क्या आपको पता है की आप अपने फोन को कीवोर्ड और माउस की सहायता से चला सकते है अगर आपको नही पता की ये कैसे होता है तो ये सब OTG के द्वाराहोता है। अब सोच रहे होंगे की ये OTG क्या है, और ये क्या काम करता है? तो आज की पोस्ट पढने के बाद OTG क्या है, क्या काम करता है और इसका Full फॉर्म क्या है तथा OTG को लेकर आपके सारे Doubts क्लीयर हो जायेंगे।

जैसा की सभी को पता है की हमारा देश धीरे-धीरे डिजिटल होता जा रहा है और जैसे-जैसे हमारा देश डिजिटल होता जा रहा है वैसे-वैसे दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ नया इन्वेंशन होता रहता है और हमें कुछ नए नए शब्द सुनने को मिलते रहते है। जिनमे से एक शब्द OTG है अगर आप एंड्राइड फ़ोन, कंप्यूटर और टेबलेट जैसे Devices का उपयोग करते है तो आपने OTG के बारे में जरूर सुना होगा और शायद इसका इस्तेमाल भी किया होगा।
अगर आप OTG शब्द को पहली बार सुन रहे है तो इसमे कोई बडी बात नहीं है अगर आज की पोस्ट को आप अच्छे पढ़ते है तो आप को सब समझ आ जायेगा की OTG क्या है ?, यह काम क्या करता है OTG को लेकर और भी बहुत सारे सवाल जो आपके मन में है सभी के बारे में आज हम बात करने वाले है
पेज का इंडेक्स
- OTG क्या है
- OTG का Full Form क्या है
- OTG केबल काम कैसे करती है
- Phone में OTG स्पोर्ट करता है या नही कैसे पता करे
- 1) Read Device Features
- 2) USB OTG Checker App Download करके
- Redmi फोन मे OTG कैसे चालू करें
- USB OTG का इस्तेमाल हम कँहा कर सकते है
- 1) Connect Keyboard And Mouse
- 2) Connect a USB Fan
- 3) Connect USB Light
- 4) Connect A Camera
- 5) Camera से फोटो Android फोन में Share करने में
- 6) Record हाई क्वालिटी ऑडियो
- 7) Connect Pen drive और Card रीडर
- 8) Connect गेम कंट्रोलर रिमोट
- 9) दूसरे फोन की मदद से फोन चार्ज करने मे
- 10) प्रिंट Saved डॉक्यूमेंट In Android फोन
OTG क्या है
OTG यानि On-The-Go एक USB केबल होती है, जिसकी मदद से हम अपने Android फोन को अन्य USB स्पोर्ट Devices से Connect कर सकते है जैसे की कीबोर्ड, माउस, Pen drive एवं अन्य OTG स्पोर्ट Devices।
OTG को सबसे पहले सन् 2001 में इस्तेमाल किया गया था, OTG की लंबाई लगभग आधा फीट होती है। और OTG की Price भी बहुत कम होती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है इसकी कोई फिक्स Price नही है सभी कंपनी की अपनी अलग-अलग Price होती है।
OTG को अपने फोन से कनेक्ट करने के लिए मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में USB OTG का एक सिरा लगाया जाता है जबकि दूसरे सिरे से एक अन्य OTG स्पोर्ट Device को लगाया जाता है जिससे हम अपने फोन से जुड़े उस OTG स्पोर्ट Device का डाटा Access कर सकते है और उसे नियंत्रित कर सकते है।
OTG का Full Form क्या है
जब हम OTG के बारे में पढ़ रहे है तो सबसे पहले हम यह जान लेते है की OTG का Full Form क्या है तो OTG का Full Form, On-The-Go होता है जिसे शॉर्ट में हम OTG कहते है।
OTG केबल काम कैसे करती है
जब हम किसी Android फोन से कोई OTG स्पोर्ट Device कनेक्ट करते है तो Device एक Communication लिंक स्थापित करता है लिंक को नियंत्रित करने वाले Device को होस्ट या मास्टर कहते है और Connected Device को Slave या Peripheral कहते है।
जैसे- जब हम अपने फोन से किसी Other OTG स्पोर्ट Device को Connect करते है तो उसका नियंत्रण हमारे Android फोन के पास होता है तब हमारा फोन मास्टर या होस्ट कहलाता है और जो Device हम अपने फोन से कनेक्ट करते है उसे Slave या Peripheral कहते है।
USB OTG डिवाइसों के लिए दो भूमिकाओं को Define करता है पहला OTG A-Device और दूसरा OTG B-Device ये तय होता है की कौन पॉवर Supplier और कौन पॉवर Consumer है यानि की कौन Host (मास्टर) है और कौन Slave (Peripheral) है।
Default लिंक Configuration की स्थिति में OTG A-Device पॉवर Supplier और OTG B-Device
पॉवर Consumer होता है, Host और Slave को बाद में हम Host Negotiation Protocol (HNP) की मदद से बदल भी सकते है।
Phone में OTG स्पोर्ट करता है या नही कैसे पता करे
अब आप सब जान चुके है की OTG क्या है, उसकी Full फॉर्म क्या है और यह काम कैसे करती है तो अब आप भी अपने फोन से किसी भी OTG स्पोर्ट Device को कनेक्ट कर सकते है लेकिन क्या आपको पता है की आपके फोन मे OTG स्पोर्ट करता है या नही।
ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है की आपका फोन OTG स्पोर्ट करता है या नही। तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
जैसा की आपको पता है की अभी कितने अच्छे अच्छे स्मार्ट फोन्स आ रहे है जिनमे से अधिकतर फोन्स OTG स्पोर्ट करते है लेकिन कुछ फोन्स होते है जिनमे OTG स्पोर्ट नही करता है हम दो तरीके से जान सकते है की हमारा फोन OTG स्पोर्ट करता है या नही।
1) Read Device Features
जब भी हम कोई नया फोन खरीदते है तो हमे कंपनी द्वारा उसके Features की एक लिस्ट मिलती है अगर आपका फोन OTG स्पोर्ट करता होगा तो आपको उस लिस्ट को पढ़कर पता चल जायेगा की आपका फोन OTG Compatible है या नही। या फिर फोन के बॉक्स पर OTG का साइन देख सकते है जो की इस प्रकार दिखता है।

