UP Board 10th 12th 2022 का Result कैसे निकाले, रोल नंबर से Result कैसे देखे, UP बोर्ड का Result कब आयेगा 2022? और UP बोर्ड का Result कैसे चेक किया जाता है? के बारे में जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े।

UP बोर्ड हर साल 10th व 12th की परीक्षा का आयोजन करती है इस बार UP बोर्ड 2022 की 10th की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक और 12th की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी।
जिसमें लाखों स्टूडेंट्स शामिल थे तथा सभी को अपने Result का Wait है, Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) ने अभी तक कोई निर्धारित तारीख घोषित नही की है।
लेकिन रिपोर्ट की माने तो UP Board Result 2022 15 जून या उसके आस-पास कभी भी आ सकता है, आप UP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना Result देख सकते है.
यदि आपको UP बोर्ड Result देखना नही आता है तो आप आज की हमारी पोस्ट को लास्ट तक पढ़े। जिसमें आप जानेंगे की UP Board 10th व 12th का Result कैसे चेक करे, SMS के द्वारा UP Board Result चेक कैसे करे।
पेज का इंडेक्स
UP Board 10वी और 12वी का Result कब आयेगा (2022)
UP Board ने अभी तक 10वी व 12वी का Result घोषित नही किया है, ऐसे में सभी विधार्थी यह जानना चाहते है की UP Board 10वी और 12वी का Result कब आएगा (2022)।
UPMSP ने 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षाओ का मूल्यांकन कार्य लगभग पुरा कर लिया गया है वह किसी भी वक्त Result की घोषणा कर सकते है लेकिन बोर्ड ने अभी तक कोई निर्धारित तिथि घोषित नही की है।
रिपोर्ट के मुताबिक UP बोर्ड अपना रिजल्ट 15 जून या 15 जून के बाद कभी भी घोषित कर सकता है, आप Roll नंबर और स्कूल कोड की मदद से Result को देख सकते है।
UP Board 10th व 12th का Result कैसे देखें (2022)
UP Board 10वी और 12वी का Result देखना बहुत आसान है, आप अपने घर से ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Result को देख सकते है, UP Board रिजल्ट देखने के लिए नीचे बताई गयी Steps को फॉलो करे।
Step 1) UP बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ब्राउसर् ओपन करे और upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाए।
Step 2) अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर 2 Option मिलेंगे। अब यदि आप 10th का Result देखना चाहते है तो UP Board High School (Class X) को सेलेक्ट करिये और 12th के लिए UP Board Intermediate (Class XII) पर क्लिक करे।

Step 3) अब सबसे पहले बॉक्स में आपको अपना नौ अंको का Roll Number डालना है और दूसरे बॉक्स में School Code डालना है जो की आपके Admit कार्ड पर दिया होता है इतना सब करने के बाद अब आपको जो कोड लिखा दिख रहा है उसे टाइप कीजिये और SUBMIT बटन पर क्लिक कीजिये।

Step 4) SUBMIT पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Result ओपन हो जायेगा। अब आप अपने Result का स्क्रीन शॉट ले लें या फिर प्रिंटआउट निकाल ले ।
UP Board Result 2022 कैसे निकाले (App से)
यदि आप वेबसाइट की मदद से Result नही देख पा रहे है तो आप App Download करके भी UP Board 2022 का Result देख सकते है। Application के द्वारा Result देखने के लिए इन Steps को फॉलो करे।
Step 1) App द्वारा Result देखने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से UP Board Result 2022 नाम की एक Application को Download करना होगा या फिर आप यँहा क्लिक करके भी इस App को Download कर सकते है।
Step 2) अब आप जिस क्लास का Result देखना चाहते है उस पर क्लिक कीजिये।

Step 3) अब आपके सामने CHECK RESULT NOW का एक बटन आयेगा उस पर क्लिक कीजिये।
Step 4) इसके बाद आप अपना Roll Number और School कोड डालकर Result देख सकते है।
SMS के द्वारा UP Board 2022 Result कैसे निकाले
जब आपका Result आ जाता है तो वेबसाइट और Apps के सर्वर कुछ समय के लिए Down हो जाते है जिससे आपको Result देखने में प्रॉब्लम आ सकती है लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है अगर आपके साथ ऐसी कोई प्रॉब्लम होती है तो आप SMS के द्वारा भी UP Board का Result देख सकते है।
Step 1) SMS द्वारा रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS App ओपन करे।
Step 2) SMS द्वारा UP Board 10th का Result देखने के लिए UP10 लिखकर स्पेस दे और फिर अपना Roll Number टाइप करे।
Step 3) UP Board 12th का रिजल्ट देखने के लिए UP12 लिखकर स्पेस दे और अपना Roll Number टाइप करे।
Step 4) अब आप मेसेज को 56263 पर सेंड कर दे।
Step 5) कुछ सेकंड्स बाद आपको उसी नंबर पर SMS के द्वारा आपका Result भेज दिया जायेगा।
Note – जो Format आपको बताया गया है उसी फॉर्मेट में आपको मेसेज टाइप करना है तभी आप Result देख पाएंगे।
UP Board Result 2022 देखने के लिए Websites
UP Board Results को आप कई वेबसाइट पर देख सकते है तो ये रही कुछ Websites जिनकी मदद से आप UP Board 10th व 12th का Result देख सकते है।
UP Board Result 2022 से रिलेटेड कुछ सवाल
UPMSP द्वारा रिजल्ट जारी करने के लिए अभी तक कोई फाइनल डेट का एलान नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक UP Board Result 2022 15 जून या उसके बाद आ सकता है।
आप upresults.nic.in पर रोल नंबर से रिजल्ट देख सकते है।
आप ऊपर बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके वेबसाइट, एप्लीकेशन और SMS के द्वारा UP बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते है
UPMSP की फुल फॉर्म Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad है.
आप upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर UP बोर्ड का रिजल्ट देख सकते है.
SMS के द्वारा UP बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए आपको UP10/UP12 टाइप करे और फिर स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करे और इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दे।
सारांस – तो आज की पोस्ट में आपने जाना की UP Board का Result कब आयेगा, UP Board 10th व 12th का Result चेक कैसे करे, SMS से UP Board का Result कैसे चेक करे और App के द्वारा UP Board का Result कैसे निकाले।
मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसन्द आयी होगी और अब आप भी UP Board Result 2022 आसानी से निकाल सकते है। लेकिन अगर आपको अभी भी कोई Doubt है तो आप Comments के जरिये हम से पूछ सकते है।
आपके काम की अन्य पोस्ट