Instagram पर पोस्ट Schedule कैसे करें (सम्पूर्ण जानकारी)

अगर आप भी चाहते है की Instagram पर आपकी पोस्ट आपके चुने हुए Time And Date पर अपने आप पोस्ट हो जाए तो आज की हमारी ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार होगी जिसमें हम आपको बतायेंगे की Instagram पर पोस्ट Schedule कैसे करते है। 

instagram par post schedule kaise kare

जैसा की आप सभी जानते है की Instagram आज सबसे पॉपुलर Social Media Platform मे से एक है जिसमें आप अपने Business को Promote कर सकते है और खुद भी पॉपुलर हो सकते है बस उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फॉलोवर बढ़ाने होंगे। 

जब से Instagram ने Short Video फीचर (Reels) Launch किया है तब से Instagram एक बहुत बड़ा Social Media Platform बन चुका है तभी से Instagram पर बहुत ज्यादा Audience भी आने लगी है। 

Instagram पर अभी 1.386 Billion Active Users है जिससे की आप अंदाजा लगा सकते है की Instagram कितना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। Tiktok के बैन होने के बाद से Instagram पर अभी सबसे ज्यादा Reels को ही पसन्द किया जा रहा है। 

ये तो सभी को पता ही होगा की Instagram पर Famous होने के लिए आपको अपने Followers को बढाने होते है और Follower तभी बढ़ेगे जब आप Instagram पर Active रहोगे यानि की आप समय समय पर अपना कंटेंट Publish करते रहना होगा।

लेकिन जैसा की सभी को पता की आज के समय ज्यादातर लोगों के पास इतना Time नही होता है की वो समय-समय पर बार-बार अपनी पोस्ट को Publish करे और कई बार तो आप अपनी पोस्ट को Publish भी करना भूल भी जाते है लेकिन मुझे उम्मीद है की अगर आप आज की इस पोस्ट को End तक और अच्छे से पढ़ते है तो आपकी ये प्रॉब्लम हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी। 

तो आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Instagram पोस्ट Schedule क्या है, इंस्टाग्राम पर पोस्ट Schedule कैसे करे और Instagram पर पोस्ट Schedule करने के क्या क्या फायदे है। 

Instagram Post Schedule क्या है? 

Instagram को तो लगभग सभी लोग जानते है लेकिन कुछ लोगों को ये पता नही होता है की ये Post Schedule किया है तो चलिए अब हम जानते है की Instagram Post Schedule क्या है उसके बाद फिर हम Instagram पर Post Schedule करना सीखेंगे। 

Instagram Post Schedule में यह होता है की जब आपको किसी भी Post को अपने Time And Date के अनुसार डालना है तब आप उसे Scedule कर सकते है इससे होगा क्या की जो Time And Date आपने Select किया था उसी Time And Date पर आपकी पोस्ट अपने आप Publish हो जायेगी। 

चलिए इसे और आसान तरीके से समझते है जैसे की मान लीजिये की आपको क्रिसमस (25 दिसम्बर) के दिन एक Post Instagram पर Upload करनी है और आपको पता है की आपको उस दिन यानि की क्रिसमस के दिन आपके पास बिल्कुल भी Time नही है तब आप Post को क्रिसमस के दिन और Time सेलेक्ट करके Schedule पर डाल सकते है जिससे की आपके Time के According ही वो Post अपने आप Upload हो जायेगी। 

Instagram Account को Business या Creator Account में बदलना 

Instagram एकाउंट पर पोस्ट Schedule करने से पहले आपको अपनी Profile को Business या Creator Account में Switch करना होगा तभी आप Instagram पर अपनी पोस्ट को Schedule कर पाएंगे। चलिए हम आपको बताते है की कैसे आप अपनी Profile को Business या Creator एकाउंट में बदल सकते है। 

Step 1) सबसे पहले आपको अपने Instagram को ओपन करना है। 

Step 2) अब आपको अपनी Profile पर क्लिक करना है फिर आपको Right Side में Three Lines पर क्लिक करना है जिसमे आपको Setting का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है। 

Step 3) Setting में आने के बाद अब आपको Account नाम से एक Option दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है। 

Step 4) Account पर क्लिक करने के बाद अब आपको स्क्रोल करके सबसे नीचे आना है जँहा आपको  Switch To Professional Account का Option मिलगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Step 5) अब आपको Continue पर क्लिक करते जाना है और फिर आपको एक Category चुन लेना है की आप क्या है जैसे Artist, Musician, Digital Creator, Gamer या बगेरा बगेरा। 

Step 6) अब आपको सेलेक्ट करना है की आप अपनी Profile को किसमे Switch करना चाहते है Business में या Creator में। 

Instagram account type

उसके बाद आपका एकाउंट Successfully Professional Account मे Switch हो जायेगा। अब आपको कुछ नये Features देखने को मिलेंगे जैसे; Insights और Add Tools आदि। 

Instagram पर Post Schedule करने का तरीका

Youtube और Facebook की तरह Instagram पर ऐसा कोई Option नही है जँहा से आप Post को Schedule पर डाल सके। हाँ, लेकिन आप कुछ Tools की मदद से Post को Instagram पर Schedule कर सकते है। 

