यदि आपका कोई छोटा या बड़ा बिजनेस है या फिर आप YouTuber या Blogger हैं तो आपको अपना एक Facebook Page जरूर बनाना चाहिए क्योंकि Facebook दुनिया में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस को प्रमोट करने का Facebook सबसे सस्ता और सरल माध्यम है। Facebook Page की मदद से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस इसको बहुत ही आसानी से लोगों के सामने पेश कर सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में आप Facebook Page Kaise Banaye इसके बारे में विस्तार से जानोगे, यहां मैं आपको मोबाइल और PC दोनों में Facebook पेज क्रिएट करके दिखाऊंगा।
Facebook Page Kaise Banaye (Computer)
Facebook Page Create करना बहुत ही आसान है आप केवल 10 मिनट में अपना फेसबुक पेज क्रिएट कर पाएंगे।
Also Read – Facebook Account हमेसा के लिए डिलीट कैसे करे
Step 1 – अपने Facebook अकाउंट में लोगिन कर लेने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर ऊपर की तरफ काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां आपको एक स्क्रॉल डाउन करने का ऑप्शन भी मिलेगा जिस पर क्लिक करने पर आपके सामने काफी सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे। यहां आपको “Create Page” पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 – यहां आपको अपने पेज की केटेगरी सेलेक्ट करनी है। एग्जांपल के लिए यदि आपको अपनी वेबसाइट के लिए Page Create करना है तो आप Brand or Product ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे। यदि आपको इन्हें समझने में दिक्कत आ रही है तो आपको सभी ऑप्शंस को ओपन करके एक बार देख लेना चाहिए।
Step 3 – यहां आपको अपने पेज का नाम डालना है जिसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना है। Get started पर क्लिक करने का मतलब है कि आपने फेसबुक पेज की टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लिया|
Step 5 – अब आपको एक प्रोफाइल और कवर फोटो अपलोड करनी है जो कि हाई क्वालिटी में होनी चाहिए।
स्टेप 6 – इतना सब हो जाने के बाद आपका Facebook Page लगभग तैयार हो गया है अब आपको अपने Facebook Page का username सिलेक्ट करना है। इसी यूज़रनेम से आपके Facebook पेज की पहचान बनेगी। जो URL आप सेलेक्ट करोगे वह कुछ इस तरह से होगा (facebook.com/example) आपका username यूनिक होना चाहिए मतलब कि उस पहले यूज़ में नहीं लिया गया हो।
यदि आपका Facebook अकाउंट नया है तो आपको username सेट करने में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि Facebook आपको नए अकाउंट के साथ तुरंत यूज़रनेम सेलेक्ट करने की परमिशन नहीं देता।
यदि आप बार-बार पेज बनाते हैं तो भी आपको तुरंत यूज़रनेम सेलेक्ट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
Facebook Page Kaise Banaye (Smartphone)
Step 1 –अपनी Facebook मोबाइल ऐप में लॉग इन हो जाने के बाद ऊपर की तरफ तीन लाइन दिखाई देगी जिस पर क्लिक करके थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको “Create Page” का ऑप्शन मिलेगा
Step 2– यहां आपको Get Started पर क्लिक करना है Get Started पर क्लिक करने का मतलब है आप फेसबुक पेज की टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर रहे हैं।
Step 3 – यहां आपको अपने फेसबुक पेज का नाम डालना है और उसके बाद Next Button पर क्लिक करना है
Step 4 – अब आपको अपने पेज की केटेगरी सेलेक्ट करनी है। आप अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी कैटेगरी सिलेक्ट कर सकते हैं। मैं यहां पर्सनल ब्लॉग केटेगरी सेलेक्ट कर रहा हूं।
Step 5 –यहां आपको अपनी वेबसाइट, ब्लॉग का यूआरएल डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
Step 6 -अब आपको पेज के लिए प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो अपलोड करनी है जो की अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए|
Step 7- यह फाइनल स्टेप है अब आपको अपने पेज के लिए यूजरनाम सेलेक्ट करना है जो की आज से पहले उसे में नही लिया गया हो| धयान रखे कई बार आपको तुरंत यूजरनाम सेलेक्ट करने का आप्शन नहीं मिलता|
यदि आपका फेसबुक अकाउंट नया है या फिर आपने कम समय में जयादा पेज बनाये है तोह आपको Username सेट नहीं कर पाओगे इस एसे में username सेट करने के लिए आपको थोडा इंतजार करना पड़ेगा|
Copyright – logicaldost.com