Jio Phone मे Video और MP3 Song कैसे Download करे (2022)

Jio Phone एक फीचर फोन होने के साथ साथ एक 4G फोन है जिसमे स्मार्टफोन मे होने वाले कई फीचर उपलब्ध है, जैसे की Online Video Call, Google Asistannt, YouTube और कुछ अन्य एप। इस ब्लॉग पोस्ट मे आप Jio Phone मे Song और Video Download कैसे करे इसके बारें मे जानोगे। 

Jio Phone MP3 Song Video Download

जिओ फोन को 2017 मे लॉन्च किया गया था जिसके बाद फीचर फोन के मार्केट मे इसने धूम मचा दी और देखते ही देखते कीपैड फोन लेने वालों की पहली पसंद बन गया, आज भारत मे करोड़ों लोग Jio Phone का इस्तेमाल कर रहे है।

Jio Phone को लॉन्च करने के पिछे मुकेश अंबानी का मकसद था लोगों को Internet से जोड़ना, सस्ता और तेज इंटरनेट होने की वजह से मुकेश अंबानी का ये मकसद कामयाब भी हुआ, आज बहुत से लोग Jio Phone के माध्यम से Internet यूज कर रहे है और नई नई चीजें सिख रहे है। 

Jio Phone मे MP3 Song और Video Download कैसे करे

Jio Phone 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है साथ मे इसमे आपको 4 GB स्टॉरिज क्षमता भी मिलती है, Jio Phone मे आप किसी भी Video या गाने को गलेरी मे डाउनलोड कर सकते हो, यहा आपको Jio Phone मे Video और Song Download करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका बताया गया है। 

आप इनमे से क्या जानना चाहते है?

जब भी कोई विडिओ देखने या फिर कोई गाना सुनने की बात आती है तो हमारे ध्यान मे क्या आता है? YouTube जी हा, YouTube एक एसा प्लेटफॉर्म है जहा आपको हर प्रकार का गाना और विडिओ मिल जाती है, अक्सर आपको इंटरनेट से कुछ Download करने के नाम पर कोई Video Song या कोई MP3 Song ही डाउनलोड करना होता है।

कोई भी गाना पहले YouTube पर ही आता है उसके बाद कही और अपलोड किया जाता है, इसलिए आपको यहा Jio Phone मे YouTube से Video और MP3 Song Download कैसे करे इसके बारे मे गजब का तरीका बताया गया है जिसमे एक तरीके को सिख कर आप दोनों काम कर सकते हो।

Jio Phone मे MP3 Song Download कैसे करे

जिओ फोन मे आपको Google Assistant का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप कुछ भी बोलकर सर्च कर सकते हो, इसकी मदद से आप YouTube पर भी सर्च किया जा सकता है लेकिन MP3 Song Download करने के लिए आपको Browser की जरूरत पड़ेगी क्यू की Google Assistant आपको URL को Edit यानि की बदलाव करने का ऑप्शन नहीं देता। 

नीचे आपको YouTube से गाना Download करने के लिए हर स्टेप बताई गई है और आप कोई भी MP3 Song इस तरीके से डाउनलोड कर सकते हो। 

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने Jio Phone मे Mobile Data या फिर WiFi ऑन करे जिसके बाद सुनिश्चित कर ले की आप इंटरनेट से जुड़ गए हो कई बार Jio Phone मे Internet नहीं चलता एसी स्थिति मे फोन को रिस्टार्ट कर ले। 

स्टेप 2 – अब अपने Jio Phone मे Browser ओपन करे, जिओ फोन मे फिलहाल एक ही ब्राउजर का सपोर्ट है। 

Jio Phone Google Search

स्टेप 3– ब्राउजर को ओपन करने के बाद उसमे Google Search Engine ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Search का बटन दबाकर YouTube टाइप करना है और Go के बटन को दबाना है। यहा आप केवल पहले 2 अक्षर टाइप करोगे तो नीचे YouTube का पूरा नाम दिखा देगा। 

Jio Phone Google Search YouTube

स्टेप 4 – Go के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पहला ही रिजल्ट यूट्यूब का होगा जिसका यूआरएल m.youtube.com होगा, आपको इस पर क्लिक करना है। 

Jio Phone Google Search for YouTube

स्टेप 5 – अब YouTube आपके ब्राउजर मे ओपन हो जाएगा जिसके होम पेज पर आपको कुछ विडिओ दिखेगी, यहा आपको ऊपर एक Search करने का आइकन भी होगा उस पर क्लिक करके आपको गाने का नाम डालना है, यहा भी आप शुरू के कुछ शब्द लिखोगे तो गाने का पूरा नाम दिखा दिया जाएगा जिसके बाद Done का बटन दबाए।  

YouTube in Jio Phone

स्टेप 6 – Done का बटन दबाने के बाद वो गाना आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा गाने पर क्लिक करने के बाद वो चालू हो जाएगा। 

स्टेप 7 – Jio Phone मे MP3 Song Download करने का ये सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है यहा आपको Search का बटन दबाना है, जिसके बाद गाने के URL मे एक छोटा सा बदलाव करना है। गाने को डाउनलोड करने के लिए आपको उसके URL मे youtube के ठीक बाद pp ऐड करना है, जिसके बाद वो URL कुछ इस तरह का दिखेगा https://m.youtubepp.com/watch और Go का बटन दबाना है। 

