Jio Recharge Plans; Jio SMS Pack Recharge Hindi में सम्पूर्ण जानकारी

अगर आप भी एक Jio Sim के उपयोगकर्ता है और जानना चाहते हैं कि Jio Recharge Plans या जियो सिम में कितने रुपए का SMS पैक करवा सकते है और कितने दिनों के लिए करवा सकते है तो इस पोस्ट में आपको Jio Recharge Plans के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

jio recharge sms packs plan

यदि आप जियो के पुराने उपयोगकर्ता है तो आपको अभी तक पता लग गया होगा कि Jio ने कुछ समय पहले ही अपने सभी प्लान्स में बदलाव कर दिया है। जियो ने अपने सभी प्लान्स में 20 परसेंट का चार्ज बड़ा दिया है और सभी नए प्लान जारी कर दिए हैं।

जियो सिम में रिचार्ज करवाने के लिए, जियो एसएमएस प्लान, जियो के सभी बेस्ट प्लान जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप जियो के सबसे बेस्ट प्लान को चुन सकें और रिचार्ज करते समय आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

तो चलिए हम जियो के सभी अलग अलग रिचार्ज प्लान जैसे Jio Recharge Plans 179, Jio Sms Recharge Plan, जियो फोन रिचार्ज प्लान 75 रूपए और जियो 1 Day रिचार्ज प्लान आदि के बारे में जान लेते है।

Jio SMS Pack Recharge Plans 

सबसे पहले आपको बता दे कि अगर आपके पास जियो का सिम है और उनमें कोई एक्टिव प्लान नही है या उस पर Outgoing के साथ साथ Incoming कॉल भी आना बंद हो गया है और आपके पास कोई एसएमएस पैक भी नही है।

तो ऐसे में आप किसी को भी कॉल नही कर पाएंगे और न ही अपने दोस्तों को एसएमएस सेंड कर पाएंगे और आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ऐप जैसे Google Pay, Paytm और Bhim UPI को बैंक अकाउंट से भी वेरिफाई नही कर पाएंगे।

अगर आसान शब्दों में कहें तो गूगल पे, फोन पे आदि को अकाउंट से वेरिफाई करने के लिए आपकी बैंक अकाउंट से लिंक Sim द्वारा एक एसएमएस भेजना पड़ता है उनके लिए आपके पास एक Jio SMS Pack Recharge होना बहुत जरूरी है।

अगर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड सिम में कोई वैलिड एसएमएस प्लान है तभी आप अपने ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट को वेरिफाई कर पाएंगे और उसका उपयोग कर पाएंगे। तो इसके लिए आपको वैद्य SMS प्लान की जरूरत पड़ती है। चलिए अब हम जानेगे, जियो रिचार्ज प्लान के बारे मे।

Jio Phone SMS पैक 75 रूपए प्लान

अगर आप एक जियो फोन के उपयोगकर्ता है तो ये प्लान सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। इस प्लान के अंतर्गत अगर आप अपने जियो फोन में 75 रूपए का रिचार्ज करवाते है तो आपको पूरे 23 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है जिसमे आपको 50 एसएमएस, 100MB डाटा प्रतिदिन और 200MB डाटा एक्स्ट्रा मिलता है.

यदि आप 75 रूपए का रिचार्ज न करवा के 91 रूपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको पूरे 28 दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 50 SMS और टोटल 3 जीबी डाटा मिल जाता है। जिसमे आपको 100 एमबी डाटा प्रति दिन के हिसाब से दिया जाता है और साथ ही 200Mb डाटा एक्स्ट्रा भी मिल जाता है।

जियो रिचार्ज 149 रूपए SMS प्लान

जियो के सबसे सस्ते और अच्छे प्लान की बात करे तो इसमें पहले नंबर पर आता है जियो का 149 रूपए वाला प्लान। जिसमे आपको 149 रूपए देने पर पूरे 20 दिनों ले लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलता है जिससे आप किसी से भी घंटो बात कर सकते है और 1GB डाटा प्रति दिन यानी 20 दिन तक हर रोज आपको 1 जीबी डाटा भी दिया जाता है।

इस प्लान में आपको 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते है जिससे कि आप अपने दोस्तो को टैक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। साथ ही साथ जियो रिचार्ज प्लान 149 रुपए में आपको जियो के एडिशनल Benefits जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिल जाता है।

