💡Result Kaise Check Karen? Result Kaise Dekhte Hain Mobile Me (2022)

भारत में आए दिन कई सारी सरकारी परीक्षाएं आयोजित होती रहती है फिर चाहे वो बोर्ड परीक्षा हो, एसएससी की परीक्षा हो या किसी अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षा हो। ऐसी ही अन्य कई सारी सरकारी परीक्षाएं है जो भारत में किसी न किसी दिन हर साल आयोजित होती रहती है। अतः हर वह व्यक्ति और विद्यार्थी जो सरकारी परीक्षाओं में भाग लेता है उसे अपने रिजल्ट की काफी चिंता रहती हैं। वैसे तो काफी सारे लोगों को सरकारी एग्जाम का रिजल्ट चेक करना आता है लेकिन कई सारे लोग ऐसे भी है जो नही जानते है की सरकारी रिजल्ट कैसे देखें?

Online Result Checking

अतः आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से बताने यही बताने जा रहे है की किसी भी सरकारी एग्जाम का रिजल्ट कैसे देखते है? वैसे तो सरकारी रिजल्ट देखना कोई मुश्किल काम नही है लेकिन जरूरी है की आपको सही वेबसाइट के बारे में जानकारी होनी चाहिए जहां से आप सरकारी रिजल्ट को चेक कर सको। यदि आप भी किसी सरकारी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हो और आपको इस बारे में जानकारी नही है की Sarkari Result Kaise Check Kare तो यह लेख आपकी इसमें मदद करेगा। 

इस आर्टिकल में आपको एक सरकारी रिजल्ट (sarkariresult.com) वेबसाइट के बारे में हम बताएंगे जिससे आप किसी भी सरकारी नौकरी या एग्जाम का रिजल्ट देख सकते हो। साथ ही विभिन्न शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के बारे में आपको बताएंगे ताकि आपने जिस भी बोर्ड की परीक्षा दी है वहां के बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आसानी से देख सको। चलिए फिर जानते है की ऑनलाइन सरकारी रिजल्ट कैसे देखें? सरकारी रिजल्ट के बारे में जानने के लिए जरूरी की आप आखरी तक हमारे साथ बने रहें।

रिजल्ट कैसे देखते है? Result Kaise Nikale

सरकारी रिजल्ट वेबसाइट जिसका आधिकारिक URL है sarkariresult.com एक सरकारी नौकरियों से संबधित वेबसाइट है जिसके माध्यम से सरकारी नौकरियों से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त की जा सकती है जैसे की कौन से पद की नौकरी है? कितने पद है? परीक्षा की तारीख कब है? परीक्षा कहा आयोजित की जाएगी? परीक्षा के लिए क्या–क्या पढ़ना है आदि। इस वेबसाइट का इस्तेमाल स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में बड़ी ही आसानी के साथ क्रोम ब्राउजर द्वारा किया जा सकता है। 

Sarkariresult वेबसाइट की शुरुआत आज से 10 साल पहले 2012 में की गई थी और तब से लेकर आज तक यह वेबसाइट सरकारी नौकरी से जुड़ी हर एक जानकारी लोगों के साथ विश्वशनीय रूप से शेयर करती आई है। वेबसाइट के द्वारा प्रदान की जाने वाली हर एक जानकारी बिलकुल निःशुल्क है यानी की किसी भी तरह का कोई भी चार्जेस नही देना पड़ता है। इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी की हर एक अपडेट बड़ी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

Sarkari Result (सरकारी रिजल्ट) वेबसाइट के द्वारा कौन–कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती है? 