YouTube Video Download in Jio Phone

स्टेप 8 – अब आपको एक अलग वेबसाइट पर भेज दिया जाता है जहा थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद आपके सामने Video, MP3 और Audio का ऑप्शन आता है, यहा आपको अगर विडिओ डाउनलोड करना है तो नीचे गाने की Quality सेलेक्ट करके Downlaod का बटन दबाए, MP3 के लिए आपको mp3 पर क्लिक करना है और डाउनलोड का बटन दबाना है। 

YouTube Video Download in Jio Phone

स्टेप 9 – इस स्टेप मे आपको एक बार और Download का बटन दबाना है जिसके बाद आपको कही दूसरी विडिओ या Website पर भेज दिया जाता है और गाना डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाता है, कुछ 1-2 मिनट बाद आप इसे अपने Jio Phone की Music एप मे देख सकते है। 

YouTube Song Download in Jio Phone

Jio Phone मे YouTube से Video Download कैसे करे

Jio Phone मे YouTube पर विडिओ देखना काफी आसान है आपको केवल Google Assistant वाला बटन दबाकर उस विडिओ या गाने का नाम बोलना पड़ता है, आप Google Asistant वाले फीचर से YouTube विडिओ देख तो सकते हो लेकिन डाउनलोड नहीं कर सकते।

YouTube से विडिओ डाउनलोड करने के लिए आपको उसके URL मे कुछ बदलाव करना होता है या फिर उस URL को किसी Video Downloader वेबसाइट पर पेस्ट करना होता है। इस पोस्ट मे बताए गए तरीके से आप अपने Jio Phone मे बड़ी ही आसानी से YouTube से Video डाउनलोड कर पाओगे। 

Jio Phone मे YouTube से Video या फिर MP3 Song Download करने का तरीका एक जैसा ही है बस लास्ट के स्टेप मे आपको MP3 की जगह Video सेलेक्ट करना है और डाउनलोड का बटन दबाना है। 

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने Jio Phone मे Mobile Data या फिर WiFi ऑन करे जिसके बाद सुनिश्चित कर ले की आप इंटरनेट से जुड़ गए हो कई बार Jio Phone मे Internet नहीं चलता एसी स्थिति मे फोन को रिस्टार्ट कर ले। 

स्टेप 2 – अब अपने Jio Phone मे Browser ओपन करे, जिओ फोन मे फिलहाल एक ही ब्राउजर का सपोर्ट है। 

Google Search in Jio Phone

स्टेप 3– ब्राउजर को ओपन करने के बाद उसमे Google Search Engine ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Search का बटन दबाकर YouTube टाइप करना है और Go के बटन को दबाना है। यहा आप केवल पहले 2 अक्षर टाइप करोगे तो नीचे YouTube का पूरा नाम दिखा देगा। 

Jio Phone Google Search YouTube

स्टेप 4 – Go के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पहला ही रिजल्ट यूट्यूब का होगा जिसका यूआरएल m.youtube.com होगा, आपको इस पर क्लिक करना है। 

Jio Phone Google Search for YouTube

स्टेप 5 – अब YouTube आपके ब्राउजर मे ओपन हो जाएगा जिसके होम पेज पर आपको कुछ विडिओ दिखेगी, यहा आपको ऊपर एक Search करने का आइकन भी होगा उस पर क्लिक करके आपको उस विडिओ का नाम डालना है, यहा भी आप शुरू के कुछ शब्द लिखोगे तो विडिओ या गाने का पूरा नाम दिखा दिया जाएगा जिसके बाद Done का बटन दबाए।  

YouTube in Jio Phone

स्टेप 6 – Done का बटन दबाने के बाद आपके सामने काफी सारी विडिओ होंगी जिसमे आपको जिस विडिओ को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करे। 

स्टेप 7 – Jio Phone मे YouTube से Video Download करने का ये सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है यहा आपको Search का बटन दबाना है, जिसके बाद विडिओ के URL मे एक छोटा सा बदलाव करना है। YouTube Video को डाउनलोड करने के लिए आपको उसके URL मे youtube के ठीक बाद pp ऐड करना है, जिसके बाद वो URL कुछ इस तरह का दिखेगा https://m.youtubepp.com/watch और Go का बटन दबाना है। 

YouTube Video Download in Jio Phone

स्टेप 8 – अब आपको एक अलग वेबसाइट पर भेज दिया जाता है जहा थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद आपके सामने Video, MP3 और Audio का ऑप्शन आता है, यहा आपको अगर विडिओ डाउनलोड करना है तो नीचे गाने की Quality सेलेक्ट करके Downlaod का बटन दबाए, MP3 के लिए आपको mp3 पर क्लिक करना है और डाउनलोड का बटन दबाना है। 

YouTube Video Download in Jio Phone

स्टेप 9 – इस स्टेप मे आपको एक बार और Download का बटन दबाना है जिसके बाद आपको कही दूसरी विडिओ या Website पर भेज दिया जाता है और विडिओ डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाता है, कुछ 1-2 मिनट बाद आप इसे अपने Jio Phone के Video एप मे देख सकते है। 

YouTube Song Download in Jio Phone

सारांश

यहा आपने Jio Phone मे YouTube से Video और MP3 Song Download करने के बारे मे जाना, Jio Phone मे आपको काफी सारी सुविधाये मिलती है, आप गाने सूनने के लिए JioSaavn App का इस्तेमाल भी कर सकते है वह भी लगभग हर तरह का गाना उपलब्ध है, हालांकि आपको वहा गाने को प्ले करने के लिए हमेशा इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। 

ये भी जाने:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here