जैसे-जैसे Internet Technology आगे बढ़ रही है वैसे वैसे हमारी लाइफ भी और ज्यादा आसान होती जा रही है, आज के टाइम में आप घर बैठे ऐसे बहुत से काम कर सकते हो जिनके लिए आपको पहले काफी टाइम देना होता था और घर से बाहर भी जाना होता था।

Paytm ने भी Internet Technology के जरिये हमारी लाइफ में काफी बदलाव लाया है| यहाँ आप जानोगे की Paytm में पैसे कैसे डाले पर आगे बढ़ने से पहले जान लेते है की Paytm क्या है?
Paytm क्या है?
शुरुआती दिनों में Paytm एक Indian e-commerce Payment System होने के साथ एक e-wallet था, पर आज ये एक Payments Bank और एक e-commerce Shopping प्लेटफार्म भी है, जहा आप अपनी जरूरत का सारा सामान खरीद सकते है, इसमें किराने (Grocery) का सामान भी शामिल है|
Paytm की मदद से आप काफी सारे काम कर सकते हो जैसे की – बिजली का बिल भरना और देखना, Mobile Recharge, DTH Recharge, Movie Ticket Booking, Bus और Train टिकट, Money Transfer आदि| इसके आलावा आप WhatsApp की तरह चैटिंग भी कर सकते हो|
Paytm को 2010 में Vijay Shekhar Sharma द्वारा बनाया गया, इसके आलावा ये App 10 भाषाओ में उपस्थित है| Paytm की मदद से पैसो का लेन-देन काफी तेज और आसानी से हो जाता है, Paytm ने India को Digital बनाने में काफी योगदान दिया है|
Paytm में पैसे कैसे डाले
Paytm एक e-wallet होने के साथ साथ एक Virtual Bank भी है जिसमे अकाउंट ओपन करने के लिए आपको केवल अपना e-KYC Process पूरा करना होता है|
Paytm App को Download करने के बाद आपको होम डैशबोर्ड पर ही एक Add Money का आप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है|

अब आप यहाँ जितने भी पैसे Add करना चाहते है वो यहाँ लिख कर दुबारा Add Money के बटन पर क्लिक करना है|

अगली Step में आपको Payment Method को सेलेक्ट करना है, यहाँ Payment Method से मतलब है की आप किस तरीके से Paytm में पैसे डालेंगे, जैसे की ATM/Debit कार्ड से या फिर Internet Banking से या फिर BHIM UPI के माध्यम से|
ज्यादाकर लोगो के पास ATM Card ही होता है तोह आप इसे ही डिटेल से समझेगे| यहाँ आपको Debit Card पर क्लिक करना है|

Debit Card पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ATM कार्ड की डिटेल डालने का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, यहाँ आपको 4 चीजे डालनी होती है जो की आपके Debit/ATM Card पर ही लिखी होती है, तोह इस दौरान Card कोअपने पास रख ले|
Card No – सबसे पहले आपको Debit Card Number डालना होता है जो की 16 अंको का होता है और आपके ATM/Debit Card पर बड़े बड़े अक्सरो में लिखा होता है|
Expiry Date – उसके बाद आपको अपने Card की Expiry Date डालनी होती है, ये Card Number के निचे लिखी होती है| जिसमे पहले आपके कार्ड का महीना और बाद में साल लिखा होता है|
CVV – लास्ट में आपको अपने ATM Card का CVV नंबर डालना होता है जो की आपके कार्ड के पीछे लिखा होता है, यह केवल 3 अंको का होता है|
इतना सब हो जाने के बाद आपको Save this Card for Faster Checkout पर क्लिक करना है जिससे अगली बार जब नहीं आप Paytm से कोई Payment करोगे तोह आपको केवल CVV कोड डालने की जरुरत होगी| उसके बाद Pay Now के बटन पर क्लिक करे|

अब आपके सामने आपके बैंक का Payment Getway ओपन हो जायेगा और आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर आपके बैंक से OTP आएगा जिसे आपको यहाँ डालना है और Make Payment पर क्लिक करना है
सीखें – Debit Card से ऑनलाइन Payment कैसे करे
इतना करते ही आपके Paytm Wallet में पैसे Add हो जायेगे और आप जहा चाहो उन पैसे का यूज़ कर सकते हो| Money सफलतापूर्वक Add हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन ओपन हो जाती है|

सारांश
यदि आपको पता है की आप क्या और क्यों Online Payment कर रहे है तो कभी भी घबराये नहीं, Online चीजे ज्यादा सिक्योर और पारदर्शी होती है, यहाँ आपके एक-एक पैसे का हिसाब रहता है|
किसी Technical प्रॉब्लम की वजह से यदि आपके अकाउंट से पैसे कट जाये पर Paytm में Add नहीं हो तो आपको थोड़ा इंतजार करना है, ज्यादार ऐसे केस में आपके पैसे आपके अकाउंट में तुरंत या फिर 1 से 2 दिन में वापिस भेज दिए जाते है| इसके आलावा आप Paytm Care में कॉल करके भी समस्या का पता लगा सकते हो|
Paytm Customer Care Number – 1020-4456-456
उम्मीद करता हु की Paytm Me Paise Kaise Dale इसके बारे में आप अच्छे से समज गए, यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तोह कमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझ तक जरूर पहुचाये|
सीखें:-
muje pytm upyog nahi karna aata par is post se muje kafi acchi jankari mili
thnaks