जियो 179 रूपए वाला रिचार्ज प्लान

जियो के दूसरे नंबर का प्लान जियो 179 रूपए का प्लान है। इस प्लान में आपको वॉइस: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी डाटा प्रति दिन पूरे 24 दिनो के लिए मिलता है और साथ ही साथ 100 एसएमएस प्रति दिन वाला पैक भी दिया जाता है।

इसमें आपकी आउटगोइंग वैलिडिटी 24 दिन तक रहती है और इसके 4 दिन बाद तक इनकमिंग वैलिडिटी भी प्राप्त होती है। साथ ही साथ जियो रिचार्ज प्लान 179 रूपए में आपको जियो के सभी Additional Benefits भी मिल जाते है।

209 रूपए Jio SMS Pack Recharge Plan

जिओ के इस 209 रूपए के रिचार्ज प्लान में आपको ऊपर दिए गए प्लान की तरह ही 1GB/Day मिलेगा और साथ ही 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी आपको इस प्लान में मिलती है।

अब आप सोच रहे होंगे की फिर इस प्लान का फायदा क्या है तो में आपको बता दू की जिओ के इस प्लान में आपको 20 नहीं, 24 नहीं बल्कि पुरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड और जिओ सिक्योरिटी आदि के सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलते है।

Jio Recharge Plan SMS Pack 119 रूपए

यदि आपके लिए 1 जीबी डाटा पुरे दिन के लिए कम पड़ जाता है तो आप जिओ का यह रिचार्ज प्लान ले सकते है जिसमे आपको 1.5GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 300 SMS मिलते है पुरे 14 दिनों के लिए। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 14 दिनों के लिए है।

लेकिन फिर भी आपको इसमें जिओ के एडिशनल सब्सक्रिप्शन जैसे JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud मिलते है।

Jio SMS Pack Recharge Plan 199 रूपए

1.5 GB/Day के जिओ के रिचार्ज प्लान की लिस्ट में यह प्लान दूसरे नंबर पर आता है जिसमे आपको 1.5GB डाटा प्रतिदिन मिलता है और अनलिमिटेड वॉइस कालिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों के लिए है बाकी आपको इस प्लान में जिओ के एडिशनल सब्सक्रिप्शन भी मिलते है।

जियो 28 Days SMS रिचार्ज प्लान

इसमें हम जियो के सबसे पॉपुलर प्लान के बारे में बात करने वाले है जो काफी लोग अपने जियो के सिम में करवाते है। अगर आप अपने जियो वाले सिम में 239 रुपए का पैक डलवाते है तो इसमें आपको पूरे 28 दिन के लिए वैलिडिटी प्राप्त हो जाती है।

जिओ के इस 239 रूपए के रिचार्ज प्लान में आपको 1.5GB/day के लिए जिससे आप रोजाना 1.5GB इंटरनेट का लाभ उठा सकते है पूरे 28 दिनो के लिए। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रति दिन करने को मिल जाते है। जिससे कि आप कोई भी Important एसएमएस भेज सकते है।

इसमें मिलते है आपको जियो के सारे एडिशनल विनिफिट्स जैसे जियो टीवी, जिससे आप अपने एंटरटेनमेंट के लिए इसका लाभ उठा सके है। जियो सिनेमा में आप फ्री में मूवीज देख सकते है और म्यूजिक भी सुन सकते है तथा जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का लाभ भी आपको इस रिचार्ज प्लान में मिलता है।

जियो रिचार्ज प्लान पूरे 84 दिनो के लिए  

जियो का यह पैक आपको पूरे 84 दिनो के लिए फ्री कर देगा। अगर आप भी 84 दिनो के लिए एक बार में ही रिचार्ज करवाना चाहते है तो इसमें आपको 239 रूपए वाले प्लान के अनुसार ही सारे बेनिफिट्स मिल जाते है लेकिन तब भी यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि अगर आप 239 रूपए का रिचार्ज करवाते है.

