eSim क्या है, कैसे काम करता है; जाने eSim से जुड़ी सभी जानकारी

वर्तमान समय में लगभग सभी स्मार्टफोन के यूजर है। और, यह फोन के उपियोगकर्ता होने के नाते Sim Card के बारे में तो सभी जानते हैं। Sim Card एक छोटा सा कागज के टुकड़े जैसा देखने को होता है। और, यह आकार में बहुत ही छोटा होता है। सबसे पहले Mini Sim Card का प्रचलन था। इसके बाद, Micro Sim Card, और Nano Card का प्रचलन शुरू हुआ। अब इंटरनेट के जमाने में आ गया है वर्चुअल सिम जिसका प्रचलन सम्पूर्ण रूप में आज के समय में शुरू नहीं हुआ है।

esim kya hai

परन्तु, eSim की उपयोगिता के कारण वर्तमान समय से लेकर आने वाले समय में सभी यूजर eSim का इस्तेमाल करेंगे। eSim है एक वर्चुअल सिम, जिसके लिए फोन में अलग से कोई जगह नहीं रहता है। यह, फोन में सॉफ्टवेयर के साथ अंतर्निहित रहता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे eSim सबसे पहेले सन 2016, march में  पब्लिश हुआ था। तो, क्या आप जानते हैं eSim क्या है? eSim के फायदे। eSim कैसे खरीदे? और, eSim कोन से फोन में सपोर्ट करता है? यदि, नहीं तो यह पोस्ट आप के लिए बहुत उपीयोगी होने वाला है।

eSim क्या है

eSim का पूरा नाम है Embedded Subscriber Identity Module (एंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल) अर्थात, शब्द के आधार में इसका अर्थ है अंतर्निहित ग्राहक पहचान मापांक। यदि साधारण भाषा में eSim क्या है को बर्णन करें तो यह है एक तरह का वर्चुअल सिम, जो किसी साधारण सिम कार्ड की तरह नहीं होता है।

यह फोन में chip के साथ अंतर्निहित अर्थात एंबेडेड रहेता है, अर्थात इसके लिए फोन में अलग से जगह की कोई ज़रूरत नहीं होती है। eSim है एक ऐसा प्रकार का टेक्नोलॉजी जो फोन के अन्य टेक्नोलॉजी के जैसे ही फोन के साथ जुड़ा हुआ रहेता है। eSim को फोन से अलग नहीं किया जा सकता है।

यह एक वर्चुअल सिम होने की वजह से सॉफ्टवेयर के जरिए काम करता है। eSim वर्चुअल होने के नाते इसे फोन से निकाल कर दूसरे फोन मे ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। यदि, eSim के यूजर फोन को बेचने के बारे में सोच रहे है तब यूजर यानी कि आप eSim के नंबर को जिस फोन को बेचा जा रहा है उस फोन से डिएक्टिवेट करने  बाद दुसरे फोन में एक्टिवेटेड करके इस्तेमाल कर सकते है।

eSim के फायदे

eSim एकदम new technology है। अब तक इस पोस्ट के माध्यम से eSim के बारे में जितनी भी जानकारी आपलोगों को प्राप्त हुई है, उस के जरिए आप को eSim के फायदे के बारे में थोड़ा बोहोत जानकारी मिल गई होगी। हालाकि वर्तमान समय में eSim का प्रचलन सम्पूर्ण रूप में शुरू नहीं हुआ है। 

परन्तु, eSim के उपियोगिता के कारण eSim साधारण SIM card के तुलना में भविष्य में सबसे ज़्यादा प्रचलित होने वाला है। अब, आप लोगों के मन में यह सवाल ज़रूर आया होगा कि eSim का क्या क्या फायदा है? इसके बारे मे हमने नीचे विस्तार में बताया है।

  • जगह का बचत

eSim की सबसे महत्वपूर्ण फायदा है जगह का बचत। इस पोस्ट के द्वारा आप पहले ही जान गए हे कि eSim के लिए फोन में अलग से कोई स्पेस की ज़रूरत नहीं होती है, क्यों कि यह चिप के साथ अंतर्निहित रहेता है। इसलिए स्मार्टफोन में eSim के लिए कोई Sim Card Tray नहीं बनाना पड़ता है। इस से जगह की बचत होती है और, यह स्पेस स्मार्टफोन की अन्य टेक्नोलॉजी को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • बैटरी कम खर्च होना

eSim साधारण अर्थात, किसी फिजिकल सिम के तुलना में फोन की बैटरी कम खर्च करती है। क्यों की, यह eSim सॉफ्टवेयर के सहायता से चलती है। जो अप्रत्यक्ष रूप में फोन की बैटरी को सेव करने में सहायता करता है।

