर ले। 

कभी कभी Vidmate काम नही करता है, जिससे उससे Story Download नही हो पाती है, तो आप Vidmate की जगह अन्य Apps या Website की मदद से Story Download कर सकते हैं।

Facebook से Video और Story डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाईट और एप

वैसे तो बहुत सारी एप्स तथा वेबसाइट है, जहां से आप Facebook की Video Download कर सकते हैं, लेकिन हम आपको सबसे अच्छी एप तथा वेबसाइट के बारे में बताएंगे, जहां से आप आसानी से तथा अच्छी Quality में Video तथा Story को Download कर पाएंगे, चलिए तो अब इन सभी के बारे में जान लेते है। 

1. Vidmate

1.Vidmate के बारे में हमने आपको ऊपर भी बताया था। Vidmate से आप Video तथा Story आसानी से Download कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके Mobile में Vidmate Install नही है, तो आपको पहले Vidmate Download करना होगा।

2.अब जिस भी Facebook Video या Story को आप Download करना चाहते हैं, उसकी Link को Facebook से Copy करके Vidmate के Search Bar में Paste कर दे। 

3.जिस भी Video की आपने लिंक Paste की होगी, वह आपको Vidmate में दिख रही होगी और उसके नीचे Download बटन भी आ रहा होगा। Downoad बटन पर क्लिक करते ही Video Download होने लगेगी।

2. Video Downloader

Video Downloader भी काफी फेमस App है, Play Store पर इसके 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स है, तथा यूजर्स द्वारा इसे 4.7 स्टार्स की बेहतरीन रेटिंग दी गई है। इसमें आपको बहुत से Extra Features भी मिलते है। इसमें आपको Fast Downloading Speed मिलती है तथा Dark Mode का Feature भी मिलता है। इस Video Downloader में आपको Inbuilt Audio Player भी मिलती है। 

इसमें Video Downloading का तरीका Vidmate जैसा ही है, जिस भी Video या Story को आप Download करना चाहते हैं, उसकी लिंक Copy करके Search Bar में Paste कर ले, और डॉउनलोड कर ले।

अगर आपको यह तरीका पसंद नहीं है, तो आप इसी App में अपनी Facebook को Open कर सकते हैं, और जिस भी Video को Download करना चाहते हैं, उसके नीचे दिख रहे डॉउनलोड बटन पर क्लिक कर दे, Downloading Start हो जायेगी।

3. FastVid

FastVid App से भी आप Facebook Video तथा Story Download कर सकते हैं। Fast Vid App के Play Store पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं, तथा यूजर्स द्वारा इसे 4.3 की बेहतरीन रेटिंग दी गई है। 

FastVid App आप Play Store से Download कर सकते हैं या फिर यहां पर क्लिक Download FastVid करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

अगर आप Fast Vid से Facebook Video Download करना चाहते है, तो आप Link Paste करके ही कर सकते हैं।

fastvid video downloader

Link Paste करने के बाद Download पर क्लिक करें, Video Download हो जायेगी।

Facebook से Story कैसे Download करे – FastVid एप से आप Facebook Story Download कर सकते हैं, उसके लिए आपको अपने Facebook Account में Login करना होगा।

facebook story download

Login करने के बाद आप जिस भी Story को Download करना चाहते है, उसे Open करे, उस स्टोरी के बीच में क्लिक करें आपको Download का बटन दिख जायेगा, और आप आसानी से Download कर पाएंगे। 

चलिए हम Facebook Video Download करने वाली Website के बारे में बात करते है।

4. GetInDevice.com Facebook Downloader

Fdown.net Facebook Video Download करने के लिए काफी अच्छी Website है। जिस भी वीडियो को आप Download करना चाहते हैं, Link Past करे, और Download कर ले, चलिए अब आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि Website से Facebook Video कैसे Download करे। 

Browser में जाकर GetinDevice Search करे, या फिर इनके Facebook Video & Reels Downloader पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाईट पर पहुंच सकते हैं।

1. Video की Link Copy करके इस वेबसाइट में Paste कर दे। 

2. अब आपको Download पर क्लिक करना है।

3. Download पर क्लिक करने के बाद आपको Quality Choose करना होगा कि आप इसे Low Quality में Download करना चाहते हैं या Hd में

4. Download Video In HD Quality पर क्लिक करें। 

5. क्लिक करते ही Video Open हो जायेगी, आपको Download बटन पर क्लिक करना है, Video डाउनलोडिंग Start हो जायेगी।

और भी कई Website है, जिनसे आप Facebook Video Download कर सकते हैं। यह सभी का इंटरफेस काफी समान होता है, तथा Download की प्रक्रिया भी एक सी होती है।


Facebook क्या है

Facebook के बारे में तो सभी लोग जानते है, लेकिन फिर भी हम आपको Facebook से जुडी कुछ रोचक जानकारी बताते है। Facebook एक Social Media Application है, जहां हम दुनियां भर के लोगो से जुड़ सकते है तथा बात कर सकते है। Facebook पर आप अपने Photo Video आदि शेयर कर सकते हैं। 

1. Facebook को February 2004 में Launch किया गया था। 

2. Facebook के Play Store पर 5 बिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं तथा यूजर्स द्वारा इसे 2.3 स्टार्स की रेटिंग दी गई है।

3. Facebook के 2.85 बिलियन Monthly Active Users है।


सारांश

आज की Post में आपने जाना कि Facebook से Video तथा Story कैसे Download करे। Facebook से वीडियो या स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादातर वेबसाइट का ही उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार की प्राइवेसी का खतरा नहीं होता है, तथा एप्स को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है।

अगर आप Video Download करने के लिए App का Use करते है, तो App में आपको बहुत सारे Ads भी दिखाये जाते है, जिससे हमे डाउनलोडिंग में कठनायी होती है। आपको यह जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं और आपने दोस्तो को Share करे। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here