Instagram Password Change कैसे करें; इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदले

किसी कारण यदि आप आपके Instagram Account के Password को Change करना चाहते है, परन्तु Instagram Password Change Kaise Kare के तरीके के बारे में ना जानने के कारण यदि आप पासवर्ड चेंज नहीं कर पा रहे हैं, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए फायदेमंद होने वाला है।

Instagram Password Change Kaise Kare

Instagram आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है, Instagram को पूरे विश्वभर में बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है, शायद आप भी Instagram का इस्तेमाल करते होंगे इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके हम दुनिया भर के लोगों के साथ फोटो या फिर वीडियो शेयर करके जुड़ सकते हैं।

यदि आप Instagram का Password Change कैसे करें के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तब आपके जानकारी के लिए बता दे की आप इस पोस्ट के जरिए बहुत ही आसानी से आपके Instagram Password को Change कर सकते है। तो चलिए Instagram Ka Password Change Kaise Kare के तरीके के बारे में जानते है।  

Instagram का Password Change कैसे करें 

Instagram Password Change कैसे करें के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Instagram Password Change नहीं कर पा रहे है, तब आप नीचे बताए गए तरीके को Follow करके Instagram Password को Change कर सकते है, तो यदि Instagram Password Change Kaise Kare के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –

  1. Instagram Password Change करने के लिए आपको सबसे पहले आपके मोबाइल में Instagram के App को Open करना होगा। 
  1. Instagram App को Open करने के बाद, आपको नीचे प्रोफाइल के Icon पर क्लिक करना होगा। 
  1. प्रोफाइल Icon पर क्लिक करने के बाद, आपको ऊपर 3 Line के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  1. 3 Line के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Setting के Option पर क्लिक करना होगा। 
  1. Setting पर क्लिक करने के बाद, आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे से आपको Security के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  1. Security के Option पर क्लिक करने के बाद, आपको Password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  1. Password के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आप Instagram Password Change करने के पेज पर चले जाएंगे, जहां आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेगा –
  • ‌Current Password – आपके Instagram अकाउंट पर अभी जो Password है, वह आपको इस ऑप्शन पर दर्ज करना होगा। 
  • New Password – आप जो New Password Change करना चाहते है, आपको वह New Instagram Password इस ऑप्शन पर दर्ज करना होगा। 
  • New Password, Again – जो New Instagram Password अपने दर्ज किया है, उसी New Password को आपको फिर से इस ऑप्शन पर दर्ज करना होगा।
  1. Passwords को दर्ज कर देने के बाद, आपको ऊपर Right Tick के Icon पर क्लिक करना होगा। 

जैसे ही आप Right Tick के Icon पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका Instagram Password Change हो जाएगा, तो इस तरीके से आप आपके Instagram Account के Password को Change कर सकते है। 


Computer/Laptop से Instagram का Password Change कैसे करें 

Instagram App के जरिए Instagram Ka Password Change Kaise Kare के तरीके के बारे में तो आप जान ही गए होंगे, अब यदि Computer या फिर Laptop के जरिए Instagram Password Change कैसे करें के तरीके के बारे में बताएं तो वह है – 

  1. सबसे पहले आपको आपके Computer या Laptop में Chrome या फिर किसी और अन्य Browser को Open करना होगा।
  1. Browser को Open करने के बाद, आपको Instagram.Com के साइट को Open करना होगा। 
  1. Instagram साइट को Open करने के बाद, आपको आपके Instagram अकाउंट को Login करना होगा उसके बाद आपको ऊपर आपके Profile Icon पर क्लिक करना होगा। 
  1. Profile Icon पर क्लिक करने के बाद, आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  1. Setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  1. Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आप Password Change करने के पेज पर चले जाएंगे, जहां आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेगा –
  • Old Password – आपके Instagram अकाउंट पर अभी जो Password है, वह आपको इस ऑप्शन पर दर्ज करना होगा। 
  • New Password – आप जो New Password Change करना चाहते है, आपको वह New Instagram Password इस ऑप्शन पर दर्ज करना होगा। 
  • Confirm New Password – जो New Instagram Password अपने दर्ज किया है, उसी New Password को आपको फिर से इस ऑप्शन पर दर्ज करना होगा।
  1. Change Password के 3 ऑप्शन को दर्ज कर देने के बाद, आपको नीचे Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप Password को दर्ज करके Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ठीक वैसे ही आपका Instagram Password Change हो जाएगा। 


Instagram Password कैसे पता करें

यदि आप आपके Instagram Account के Password को भूल गए हैं, और आप Instagram Password Kaise Pata Kare के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो जानकारी के लिए बता दे की आप पुराने Password को पता नहीं कर सकते है, परंतु आप Password को Reset कर सकते है, यदि Instagram Password Reset कैसे करें के तरीके के बारे में बताएं तो वह है – 

  1. सबसे पहले आपको Instagram के App या फिर वेबसाइट को Open करना होगा। 
  1. Instagram के App या फिर वेबसाइट को Open करने के बाद, आपको नीचे Forgot password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  1. Forgot password के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको एक Box देखने को मिलेगा जिसमे आपको Username, Phone Number या फिर Email ID में से किसी एक Login ID को दर्ज करके नीचे Send Login Link पर क्लिक करना होगा।
  1. Send Login Link पर क्लिक करने के बाद, आपके Email पर एक Login Link आएगा जिसपर क्लिक करके आपको New Instagram  Password Set करना होगा। 

New Instagram Password Set कर देने के बाद, आपका Instagram Password Reset हो जाएगा तो इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से आपके Instagram Password को Reset कर सकते है। 


Instagram Password Change कैसे करें से जुड़े F.A.Q

1) क्या Instagram Password Change करने के लिए Account पर Login होना जरूरी है?


यदि आप Instagram अकाउंट के Password को Change करना चाहते है, तब आपको आपके Instagram पर Login होना होगा, परंतु आप Reset Password के जरिए भी बिना Login किए Instagram Password को Reset कर सकते है।

2) इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले?


आप Instagram अकाउंट के Setting में जाकर Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करके आपके Instagram Password को आसानी से Change कर सकते है।

3) Instagram Password क्यों Change करना चाहिए?


आए दिन हैकिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है यदि आप आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते है, तब आपको समय-समय पर आपके Password को Change यानी बदलते रहना चाहिए।

निष्कर्ष

यदि आप Instagram Ka Password Change Kaise Kare के तरीके के बारे में नहीं जानते थे, तब उम्मीद करता हूं की आप इस पोस्ट के माध्यम से जान ही गए होंगे की Instagram Ka Password Change Kaise Kare परन्तु अभी भी आपके मन में यदि इस पोस्ट को लेकर कोई प्रश्न है तब आप हमें कमेंट करके आपका प्रश्न बता सकते हैं।

आपके काम के अन्य पोस्ट –

में LogicalDost ब्लॉग का Content Creator और Editor हूं। मुझे Technology, How To, Paise Kaise Kamaye और Finance से संबंधित विषय पर पोस्ट पढ़ना व लिखना बेहद पसंद है। मुझे लिखने के साथ साथ नए-नए विषय पर विषय पर ज्ञान प्राप्त करना काफी अच्छा लगता है और में हर दिन इंटरनेट से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here