  •  सर्विस प्रोवाइडर बदलने में आसानी

eSim के और एक महत्वपूर्ण उपियोगिता है eSim की इस्तेमाल करने से सर्विस प्रोवाइडर बदलने में आसानी होती है। अर्थात, यदि कोई यूजर मान लीजिए आप Airtel के कस्टमर है और आप jio के सेवाओं का उपियोग करना चाहते हे तब आप बोहोत आसानी से ही Airtel सर्विस प्रोवाइडर को jio में बदल सकते है।

  • चोरी होने का कोई डर नहीं

eSim कोई फिजिकल सिम कार्ड नहीं है। यह है फोन में सॉफ्टवेयर के साथ अंतर्निहित रहेने वाला एक सिम कार्ड। इसलिए अलग से  यह सिम चोरी होने की कोई डर नहीं है। यदि, चोर फोन चोरी कर ले तब यह सिम भी चोरी हो जाएगी। ज़्यादातर कोई फोन चोरी हो जाने से उसे ट्रैक नहीं किया जा सकता है क्यों की चोर फोन से सिम कार्ड को निकाल देता है।परन्तु, eSim के तहत चोर कभी भी इसे फोन से निकाल नहीं सकता और बड़े आसानी से फोन को ट्रैक किया जा सकता है।

  • बेहेतर Security

सिम के बारे में रिसर्च करने के बाद एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि साधारण सिम के वजय esim कई गुना बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करती है।

  • Roaming charges की कोई परेशानी नहीं है

यह esim ट्रैवेलर्स के लिए बोहोत ही उपीयोगि है, क्यों कि esim इस्तेमाल करने से रोमिंग चार्जेस कि कोई परेशानी नहीं रहेती है।

  • सिम खराब होने की कोई गुंजाइश नहीं है

eSim एक वर्चुअल सिम है यह तो आप पहले ही जान गए है। यह सिम वर्चुअल होने के तहत ओवरहिटेड हो कर या फिर, पानी मे भीग कर इसे खराब होने की कोई गुंजाइश नहीं है।


eSim कोनसे फोन मे सपोर्ट करता है

अब आपके मन मे यह सवाल ज़रूर आया होगा कि क्या हर एक मॉडल की स्मार्टफोन eSim को सपोर्ट करता है? यदि प्रत्येक स्मार्टफोन कि मॉडल eSim को सपोर्ट नहीं करता है तब eSim कोनसे फोन में सपोर्ट करता है? इसका उत्तर में बता दें कि eSim सब फोन में सपोर्ट नहीं करता है। 

भारत में बोहोत सारे मॉडल की स्मार्टफोन प्रचलित है परन्तु, उन में से कुछ मॉडल में ही eSim इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए इस विषय को हम एक टेबल के रूप में आप के सामने प्रदर्शित करते है ताकि आप लोगों को इस विषय को समझ ने में आसानी हो।

Manufacturer (उत्पादक)      Model (मॉडल)
SamsungGalaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra, Galaxy S20,Galaxy S20 5G, Galaxy S20 Ultra 5G, Galaxy Z Flip, Galaxy S20+ 5G, Galaxy Z Fold 2
AppleiPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR
GooglePixel 4, Pixel 4 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, Pixel 3
MotorolaMotorola RAZR, Motorola RAZR 5G

उपर में प्रदर्शित किए गए टेबल में जिन सारे मॉडल के बारे में बताया गया है। उन सारे मॉडल की फोन में ही  esim का इस्तेमाल किया जा सकता है।


eSim कैसे खरीदे

 इस पोस्ट के द्वारा आप eSim के बारे में थोड़ा बोहोत जानकारी ज़रूर प्राप्त कर पाए हे। अब सवाल आता है कि eSim कैसे खरीदे? इसके उत्तर में सबसे पहले बता दें कुछ कंपनी के eSim होते है जैसे jio eSim, Airtel eSim, VI eSim। इन सारे eSim को एक यूजर कैसे खरीदे इसके बारे में हमने नीचे पूरे विस्तार में बताया हे।

Jio e-Sim खरीदने की प्रक्रिया

Jio e Sim खरीदने के लिए सबसे पहले आपको किसी jio रिटेलर या फिर jio स्टोर में जाना होगा। और, वहां एक साधारण सिम कार्ड खरीदने के तरह ही esim को खरीदने के लिए भी आपको अपनी Id proof यानी कि पहेचान पत्र जैसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी और अपनी एक फोटो देनी होगी। 

