Asus कहा की कंपनी है; Asus के मालिक व संस्थापक कौन है

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है, आजकल बिना इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जीवन के बारे मे सोचना भी काफी मुश्किल है हम हर रोज अपने दिन की शुरुआत ही एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ करते है ये डिवाइस आपका मोबाईल फोन है। इस ब्लॉग पोस्ट मे आप Asus के बारे मे जानोगे जैसे की Asus कहा की कंपनी है इसे किसने बनाया आदि। 

asus ke bare me

मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनीया है जो बहुत तरह के प्रोडक्ट बनाती है Asus भी उन मे से एक है, ये कंपनी मुख्यत कंप्यूटर हार्डवेयर के साथ साथ गेमिंग स्मार्टफोन के लिए भी जानी जाती है। Asus के लैपटॉप काफी अच्छे होते है व कम कीमत मे अन्य लैपटॉप ब्रांड के मुकाबले ज्यादा वेल्यू देते है। 

इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री मे विदेशी कंपनीयो का भारत मे बोलबाला है, हालांकि Micromax जैसी कंपनी खुद को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। भारत मे ज्यादाकर चाइनीज कंपनीयो के प्रोडक्ट बिकते है। 

Asus किस देश की कंपनी है? 

Asus ताइवान की एक मल्टीनैशनल कंप्यूटर व फोन हार्डवेयर बनाने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जिसका मुख्यालय ताइवान के Beitou जिले मे है, कंपनी की स्थापना 2 अप्रैल 1989 मे हुई थी। Asus दुनिया मे यूनिट सेल के मामले मे 6th सबसे बड़ा पीसी वेन्डोर है। 

Asus कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाता है जैसे की डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, NetBook, मोबाइल फोन, नेटवर्किंग उपकरण, मॉनीटर, वर्क स्टेशन, व टैबलेट आदि। आसूस के ताइवान के अलावा चाइना व मेक्सिको मे भी मैन्यफैक्चरिंग प्लांट है। 

Asus ने बहुत से स्मार्टफोन भी इंडियन मार्केट मे लॉन्च किए है जिनमे ज़्यादाकर ग्राहकों द्वारा पसंद किये जाते है, हालांकि Asus के फोन साइज़ मे थोड़े मोटे होते है, Asus ने गेमिंग के लिए ROG ब्रांड के साथ कई लैपटॉप और फोन लॉन्च कीये है जो गेमिंग को ध्यान मे रखकर बनाये गए है। 

Asus कंपनी की स्थापना किसने की? 

Asus कंपनी की स्थापना T.H. Tung, Ted Hsu, Wayne Hsieh व  M.T Liao ने 2 अप्रैल 1989 मे की, ये चारों ही उस समय Acer कंपनी मे हार्डवेयर इंजीनियर के पद पर काम कर रहे थे। एक दिन किसी कॉफी शॉप पर इन्होंने एक छोटी व प्यारी कंपनी शुरू करने की योजना बनाई। Asus कंपनी के CEO Samson Hu  व S. Y. Hsu है।

T.H. Tung का जन्म 25 जून 1960 मे एक मिडल क्लास फैमिली मे हुआ इन्होंने जन्म से लेकर जवान होने तक अपने घर मे टीवी नहीं देखा, इनके पिता एक वॉचमेकर थे। ये अपने जीवन मे Yang Mu व Hu Shih के काम से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। इन्होंने अपनी मास्टर डिग्री कंप्यूटर व कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से की। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here