अगर आप पता करना चाहते है कि आपके मोबाइल में क्या खराबी है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है इसमें आप जानेंगे कि अपने Mobile की खराबी के बारे में कैसे पता करें, और उसे कैसे सुधारें।
कई बार हमारे Mobile में कुछ Problem आने लगती है, मोबाईल Hang होने लगता है, बैटरी जल्दी खतम होने लगती है ऐसी ही बहुत सी Problem आने लगती है। ज्यादा Tech की नॉलेज न होने के कारण हम पता नही कर पाते है की Problem की जड़ क्या है, और हम सोचने लगते है की कही Mobile में कोई बड़ी प्रोब्लम न हो जाए।

फिर हम सर्विस सेंटर पर जाकर पैसे देकर इसे सही करवाते है। जबकि यह प्रोब्लम इतनी बड़ी नही होती है आप उन्हे घर पर ही कुछ एप्स की मदद से सही कर सकते है।
बहुत से Mobile Apps होते हैं जिनकी मदद से आप पता कर सकते है कि मोबाइल में क्या खराबी आ रहीं है। इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ Apps के बारे में बताएंगे तथा कुछ Tech Tips भी देगे जिससे आप अपने Mobile में Use करके अपने Mobile को ज्यादा समय तक Use कर सकते हो।
पेज का इंडेक्स
खराबी पता करने वाली Apps
वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्स जिनसे आप मोबाइल की प्रोब्लम के बारे में पता कर सकते है, लेकिन उनमें से कई Apps Fake होती है, जोकि आपके Mobile में क्या प्रोब्लम है सही से नही बता पाती है बस आपको Ads दिखाती है।
अतः हमने आपको नीचे सबसे अच्छी Apps के बारे में बताया है जिनसे आप Mobile की खराबी को पता कर सकते है।
1. Phone Doctor Plus
इस App के Play Store पर 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स है तथा यूजर्स द्वारा इसे 4.3 स्टार्स की बेहतरीन रेटिंग दी गई है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है जिससे आप फोन की खराबी के बारे में पता कर सकते है। चलिए अब जानते है की Phone की खराबी के बारे में कैसे पता करे।
1.सबसे पहले आपको Play Store से इस App को Download कर लेना है आप यहा क्लिक करके भी इसे App को डाउनलोड कर सकते है।
2.App को Open करते ही आपको ऊपर बहुत सारे Icon बने दिख रहे होगे इन पर क्लिक करके आप Problem पता कर सकते है।

3.आपको लेंस के Option पर जाना है और नीचे दिख रहे बटन पर क्लिक करना है।

आपका मोबाइल Scan होने लगेगा और जो भी प्रोब्लम होगी वह आपको पता चल जायेगी।
2. Test Your Android
इस एप्प के Play Store पर 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स है तथा यूजर्स द्वारा इसे 3.6 स्टार्स की रेटिंग दी है। इस App में भी आपको बहुत सारे Features मिलते है। आप इसे Play Store से Download करे हैं या फिर यहां क्लिक करके भी इसे Download कर सकते है।
1.Test My Android को Open करे Home पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख रहे होगे।
इन सभी ऑप्शंस पर क्लिक करके आप चेक कर सकते है कि वह सही से काम कर रहे है या नही। इसमें आप डिस्प्ले, ऑपरेटिंग सिस्टम, रैम, कैमरा, स्क्रीन और इंटरनल स्टोरेज आदि को आसनी से चेक कर सकते है।
3. TestM Hardware
इस App के Play Store पर 1 मिलियन से अधिक Downloads है तथा यूजर्स द्वारा इसे 3.6 स्टार्स की रेटिंग दी गई है। इस App की मदद से आप अपने पूरे फोन को टेस्ट कर सकते है की कोई System खराब तो नही हुई है। इसमें आप जीपीएस टेस्टर, ब्लूटूथ टेस्टर, कैमरा टेस्टर साउंड टेस्टर आदी System को Check कर सकते है। आप यहा क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।