या फिर, आप अपने साधारण सिम कार्ड को भी eSim में परिवर्तन कर सकते है। यह, eSim विभिन्न मॉडल की फोन मे बिभिन्न प्रक्रिया के माध्यम से activate किया जाता है। और, इसके बारे में आप लोगों को पूरा विस्तार में जानकारी देने के लिए हमने नीचे इस विषय को डिटेल में बर्णन किया है।

Jio e-Sim को activate करने की प्रक्रिया

इस पोस्ट के द्वारा आप यह पहले ही जान गए है कि Samsung, Apple, Google, Motorola यह सारे मैन्युफैक्चरर की मॉडल esim को सपोर्ट करता है। इन सारे मॉडल में कुछ प्रक्रिया का अनुसरण करके jio e sim को एक्टिवेट किया जाता है। इन प्रक्रियाओं के बारे में हमने नीचे बिस्तार मे बाताया है।

Samsung में jio e-Sim एक्टिवेशन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले, आपकी फोन का OS (Operating System) version क्या 12.1 या फिर इस से ज़्यादा है। इस, विषय को निश्चित कर लें। क्यों कि, esim एक्टिवेट करने के लिए OS वर्जन 12.1 या फिर इससे ज़्यादा ही होना चाहिए।
  1.  इसके बाद, EID व IMEI के लिए फोन के सेटिंग्स में क्लिक करें और, about phone मे क्लिक करें।
  1. About phone में क्लिक करने के बाद GETESIM लिखे और <32 digit ID><15 digit IMEI> लिख कर अपने samsung के फोन से 199 पर सेंड करें।
  1. अब, आपको eSim का नंबर अर्थात 19 डिजिट वाला नंबर और eSim प्रोफ़ाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स प्राप्त होगी।
  1. प्रोफ़ाइल कॉन्फिग्रेशन प्राप्त होने के बाद SIMCHG<19 digit e sim number> लिख कर फिर से 199 पर SMS सेंड करे।
  1. SMS सेंड करने की 2 घंटे बाद आपको eSim प्रोसेसिंग होने का बार्ता प्राप्त होने पर 183 नंबर पर 1 भेज कर SMS को कन्फर्म करें।
  1. इसके बाद, आपके जिओ नंबर पर एक कॉल आयेगा जिसके द्वारा आपसे आपका नया Jio eSim का 19 डिजिट वाला नंबर मांगा जाएगा।
  1. इसके बाद, नया eSim एक्टिवेशन की कन्फर्मेशन आपको SMS द्वारा दिया जाएगा।
  1. अब फोन के सेटिंग्स में जा के कनेक्शन पर क्लिक करे।
  1.  फोन के कनेक्शन पर क्लिक करने के बाद सिम कार्ड मैनेजर पर क्लिक करके Add mobile plan पर टैप करे।
  1.  इसके बाद Scan carrier QR code पर टैप करे, और enter code को क्लिक करे।
  1. अब एक्टिवेशन कोड को LPA:1$smdprd.jio.com$ फॉर्मेट में लिख कर इंटर करे। और, SMS के जरिए एक 32 डिजिट का एक्टिवेशन कोड प्राप्त करने के बाद कनेक्ट पर क्लिक करे।

अब एकदम अंत में आप अपनी फोन के फाइल मैनेजर पर जा के देख सकते है कि आपका नया jio eSim  samsung के फोन में एक्टिवेटेड हो चुका है।


iPhone में jio e-Sim activate करने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले, आपकी फोन का iOS( iphone Operating System) version क्या 12.1 या फिर इस से ज़्यादा है इस विषय को निश्चित कर लें। क्यों कि, eSim एक्टिवेशन के लिए iOS वर्जन 12.1 या फिर इससे ज़्यादा ही होना चाहिए।

2. अब samsung के फोन में eSim एक्टिवेट करने के  बारे में उपर में बताए गए प्रक्रियाओं में से प्रक्रिया 2 से लेकर 8 तक पूरा अनुसरण करें।

3. अब iPhone के सेटिंग्स मे जाके मोबाइल  डाटा मै क्लिक करके अपने आईफोन में esim प्रोफ़ाइल को कन्फिगर करे।

4. इसके बाद, Add Data Plan पर क्लिक करके eSim प्रोफ़ाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल में जाके  एक्टिवेशन कॉड डालके next पर क्लिक करे।

