अमेज़न से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे (स्मार्ट तरीके से प्राइस हिस्ट्री ट्रैक करें)

ऑनलाइन शॉपिंग का चलन दिन पर दिन और ज्यादा बढ़ता जा रहा है, ऑनलाइन बहुत बार हमे कई सारे ऑफर मिलते है इसके अलावा कुछ लोग चीजे मार्केट से ज्यादा ऑनलाइन Amazon या Flipkart के ही खरीदना पसंद करते है। वैसे तो ऑनलाइन ऐमज़ान से शॉपिंग करना काफी आसान है लेकिन यहा इस ब्लॉग पोस्ट मे आपको Amazon से स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करना बताया गया है, जिसे जानने के बाद आप अपने लिए या किसी और के लिए हमेशा ही एक अच्छा और वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट चुनोगे। 

Amazon se shopping kaise kare

Amazon केवल भारत मे ही नहीं बल्कि विस्व भर मे अपनी सेवाये दे रही है, मेरा Amazon के साथ काफी अच्छा अनुभव रहा है, मुझे याद है जब Online शॉपिंग का चलन शुरू की हुआ था और कुछ ही लोग इस तरह की सर्विस पर विस्वास करते थे, इसी बीच मेने भी Amazon से एक पेन ड्राइव ऑर्डर किया, शायद वो साल 2016 था, ये मेरा पहला ही ऑनलाइन ऑर्डर था और उन दिनों मेरी उम्र भी कुछ 16 साल की थी। Amazon के बारे मे विस्तार से आप इस ब्लॉग पोस्ट मे जान सकते है।

एक डर के साथ मेने ऑर्डर कर दिया, उन दिनों ऐमज़ान पर आपको पैसे पहले ही ऑनलाइन देने होते थे कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं होता था, मेने वो पेन ड्राइव ऑर्डर किया, क्यू की ऐमज़ान पर वो मार्केट की तुलना मे मुजे काफी सस्ता मिल रहा था। आज मैं 200 से ज्यादा प्रोडक्ट ऐमज़ान से अपने घर पर मागवा चुका हु और आज Amazon कुछ भी खरीदने के लिए मेरी पहली पसंद है। 

Amazon पर अकाउंट कैसे बनाए

Amazon पर कोई भी सामान मगवाने के लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे की एक मोबाईल नंबर, एक अड्रेस जहा डिलीवरी एजेंट आपको आपका प्रोडक्ट दे सके, और पैसे! Amazon पर आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना है जो बहुत ही आसान  प्रोसेस है, आपको केवल अपना नाम और मोबाईल नंबर डालकर वेरफाई करना होता है। नंबर वेरफाई करने के लिए आपके नंबर पर एक OTP आता है। 

create a new amazon account

Amazon एप या ऐमज़ान वेबसाईट ओपन करें। आप यहा क्लिक करके भी ऐमज़ान अकाउंट बनाने वाले पेज तक पहुच सकते है। मोबाईल एप व वेबसाईट दोनों पर अकाउंट एक ही तरीके से बनाया जाता है। 

  1. पहले बॉक्स मे अपना पूरा नाम डेल
  2. अब अपना मोबाईल नंबर एंटर करें 
  3. तीसरे बॉक्स अपना ईमेल आइडी डाले, हालांकि ये जरूरी नहीं है
  4. अब कोई पासवर्ड बनाए, जैसे की LogicalDost@99 
  5. इसके बाद Verify mobile number पर क्लिक करें 
  6. OTP डालकर नंबर वेरफाइ करें

Amazon से Shopping कैसे करें 

Amazon से शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले कोई प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा, ऐमज़ान पर अरबों प्रोडक्ट है आपको जो प्रोडक्ट चाहिए वो कैसा है ये जानना बहुत जरूरी है, अच्छी बात ये है की आप Online शॉपिंग मे बड़ी ही आसानी से प्रोडक्ट के बारे मे सभी तरह की जानकारी ले सकते है जो आपको मार्केट से लिए हुए प्रोडक्ट के बारे मे भी नहीं मिलती, चोंकीये मत मैं मिलकुल सही बात बोल रहा हु, अब जानते है कैसे!