सरकारी रिजल्ट वेबसाइट पर अनेकों जानकारियां उपलब्ध है जिनके बारे में हमने विस्तार से यहां बताया है।

1. Latest Job की जानकारी

इस वेबसाइट की मदद से वर्तमान समय में निकलने वाली हर एक सरकारी नौकरियों की जानकारी मिल जाती हैं। यह वेबसाइट यूजर को SSC, UPSC, IAS, IPS, Banking आदि जैसे कई अन्य क्षेत्रों की सरकारी नौकरियों से संबधित हर एक अपडेट प्रदान करता है।

2. Online Form भरने की सुविधा 

यदि कोई भी नई सरकारी नौकरी निकलती है तो उनके ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा इस वेबसाइट के द्वारा सीधे ही मिल जाती है। यानी की इस वेबसाइट के मदद से ही ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते है।

3. Job Vacancy की सूचना 

कौन सी सरकारी नौकरी के लिए कितने पद निकले है यह भी आप इस वेबसाइट की मदद से जान सकते हो।

4. Apply करने की आवश्यक तारीख

किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आवश्यक तारीख निश्चित की गई होती है। अतः सरकारी रिजल्ट वेबसाइट के द्वारा नौकरी के लिए आवेदन करने की शुरुआती तारीख और आखिरी तारीख की जानकारी मिल जाती है।

5. Exam Syllabus की जानकारी

कौन की परीक्षा के लिए कौन से विषय को पढ़ना है और परीक्षा कितने अंकों आयेगा यह जानकारी भी इस वेबसाइट के द्वारा उपलब्ध हो जाती है।

6. Eligibility की जानकारी

हर एक नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है साथ ही कुछ चीजे होती है जिनको पूरा करना पड़ता है परीक्षा देने के लिए। अतः किस नौकरी के लिए कौन सी योग्यता (Eligibility) की जरूरत है यह हम इस वेबसाइट के द्वारा जान सकते है।

7. Admit Card Download करने की सुविधा

जब भी किसी परीक्षा के लिए कोई व्यक्ति आवेदन करता है तो उस परीक्षा में बैठने के लिए Admit Card की जरूरत होती हैं। अतः आपने जिस भी परीक्षा के लिए आवेदन किया है उसका Admit Card सीधा आप सरकारी रिजल्ट वेबसाइट द्वारा डाउनलोड कर सकते हो। आपको किसी साइबर कैफे पर जाने की आवश्यकता नही हैं।

8. Answer Key की जानकारी

Sarkari Result वेबसाइट के द्वारा किसी भी सरकारी रिजल्ट की Answer Key की जानकारियां भी प्राप्त कर सकते है ताकि परीक्षा का अभ्यार्थी परीक्षा का परिणाम खुद से प्राप्त कर सकें।

इस तरह से ऊपर बताई गई विभिन्न जानकारियां आसानी से सरकारी रिजल्ट वेबसाइट के द्वारा प्राप्त की जा सकती है। लेकिन इन सबके अलावा भी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां है जिनकी जानकारी आसानी से इस वेबसाइट के द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

Sarkari Result Website पर कौन–कौन सी सरकारी नौकरी का Result देखा जा सकता है?

हमने यहां उन सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी दी है जिसके रिजल्ट को आप sarkariresult.com पर देख सकते हो।

1. SSC :– सरकारी रिजल्ट वेबसाइट यूजर को SSC की परीक्षा से जुड़ी हर एक जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट SSC की विभिन्न प्रारूपों CGL, CHSL के बारे में जानकारी देता है।

2. Banking :– बैंक में नौकरी करने के लिए जिन भी आवश्यक जानकारियों की जरूरत होती हैं वे सभी आपको इस वेबसाइट के द्वारा मिल जाते है। साथ ही स्टडी मैटेरियल भी यह वेबसाइट यूजर्स को उपलब्ध करवाता है।

3. UPSC :– सिविल सेवा की तैयारी करने वाले हर एक विद्यार्थी के लिए यह एक महत्वपूर्ण वेबसाइट है क्योंकि इसकी मदद से UPSC का एग्जाम देने वाले छात्रों को काफी ज्यादा मदद मिलती है साथ ही UPSC से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी अपडेट भी मिल जाती है।

4. Police/Army :– सेना में भर्ती होने के लिए साल भर हजारों छात्र तैयारी करते है लेकिन सेना में भर्ती होने के लिए चाहिए की व्यक्ति को उस परीक्षा की अपडेट मिलती रहे। अतः यह वेबसाइट इस कार्य में भी काफी मदद करता है। इसके साथ पुलिस भर्ती से संबधित जानकारी भी सरकारी रिजल्ट वेबसाइट की मदद से मिल जाती है।

इन सबके अलावा काफी सारी अन्य जानकारियां भी है जो आपको इस वेबसाइट की मदद से मिल जाता है।

10वी और 12वी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट कैसे देखें?

