PUBG किस देश का गेम है व मालिक कौन है

PUBG गेम आज के इस वर्तमान समय में बहुत लोकप्रिय है, छोटे बच्चे से लेकर बड़े सभी उम्र के लोगों को यह गेम खेलना अच्छा लगता है शायद आपको भी यह गेम खेलना अच्छा लगता होगा क्योंकि यह Pubg गेम एक मल्टीप्लेयर गेम है जिस वजह से आप अकेले इस गेम को नहीं खेलते बल्कि और भी कई लोग मिलकर इस गेम को एक साथ खेलते हैं जिस कारण यह गेम और भी ज्यादा रोमांचक हो जाता है और इसी एक कारण की वजह से यह गेम सबको खेलना अच्छा लगता है।

pubg ke bare me

आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी लोग पब्जी गेम के बारे में विस्तार में जानेंगे जैसे कि Pubg गेम क्या है?PUBG किस देश का गेम है? Pubg किसने बनाया है? और PUBG का मालिक कौन है। Pubg का पूरा नाम है Player Unknown Battleground है, यह गेम कुछ हद तक GTA गेम की तरह है इसमें आप अकेले गेम नहीं खेलते बल्कि बहुत सारे लोग मिलकर इसे खेलते हैं और गेम खेलते वक्त आप दूसरे लोगों के साथ भी इस गेम के जरिए बात कर सकते हैं और यही इस गेम को और भी खास बनाता है।

PUBG क्या है? 

Pubg यानी Player unknown’s Battleground एक Online Multiplayer Royal Game है लगभग हर देश में यह गेम पॉपुलर है, इस गेम को सभी लोग मिल कर ऑनलाइन एक साथ खेलते हैं और खेलते वक्त सभी लोग आपस में एक साथ बातचीत भी कर सकते हैं।

यह पब्जी गेम तो पहले PC के लिए बनाया गया था उसके बाद जब यह गेम लोकप्रिय हुआ तो गमे के डेवलपर ने इस गेम को आईओएस और एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च कर दिया। और यह गेम इतना अच्छे से ऑप्टिमाइज्ड है कि यह किसी भी स्मार्टफोन पर आसानी से चल सकता है।

Pubg गेम में हम लोगो को बहोत ही अच्छा ग्राफिक्स और फीचर देखने को मिलता है जिस कारण सभी गेमर्स के लिए यह गेम बहुत ही अच्छा एक्शन Games में से एक है। Pubg गेम हर प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। क्योंकि इस गेम का यूजर इंटरफ़ेस बहुत आसान है इस वजह से इस गेम को खेलने मैं कोई परेशानी नहीं होता है।


PUBG किस देश का है?

Pubg गेम को Bluehole नाम के साउथ कोरियन कंपनी ने बनाया है, Pubg गेम को साउथ कोरिया में Brendan Greene और उनके डेवलपर टीम ने मिलकर बनाया था इस वजह से इस गेम को हम साउथ कोरिया का गेम कह सकते हैं। इस Pubg Game का Shareholder है Tencent Games इस वजह से कई लोग इस गेम को चाइनीस गेम भी कहते हैं परंतु Pubg साउथ कोरिया का गेम है।


PUBG किसने बनाया है

Pubg Game सबसे पहले 2017 में Microsoft Windows के लिए डेवलप किया गया था उसके बाद 2018 में इस गेम को एंड्रॉयड और आईओएस डेविस के लिए लॉन्च किया गया। Pubg Corporation गेम को Bluehole Company ने Brendan Greene और उनके Game डेवलपमेंट टीम के साथ मिल कर बनाया था।इस गेम को बहुत ही अच्छे तरीके से डेवलप किया गया था जिस वजह से यह गेम इतना लोकप्रिय है।


PUBG का मालिक कौन है?

पब्जी गेम का मालिक है साउथ कोरिया का कंपनी Bluehole ने ही Pubg Corporation का शुरुआत किया था आज Bluehole Company के वजह से ही गेमर्स को Pubg जैसा बेस्ट बैटल रॉयल गेम मिला है। Pubg के Million से भी ज्यादा यूजर्स है और इस गेम का शेयर होल्डर से Tencent Game है जिस वजह से बहुत सारे लोग इस Game का मालिक Tencent Games को समझते है।

2018 में China के बहुत बड़े Gaming मार्केट में प्रवेश करने के लिए Bluehole ने China के सबसे पसंदीदा गेम कंपनी Tencent के साथ हाथ मिलाया था।Chaina में Pubg Mobile गेम बहुत ही बेहतरीन साबित हुआ था जिस कारण Tencent Game Development कंपनी ने Bluehole Pubg Corporation का 10% शेयर खरीद लिया था और यह आज के समय में पब्जी का दूसरा सबसे बड़ा शेयर होल्डर है।

Pubg गेम को बनाने में जितना भी खर्च हुआ है वह Chang Han Kim ने ही दिया है, इस वजह से Chang Han Kim भी पब्जी गेम के मालिक है। Chang ने जितना पैसा Pubg Game को बनाने में खर्च किया था उससे भी कई गुना ज्यादा पैसा Chang को Pubg Game से मिल गया है, अभी तो यह Pubg Game इंडिया में Ban है परंतु जल्दी ही यह गेम इंडिया में वापस आने वाला है।


Pubg Game इंडिया में वापस कब आएगा 

अभी तो Pubg Corporation ने ठीक तरीके से कुछ नहीं बताया है कि कब Pubg Game भारत में लॉन्च होगा परंतु उन्होंने 12 दिसंबर 2020 को यह कहा है कि Pubg गेम बहुत ही जल्द इंडिया में आने वाला है और इसका नाम Pubg Game India होगा जो कि भारत के लिए खास तौर पर बनाया जाएगा और इस गेम में भारतीय प्राइवेसी सिक्योरिटी को भी बढ़ाया जाएगा जो सभी Indian Gamers के लिए बहुत सुरक्षित होगा।

Pubg Game जल्दी ही Play Store में भी वापस आने वाला है, यह गेम पुराने पब्जी के Version जैसा नहीं होगा नया Pubg में अलग-अलग फीचर देखने को मिलेगा जो कि गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा।


सारांश

उम्मीद है कि आप Pubg के बारे में सभी जानकारी आज के इस आर्टिकल के मदद से जान गए होंगे। पब्जी एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जिसका मालिक साउथ कोरिया का कंपनी Bluehole है। यदि आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल है तब आप बेझिझक कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं, और अगर आपको लगे की यह आर्टिकल उपयोगी है तब आप इसे आपने फ्रेंड्स और फैमिली को शेयर कर दीजिए ।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here