ShareChat क्या है, कहा की कंपनी है, इससे पैसे कैसे कमाए

आज कल हर व्यक्ति Social Media का Use करता है। आज के दौर के व्यक्ति TV से ज्यादा Social Media पर News सुनता या पढ़ता है। Social Media पर हमे हर छोटी से छोटी जानकारी का पता चल जाता है। कई Social Media Platform News और जानकारी के काम आते है तो कई हमारे Entertainment के लिए।

Sharechat ke bare me

अगर आप एक Android User है और Social Media का Use करते है, तो आपने ShareChat के बारे में तो सुना ही होगा। ShareChat बहुत ही Popular Mobile Application है। अगर आप WhatsApp या Facebook पर Status डालते है, तो आपको पता ही होगा की ज्यादातर Status Video ShareChat से ही Download की जाती है।

बहुत सारे लोग जो की नए Mobile Users है, उन्हे ShareChat के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। आज की Post में हम आपको विस्तार में बताएंगे की ShareChat क्या है, ShareChat को किसने बनाया है, सभी चीजों के बारे में बात करेगे।

ShareChat क्या है

ShareChat एक भारतीय Social Media Application है। जिसे मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। ShareChat को 2015 में Launch किया गया था। ShareChat के Play Store पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स है तथा यूजर्स द्वारा इसे 4.2 स्टार्स की बेहतरीन रेटिंग दी गई है। 

ShareChat पर आपको बहुत से Features मिलते है, इसमें आप Status Download कर सकते हैं तथा आप अपना कुछ यूनीक Content बनाकर इस डाल सकते है और Famous हो सकते है। ShareChat में और भी Features है, जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे।


ShareChat App कहा़ की कंपनी है

ShareChat बहुत ही अधिक Famous तथा लोकप्रिय App है, बहुत से लोगो का प्रश्न होता है कि ShareChat कहा़ की कम्पनी है। ShareChat के इतने डाउनलोड्स होने के कारण कई लोगो को लगता है कि यह विदेशी कंपनी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

ShareChat भारत की कम्पनी है जिसे कानपुर के IIT के 3 छात्रों ने मिलकर बनाया था। ShareChat मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के अंतर्गत आता है। ShareChat के Monthly Active Users 160 मिलियन से अधिक हैं। ShareChat शुरुआत में इतना ज्यादा Popular नही था। धीरे धीरे इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ी 


ShareChat का मालिक कौन है

ShareChat App को तीन छात्रों ने मिलकर बनाया था। अतः ShareChat के तीन मालिक अंकुश सचदेवा, फ़रीद अहसान तथा भानू सिंह है। IIT में पढ़ाई कर चुके तीनों दोस्तो ने कई कोशीशों और कड़ी मेहनत के बाद ShareChat को बनाया।

ShareChat भारत में ही नही बल्कि अन्य देशों में भी चलाया जाता है। ShareChat के अमेरिका में करोड़ों डाउनलोड्स है। ShareChat को भारत का Facebook और WhatsApp कहा़ जाता है। 

ShareChat में भानू प्रताप सिंह सीटीओ, फरीद अहसाान सीईओ और अंकुश सचदेवा चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर की पोस्ट पर कार्यरत है। ShareChat का Main Office बेंगलुरु में है।


ShareChat में कौन कौन से Features है

ShareChat App में बहुत सारे Features है, जो की अन्य ऐप्स की तुलना में उसे खास बनाते है, तो चलिए ShareChat के सभी Features के बारे में बात करते है।

Create Video

दोस्तों, आप ShareChat पर Video भी Upload कर सकते हैं। अगर आप चाहते है, लोग आपको फॉलो करे तथा आप फेमस हो तो आप ShareChat पर अपनी Video बनाकर डाल सकते है और Followers Gain कर सकते हैं। 

Tik Tok के Ban होने के बाद ShareChat पर काफी लोगों ने Video बनाए, इसी को देखते हुए ShareChat ने अपना एक Video Platform “MOJ” Launch कर दिया।

Status

ShareChat जिस Feature के लिए सबसे ज्यादा फेमस है, वह Status ही है। ShareChat पर आप तरह तरह के Status देख सकते है।

Like, Comment तथा Share भी कर सकते हैं। ShareChat में आपको Status Download करने का Option भी मिलता है।

ShareChat पर आप Photo Status, Video Status शायरी आदि को आसनी से अपने Mobile में डाऊनलोड कर सकते हैं।

Category

ShareChat में आपको सभी प्रकार का Content मिलता है। इसकी ख़ास बात यह है कि इसमें आपको बहुत सी Category मिल जाती है, जिससे आप जो भी देखना चाहते है वह आसानी से मिल जाता है। 

ShareChat में आपको बहुत सी Category मिल जाती है। जैसे: Trending, Moj Lite, Knowledge Fest, Comedy, सुविचार, News आदि ShareChat में आपको 20 से अधिक Category मिल जाती है।

