🤔WhatsApp पर किसी को Block व Unblock कैसे करें

आज के समय में लगभग सभी के Smartphone में WhatsApp मौजूद रहता है, शायद आपके मोबाइल पर भी WhatsApp Install होगा, कोई भी हमारे फोन नंबर के जरिए व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकता है, यदि आपको कोई गलत मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है, या फिर आप किसी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक करना चाहते हैं, तब आज का यह ब्लॉग पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।

whatsapp par kisi ko block kaise kare

वैसे ही यदि आपको कोई बार बार WhatsApp पर मेसेजेस भेज कर परेशान कर रहा है, तब आप WhatsApp पर उस नंबर को Block ऑप्शन के जरिए WhatsApp से ब्लॉक भी कर सकते है। तो क्या आप जानते है WhatsApp Par Kisi Ko Block Kaise Kare यदि नहीं तब आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। तो चलिए WhatsApp से नंबर Block व Unblock कैसे करें के बारे में विस्तार में जानते है। 

WhatsApp पर किसी को Block कैसे करें

WhatsApp का नंबर किसी परिचित व्यक्ति के साथ ही शेयर किया जाता है, मगर कई बार यह नंबर ना चाहते हुए भी किसी अनजाने व्यक्ति के हाथों लग जाता है। और फिर वह व्यक्ति जानबूझकर आपको बार बार अनचाहा मेसेजेस भेज कर परेशान करता है, तब आप उस व्यक्ति के WhatsApp नंबर को Block ऑप्शन के तहत WhatsApp से ब्लॉक कर सकते है। 

WhatsApp Number को ब्लॉक करने का Process WhatsApp पर Status Download करने से भी ज्यादा आसान होता है, क्या आप WhatsApp number block kaise kare के बारे में जानना चाहते हैं, तब नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करके आप बहुत ही आसानी से WhatsApp पर किसी भी नंबर को Block कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले WhatsApp को Open करे। 
  1. इसके बाद जिस नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उस नंबर पर क्लिक करना पड़ेगा।
  1. WhatsApp नंबर के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको, ऊपर 3 डॉट्स के आइकन पर क्लिक करना होगा।
whatsapp par block karna
  1.  3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop Up बॉक्स Open हो जायेगा, जिसमे आप कुछ ऑप्शन देख पाएंगे उन सारे ऑप्शन में से आपको More के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
WhatsApp setting  block
  1. More option पर क्लिक करने के बाद फिर और एक बॉक्स ओपन होगा। वहां पर भी कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे उन में से Block option पर क्लिक करना होगा। 
Whatsapp block contact setting
  1. Block option पर क्लिक करने के बाद तीसरी बार एक pop up box ओपन होगा जिसके द्वारा आप से आखरी बार कन्फर्मेशन मांगा जाएगा की आप जिस व्यक्ति को ब्लॉक कर रहे है, उस व्यक्ति से आप अब से कोई भी मेसेज नहीं प्राप्त कर पाएंगे। और वहा तीन ऑप्शन रहेगा जैसे Block, Cancel, Report & Block इन सारे ऑप्शन में से आपको फिर Block पर क्लिक करना होगा।
Whatsapp block contact setting 2

Block ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, WhatsApp के स्क्रीन पर You Blocked This contact दिखाई देगा और इससे आप कन्फर्म हो जाएंगे की Block का प्रक्रिया सम्पूर्ण हो गया है।


WhatsApp Number को Unblock कैसे करें

WhatsApp Number Ko Block Kaise Kare के बारे में तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे, पर क्या आप WhatsApp Number Ko Unblock Kaise Kare के बारे में जानते है, यदि नहीं तो आप नीचे बताए गए प्रोसेस के जरिए WhatsApp पर ब्लॉक किए गए किसी भी नंबर को Unblock कर सकते है, तो यदि हम WhatsApp Number Unblock Kaise Kare के प्रोसेस के बारे में बताए तो वह है – 

  1. सबसे पहले WhatsApp को Open करे। 
  1. जिस नंबर को आपने Block किया था, उस नंबर के ऊपर क्लिक कर लेना होगा। 
Blocked whatsapp contact
  1. WhatsApp नंबर के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको, ऊपर 3 डॉट्स के आइकन पर क्लिक करना होगा। 
whatsapp me unblock kaise kare
  1. 3 डॉट्स के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop Up बॉक्स Open हो जायेगा, जिसमे से आपको More के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
how to unblock whatsapp contact 2
  1. More के Option पर क्लिक करने के बाद, आपको Unblock करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उस Unblock ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद Block नंबर WhatsApp पर Unblock हो जाएगा।
how to unblock whatsapp contact 3

और, फिर स्क्रीन पर You Unblocked This Contact दिखाई देगा इससे आप कन्फर्म हो जाएंगे कि ब्लॉक किया गया नंबर अब अनब्लॉक हो गया है।


WhatsApp पर Blocked Contact कैसे चेक करें

WhatsApp Blocked Contact ऑप्शन के तहत हमने किस किस को ब्लॉक क्या था यह देख सकते है, यदि आप यह जानना चाहते है की आपने WhatsApp पर किन किन लोगो को ब्लॉक किया है, तब आप नीचे बताया गया प्रक्रिया का पालन करके, WhatsApp Blocked Contact लिस्ट को देख सकते है।

  1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करे। 
  1. फिर WhatsApp के ऊपर 3 डॉट्स के आइकोन  पर क्लिक कर लेना होगा। 
  1. 3 dots के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। 
  1. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक स्क्रीन आयेगा जहा कुछ ऑप्शन रहेगा उन में से आपको  Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। 
  1. इसके बाद, आपको Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Privacy ऑप्शन को Open कर लेने के बाद, आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे उन सारे ऑप्शन में से नीचे Blocked Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिन के द्वारा आपने किन किन लोगो को वॉट्सएप पर ब्लॉक किया है वह आसानी से देख सकेंगे।


सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने WhatsApp Par Kisi Ko Block Kaise Kare के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप जरूर जान गए होंगे कि WhatsApp पर किसी को Block कैसे करें और WhatsApp पर किसी को Unblock कैसे करें।

यदि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में WhatsApp में किसी को Block व Unblock कैसे करें से संबंधित कोई सवाल है, तो आप बेजिजक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। अगर आपको लगे की यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप LogicalDost.in के और भी कई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here