Hindi Caption For Instagram; Attitude, Love, Hindi Shayari

0

Instagram का Use तो सभी लोग करते है अगर आप Social Media पर काफी ज्यादा Active रहते हैं तो आपको पता ही होगा की अगर आप कोई पोस्ट करते है तो उस Post में एक अच्छा Caption डालना बहुत जरूरी होता है। अगर आप आपकी पोस्ट पर एक अच्छा Caption डला होता हैं तो ज्यादा चांस होता है की लोग आपकी Post पर लाइक और Comment करेगे। 

Instagram Caption Hindi

अगर आप भी अपनी पोस्ट के लिए एक अच्छा Caption खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है, इस पोस्ट में हम आपको सबसे अच्छे Instagram Captions बताएंगे। 

चलिए अब जानते है कि Caption क्या है और इस Use कैसे करे?

Caption क्या है: इसका Use क्यों करते है

किसी फोटो या वीडियो के नीचे उसके बारे में कुछ लिखित जानकारी को हम Caption कहते है। Caption में आप उस फोटो या वीडियो पर आपने विचार प्रकट भी कर सकते है, या कोई अच्छा सा मैसेज लिख सकते है जो लोगो को पसंद आए। 

अब आप सोच रहे होगे की हम कैप्शन का उपयोग क्यों करते है जबकि हम बिना कैप्शन के भी Photo/Video को Post कर सकते हैं। जब आप अपने फोटो Social Media पर Post करते है तो अगर आपने उसमे Caption डाला है तो लोग आपकी पोस्ट को ज्यादा पसंद करते है। 

जिससे Like और Comment करने के चांस बढ़ जाते है। और लोगो को आपके विचार भी पता चलते है है जिससे वो आपसे अधिक कनेक्ट हो पाते है। 

Hindi Caption For Instagram

आपने Caption क्या होता है इसके बारे में जान लिया चलिए अब हम आपको Hindi Caption बताते है, जो कि काफी अट्रेक्टिव है। 

  • ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी ज़रूर मिलेगी
  • जीवन में आप कितने खुश है ये महत्वपूर्ण नही है बल्कि आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं ये महत्वपूर्ण है
  • रिश्तो को हमेशा  वक़्त और हालत बदल दिया करते हैं, अब तेरा ज़िकर होते  ही  हम वोबात बदल देते है।
  • पूरा बचपन Handwriting सुधारने में गुजर गया और जिंदगी Keyboard पर बीत रही है।
  • आजाद रहिए विचारों से लेकिन बंधे रहिए संस्कारों से।
  • एक बेटा भाग्य से होता है, हर एक बेटी सौभाग्य से होती है।
  • नींद कैसे आएगी, अभी सपने अधूरे हैं हमारे।
  • बड़े बेचैन रहते हैं वह लोग, जिन्हें हर बात याद आती है।
  • सिर्फ सुकून ढूंढिए, जरूरतें कभी खत्म नहीं होगी।
  • जो लोग अंदर से मर जाते हैं, अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं।
  • मजबूर कर देती है जिंदगी साहब वरना मौत किसे पसंद है।
  • तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां डूब जाती है।
  • बुराई वही करते हैं, जो बराबरी नहीं कर सकते।
  • जो चीज आप को चैलेंज करती है, वही आपको चेंज करती है।
  • दुनिया का यही दस्तूर साथ वहां तक मतलब जहां तक।
  • सबको पसंद आ जाऊं पैसा थोड़ी हूँ।
  • दोस्त तो बहुत है, मगर जिगर के टुकड़ों की बात ही कुछ और है।
  • जिंदगी सस्ती है साहब, जीने के तरीके महंगे हैं।
  • कुछ चीज़े “पैसों” से नही मिलती, और मुझे उन्ही चीजों का शौंक हैं.
  •  मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ, और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं.
  • वैसे हम भी शरीफ ही हैं, बस कुछ अपनों ने बदनाम कर रखा है.
  • मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे, हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते.
  • ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नही.