Chat

ShareChat के नाम में ही Chat है तो जाहिर है, आप इसमें लोगो से बात कर सकते हैं। इसमें आप अपने दोस्तो से तो बात कर ही सकते हैं साथ ही आप अजनबी लोगो से भी Chat कर सकते हैं। ShareChat में आपको बहुत सारे इमोजी और Stickers मिलते है। जिससे Chat और भी Interesting हो जाता है।

ChatRoom

ShareChat पर आपको Chat Room का Feature भी मिलता है। अब आप सोच रहे होगे कि यह Chat Room क्या होता है। Chat Room में Join होकर आप भारत के ही Unknown लोगो से बात कर सकते है। आप चाहे तो आप खुद एक Chat Room बना सकते हैं। 

Moj Lite

अगर आपके Mobile में Space कम है, और आप Moj App Download करना चाहते हैं, तो उसकी जरूरत आपको नही पड़ेगी। ShareChat पर आपको Moj का Lite Version देखने को मिलता है। अर्थात  ShareChat में आपको Moj Lite भी मिलता है, जिसपर आप Video देख सकते हैं और बना सकते हैं।

ShareChat में और भी कई Features है, जो की आपको Download करने के बाद ही पता चलेंगे। चलिए अब हम बात करते है ShareChat से पैसे कैसे कमाएं।


ShareChat से पैसे कैसे कमाए

घर बैठे पैसे कौन कमाना नहीं चाहता ? सभी लोग चाहते है कि उन्हें कोई ऐसा तरीका मिल जाए जिससे वह घर बैठे, कुछ घंटे काम करके पैसे कमा ले। आज हम आपको ऐसे ही तरीका बताने वाले है। बहुत से लोग पूछते है कि ShareChat से पैसे कैसे कमाए, चलिए अब ShareChat से पैसे कमाने के बारे में जानते है।

1. Refer  

ShareChat को आप अपनी Family तथा दोस्तों के साथ Share करके पैसे कमा सकते है। अगर आपके Sharechat पर ज्यादा Followers नही है, तो आप अपने दोस्तो को ShareChat पर Invite करे, जैसे ही आपके दोस्त आपकी Link से ShareChat को डाऊनलोड करेगे आपको कुछ पैसे मिलेंगे।

2. Promotion

अगर आप ShareChat पर Quality Content डालते हो और आपके Followers अधिक है, तो बहुत सारी कंपनी और ब्रांड्स आपके पास Promotion के लिए आ सकते है। जोकि आपको अच्छा खासा पैसा देते है। ShareChat से अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए बस आपको रोज ShareChat पर Videos और Photos अपलोड करने होगे जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। इस प्रकार आप ShareChat से पैसे कमा सकते हैं। 


Sharechat से सबंधित कुछ सवाल जवाब

1. ShareChat पर ScreenShot कैसे ले?

ShareChat पर किसी भी प्रकार के Content का ScreenShot नही ले सकते है, लेकिन अगर आपका ScreenShot लेना जरूरी है तो आप Browser में ShareChat Search करे और ShareChat.Com पर जाकर अपने नंबर से Login कर ले। आपका Account खुल जायेगा। अब जिसका भी एप ScreenShot लेना चाहते है, आसानी से ले सकते है।

2. ShareChat में OTP कैसे भरे? 

जब आप ShareChat पर Account बनाते है, तो आपके Mobile नंबर पर OTP आता है, जिसे आपको ShareChat में भरना होता है। आप अपने Mobile के Massages में OTP देखकर भर सकते हैं।

3. ShareChat में Followers कैसे बढ़ाए?

ShareChat में Followers बढाने के लिए आपको रोज Video और Photo Upload करने होगे, जिससे लोग आपके Content को देखेगे और उन्हे आपका Content पसंद आता है तो आपको Follow भी करेंगे।

4. ShareChat में Video कैसे बनाए?

ShareChat में Video बनाने के लिए आपको नीचे की Slide पर दिख रहे प्लस (+) के Icon पर क्लिक करना होगा, उसके बाद Video बना सकते हैं। आप चाहे तो आपने Mobile में पहले से मौजूद Video को भी ShareChat पर Upload कर सकते हैं।

5. ShateChat कहा़ की कंपनी है?

ShareChat भारत की कम्पनी है।

6.क्या Moj App को ShareChat ने बनाया है?

जी हां, Moj App ShareChat द्वारा ही बनाया गया है। 1 जुलाई 2020 को Moj App को लॉन्च किया गया था। Tik Tok के Ban होने के बाद Moj App के डाउनलोड्स काफी ज्यादा बढ़े थे। Play Store ने Moj App को “Best App For Fun” की मान्यता दी है।


अंतिम बात

दोस्तो आपको यह Post ShareChat का मालिक कौन हैं, कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं और आपने दोस्तो को शेयर करे। अगर आप ShareChat के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो कॉमेंट करे। ऐसी ही जानकारी रोज प्राप्त करने के लिए हमारे Blog की Notification Bell को On कर ले।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

लॉजिकलदोस्त टीम, LogicalDost प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों का समूह है ये समूह अलग अलग विषयों पर अच्छे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को इंटरनेट व टेक्नोलॉजी के बारे मे जानकारी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here