अगर आप कोई पुराना फोन खरीद रहे है तो इन Apps की मदद से आप उस Mobile की सभी खराबी को कुछ ही समय में पता कर सकते है।
4. System Repair For Android
मोबाइल में खराबी पता लगाने के लिए यह भी बहुत अच्छे App है, इस App को App Play Store से Download कर सकतें है। इस App का Size बहुत कम लगभग 5Mb का है, यूजर्स द्वारा इसे Play Store पर 4.4 स्टार्स की रेटिंग दी गई है, यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें।
आपकों बस इस App को Install करना है और Repair पर क्लिक करना है, आपका Phone Scan होना स्टार्ट हो जायेगा और जो भी प्रोब्लम होगी वह आपको पता चल जायेगी।
इस App की मदद से आप स्मार्टफोन की अन्य जानकारी जैसे कि डिवाइस, स्टोरेज,मेमोरी, रैम, बैटरी, लोकेशन, आदी भी पता कर सकते है।
5. Mobile Safety Tips And Tricks
ऊपर बताए गए Apps की मदद से App Problem का पता लगा सकते है और उसे ठीक कर सकते है। कैसा होगा यदि आपके मोबाइल में कोई प्रोब्लम आए ही नही जीहां अगर आप नीचे दी गई बातो का ध्यान रखें तो आपका Mobile अधिक समय तक चलेगा और कोई प्रोब्लम भी नही आयेगी तो चलिए जानते है ऐसी टिप्स और ट्रिक्स के बारे में।
1.मोबाइल को डायरेक्ट सूरज की रोशनी में लाने से बचे। अगर आपका Mobile Sunlight से ज्यादा गर्म हो जाता है मदरबोर्ड और बैटरी के डैमेज होने का खतरा हो सकता है।
2.Malicious Software को अपने Phone में Install न करे। कई बार हम Extra फीचर्स के लालच में Mod Apk Download कर लेते है, लेकिन कई बार इन मोडिफाइड Apk के रुप में Malicious Software होते है जो आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
3.कोई भी App Install करने के बाद यह जरूर देखे की वह आपके Mobile में किस Unnecessary चीज का एक्सेस ले रहा है, अगर ले रहा है तो उसे Uninstall कर दे।
4.आप अपने Mobile में Antivirus Apps भी Install कर सकते हैं जो आपको अन्य वायरस से प्रोटेक्ट करेगे। Fake Antivirus से बचे।
मोबाईल की खराबी के बारे में आपके कुछ सवाल
कभी कभी ज्यादा Cache इक्कठा होने से Mobile हैंग होने लगता है और स्पीड भी कम हो जाती है। अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है तो आपको आपको अपने Mobile का Cache Clear करना होगा।
Mobile Setting में जाए Storage पर क्लिक करें और Cache Clear कर दे। इसके बाद आप अपने Mobile को रिस्टार्ट भी कर सकते है।
कई बार आप किसी App को Open करते है और उसे बंद करने की बजाय मिनिमाइज कर देते है जिससे वह Background में चलता रहता है और बैटरी भी Use करते रहता है। आप Recent Apps में से Apps को हटाते रहे। बैटरी बचाने के और भी कई तरीके है जैसे स्मार्टफोन वाइब्रेशन को बंद रखे, नोटिफिकेशन बंद करे
लोअर ब्राइटनेस, धूप में न रखें आदी।
अगर आपके Mobile में आवाज नही आ रही है तो हो सकता है कि आपका Mobile Silent Mode पर हो Setting में जाकर (Sound And Notification) उसे ठीक कर ले। हो सकता है आपके फोन का स्पीकर गंदा हो गया हो इसलिए काम आवाज आ रही हो यूज Tool Brush से साफ कर ले।
सारांश
अगर आपके Phone में खराबी का पता चल गया है तो आप उसे सर्विस सेंटर पर जाकर सही करा सकते है। आपको यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करे और साथ ही आपके जो भी सवाल है उन्हे भी कॉमेंट जरूर करे। यह जानकारी आपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-