Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, ज्यादा कर यूजर जो इंटरनेट यूज करते हैं वह Facebook भी यूज़ करते हैं| किसी भी सर्विस में सिक्योरिटी सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करती है, इसी कारण Facebook ने अपने यूजर्स के अकाउंट को सिक्योर करने के लिए कुछ फीचर्स उपलब्ध करवा रखे हैं।
लेकिन Facebook के ज्यादा कर यूजर्स उन फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करते ऐसे मैं किसी भी हैकर द्वारा उनका Facebook अकाउंट हैक किया जा सकता है| इस ब्लॉग पोस्ट में आप Facebook Account Secure करने के बारे में विस्तार से जानेंगे।
यदि आप इन 5 Steps को फॉलो करेंगे तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कोई भी हैकर आपके Facebook अकाउंट को हैक नहीं कर पाएगा। हालांकि ज्यादातर यदि किसी का फेसबुक अकाउंट हैक होता है तो उसमें यूजर की गलती होती है ना की Facebook की क्योंकि Facebook ने सिक्योरिटी के लिए काफी अच्छे फीचर्स उपलब्ध करवा रखे हैं|
पेज का इंडेक्स
Facebook Account Secure कैसे करे
1 ) हमेशा Strong Password चुनें
कुछ Facebook यूजर्स पासवर्ड सेलेक्ट करते समय गलती कर देते हैं क्योंकि आपका पासवर्ड ही आपके Facebook अकाउंट की सबसे बड़ी सिक्योरिटी है| कुछ Facebook यूज़र्स अपने मोबाइल नंबर या फिर गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के नाम को ही Facebook अकाउंट का पासवर्ड रख लेते हैं, जो कि कोई भी आसानी से अनुमान लगा सकता है।
हमेशा ध्यान रखें कि कोई स्ट्रांग पासवर्ड चुनें स्ट्रांग पासवर्ड चुननें का मतलब है कि आपके पासवर्ड में एक कैपिटल लैटर, स्पेशल कैरेक्टर, नंबर्स का कंबीनेशन हो, जैसे कि -(LogicalDost@$%99)
मैं आपको ऐसा पासवर्ड रखने के लिए इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि हैकर्स आपके Facebook अकाउंट को हैक करने के लिए “डिक्शनरी अटैक” का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें होता यह है कि पासवर्ड बॉक्स में अंग्रेजी वर्णमाला के सभी वर्ड्स का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में यदि आपका पासवर्ड ऊपर बताए अनुसार होगा तो आपका Facebook अकाउंट काफी ज्यादा सिक्योर बना रहेगा|
2) Two Factor Authentication का इस्तेमाल करें
आजकल सिक्योरिटी के लिहाज से Two Factor Athentication काफी ज्यादा सिक्योर माना जाता है| इसको इनेबल करने के बाद होता यह है कि जब भी कोई दूसरा यूज़र या फिर आप किसी दूसरी ब्राउज़र या एप्लीकेशन में लॉगइन करेंगे तो आपको Facebook, आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजेगा जिसको आप Site पर लगा कर ही अपने Facebook अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे|
Two Factor Authentication को Enable कैसे करे
Facebook अकाउंट में लोगिन करने के बाद आपको सेटिंग्स ऑप्शन मैं जाकर “Security and Log in” सेक्सन ढूंढना है, यहां आपको अपने Facebook अकाउंट के सिक्योरिटी से लेकर सारे फीचर्स मिल जाएंगे, यहां यदि आपने पहले से मोबाइल नंबर ऐड करके नहीं रखा तो पहले आपको मोबाइल नंबर ऐड करना होगा उसके बाद आप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू कर सकते हैं|

यदि आपका मोबाइल नंबर कहीं खो जाता है तो ऐसे केस में Facebook आपको 10 कोड उपलब्ध करवाता है जिनको आपको कहीं भी स्क्रीनशॉट लेकर सेव करके रखना होता है|

3) Email के द्वारा Login Alerts
Facebook के इस फीचर में होता यह है कि जब भी कोई नया व्यक्ति किसी दूसरे ब्राउज़र या ऐप से लॉगिन करता है तो आपकी ईमेल Id पर Facebook आपको एक मैसेज सेंड करेगा| इस स्थिति में यदि आपको लगे कि आपने अपने Facebook अकाउंट में लॉग इन नहीं किया तो आप तुरंत अपने अकाउंट के पासवर्ड चेंज करें|

