🤔👉Photo की Detail कैसे निकाले; फोटो की हिस्ट्री का पता कैसे करें

हैलो दोस्तो जब हम अपना कोई पुराना फोटो देखते है और हमें याद नहीं रहता की यह फोटो हमने कब निकाल था, हमे Details याद नहीं रहती। अगर आप भी अपने किसी भी फोटो की Details पता करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है। आपको बताएंगे कि फोटो की Detail कैसे निकाले। जब आप किसी की फ़ोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम या कहीं भी देखते है और उसके बारे में जानना चाहते है कि फोटो मे दिखने वाले का नाम क्या है उसकी सारी Details आप बस कुछ सेकंड्स मे पता करना चाहते है।

photo ki detail kaise nikale

इस Article में हम आपको दो तरीके बताएंगे जिससे आप किसी भी फोटो की Details निकाल सकते है।

Google से फोटो की Details कैसे निकले

1.Chrome Browser को ओपन करें। ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करके Desktop Site चालू कर ले। Desktop Site ओपन करके ही आपको इमेज Search करने का ऑप्शंस मिलता है।

google se photo ki detail kaise nikale

2.अब आपको Google Image Search Too सर्च करना है। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट इमेज Search Tool पर पहुंच जाएंगे। 

3.Search रिजल्ट आने के बाद आपको कैमरा का Icon दिखेगा उस पर क्लिक करें।

4.Camere के ऑप्शंस पर क्लिक करते ही आपकी दो ऑप्शन दिखेगा एक आप जिस भी इमेज की Details निकालना चाहते है उस का URL Paste कर दे या फिर इमेज को अपनी फोन की गैलरी से अपलोड कर दे। वैसे ज्यादातर अपलोड वाले ऑप्शंस का युज करते है। 

google se photo ki detail kaise nikale 2

5.इमेज अपलोड करें पर क्लिक करके आपको Choose File पर क्लिक करना है और जिस किसी की फोटो की Details आप निकालना चाहते है इसे अपलोड कर देना है।

google se photo ki detail kaise nikale 2

जिसकी भी फोटो अपने अपलोड की होगी उसकी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी। अब हम दूसरे तरीके Google Lens के बारे में बताते है।


Google Lens से फोटो की Details कैसे निकले

इस App को गूगल ने लॉन्च किया था इसके Play Store पर 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स है तथा 4.5 की रेटिंग मिली है। आप इससे किसी भी वस्तु, फ्लॉवर आदि की फोटो क्लिक करते है तो यह आपको इसके बारे में सारी जानकारी दे देता है। साथ ही इसमें अपलोड का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप अपनी गैलरी से फोटो को अपलोड करके उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह बहुत ही अच्छा App है। अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद है तो आप उसकी फोटो क्लिक या अपलोड करके पता कर सकते है की यह ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Available है या नहीं।

1.Play Store से आपको Google Lens App को डाउनलोड कर लेना है। यहां क्लिक करके भी आप Google Lens को डाउनलोड कर सकते है। 

2.Google Lens को ओपन करना है। यह आपसे Basic परमीशन मांगता हैं उसे Allow कर देना है।

3.इसमें आपको बहुत से ऑप्शन्स दिख रहे होगे आप चाहे तो फोटो क्लिक कर सकते है या गैलरी से अपलोड कर सकते है। 

फोटो के Icon पर क्लिक करके आप गैलरी से अपलोड कर सकते हैं। तथा नीचे दिख रहे ऑप्शन्स पर क्लिक करके और भी तरह तरह के फीचर्स Use कर सकते है।

क्लिक की गयी फोटो कितने मेगापिक्सल की है, कब क्लिक की गयी, कौन से Format में है, Image की साइज क्या है यह कैसे पता करे। यह सभी आप अपने फोन की गैलरी मे पता कर सकते है। चलिए अब आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि फोटो की Details कैसे पता करे।


फोटो की बेसिक Detail कैसे पता करें (Date, Megapixel)

1.जिस भी फोटो की आप Details पता करना चाहते है उसे गैलरी मे ओपन करे 

2.जैसे कि मेरे पास Oppo का फोन है तो इसमें ऊपर आई बटन पर क्लिक करते हि फोटो की सारी जानकारी मिल जाती है।

photo ki detail kaise nikale 1

3.अगर आपके फोन की गैलरी मे आपको फोटो Details का ऑप्शंस नहीं मिलता है तो आप फाइल मैनेजर मे जाकर फोटो Details निकाल सकते है।

4.फाइल मैनेजर को ओपन करना है और जिस भी फोटो की आप Details निकालना चाहते है उस फोटो पर जाकर Long Press करेगे तो आपकी Details का ऑप्शन दिख जाएगा और उस पर क्लिक करते ही आपको सारी Details दिख जाएगी।

photo ki detail kaise nikale 1

जब आप किसी वस्तु या व्यक्ति की फोटो Social media पर देखते है और उसके बारे में सब कुछ पता करना चाहते है तो उसकी सारी Details हम Google से पता कर सकते है। और कुछ ही साल पहले गूगल ने एक नया App लॉन्च किया था। Google lens जिसकी मदद से आप जिसकी भी फोटो को लेंस पर अपलोड करेगे तो वह आपको उस फोटो की सारी जानकारी दे देगा। 


सारांश

वैसे तो Google Image सर्च टूल भी अच्छा है लेकिन मै आपको Google Lens Recommend करूंगा क्युकी इसमें आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो के बारे में पता कर सकते है और इसमें आपको बहुत से फीचर्स मिलते है। आपको यह पोस्ट फोटो की Details कैसे निकले, कैसी लगी और आपका कोई Doubt हो तो कॉमेंट करके जरुर बताए। ऐसी ही इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के Notification को On जरुर करें।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here