BSNL SMS Pack रिचार्ज प्लान; बीएसएनएल एसएमएस पैक 2022

एक समय पर BSNL की सेवाओं का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा हुआ करती थी जो की वर्तमान में थोड़ी सी कम हो चुकी है। लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जो BSNL SIM का इस्तेमाल करते हैं और BSNL SIM का उपयोग करने वाले अक्सर गूगल पर BSNL SMS Pack 2022, बीएसएनएल एसएमएस रिचार्ज प्लान, BSNL SMS Plan 2022 आदि के बारे में गूगल पर सर्च करते है ताकि उनको BSNL SMS Plan के बारे में सही जानकारी मिल सकें।

BSNL SMS Pack 2022

इसीलिए आज का यह ब्लॉग खासकर बीएसएनएल सिम उपयोगकर्ताओं के लिए लिखा गया है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम बीएसएनएल एसएमएस रिचार्ज प्लान से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है की कितने रुपए में कितने समय के लिए BSNL SMS Pack 2022 रिचार्ज होता है। हम एसएमएस रिचार्ज से संबंधित सभी जानकारी इस लेख के द्वारा देने जा रहे है। यदि आप भी BSNL SIM उपयोग करते हो और एसएमएस प्लान के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हो तो आखिर तक इस लेख को जरूर पढ़िएगा।

BSNL SMS Recharge Plan 2022

जो भी स्मार्टफोन यूजर्स बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल करते है तथा को एसएमएस के द्वारा संदेश भेजने का कार्य करते है और वे जानना चाहते है की BSNL SMS Plan कौन कौन से है तो हमने यहां कुछ Popular SMS प्लान की जानकारी दी है। BSNL की तरफ से वर्तमान में जिस भी प्लान के साथ SMS की सुविधा दी जा रही है उनके बारे में हमने एक एक करके जानकारी दी है।

Plan (प्लान)Validity (अवधि)SMS (एसएमएस)Data (डाटा)
13928 दिन100 प्रतिदिन2GB प्रतिदिन
15328 दिन100 प्रतिदिन1GB प्रतिदिन
18528 दिन100 प्रतिदिन1GB प्रतिदिन
18728 दिन100 प्रतिदिन2GB प्रतिदिन
19930 दिन100 प्रतिदिन2GB प्रतिदिन
22931 दिन100 प्रतिदिन2GB प्रतिदिन
24730 दिन100 प्रतिदिन50GB 
29856 दिन100 प्रतिदिन1GB प्रतिदिन
29930 दिन100 प्रतिदिन3GB प्रतिदिन
31965 दिन99 प्रतिदिन75जीबी (75 दिन)
34756 दिन100 प्रतिदिन2GB प्रतिदिन
397200 दिन100 (60 दिन)2GB प्रतिदिन
39830 दिन100 प्रतिदिनUnlimited (अनलिमिटेड)
39980 दिन100 प्रतिदिन1GB प्रतिदिन
42981 दिन100 प्रतिदिनUnlimited (अनलिमिटेड)
44760 दिन100 (30 दिन)100GB 
48590 दिन100 प्रतिदिन1.5GB प्रतिदिन
49990 दिन100 प्रतिदिनUnlimited (अनलिमिटेड)
59984 दिन100 प्रतिदिनUnlimited (अनलिमिटेड)
666110 दिन100 (120 दिन)Unlimited (अनलिमिटेड)
699160 दिन100 प्रतिदिन0.5GB प्रतिदिन
797365 दिन100 प्रतिदिन2GB प्रतिदिन
997180 दिन100 प्रतिदिन3GB प्रतिदिन
1499336 दिन100 प्रतिदिन (365 दिन)24 डाटा
1999365 दिन100 प्रतिदिन600GB 
2399365100 प्रतिदिन2GB प्रतिदिन
2999365100 प्रतिदिन3GB प्रतिदिन
87 14 दिन100 प्रतिदिन1GB प्रतिदिन

33 रुपए वाला BSNL SMS Plan

ऊपर हमने BSNL का पूरा रिचार्ज प्लान आपको बताया है जिसमे आपको डाटा, कॉलिंग और एसएमएस की सुविधाएं भी दी जायेंगी। लेकिन यदि आप सिर्फ SMS सुविधा का आनंद उठाना चाहते हो तो आप अपने BSNL नंबर पर 33 रुपए का SMS Pack डलवा सकते हो जिसकी अवधि (Validity) 30 दिनों की होगी और आपको 365 Local और National SMS भेजने की सुविधा मिलेगी।

52 रुपए वाला BSNL SMS Plan

यदि आपको ऊपर बताए गए एसएमएस प्लान के अनुसार मिलने वाले SMS की संख्या कम लग रही है तो आप 52 का भी SMS Pack अपने फोन में डलवा सकते हो जिसमे आपको 30 दिनों की अवधि के लिए 860 Local और National SMS भेजने की सुविधा मिलेगी।

ध्यान दीजिए – जैसा की आप देख सकते हो ऊपर हमने सारणी (Table) में अलग अलग SMS Plan की जानकारी दी है जिसमे आपको Validity और Data की भी जानकारी दी गई है, यहां आपको एक बात का ध्यान रखना है की सारणी के अनुसार आप जितने रुपए का रिचार्ज करवाओगे उसके हिसाब से आपको SMS भेजने की सुविधा मिलेगी। साथ ही सारणी में हमने जिन भी चीजों का जिक्र किया है उसके अलावा भी कई अन्य फायदे है जो की सारणी में व्यक्त निश्चित राशि का रिचार्ज करवाने पर आपको मिलेगा। हालांकि हमने उन सब चीजों की जानकारी आपको नही दी है इसलिए आप रिचार्ज करवाते समय जरूर रिटेलर से पूछ लें।


सारांश

BSNL SMS Pack 2022 की जानकारी देते हुए हमने इस ब्लॉग पोस्ट में कई सारे BSNL SMS Plan in Hindi की सूची आपके साथ शेयर की है जिसके अनुसार आप अपने फोन में बीएसएनएल का एसएमएस पैक डलवा सकते हो। हमने सिर्फ SMS Pack की भी जानकारी दी है साथ में आपको डाटा और कॉलिंग के साथ SMS की सुविधा कितने दिनों के लिए मिलती है यह भी बताया है। हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख से जुड़े कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।

आपके काम की अन्य पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here