यह फीचर भी आपको “Security and Login” सेक्शन में मिलेगा |
4) आपने अपना Facebook Account कहां-कहां पर Log in किया है
Facebook सिक्योरिटी बढ़ाने में यह फीचर भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है इस फीचर की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपने अपना Facebook Account कहां-कहां पर लॉगिन किया हैं या फिर आपने कहां पर लॉग इन किया था| यहां आपको लोकेशन, IP एड्रेस और ब्राउज़र के बारे में जानकारी मिलती है| यदि आपको लगे कि आपने यहां लॉग इन नहीं किया तो आप अपने Facebook Account को किसे भी App या Browser से Log Out कर सकते हैं|

यह फीचर तब भी बहुत ज्यादा काम आता है जब आप अपने फ्रेंड या कहीं और अपना Facebook अकाउंट लॉगइन करके लॉगआउट करना भूल जाते हैं ऐसी स्थिति में आप खुद से अपने Facebook Account को आपके अलावा बाकी सभी Browser और ऐप से लॉग आउट कर सकते हैं|
5) Log in With Facebook फीचर का सही इस्तेमाल
आजकल आपने बहुत बार देखा होगा कि जब भी आप किसी ऐप या फिर वेबसाइट में लॉगिन करते हो तो आपको Log in With Facebook या फिर Log in With Google का ऑप्शन मिलता है| हालांकि यह फीचर सिक्योर है लेकिन आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि आप कौन सी ऐप को क्या परमिशन दे रहे हैं| कुछ एप्स ऐसी होती है आपके Facebook अकाउंट पर पोस्ट कर सकती है|

यदि आप देखना चाहते हैं की आपने किन-किन वेबसाइट और एप्स को आपका Facebook अकाउंट एक्सेस करने की परमिशन दे रखी है तो Security and Log in सेक्शन में जाकर Apps and Websites पर क्लिक करें वहां आपको सभी वेबसाइट और एप्स की लिस्ट मिल जाएगी जिनको आपने अपने Facebook अकाउंट की इंफॉर्मेशन एक्सेस करने की परमिशन दे रखी है|
निष्कर्ष
अपने फेसबुक अकाउंट की सिक्युरिटी केवल आपके हाथ में है, हलाकि किसी भी Facebook ID को हैक करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन होता यह है की बहुत बार यूजर अपने पासवर्ड दूसरे लोगो को बता देते है, या फिर किसी दोस्त या रिलेटिव के मोबाइल या PC में Log In करके Log Out करना भूल जाते है|
बहुत सी बार असा भी होता है की आपने जो पासवर्ड सेलेक्ट किया उसे आपके दोस्त या फिर कोई और आसानी से सोच सकता है| Facebook ID को बिना Username और Password Log In करना लगभग असंभव है|
यदि आप ऊपर दी गई Facebook की सिक्योरिटी सर्विसेज का यूज़ करते है तो गलती से यदि आपके पासवर्ड किसी को पता भी चल जाये तोह भी वो आपके अकाउंट में Log In नहीं कर पायेग, इसलिए आपको हमेसा Two Factor Authentication का इस्तेमाल करना चाहिए|
फेसबुक के बारे में
Sir my facebook account security check problem hai
आप Password चेंज कर दो और सभी जगह से Logout भी, इसके अलावा 2 स्टेप authentication भी ऑन कर लो उसके बाद कोई प्रॉब्लम नहीं है।
Sir mera bhi account disable hone wala hai 10 dino k andar or o log sicurity check k liye code mang rahe hai or mere pass sim card nahi hai plz sir help kardo mujhe bhut rona aa rha hai😭😭hep kardo sir
हैलो विशाल,
यदि अकाउंट डिसैबल होने वाला है तो आप उसे बाद मे भी वापिस चालू कर सकते हो इसमे आपको facebook की तरफ से समय दिया जाएगा ये सबका अलग अलग हो सकता है, यदि लॉगिन करने के लिए कोड मांग जा रहा है तो देना ही पड़ेगा।
Mera account 30, days ke liye baned ho gaya hai
Mere account me problem hai please 🥺
Account is my account is open
Please.. please 🥺🥺🥺
हेल्लो उज्ज्वल,
आपने कुछ ऐसा किया होगा जो facebook की गाइड्लाइन के खिलाफ है, 30 दिन के बाद आपका अकाउंट अपने आप चल जाएगा, अभी इसका कोई तरीका नहीं है चालू करने का
Sir one problem plsz help
You plsz call me sir
One problem
Sorry Sir Call toh nhi kar skte, lekin aap apni problem yahi bata do ham kosis karege solution nikalne ki
Aap ne bahut hi achchi jankari di thank you
Appreciate Karne Ke Liye Thanks
aapne bahut achhe se likha hai