आप जो भी प्रोडक्ट ले रहे है उसे यू ही कभी भी केवल कीमत देखकर ना ले, कीमत से कभी भी आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे मे पता नहीं चलेगा। Amazon पर आपको हमेशा की किसी उत्पाद को उसके Review देखकर लेना है, प्रोडक्ट पेज खोलकर उसे थोड़ा स्क्रॉल करें और देखे की लोग उसके बारे मे क्या बोल रहे है, और 4 Star से कम वाले प्रोडक्ट को लेने से हमेशा बचे। 

ऐमज़ान पर लोग प्रोडक्ट के बारे मे कभी भी रिव्यू दे सकते है, मान लेते है आपने 1 साल पहले कोई उत्पाद खरीदा, शुरू मे वो काफी अच्छा था लेकिन कुछ दिन बाद उसमे कोई खराबी आ गई या वो सही से काम नहीं कर रहा, Amazon पर आपके पास अधिकार है की आप 1 साल बाद भी उस प्रोडक्ट के बारे मे अपने विचार रख सकते है और जब भी कोई और उस प्रोडक्ट को ऐमज़ान से खरीदेगा तो वो आपके विचार पढ़ सकता है। 

जब भी हम मार्केट से कोई सामान खरीदते है तो हमे कुछ ही ऐसे लोग मिलते है जिनके पास पहले से वो प्रोडक्ट होता है, लेकिन Online शॉपिंग मे ऐसा नहीं है, ऐमज़ान पर आप जब भी कुछ लेते है तो उसके बारे मे आपको सेकड़ों या हजारों लोगों के रिव्यू यानि की राय मिलती है, वो सभी वही लोग होते है जिन्होंने उस उत्पाद को पहले से खरीदा होता है और कुछ समय तक इस्तेमाल किया होता है। तो अब आप समझ ही गए होंगे की मैं ऊपर ये क्यू बोल रहा था की Online शॉपिंग मे आपको किसी प्रोडक्ट के बारे मे मार्केट से भी ज्यादा जानकारी मिल जाती है। 

ये सारी बाते तो हुई की आपको कोई प्रोडक्ट सेलेक्ट कैसे करना है अब जानते है की ऐमज़ान पर ऑर्डर पूरा कैसे करते है। 

1. Product ऐड करें – प्रोडक्ट के नीचे Add to Cart और Buy का ऑप्शन होता है, यदि आप कई सारे प्रोडक्ट एक साथ खरीद रहे है तो उन्हे ऐड टू कार्ट करिए यदि केवल 1 ही प्रोडक्ट खरीदना है तो Buy के बटन पर क्लिक करें। यदि आपके प्रोडक्ट मे कोई अलग Variant है तो पहले उसे सेलेक्ट करें बाद मे Buy या ऐड टू कार्ट करें। 

2. अड्रेस डाले – इस स्टेप मे आपको अपना अड्रेस डालना है जहा आप ये प्रोडक्ट लेना चाहते है, यहा आप कोई भी अड्रेस डाल सकते है, अड्रेस डालते समय हमेशा ध्यान रखे आपका अड्रेस समझने मे आसान हो और पूरा भी हो, अड्रेस मे कोई Landmark यानी की आपके पास किसी पोपुलर जगह का नाम जरूर दे जिससे डिलीवरी एजेंट को आपका अड्रेस ढूँढने मे कोई परेशानी नहीं होगी और आपको बार बार कॉल भी नहीं करना पड़ेगा। 

3. Payment Method सेलेक्ट करें – अब आपको पेमेंट करना है, Amazon पर पेमेंट करने के लिए कई तरीके है जैसे की डेबिट / क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI और वॉलेट, आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मेथड से पेमेंट कर सकते है। Amazon पर आपको Pay on Delivery (POD) का भी ऑप्शन मिलता है लेकिन ये सभी प्रोडक्ट पर उपलब्ध नहीं होता। इसमे जब Delivery Boy आपके घर आता है तब Online या कैश मे आपको भुगतान करना होता है। 

सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद आपका ऑर्डर प्लेस हो जाता है और कुछ ही दिनों मे आपके घर पर डिलिवर हो जाता है। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप जान सकते है की Online Payment कैसे करते है। 


Amazon पर किसी प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री कैसे चेक करें

Amazon पर साल मे बहुत बार सेल आती है जिसमे कई सारे प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिलने के दावे कीये जाते है, इसके अलावा भी कई बार हमे कोई प्रोडक्ट लेना होता है और हमे ये जानना होता है कई इस प्रोडक्ट की कीमत पहले क्या थी और क्या से सही समय है किसी उत्पाद को खरीदने का। ऑफलाइन मार्केट मे हमे जल्दी से ये पता नहीं चल पाता की किसी प्रोडक्ट की कीमत कुछ दिन पहले कितनी थी। 