5. Next पर क्लिक करने के बाद, फिर से Add Data Plan पर क्लिक करने से डाटा प्लान लेबल और अपने कंट्री को सेलेक्ट करे।

इसके बाद, आपकी eSim एक्टिवेशन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी।


Google के फोन में jio e-Sim एक्टिवेशन की प्रक्रिया

1. सबसे पहले, आपकी फोन का OS (Operating System) version क्या 12.1 या फिर इस से ज़्यादा है। इस, विषय को निश्चित कर लें। क्यों कि, esim एक्टिवेट करने के लिए OS वर्जन 12.1 या फिर इससे ज़्यादा ही होना चाहिए।

2. इसके बाद, Samsung के फोन में eSim एक्टिवेट करने के  बारे में उपर में बताए गए प्रक्रियाओं में से Apple मॉडल की तरह प्रक्रिया 2 से लेकर 8 तक पूरा अनुसरण करें।

3. अब सेटिंग्स मे जा के network and internet पर क्लिक करे।

4. मोबाइल नेटवर्क में क्लिक करने के बाद मोबाइल नेटवर्क को सेलेक्ट करे और डाउनलोड eSim पर टेप करे।

5. इसके बाद,  Next पर क्लिक करके manually activation code को डालके enter it manually पर क्लिक करे।

6. Enter it manually पर क्लिक करने के बाद, एक्टिवेशन कोड LPA:1$smdprd.jio.com$ फॉर्मेट में लिख कर इंटर करे और, 32 डिजिट का कोड SMS के द्वारा प्राप्त करे।

7. अब, एक्टिवेट को सेलेक्ट करके done पर क्लिक करे। 

ऊपर में बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से Google के मॉडल में esim एक्टिवेशन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगा।


Motorola के फोन में jio e Sim एक्टिवेशन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले, Samsung, Apple,Google, के मॉडल में इसिम् एक्टिवेशन की प्रक्रिया के बारे में उपर में बताए गए प्रक्रिया नंबर 1 से लेकर 8 तक पूरा फॉलो करें।
  1. फिर, Motorola 5G के सेटिंग्स पर जाके इंटरनेट पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद, मोबाइल नेटवर्क को चुने और next पर क्लिक करके प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न करें।

VI (Vodafone Idea) eSim खरीदने की प्रक्रिया 

यदि आप VI के वर्तमान postpaid ग्राहक हे। तब, आप आसानी से eSim खरीद सकते है। इसके लिए सब से पहले आपको eSim लिख कर स्पेस देने के बाद आपकी रजिस्टर्ड email id लिख कर 199 पर भेजना होगा। फिर, कंपनी की ओर से आपको एक SMS दिया जाएगा जिस के उत्तर मे आपको eSimy लिख कर भेजना होगा। 

और, अब आपको एक SMS प्राप्त होगी। आपसे कॉल के जरिए एक परमिशन मांगी जाएगी। और, आपके ईमेल आईडी पर एक मेल जाएगा जिस पर एक QR Code होगा। उस को स्कैन करके एक्टिवेट करना होगा। 

VI (Vodafone Idea) eSim को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया

Vodafone Idea eSim एक्टिवेशन प्रक्रिया विभिन्न मॉडल के मोबाइल में विभिन्न तरह का है। जैसे इसके बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया है।

IPhone के मॉडल में VI esim एक्टिवेशन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपका मोबाइल डाटा कनेक्टेड है या नही यह कन्फर्म करें।
  1. फिर, सेटिंग्स में जाके मोबाइल डाटा पर टैप करे। और, Add Mobile Plan पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद, आपके ईमेल पर आए QR Code को स्कैन करने से प्रक्रिया पुरा हो जायेगा। और, आपको कुछ prompts को फॉलो करना होगा।

Samsung के मॉडल में VI eSim एक्टिवेशन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपका मोबाइल डाटा कनेक्टेड है या नही यह कन्फर्म करें।
  1. इसके बाद, मोबाइल में सिम कार्ड मैनेजर पर क्लिक करके एड मोबाइल प्लान को select करे।
  1. फिर, Add using QR Code स्कैन पर क्लिक करें। और, इसके बाद iphone मॉडल  में esim एक्टिवेशन प्रक्रिया के तरह ईमेल के द्वारा प्राप्त किए गए QR कोड को स्कैन करके prompts को फॉलो करे।

Google pixel में VI esim एक्टिवेशन प्रक्रिया

  1. सेटिंग्स में जा के नेटवर्क इंटरनेट पर टैप करे। 
  2. अब, नेटवर्क को सेलेक्ट करके download  a sim पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद, next पर क्लिक करके मेल पर आए यहां आपको एक QR Code प्राप्त होगा। और, उसे स्कैन करके नियॉमों को फॉलो करने से आपका esim एक्टिवेशन का प्रक्रिया पुरा हो जाएगा।