तो चलिए अब आप समझ चुके होंगे की Post Schedule करना क्या होता है तो चलिए अब हम सीखते है की Instagram पर Post Schedule कैसे करते है।  

Step 1) सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में Chrome को Open कर लेना है। 

Step 2) अब आपको Creator Studio लिखकर सर्च करना है उसके बाद आपको सबसे पहली Website Facebook Creator Studio पर क्लिक करना है। या फिर आप यंहा क्लिक करके Facebook Creator Studio पर पहुंच सकते है ।  

Step 3) अब आपको Creator Studio में अपनी Facebook और Instagram ID को Login करना होगा। 

Note – आपकी Instagram ID, फेसबुक से Connect होना चाहिए।

Step 4) Login होने के बाद अब आपको कुछ ऐसा Interface देखने को मिलेगा। अब आपको Create Post पर क्लिक कर देना है उसमे आपको दो Option मिलेंगे पहला Feed और दूसरा IGTV। 

अगर आपको Post डालनी है तो आप Feed पर क्लिक कीजिये और अगर आपको IGTV Videos डालनी अधिक तो IGTV पर क्लिक कीजिये। 

Step 5) अब आपको एक अच्छा सा Caption लिखना है जिसमे आप Emoji और Hashtag Add कर सकते है। उसके बाद आपको अपनी Location डालनी है और फिर Post को Select करना है। 

Step 6) अब आपको Right Side में Publish के बगल में Down Arrow पर क्लिक करना है जँहा आपको Schedule और Save Draft का Option मिलेगा। 

Step 7) Schedule पर क्लिक करने के बाद आपको Time और Date Select कर लेना है और फिर Publish पर क्लिक कर देना है इतना करने के बाद अब आपकी पोस्ट Successfully Schedule हो चुकी है।

 

जब आप Back करोगे तो वँहा आपको Schedule की हुई पोस्ट Show होने लगेगी। अगर आपको कुछ Edit करना है तो आप वँहा से कर सकते है। 


Instagram पर Post Schedule करने के फायदे 

Instagram पर Post Schedule करने के काफी सारे फायदे है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। 

1) Instagram पर पोस्ट Schedule करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमे आपका बहुत सारा Time बच जाता है इसमे आप एक बार में कई दिनों का Content यानि पोस्ट को Schedule कर सकते है । आपको बस एक बार पोस्ट को Upload करना, Caption डालना है और Time और Date को Select करके Schedule कर देना है।

उसके बाद आपकी Post उसी Time और Date पर Publish हो जायेगी। आपको बार बार एक एक से पोस्ट को Publish करने की जरूरत नही पड़ेगी जिससे आपका काफी Time बच जायेगा। 

2) Instagram पर पोस्ट Schedule का एक फायदा यह भी है की Instagram पर आपकी Activity बनी रहती है  ऐसा करने से आपकी एक भी पोस्ट मिस नही होगी और Instagram पर आप Active रहेगे जिससे आपको काफी अच्छे Results देखने को मिलेंगे। 

3) इसकी मदद से आप Facebook और Instagram दोनो Pages पर एक साथ Post Publish कर सकते है। 

4) अगर आप ये जानते है की किस वक्त आपकी Audience Active रहती है तो आपको भी उसी समय अपनी पोस्ट Upload करनी चाहिए इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। आपको करना ये है की आप पहले पता करे की आपकी सबसे ज्यादा Audience कब  एक्टिव रहती है उसके बाद आपको अपनी Post को उसी Time पर Schedule कर देना है। 

5) अगर आपके पास तीन या चार Instagram Accounts है तब आप Post Schedule के द्वारा सभी को आसानी से हैंडल कर सकते है।


Instagram Schedule से जुड़े कुछ सवाल 

1) क्या हम Creator Studio से Reels Schedule कर सकते है

नही, आप Creator Studio के द्वारा केवल Post और IGTV वीडियोस को ही Schedule कर सकते है। 

2) क्या हम Instagram से Post Schedule कर सकते है

नही, Instagram में अभी तक ऐसा कोई Feature नही आया है जिससे आप पोस्ट को Schedule कर सके। 

3) Facebook Creator Studio क्या है 

Facebook Creator Studio Facebook का ही एक Tool है जिसमें हम Facebook Page Insights देख सकते है, पेज को अच्छे से Manage कर सकते है और Instagram और Facebook पर अपनी Posts को Schedule कर सकते है। 

4) Creator Studio से आप क्या क्या Schedule कर सकते है 

Creator Studio से आप Posts (Images And Video), Coursoual और IGTV Videos को ही Schedule कर सकते है। 


सारांश –

तो आज की पोस्ट में हमने जाना की Instagram पोस्ट Schedule क्या है, Instagram Post Schedule करने के क्या क्या फायदे है और Instagram पर Post Schedule कैसे करते है

मुझे उम्मीद है की आपको आज की ये पोस्ट काफी पसंद आयी होगी और अब आप भी आसानी से Instagram पर अपनी पोस्ट को Schedule कर सकते है अगर आपको अभी भी पोस्ट Schedule करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप Comments के जरिये हम से पूछ सकते है। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना और उसे के बारे में लोगों को बताना बहुत पसंद है। इसके अलावा मुझे Online Money Making Ideas ढुंढना और दुसरो की हेल्प करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here