😎Instagram पर ब्लू टिक कैसे लगाए; इंस्टा अकाउंट वेरीफाई कैसे करवाए

1

हैलो दोस्तों क्या आप जानते है Instagram पर Blue Tick कैसे लगाए, और आप अपनी Instagram Profile पर ब्लू टिक कैसे लगा सकते है जानेंगे आजकी इस पोस्ट मे।

आज के समय में सोशल मीडिया बहुत ही अधिक पॉपुलर है हर व्यक्ति Instagram और Facebook का Use करता है। Instagram पर Follower बढ़ाने की दौड़ तो लगी ही रहती है, लेकिन एक और चीज है जिसे लोग अपने Instagram पर लगाना चाहते हैं। वह है Blue Tick।

Instagram ब्लू टिक क्या होता है, कैसे लगाए?

अगर आप एक Instagram User है तो आपने बहुत से Celebrity और Influencers की Profile पर ब्लू टिक लगा जरुर देखा होगा। क्या आपको पता है उनकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक क्यों आता है और वह कहा़ से ब्लू टिक लगाते है और इस ब्लू टिक का क्या काम होता है। 

बहुत से लोगो को पता नही होता है कि Instagram पर ब्लू टिक कैसे लगाए? अगर आप भी अपनी प्रोफाइल पर ब्लू टिक लगाना चाहते है, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है इस पोस्ट में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे कि Instagram Account पर Blue Tick कैसे लगाएं।

Instagram ब्लू टिक क्या है?

Blue Tick प्रोफाइल वेरीफिकेशन का एक Symbol है, जिससे पता चलता है कि यह एक Genuine Profile है। शुरुआत मे यह Blue Tick का प्रोफाइल बैच सिर्फ नेताओं और सेलेब्रिटी को दिया जाता था, जिससे की लोग इनकी असली प्रोफाइल को पहचान सके। 

उसके कुछ सालो बाद यह सभी के लिए खोल दिया गया अर्थात अब कोई भी अपने Instagram Account को वेरिफाई कर सकता है, बस उसके लिए आपको Instagram को अपना ID Proof देना होता है जिससे की वह उसकी जांच कर सके उसके बाद वह आपकी Profile को Blue Tick देता है। 


Instagram का Account Verification Criteria क्या है

  • आपका Account किसी एक व्यक्ति या रजिस्टर्ड बिजनेस को Represent करता हो।
  • एक व्यक्ति के नाम पर सिर्फ एक Account ही वेरिफाई किया जायेगा, आप अपने मल्टीपल अकाउंट्स को वेरिफाई नही करा सकते है।
  • आपका Instagram Account Public होना चाहिए, जिसमे Proper Bio, Profile Image होनी चाहिए।
  • आपके Instagram Account पर कम से कम एक पोस्ट जरूर होनी चाहिए।
  • अगर आपके Account बहुत सारे लोगो द्वारा Search किया जा रहा है, या फिर आप एक फेमस पर्सन या बिजनेस है तभी आपके अकाउंट को वेरिफाई किया जायेगा।
  • आपके बारे में किसी News Article में लिखा होना चाहिए, जिससे की Account Verification के Chance बढ़ जाते है।

यहा पर क्लिक करके आप Instagram की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ब्लू टिक लगाने का क्या Criteria है, इस बारे मे जान सकते है।

Instagram पर ब्लू टिक कैसे लगाएं

Instagram पर Blue Tick लगाने की प्रोसेस काफी सरल है, वाकी आपकी प्रोफाइल को वेरिफाई करना Instagram के ऊपर है, वह आपके द्वारा भरी गई सभी Details को चेक करेगा उसके बाद वेरिफाई करेगा। इस प्रोसेस में कुछ दिन का समय भी लग सकता है। 

सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर आपने Instagram को Update कर लेना है, उसके बाद आगे की प्रोसेस को करना है चलिए अब स्टेप बाई स्टेप जानते है कि Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं।

1. आपको अपनी Instagram Profile Open करनी है। 

2. प्रोफाइल पर ऊपर राइट साइड में आपको Three Lines दिख रही होगी उस पर क्लिक करे।

3. Three Lines पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे। 

instagram blue tick settings

4. Settings में जाने के बाद आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना है, यहां आपको Account का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करे।

instagram account options

5. Account में जाने के बाद आपको Request Verification का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 

instagram request verification

6. Account Verification पर क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म दिखेगा जहां आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। 

instagram Verification form fill kaise kare

7. सबसे पहले बॉक्स में आपको अपना पूरा नाम डालना है, जोकि आपके डॉक्यूमेंट्स में डाला है।

8. इसके बाद आपको अपनी पहचान के लिए अपना कोई Identity Proof अपलोड करना होगा। 

instagram Verification documents upload

9. इनमे से कोई एक Documents आप अपलोड कर सकते है। 

10. Upload करने के बाद आपको अन्य डिटेल्स भर लेनी है और उसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है। 

11. Submit पर क्लिक करते ही फॉर्म Submitting का Pop Up आ जायेगा।

फॉर्म सबमिट करने के 30 दिन के अंदर आपको Instagram की तरफ से मैसेज आ जायेगा कि आपका Account वेरिफाई किया गया है या नही। 

वेरिफाई होते ही आपके प्रोफाइल नाम के आगे Blue Tick आने लगेगा। 


Instagram Account Verify करने के फायदे

  • Instagram Account Verify होने से आपके Username के आगे Blue Tick का वेरिफाई बैच आने लगता है।
  • वेरिफाई अकाउंट में सामान्य अकाउंट की तुलना में अधिक फीचर्स होते है। 
  • Account Verify करने के बाद आप अपने अन्य Fake Accounts को बंद करा सकते हैं।

Instagram Account के बारे में पूछे जाने वाले अन्य सवाल 

1. Instagram Account Verify कैसे करे?

Instagram Account Verify करने के लिए आपको Instagram की Settings में जाकर Request Verification पर जाकर एक फॉर्म भरना होता है, उसे सबमिट करने के 30 दिन के अंदर आपको पता चल जायेगा कि Verify हुआ है या नही।

2. Instagram Account Verify करने के लिए कितने Followers होने चाहिए?

Instagram Account को वेरिफाई करने के लिए कम से कम 10,000 (10K) फॉलोअर्स होने चाहिए।

3. Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं?

Instagram पर Blue Tick लगाने के लिए आपको अपनें Account को Verify करना होगा, जिसके लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करे।


सारांश

इस पोस्ट मे हमने विस्तार से जाना कि Instagram पर ब्लू टिक कैसे लगाए और अकांउट वेरिफाई कैसे करे। आपको यह पोस्ट कैसे लगी कॉमेंट करके जरूर बताए और आपके जो भी सवाल है वह भी आप कॉमन में पूछ सकते है। Instagram Account वेरिफाई कैसे करे इसके बारे में ज्यादातर लोगो के पास जानकारी नहीं होती है अतः इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।

1 COMMENT

  1. ❌हमें परवाह नहीं अपने कल“ की 🤙🏻हम अपना हर दिन आखरी समज़कर जीते हैं.“ ❌…💫

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here