Motorola की RAZR मॉडल में VI eSim एक्टिवेशन प्रक्रिया

  1. सेटिंग्स मे जाके नेटवर्क इंटरनेट को क्लिक करे। अब, नेक्सट पर टैप करे।
  2. फिर, ईमेल के द्वारा प्राप्त किए हुए QR Code को स्कैन करे। और, अब अंत में  prompts को फॉलो करे।

Airtel e Sim खरीदने की प्रक्रिया

Airtel के उपियोगकर्ता फोन मे प्राप्त किए हुए SMS के जरिए आसानी से eSim को खरीद सकते है। इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को 121 पर “eSim [email protected]”  जैसे फॉर्मेट में अपनी ईमेल आईडी को लिख कर भेजनी होगी। इस से आपको 121 से एक SMS प्राप्त होगी और, आपको 1 लिख कर उसका रिप्लाई देना होगा। और, फिर आपसे कॉल के जरिए एक परमिशन मांगी जाएगी। 

फिर आपको आपके email id पर एक मेल प्राप्त होगी। जिसके द्वारा आपके पास एक QR code आएगा। और अब उस QR code को स्कैन करके esim को एक्टिवेट करना होगा। इस केलिए आपको आपके पास जिस मॉडल का फोन है उसके हिसाब से विभिन्न प्रक्रिया का पालन करना होगा। और, विभिन्न मॉडल में Airtel eSim एक्टिवेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे डिटेल मे बताया है।

Samsung और iPhone के मॉडल में Airtel esim एक्टिवेशन प्रक्रिया

Samsung, iPhone के यूजर्स उपर मे बर्णन किए गए VI मॉडल की तरह ही प्रक्रियाओं को फॉलो करके mail  द्वारा प्राप्त किए गए code को स्कैन कर सकते है। स्कैनिंग के बाद, लेबल esim में क्लिक करके Add New Mobile Plan विकल्प में Add पर क्लिक करे। इस से आपके फोन में eSim एक्टिवेट हो जाएगा।

Google pixel के मॉडल में Airtel eSim एक्टिवेशन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले सेटिंग्स पर क्लिक करके नेटवर्क एंड इंटरनेट पर क्लिक करे।
  1. फिर, मोबाइल नेटवर्क को चुन कर advance पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद, carrier और add carrier पर क्लिक करे।
  3. Add carrier मे क्लिक करने के बाद, मेल के द्वारा प्राप्त किया हुआ QR Code को स्कैन करे और, फिर, Download Done पर क्लिक करके प्रक्रिया को संपन्न करें।

Motorola के मॉडल में Airtel eSim एक्टिवेशन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले फोन के सेटिंग्स पर क्लिक करके नेटवर्क एंड इंटरनेट पर क्लिक करे।
  1. फिर, मोबाइल नेटवर्क को चुन कर carrier पर क्लिक करने के बाद Add carrier में क्लिक करे।
  1. Add carrier पर क्लिक करने  बाद, आपके फोन में मेल के द्वारा प्राप्त किए गए code को स्कैन करके पूरा प्रक्रिया को संपन्न करे।

एकदम अंत में download पर टैप करके eSim को एक्टिवेट  करें।

उपर बर्णन किए गए प्रक्रिया का पालन करने के द्वारा आप आसानी से eSim खरीद सकते हे।


eSim से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. Roaming क्या है?

Roaming है एक वायरलेस दूरसंचार शब्द। जिसका इस्तेमाल आमतौर पर मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के उपकरणों के साथ किया जाता है। यह, अपने होम नेटवर्क की सीमा के बाहर उपयोग किया जाता है। और, यह किसी अन्य उपलब्ध सेल नेटवर्क से जुड़ता है।

2. EDI और IMEI का पूरा नाम क्या है?

EDI का पूरा नाम है Electronic Data Interchange। IMEI का पूरा नाम है International Mobile Equipment Identity। 


सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने eSim क्या है, कैसे काम करता है; और eSim से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के ईस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप जरूर जान गए होंगे कि eSim क्या है, कैसे काम करता है; और eSim से जुड़ी सभी जानकारी के बारेमे।

यदि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में eSim क्या है, कैसे काम करता है; और eSim से जुड़ी सभी जानकारी से संबंधित कोई सवाल है, तो आप बेजिजक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। अगर आपको लगे की यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप Logicaldost के और भी कई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here