Sony कहा की कंपनी है; Sony के संस्थापक कौन है

आज बहुत सारी कंपनीया है और ना जाने रोज कितनी नई कंपनीया बनती है लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां है जिसके बारे मे ज़्यादाकर लोगों ने अपने जीवन में कुछ ना कुछ सुना होता है या फिर उन कंपनीयो के प्रोडक्ट इस्तेमाल कीये होते है। Sony भी उन्ही कंपनीयो मे से एक है जिसकी शुरुआत एक इलेक्ट्रिक चावल बनाने वाले कूकर से हुई। 

आज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हर इंसान यूज करने लगा है और बिना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अब जीवन बिताना भी काफी मुश्किल है Sony कंपनी के बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमे दैनिक जीवन मे देखने को मिलते है जैसे की टीवी, कैमरा,फोन, हेडफ़ोन, एयरफोन, विडिओ गेम आदि। 

Sony किस देश की कंपनी है? 

Sony Corporation जापान की एक मल्टीनैशनल कंपनी है जिसका मुख्यालय कॉनन, टोक्यो मे है, Sony कंपनी प्रोफेशनल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने मे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनीयो मे से एक है, इसके अलावा ये दुनिया की सबसे बड़ी विडिओ गेम कॉनसॉल कंपनी भी है। 

Sony कंपनी की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध के समय Masaru Ibuka व Akio Morita द्वारा 7 मई 1946 को की गई, Masaru ने एक डिपार्ट्मेन्टल स्टोर की बिल्डिंग मे अपनी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रिपेयर करने की दुकान शुरू की थी। कंपनी का पहला प्रोडक्ट एक इलेक्ट्रॉनिक चावल बनाने वाला कूकर था जो ज्यादा सफल नहीं हुआ। 

शुरुआत मे कंपनी का नाम Tokyo Tsushin Kogyo था, कंपनी के तरक्की करने व जापान से बाहर के मार्केट को देखते हुए 1958 मे नाम बदलकर Sony रख दिया गया। 

सोनी दुनिया मे 5वा सबसे बड़ा टीवी बनाने वाला ब्रांड है, इसके अलावा प्रीमियम टीवी सेगमेंट मे सोनी दुनिया मे सबसे ज्यादा पसंद कीये जाने वाला ब्रांड है, दुनिया मे 55 इंच के 1 लाख के आस पास वाले टीवी सबसे ज्यादा सोनी के ही खरीदे जाते है। 

Sony Corporation के कई भाग है जैसे की गेम और नेटवर्क सेवाएँ, म्यूजिक, पिक्चर, होम एनर्टैन्मन्ट व साउंड, मोबाइल कम्यूनिकेशन, सेमीकन्डक्टर आदि इन सब में कंपनी को सबसे ज्यादा कमाई गेम व नेटवर्क सेवाएं प्रदान करने मे होती है। 


Sony कंपनी के संथापक कौन है? 

Sony कंपनी के संस्थापक Masaru Ibuka व Akio Morita थे जिन्होंने 7 मई 1946 को कंपनी की स्थापना की, मसारू इबुका का जन्म 11 अप्रैल 1908 मे जापान के निक्को शहर मे हुआ, 19 दिसम्बर 1997 मे इन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 

Akio Morita का जन्म 26 जनवरी 1921 को जापान मे हुआ, इन्होंने ईबुका द्वारा खोले गए नए वेन्चर का अखबार मे ऐड देखा जिसके बाद फन्डिंग के साथ ये सोनी कंपनी के कोफाउन्डर बन गए। Akio Morita ने 3 अक्टूबर 1999 मे इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

आपके काम की अन्य पोस्ट:

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here