तो आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 1.5Gb/Day के हिसाब से मिलता है और 100 एसएमएस प्रति दिन पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल जाते है। लेकिन अगर आप इसी प्लान को 84 दिनो के लिए लेते है तो आपको यह सिर्फ 666 रूपए में मिल जाएगा।


DISNEY+HOTSTAR Subscription Recharge Plan Jio

यदि आपको जिओ के ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश है जिसमे आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता हो. तो आपके लिए जिओ का 333 रूपए का यह रिचार्ज प्लान काफी अच्छा है जिसमे आपको 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है जिसमे आपको 1.5GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है, इस प्लान में आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अलावा जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड और जिओ सिक्योरिटी का भी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.


1 Year DISNEY+HOTSTAR Subscription Plan Jio

अगर आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पुरे 1 Year के लिए चाहिए हो. तो 499 रूपए का यह जिओ रिचार्ज प्लान सबसे अच्छा और सस्ता प्लान है इस रिचार्ज प्लान में आपको पुरे 1 साल के डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

अगर बात की जाये डाटा और SMS की. तो इसमें आपको 2GB डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते है वो भी पुरे 28 दिनों के लिए. जिओ के इस रिचार्ज प्लान में आपको जिओ के सभी एडिशनल सब्सक्रिप्शन भी मिलते है.


Jio SMS Pack For 1 Day 

आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि जियो में कोई 1 दिन का एसएमएस प्लान है या नही। तो आपको सीधे तौर पर बता दें. कि जियो का ऐसा कोई भी प्लान नही है जिसमे आप 1 दिन के लिए एसएमएस भेज सके, इसके लिए भी आपको एक अनलिमिटेड प्लान खरीदना पड़ेगा।

जैसा कि हमने ऊपर बताया है अगर आप 1 दिन के लिए भी एसएमएस प्लान लेना चाहते है तो आपको जियो का सबसे सस्ता प्लान 149 रूपए जियो रिचार्ज प्लान करवाना पड़ेगा। इसमें आपको 24 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 एसएमएस प्रति दिन करने के लिए मिलते है।


Jio Freedom Recharge Plan kya hai

जिओ ने कुछ समय पहले एक फ्रीडम रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 296 रूपए है. जिओ के इस फ्रीडम प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है जिसमे आपको 25GB डाटा मिलता है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 SMS पर डे मिलते है.

इस रिचार्ज प्लान के दो फायदे है पहला तो यह की इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की न होकर 30 दिनों है और दूसरा की इसमें आप एक दिन में कितना भी डाटा इस्तेमाल कर सकते है, दूसरे शब्दों में कह तो इसमें आपको हर दिन Use किये जाने वाले डाटा की कोई लिमिट नहीं मिलती है बाकि आपको इसमें जिओ के सभी एडिशनल सब्सक्रिप्शन भी मिलते है।


जियो एसएमएस पैक से जुड़े कुछ सवाल 

1. जियो एसएमएस पैक 1 दिन की वैलिडिटी के साथ कौन सा है?

इंटरनेशनल रोमिंग 575 रूपए वाले प्लान में आपको जियो का 1 दिन की वैलिडिटी का एसएमएस पैक मिल जाता है।

2.जियो का 10 रूपए वाला एसएमएस प्लान क्या है?

जियो का ऐसा कोई भी प्लान नही है जिसमे आपको 10 रुपए में एसएमएस करने के लिए मिल सके।

3.Jio 1Gb Data Plan कितने का है?

जियो सिम में वैलिडिटी होने पर ही आपको 15 रूपए में 1Gb Data Add-on करके मिल जाता है।

4.Jio Popular Recharge Plans कौन कौन से हैं?

जियो का 149 रूपए, 179 रुपए, 199 रूपए, 209 रूपए, 239 रुपए और 299 रूपए वाले सभी प्लान जियो के पॉपुलर रिचार्ज प्लान में शामिल हैं।


सारांश

तो आज की पोस्ट में आपने Jio के SMS रिचार्ज प्लान, जिओ के डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिचार्ज प्लान और जिओ के फ्रीडम रिचार्ज प्लान के बारे में जाना।

मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आयी होगी और अब आप भी आसानी से जिओ के मनपसंद रिचार्ज प्लान को चुन सकते है लेकिन अगर आपको अब भी कोई डाउट हो तो आप कमैंट्स के जरिये हम से पूछ सकते है.

आपके काम की अन्य पोस्ट

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here