जब भी 10वी और 12वी का परीक्षा परिणाम आता है बच्चे काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। काफी सारे बच्चे खुद अपना रिजल्ट देख लेते है लेकिन कुछ विद्यार्थी होते है जिनको रिजल्ट चेक करना नही आता है। इसलिए हमने यहां पर हिमाचल प्रदेश बोर्ड का उदाहरण देकर बताया है की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कैसे देखें। 

Step 1 :– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल को ओपन कर लें और सर्च बार में जिस बोर्ड का आप रिजल्ट चेक करना चाहते हो तो उसके आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करो। हमने यहां hpbose लिखकर सर्च किया है। वेबसाइट जैसे ही स्क्रीन आए तो उस पर क्लिक करना है।

Search Website

Step 2 :– वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको Result के सेक्शन पर जाना है।

Result Section

Step 3 :– Result वाले सेक्शन में आपको लेटेस्ट 10th या 12th के रिजल्ट पर क्लिक कर देना है

Select Examination

Step 4 :– इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना बोर्ड परीक्षा का सही Roll No डालना होगा। थोड़ा इंतजार करने पर आपके स्क्रीन पर आपके बोर्ड एग्जाम की मार्क शीट आ जायेगी जिसका प्रिंट आप निकलवा सकते हो।

Enter Roll Number

इस तरह से आप अपना बोर्ड परीक्षा का परिणाम आसानी से देख सकते हो या फिर किसी अन्य बोर्ड परीक्षा का परिणाम।

बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन–कौन सी है?

यहां हमने उन सभी राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं की वेबसाइट की लिस्ट दी है जहां पर आप अपना Roll Number डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हो।

1https://hpbose.org/Himachal
2upmsp.edu.inUttar Pradesh
3https://jkbose.nic.in/Jammu and Kashmir
4rajeduboard.rajasthan.gov.inRajasthan
5www.jacresults.comJharkhand
6ubse.uk.gov.inUttarakhand
7mahresult.nic.inMaharashtra
8bseh.org.inHaryana
9gseb.orgGujrat
10http://orissaresults.nic.in/Odisha
11https://results.cg.nic.in/2020results/res_X_main20.aspxChattisgarh
12https://tbresults.tripura.gov.in/Tripura
13http://mizoram.indiaresults.com/mbse/mindex.htmlMizoram
14http://tnresults.nic.in/Tamilnadu
15http://manresults.nic.in/Manipur

सारांश

सरकारी रिजल्ट कैसे देखें या फिर ऑनलाइन सरकारी नौकरी रिजल्ट कैसे चेक करें आपको अब जरूर समझ में आ गया होगा क्योंकि आज के इस लेख के द्वारा हमने आपको Step By Step सारी चीजे अच्छे से समझाई है जैसी सरकारी रिजल्ट से संबंधित। हमने sarkariresult.com वेबसाइट का उदाहरण लेकर आपको समझाया है। साथ ही बताया है की इस वेबसाइट के द्वारा कौन–कौन सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इसके अलावा 10वी और 12वी का रिजल्ट कैसे चेक करते है तथा विभिन्न राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम चेक करने वाले ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक भी हमने दिया है। अतः हम उम्मीद यही उम्मीद करते है की आपको लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारियां पसंद आए तो इसे शेयर जरुर करिएगा और आपके कोई सवाल हो तो आप जरूर पूछ सकते हो।

आपके काम की अन्य पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here