अगर आपको फोन के बॉक्स, फीचर्स लिस्ट या फिर कही भी ऐसा Logo दिखता है तो आपके फोन मे OTG स्पोर्ट करता है।
इसके अलावा आप गूगल पर सर्च कर सकते है इसके लिए आपको गूगल पर अपने फोन का मोडल नंबर डालना है और फिर OTG स्पोर्ट लिखकर सर्च करना है इस तरीके से आप आसानी से पता कर सकते है।
2) USB OTG Checker App Download करके
आप OTG Checker App को Download करके भी आसानी से पता लगा सकते है की आपका फोन OTG Supportable है या नही।
Step 1) सबसे पहले हमे गूगल प्ले स्टोर से USB OTG Checker App को Download करना है। यँहा क्लिक करके OTG अप्प को Download कर सकते है।
Step 2) उसके बाद आपको App को ओपन करना है और आपको Check Now पर क्लिक करना है
Step 3) अगर आपका फोन OTG स्पोर्ट करता होगा तो कुछ सेकंड्स के बाद आपके पास कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।

और अगर आपका फोन OTG स्पोर्ट नही करता है तो OTG Is Not Supported On This Device लिखकर आयेगा।
Redmi फोन मे OTG कैसे चालू करें
जब आपको पता चल जाये की OTG आपके फोन में स्पोर्ट करती है या नही। तो आपको इसे Enable करना भी आना चाहिए।
Redmi के फोन में Direct OTG On करने का कोई ऑपशन नही मिलता है जिससे हमे OTG Enable करने में काफी प्रॉब्लम होती है तो आज हम आपको Redmi के फोन में OTG Enable करना बतायेंगे।
Step 1) सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
Step 2) फिर आपको About Phone पर क्लिक करना है और आपको About में MIUI Version पर 5 से 6 बार Tap करना है, Tap करने के बाद नीचे You Are Now A Developer लिखकर आयेगा।

Step 3) उसके बाद आपको सेटिंग्स में Additional Setting पर क्लिक करना है जिसमे आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना है नीचे स्क्रोल करने पर आपको Developer Options मिल जायेगा।