Amazon पर आप ये देख सकते है की प्रोडक्ट की कीमत मे किस तरह के उतार चढ़ाव चल रहे है व जो डिस्काउंट देने का दावा कंपनी कर रही है वो सही भी या या नहीं। 

प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री जानने के यहा आपको 2 तरीके बताए गए है, पहला Laptop या कंप्युटर के लिए दूसरा मोबाईल के लिए। क्यू की आप इस ब्लॉग पोस्ट को मोबाईल मे ही पढ़ रहे होंगे इसलिए यहा आपको मोबाईल मे प्राइस हिस्ट्री जानने के बारे मे विस्तार से बताया गया है। 

Mobile मे Price हिस्ट्री चेक कैसे करें 

मोबाईल मे किसी भी प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री जानने के लिए आपको कुछ वेबसाईट का इस्तेमाल करना पड़ेगा क्यू की मोबाईल मे आप कोई क्रोम extention डाउनलोड नहीं कर सकते। 

1. Amazon पर प्रोडक्ट का URL Copy करें  – किसी भी प्रोडक्ट का URL कॉपी करने के लिए आपके पास दो तरीके है, यदि आप किसी ब्राउजर मे ऐमज़ान का इस्तेमाल कर रहे है तो प्रोडक्ट पेज ओपन करने के बाद ऊपर URL Box पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने URL Copy करने का ऑप्शन आ जाएगा। 

Share a product on amazon

इसके अलावा प्रोडक्ट की फोटो पर भी Share करने का आइकान होता है जैसे की आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने इसे अन्य सोशल मीडिया पल्टफॉर्म पर शेयर करने के साथ साथ URL Copy करने का भी ऑप्शन आ जाएगा। 

2. Price Tracking वेबसाईट पर URLडालकर चेक करें – प्राइस हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको इस यूआरएल को Pricehistory.in वेबसाईट पर डालकर ट्रैक प्राइस पर क्लिक करना है, इस वेबसाईट पर आप Amazon ही नहीं बल्कि अन्य शॉपिंग वेबसाईट जैसे की Flipkart, Myntra आदि के प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री ट्रैक कर सकते है। 

price tracker

Price Track करने के लिए कुछ अन्य वेबसाईट व App:-

  1. Price Tracker for Amazon (App)
  2. Price History (App)
  3. Price History (Website)

Laptop / Computer मे प्राइस हिस्ट्री कैसे चेक करें

पीसी मे किसी भी वेबसाईट पर किसी उत्पाद की प्राइस हिस्ट्री चेक करना मोबाईल के मुकाबले काफी आसान है, इसमे आपको अपने क्रोम ब्राउजर मे एक extension डाउनलोड करनी है जिसके बाद शॉपिंग वेबसाईट पेज पर ही आपको प्राइस हिस्ट्री का ग्राफ दिखा दिया जाएगा। Amazon के लिए सबसे अच्छी Extension, Keepa है जिसे आप यहा क्लिक करके अपने ब्राउजर मे इंस्टॉल कर सकते है। 

Browser के लिए किसी भी वेबसाईट पर Price हिस्ट्री ट्रैक करने के लिए सबसे अच्छी Extension:-

  1. Price Tracker
  2. Buyhatke

Extension के अलावा आप ब्राउजर मे प्राइस ट्रैकिंग वेबसाईट का भी इस्तेमाल कर सकते है। 


अंतिम बात:-

ऐमज़ान या किसी भी रपुटेड ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग करना बिल्कुल सैफ है, हालांकि आए दिन हमे ऐसी खबर मिल जाती है जिसमे उसके साथ Online शॉपिंग मे फ्रॉड हो जाता है, ऐसा इसलिए होता है क्यू की वो लालच के चक्कर मे आ जाता है और जिस वेबसाईट से समान खरीद रहा है उसके बारे मे उसे पहले से कोई जानकारी नहीं होती साथ ही उस तरह की वेबसाईट भी केवल फ्रॉड करने के लिए बनाई होती है। 

Amazon का नाम दुनिया की 5 सबसे बड़ी कंपनीयो की लिस्ट मे आता है, इतना बड़ा ब्रांड किसी के साथ कैसे फ्रॉड कर सकता है। अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट से कुछ वैल्यू मिली हो तो इसे अपने दोस्तों व परिवार के साथ जरूर शेयर करें।  

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here