Attitude Captions for Instagram in Hindi

Attitude Caption तो सभी को पसंद होते है, इसलिए हमने इस पोस्ट में Attitude Caption भी Add किए है, जो की आपको काफी पसंद आयेगे।

  • अपनी जिंदगी की किताब जरा, सम्भाल कर खोलते है हम, पहले सामने वाले को समझते है फिर बोलते है हम |
  • सब को अच्छे की तलाश है, और हम तो बहुत बुरे है 
  • दुनिया को आग लगाने की जरूरत नहीं, जब मेरा भाई मेरे साथ है तो दुनिया तो वैसे ही जल  जायेगी
  • मैं कोई लूडो  नहीं जो आसानी से खेल जाओगे मेरे साथ मैं तो वो शतरंज हूँ, जो तुम्हारे पसीने छुड़वा देगा.
  • Cute सा है Face मेरा, Killer है मेरी Style, थम जाती है लोगो की धड़कने जब करता हुँ मैं Smile !
  • हमारा नाम इतना भी कमजोर नही है कि, दो चार कुत्तों के भौंकने से #बदनाम हो जाये !
  • लगता है मैदान में उतरना पड़ेगा दुबारा कुछ लोग भूल गए है खौफ हमारा !
  • मेरी बुराई ज़रा सँभलकर करना, तुम्हारे अपनों में कुछ मेरे भी शामिल है !
  • अंदाज़ कुछ अलग है मेरा सब को ATTITUDE का शौक है मुझे ATTITUDE तोडने Ka !
  • एक ही खूबी है मेरे में, मैं वक़्त आने पर धोखा नहीं देता !
  • अकेला आया था अकेला ही जाऊँगा, आज हारा हूँ एक न एक दिन जीत क दिखाऊगा !
  • जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं !
  • किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं “स्पीड ब्रेकर” बनो !
  • दहशत गोली से नही हम दिमाग से करते हैं, जरूरी नहीं की आग से जले कुछ लोग तो हमारे नाम से भी जल जाते है !
  • अब हम पतंग उड़ाने का नहीं लोग उड़ाने का शौक रखते हैं !
  • अब तस्वीर नहीं, तकदीर बदलनी है
  • इज़्ज़त दोगे इज़्ज़त पाओगे, अकड़ दिखाओगे हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे!
  • मेरे अपने मुझे मिट्टी में मिलाने आए, तब कहीं जाके मेरे होश ठिकाने आए ! 
  • सब बिकाऊ है मेरे भाई, बस कीमत पता होनी चाहिए!
  • तुम नफ़रत की पकड़ मजबूत रखना, और मैं बुलंदियों को छूता रहूंगा!
  • ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है, ख़त्म तो वैसे भी हो जाएगी.!
  • क्या कहा मेरा खौफ नही है, नशे में हो या जीना का शौक नही है.
  • जब शिकार का वक़्त होगा तब हम जंगल जरूर आयेगे।
  • दिल तो बहुत बड़ा है मेरा, पर हर किसी की, औकात नहीं वहाँ रहने की.

Love Captions for Instagram in Hindi

अगर आप अपने Instagram के लिए एक अच्छा सा Love Captions खोज रहे है तो आपको यह सभी कैप्शन काफी पसंद आयेंगे।

  • सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते है।
  • कभी खमोश बैठोगे तो कभी गुनगुनायेंगे मैं उतना याद ाऔँगा जितना मुझे भुलाओगे
  • वादा किया है तो जरूर निभाएंगे सूरज की किरण बनकर छत पे आएँगे हम है तो जुदाई का गम कैसा तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।
  • कभी आओ इस तरह की आने में लम्हा और जाने में ज़िन्दगी गुजर जाये।
  • वो जब भी मिलने आया करती थी, वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी।
  • जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास, सब की सब तुमसे कर ली मैंने।
  • तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं, बयां ही नहीं कर पाते तुम ही समझ जाओ न।
  • तुम पूछ लेना सुबह या शाम से, यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम से।
  • ना  कम होगा, ना खत्म  होगा। ये  प्यार है जनाब हर पल  आपसे ही होगा।
  • तू हमसफ़र है मेरी तो अब फिर फ़िक्र क्या है।
  • मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है, वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है।
  • ना कम होगा, ना खत्म होगा, ये प्यार है जनाब हर पल आपसे ही होगा।
  • दिन गुजारते है तुझसे बात करके, रात गुजारते है तुझे याद करके।
  • दोस्त ही तो होते हैं असली $दौलत, यूँ तो पूरी #ज़िन्दगी पड़ी है $पैसे कमाने को।
  • मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है।

Hindi Shayari Captions for Instagram

हमे अगर किसी को अपनी फीलिंग्स शेयर करनी होती है तो शायरी एक अच्छा तरीका होता है। यहां पर हमने आपको Best Shayari Captions For Instagram बताई है।

  • अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,

फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,

ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,

अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

  • हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,

दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,

ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,

जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे।

  • गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात,

फिर याद आ गयी हमें तुम्हारी मीठी याद,

है दुआ कि हर पल हो तुम्हारी खुशियों से मुलाक़ात,

ख़ुदा करे हो मुस्कराहट के साथ तुम्हारे इस दिन की शुरुआत।

  • हमें तुमसे मुहबत है,

यह हम इकरार करते हैं,

जिसे हम पहले बयां ना कर सके

आज वो इज़हार करते हैं।

  • एक सांस भी नहीं ले पाता,

तुम्हारे ख्यालों के बिना,

और तुमने ये कैसे मान लिया,

मैं ज़िन्दगी गुजार दूंगा तुम्हारे बिना।

  • कितना इश्क़ है तुमसे,

कभी कोई सफाई नहीं दूंगा,

साये की तरह दूँगा तुम्हारा साथ,

लेकिन दिखाई नहीं दूँगा।

  • अगर तुम हो तो घबराने की कोई बात थोड़ी ह

जरा सी बूंदा बादीं ह बहुत बरसात थोड़ी है। यह राहें इश्क़ ह इसमे कदम ऎसे ही उठते ह महुब्बत सोचने वालों के बस की बात थोड़ी है।

  • सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में

ज्यादा भीगना मत

अगर धूल गई सारी गलतफहमियां

तो बहुत याद आयेंगे हम।

  • इम्तहान बहुत दिए मैंने अब बारी तुम्हारी है।
  • कैसे मनाऊ मैं उस नादान को, गुस्सा कर के जो खुद भी परेशान रहता है।
  • मेरा तुझ से मिलना मेरे लिए ख़्वाब  सही, पर मैं तुझे भूल जाऊ ऐसा लम्हा मेरे पास नही।

Instagram क्या है

वैसे तो आप सभी Instagram के बारे में जानते ही है, फिर भी हम आपको इंस्टाग्राम के बारे में कुछ Facts बताते है। Instagram एक Photo तथा Video शेयरिंग App है। Instagram की Owner Company Facebook है। Instagram को 2010 में iOS पर लॉन्च किया गया था उसके 2 साल बाद 2012 में इसे Android पर भी लॉन्च कर दिया गया। 

सारांश 

इस पोस्ट में हमने आपको Instagram के लिए सबसे अच्छे Captions बताए है, जिन्हे डालकर आप अपनी पोस्ट को काफी अट्रेक्टिव बना सकते है। आपको यह कैप्शन कैसे लगे कॉमेंट करके जरूर बताएं और आपने दोस्तो को शेयर करे।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

LogicalDost पर बतौर Editor काम कर रहे Aman Mehra को Blogging, Content Writing का काफी अनुभव है। Aman को टेक, मनी मेकिंग आइडियाज तथा Social Media की अच्छी समझ है। Aman को नई चीजों के बारे में जानना/सीखना तथा लोगो से जानकारी साझा करना बहुत पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here