🔥Instagram Highlights क्या है; Instagram पर Highlights कैसे डालें

Instagram Highlights क्या है, अपनी Instagram Profile पर Highlights Add कैसे करे और Instagram पर Highlights Cover Icons कैसे लगाए। ये सवाल बहुत लोगों का होता है लेकिन आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपको इस सवाल का जबाव मिल जायेगा । 

instagram highlight kya hai kaise banaye

आज के समय में Instagram बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, अगर आप किसी से पूछते है की आपको कौन सा सोशल मीडिया App पसंद है तो अधिकतर लोगो के जुबान पर Instagram का नाम ही होता है। 

ऐसे में हर कोई Instagram पर अपनी Profile को Attractive और सुंदर बनाना चाहते है ताकि वह भी Instagram पर Followers बढ़ा सके और जल्दी ही Famous हो पाए और इसके लिए वह अपनी Profile पर Highlights Add करना चाहते है।

लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी नही होती है की Instagram पर Highlights कैसे Add करते है। परंतु आपको निराश होने की जरूरत नही है आज की पोस्ट में आप जानेंगे Instagram Highlights क्या है, Highlights Add कैसे करे और Instagram Highlights में Icons Add कैसे करे। 

Instagram Highlights क्या है? 

Instagram Highlights, इंस्टाग्राम का ही एक फीचर है जिसकी मदद से आप अपनी Stories को Highlights कर सकते है इस फीचर्स का इस्तेमाल बहुत लोग करते है क्योंकि इससे आपकी Profile बहुत ज्यादा Attractive लगती है जिससे आपको Followers बढ़ाने में मदद मिलती है। 

जैसा की आप जानते है की Instagram पर हम जब भी कोई स्टोरी डालते है तो वह 24 Hours के बाद अपने आप हट जाती है लेकिन यदि आपको अपनी बनाई कोई स्टोरी बहुत ज्यादा पसंद आती है और आप उसे अपनी Profile पर दिखाने चाहते है तो आप उसे Highlight कर सकते है। 

स्टोरी Highlight करने से आपकी स्टोरी 24 Hours बाद, Stories वाले सेक्सन से तो Remove हो जाती है लेकिन वह आपकी Profile से Delete नही होती है और वह आपकी पोस्ट और Reels की तरह ही आपकी Profile पर दिखाई देती है। यह Highlights, Instagram Bio के ठीक नीचे दिखाई देते है। 

जब भी कोई User आपकी Profile पर आता है तो उसको आपकी Reels और Posts के साथ साथ Highlights भी दिखाई देते है और जब वह Highlights देख लेता है तो Viewer लिस्ट मे उसका नाम आ जाता है। 


Instagram पर Highlights Add कैसे करे

Instagram Highlights क्या होता है ये जानने के बाद अब बारी आती है की इन Highlights को अपनी Instagram Profile पर Add कैसे करे। Instagram पर Highlights डालने के लिए आपको नीचे बताई गयी Steps को फॉलो करना होगा। 

Step 1) Instagram पर Highlights Add करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram को ओपन करना है और अपने Instagram एकाउंट को Log In करना है। 

Step 2) अब आपको My Story वाले Section पर क्लिक करना है जँहा से आप स्टोरी डालते है। Instagram पर Story कैसे लगाते है जानने के लिए यंहा क्लिक करे।

Step 3) मान लीजिये आपको अपनी कर्रेंट स्टोरी को Highlights बनाना है तो आपको नीचे Highlight के Option पर क्लिक करना है। 

instagram highlights banane ke liye highlight icon par click kare

Step 4) Highlight पर क्लिक करने के बाद अब आपको Highlight को नाम देना है जिससे वह आपकी Profile पर एक नाम या Title के साथ दिखाई दे। Highlight को Name देने के बाद आपको Add पर क्लिक कर देना है। 

highlights ko naam de or fir add par click kar de

Step 5) इतना सब करने के बाद आपकी Highlight तैयार है अब आप अपनी Profile पर क्लिक करके Highlight को से देख सकते है। 


Instagram Highlight Cover कैसे बनाये 

कुछ लोगों की Profile में आपने Highlights में कुछ Black एंड् White एवं किसी किसी की Profile में कुछ Coloured Icons लगे देखें होंगे। जो उनके Highlights को कवर करे होते है और यह दिखने में भी काफी अच्छे और Attractive लगते है। 

वैसे आप इंटरनेट की मदद से भी Instagram Highlights Cover Icons को Download कर सकते है लेकिन अगर आप खुद से Highlights Cover बनाना चाहते है तो आपको नीचे बताई गयी Steps को फॉलो करना होगा। 

Step 1) Instagram Highlights कवर बनाने के लिए आपको Highlight Cover & Logo Maker App को Download करना होगा। या फिर आप यंहा क्लिक इस App को Download कर सकते है। 