Step 4) Developer Options पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रोल करने पर USB Debugging का ऑपशन मिल जायेगा आप सिंपलि वँहा से उसे On कर सकते है।
उसके बाद आप आसानी से किसी भी Device को OTG केबल से कनेक्ट कर सकते है।
USB OTG का इस्तेमाल हम कँहा कर सकते है
जब हम OTG के बारे में सब कुछ जान चुके है तो अब हम जान लेते है की OTG केबल का इस्तेमाल हम कँहा कर सकते है।
तो आज हम आपको OTG केबल के 10 ऐसे उपयोग बतायेंगे जिन्हे पढ़कर आप यकीन नही कर सकते है की OTG इतने कमाल की चीज है।
1) Connect Keyboard And Mouse
OTG केबल का उपयोग करके हम अपने फोन को कीवोर्ड और माउस की सहायता से बड़ी आसानी से चला सकते है और कंप्यूटर जैसा फील ले सकते है इसके लिए आपको एक OTG केबल की जरूरत पड़ेगी जिसका एक सिरा आपको अपने फोन में लगाना है और दूसरा सिरा कीवोर्ड और माउस में लगाना है जिसके बाद आप आसानी से कनेक्ट करके कंप्यूटर जैसा फील ले सकते है।
2) Connect a USB Fan
अगर आपको बिना लाइट के ठंडी हवा का आनंद लेना है तो आप OTG केबल की मदद से ये भी कर सकते है
इसके लिए आपको OTG केबल को अपने फोन और USB Fan से कनेक्ट करना होगा।
3) Connect USB Light
आप अपने फोन की मदद से Light भी जला सकते है इसके लिए आपको OTG केबल और USB Light को अपने फोन से कनेक्ट करना होगा।
4) Connect A Camera
अगर आपके मोबाइल फोन का कैमरा अच्छा नही और आपको DSLR जैसा फोटो खीचना है तो ये भी OTG केबल से संभव है, आप OTG केबल की मदद से DSLR और अपने फोन को कनेक्ट कीजिये और High क्वालिटी फोटो खींचिये।
OTG केबल की मदद से आप किसी भी डिजिटल कैमरा से अपनी फोटो को अपने फोन में Direct ट्रांसफर कर सकते है।
6) Record हाई क्वालिटी ऑडियो
अगर आपको सिंगिंग का शॉक है किंतु आपके फोन में Sound रिकॉर्डिंग की क्वालिटी बहुत खराब है तो आप अपने फोन और OTG की मदद से High क्वालिटी में Sound रिकॉर्ड कर सकते है इसके लिए आपको एक हाई क्वालिटी का Mic लेना पड़ेगा और उस Mic को OTG की मदद से अपने फोन से कनेक्ट करना होगा।
7) Connect Pen drive और Card रीडर
OTG केबल की मदद से आप अपने फोन को Pen Drive और कार्ड लीडर से कनेक्ट कर सकते हो। और उनके डाटा को Access करके फाइल ट्रांसफर भी कर सकते है।
8) Connect गेम कंट्रोलर रिमोट
अगर आपके पास एक अच्छा फोन है और आपको गेम खेलने में मजे आते है तो आप अपने इस मजे को OTG केबल की मदद से और भी डबल कर सकते है इसके लिए आपको एक गेम कंट्रोलर रिमोट लेना होगा जिसे आप अपने फोन से कनेक्ट करके GTA 5 जैसे बड़े गेम को आसानी से खेल सकते है।
9) दूसरे फोन की मदद से फोन चार्ज करने मे
आप OTG केबल की मदद से किसी और के फोन से अपने फोन को चार्ज कर सकते है। इसके लिए आपको दोनो फोन को OTG केबल से कनेक्ट करना है।
10) प्रिंट Saved डॉक्यूमेंट In Android फोन
OTG केबल की मदद से आप अपने फोन में सेव डॉक्यूमेंटस् को प्रिंट कर सकते है इसके लिए हमे Print Share नाम की एक App को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद प्रिंटर को अपने फोन से कनेक्ट करना होगा।
सारांस –
तो आज की पोस्ट में मैंने आपको बताया की OTG क्या है, इसके उपयोग क्या है और इसे Enable कैसे करते है मुझे यकीन है की आप को हमारी ये पोस्ट काफी पसन्द आयी होगी।
हमारी हर बार यही कोशिश रहती है की हम आपको सब कुछ डिटेल में बता सके। अगर फिर भी OTG को लेकर कोई भी सवाल जो हमसे रह गया हो तो आप कॉमेंट के जरिये हम से पूछ सकते है।
आपके काम की अन्य पोस्ट:-