Mobile से जमीन कैसे नापे; जमीन नापने वाले सबसे अच्छे एप

इस ब्लॉग पोस्ट पर हम Mobile Se Jamin Kaise Nape के बारे में बताएंगे। आज के समय में लगभग हर किसी के पास अपना खेत या फिर मकान होता ही है, शायद आपके पास भी खुद का जमीन होगा तो यदि आप मोबाइल से जमीन कैसे नापे के बारे में जानना चाहते हैं, तब आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। 

मोबाईल से जमीन कैसे नापे

यह वर्तमान समय टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का है, इस समय हमें ऐसे कई सारे ऐप देखने को मिल जाते हैं जिसके तहत हम कोई भी काम को बेहद ही आसानी से पूरा कर सकते है। यदि आप Phone से जमीन कैसे नापे के बारे में जानना चाहते है, तब आपको बता दे की आप Jamin Napne Wala App के तहत बहुत ही आसानी से किसी भी जमीन को नाप सकते है। 

Mobile से जमीन कैसे नापे

आज के समय में ऐसा कोई भी काम नहीं है, जिसे करना असंभव हो आप कोई भी काम को आज मोबाइल के जरिए आसानी से पूरा कर सकते है। यदि आप Mobile se jamin kaise nape के बारे में जानना चाहते है, तो आपको जानकारी के लिए बता दे की आप किसी भी जमीन नापने वाला ऐप के तहत जमीन पर चल कर जमीन का नाप पता कर सकते हैं।

मोबाइल पर जब हम किसी जमीन नापने वाला ऐप के तहत जमीन नाप ते है, तब वह पूरा 100% Accurate नहीं होता है, परंतु इससे आप एक अंदाजा लगा सकते हैं कि जमीन का नाप कितना है। यदि आप मोबाइल से जमीन या फिर खेत नाप ने के बारे में सोच रहे हैं तब वह बहुत ही आसानी से कर सकते है। यदि Phone से जमीन कैसे नापे के बारे में बताएं तो वह है-  

  1. Mobile Se Jamin Kaise Nape के लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर GPS Fields Area Measure ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा। चाहे तो नीचे Download पर क्लिक करके भी आप ऐप को Download कर सकते है। 
  1. GPS Fields Area Measure ऐप Open हो जाने के बाद, ऊपर Search के आइकन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आप जिस जगह का जमीन नापना चाहते है, उस जगह का नाम लिख कर सर्च कर देना होगा।
mobile se jamin kaise nape
  1. जमीन के जगह को सर्च कर देने के बाद, आपको नीचे + के आइकन पर क्लिक कर देना होगा।
mobile se jamin kaise nape 2
  1. + के आइकन पर क्लिक करने के बाद 3 ऑप्शन Open होगा, Distance, Area और Poi जिसमे से आपको Area के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
mobile se jamin kaise nape 4
  1. Area के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेगा, 

Manual Measuring– Manual Measuring Option के तहत आप जमीन के इमेज के चारों कोने पर क्लिक करके जमीन का नाप ले सकते हैं। 

GPS Measuring– इस ऑप्शन के तहत आप जमीन के चारों ओर चलकर, जमीन का नाप निकाल सकते है। 

mobile se jamin kaise nape
  1. यदि आप चल कर जमीन का नाप लेना चाहते है, तब आपकों GPS Measuring ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा। 
  1. GPS Measuring के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको नीचे Start Measuring के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको जमीन के चारों ओर चलना होगा। 
mobile se jamin kaise nape

जैसे ही आप जमीन के चारों ओर चल लेंगे आपको नीचे Stop Measuring के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको जमीन का नाप ऊपर देखने को मिल जाएगा। यदि आप थोड़ा समय द कर ऐप का प्रयोग करते है, तब आपको जमीन के Accurate नाप देखने को मिल जाएगा।।


जमीन नापने वाले सबसे अच्छे ऐप

इंटरनेट पर जमीन नापने वाले कई ऐप मौजूद है, परंतु उनमें से अधिकतर ऐप सही तरीके से काम नहीं करते है। यदि आप कोई अच्छा Jamin Napne Wala App के संधान में है, तब यदि कुछ अच्छे जमीन नापने वाले ऐप के बारे में बताएं तो वह है – 

1. GPS Fields Area Measure – इस ऐप के बारे में हमने ऊपर में बताया है, इस जमीन नापने वाला ऐप को आप सबसे अच्छा मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप कह सकते है। इस ऐप के माध्यम से हम GPS के तहत या फिर चल कर जमीन नाप सकते है। 

इस ऐप को Play Store पर 1 Cr+ से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते है, और प्ले स्टोर पर इस GPS Fields Area Measure ऐप का Rating भी 4.6 से अधिक है। चाहे तो आप इस  GPS Fields Area Measure ऐप को नीचे Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

2. Area Calculator – यह ऐप भी बिल्कुल GPS Area Calculator के जैसा ही है, आप इस ऐप के तहत भी बहुत ही आसानी से किसी भी जमीन या फिर खेत का माप ले सकते है। 

Area Calculator App को 10 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है, Play Store के अनुसार इस ऐप का रेटिंग 3.9 से अधिक है। आप चाहे तो इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

3. GPS Area Calculator –  यदि GPS Area Calculator ऐप के बारे में बताए तो यह जमीन नापने वाला सबसे अच्छा ऐप है। इस ऐप के जरिए हम चल कर या फिर GPS के तहत Manually जमीन नाप सकते है। 

इस GPS Area Calculator का साइज भी बहुत कम है, इस कारण यह कोई भी मोबाइल पर अच्छे से काम करता है। Google Play Store के अनुसार इस ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते है और Play Store पर इस ऐप का रेटिंग 4+ है। 

4. Land Calculator Area  – यह भी एक बहुत ही अच्छा Jamin Napne Wala App है, इस ऐप को 1 लाख यूजर्स से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। इस ऐप के तहत हम GPS के तहत या फिर चल कर जमीन का नाप ले सकते है। प्ले स्टोर पर इस ऐप का रेटिंग 3.9 से भी ज्यादा है। 

5. Land Area Calculation & GPS – Land Area Calculation & GPS ऐप का काम बाकी के Jamin Napne Wala App की तरह ही है। इस ऐप का इस्तेमाल भी आप चल कर या फिर GPS के तहत जमीन नापने के लिए कर सकते है। इस ऐप को 5लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है, और इस ऐप का रेटिंग भी 4.3 है। 


सारांश – 

आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर हमने Mobile se jamin kaise nape के बारे में विस्तार में बताया है, उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा, कि Phone से जमीन कैसे नापे और मोबाईल मे चल कर जमीन कैसे नापे. 

मोबाइल पर आज कई सारे ऐसे ऐप मौजूद है, जिसके तहत हम मोबाइल से जमीन या फिर खेत का माप ले सकते हैं।  यदि आपके मन में Jamin Napne Wala App से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तब आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपने काम की अन्य पोस्ट:-

में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator और Editor हूं। मुझे Technology, How To, Paise Kaise Kamaye और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ साथ नए-नए विषय पर विषय पर ज्ञान प्राप्त करना काफी अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here