Step 2) App ओपन होते ही आपको टेंप्लेटस Choose करना होगा। में ब्लैक एंड वाइट Icon बनाना चाहता हु इसलिए में ब्लैक Template पर क्लिक कर रहा हु। आप अपनी पसंद के Template पर क्लिक कर सकते है। 

template choose kare

Step 3) अब आपको कई सारे Options मिलेंगे। 

icon design kare or fir download icon par click karke cover download kare
  1. Background पर क्लिक करने से आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते है। 
  2. इस Option की मदद से आप Frames लगा सकते है। 
  3. Icons पर क्लिक करके आप तरह तरह के Icons लगा सकते है। जैसे मैंने हार्ट का Icon लगाया है आप अपनी पसन्द से कोई भी Icon लगा सकते है। 
  4. लास्ट Option की मदद से आप Text जोड़ सकते है। 
  5. ये सब Design करने के बाद आप ऊपर दिये Download Icon पर क्लिक करके इस कवर को Download कर सकते है। 

तो इस प्रकार आप Instagram Highlights कवर बना सकते है। 


Instagram में Highlight Cover कैसे करे

जब आप Instagram Highlight कवर बना ले तो फिर अब आपको उन्हे Instagram मे Highlight कवर में Add करना होगा। Instagram में Highlight Icons डालने के लिए आपको इन Steps को फॉलो करना होगा। 

Step 1) Instagram में Highlight कवर करने के लिए आपको Instagram ओपन करना है और आप जिस Highlight पर Icon या कवर Add करना चाहते है उस Highlight पर Long Press कीजिये। 

Step 2) Highlight पर लोंग प्रेस करते ही आपके सामने Edit Highlight का Option आ जायेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। 

instagram highlight cover add karne ke liye edit highlight par click kare

Step 3) Edit Highlight पर क्लिक करने के बाद आप Highlight का Title चेंज कर सकते है, कवर लगाने के लिए आपको Edit Cover पर क्लिक करना होगा। 

edit cover par click kare

Step 4) अब आपको नीचे की ओर Gallery का Icon दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आपने जो Icon बनाया या Download किया है उसे सेलेक्ट कीजिये। उसके बाद सेव पर क्लिक कीजिये। 

तो इस प्रकार आप अपने Instagram Highlight को कवर कर सकते है और अपनी Profile को और भी Attractive बना सकते है। 


Instagram Highlights बनाने के फायदे 

  1. Instagram Highlights बनाने से आपकी Profile सुंदर और आकृषक लगती है और जब आप Highlights में Cover लगा देते है तब आपकी Profile और भी ज्यादा सुंदर और Attractive लगती है। 
  2. Highlights में आप अपनी Instagram Stories को Memories के तौर पर सेव कर सकते है। 
  3. Instagram Highlights के द्वारा आप अपनी स्टोरी को 24 घंटे से अधिक समय तक रख सकते है। 
  4. Highlights के द्वारा विजिटर पर First Impression काफी अच्छा पडता है। 

Instagram Highlights Delete कैसे करे? 

Instagram Highlights Delete करने के लिए आपको Highlight पर लोंग प्रेस करना है उसके बाद आपके सामने काफी सारे Options आ जायेंगे। उन्ही Options में आपको Edit Highlight के नीचे Delete Highlight का Option मिल जायेगा। जिस पर क्लिक करके आप Instagram Highlights को Delete कर सकते है। 


Instagram Highlights से रिलेटेड कुछ सवाल

 1) Instagram Highlights में कितनी Photos या Videos जोड़ सकते है। 

Instagram Highlights में आप अधिकतम 100 फोटोस् या Videos जोड़ सकते है और आप कितनी Instagram स्टोरीस् Highlight कर सकते है इसकी कोई लिमिट नही है। 

2) क्या Instagram Highlights 24 घंटे बाद हट जाती है 

नही, Instagram Highlights 24 घंटे बाद Remove नही होते है। 

3) क्या हम अपने खुद का Highlight कवर बना सकते है

जी, हाँ आप Canva और Highlight Cover Maker जैसी Apps से आसानी से एक अच्छा सा कवर बना सकते है। 


सारांश – आज की पोस्ट में आपने जाना की Instagram Highlights क्या है, Instagram Highlight कैसे बनाये, Instagram Highlight कवर कैसे बनाये, इंस्टाग्राम Highlight कवर कैसे करे, Instagram Highlight Delete कैसे करे और Instagram Highlights बनाने के क्या फायदे है। 

मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसन्द आयी होगी और अब आप भी आसानी से Instagram Highlights बना सकते है लेकिन अगर आपको अभी भी कोई Doubt है तो आप Comments के जरिये हम से पूछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here