एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री बैलेंस चेक नंबर (2022)

कई बार हमें हमारे SBI अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए किसी नजदीकी ATM मशीन या फिर बैंक में जाना पड़ जाता है, और ऐसा करने में हमारा काफी ज्यादा समय ऐसे ही बर्बाद हो जाता है। लेकिन आप अपने SBI Account का Balance केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस कॉल करके भी जान सकते हैं।

SBI Balance Check Number

यहां आप केवल अकाउंट बैलेंस ही नहीं, अपने SBI Account Ka Mini statement भी केवल मिस कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगा कि Miss call से SBI Account Balance कैसे चेक करे। SBI की ये सेवा फ्री नहीं है इसके लिए आपसे कुछ चार्ज लिया जाता है|

Miss Call से SBI Account का Balance कैसे चेक करे

एसबीआई बैलेंस चेक नंबर – 09223766666

Step 1 – Miss call से SBI Account Balance Check करने के लिए पहले आपको अपना मोबाइल नंबर इस सर्विस के लिए रजिस्टर्ड करना होता है। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा, जो कुुछ इस तरह से है REG ‘ACCOUNT NUMBER’ TO 07208933148 या 09223488888   

एग्जांपल के लिए जैसे मेरा अकाउंट नंबर 37042074975 है तो मुझे यह मैसेज कुछ इस तरह से भेजना होगा।

जैसे की – REG 37042074975 और इसके बाद इसे इस नंबर पर भेजना होता है 07208933148 या 09223488888 

यह मैसेज आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड नहीं है तो इंटरनेट बैंकिंग या ATM मशीन के माध्यम से या फिर ब्रांच में जाकर रजिस्टर्ड करवा ले।

मैसेज भेजने के बाद SBI बैंक की तरफ से आपको पास वापस एक मैसेज आएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपका मोबाइल नंबर SBI Quick सर्विस के लिए सफलताापूर्वक़ रजिस्टर हुआ है या नहींं।

Step 2 – अब आपको अपना SBI Account का Balance जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 09223766666 कॉल करना है, जब आप कॉल करोगे तो लगभग 3 सेकंड बाद कॉल अपने आप कट जाएगी और 5 सेकंड बाद आपके मोबाइल पर अकाउंट बैलेंस का मैसेज आ जाएगा।

यह काम आप मैसेज करके भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL लिखकर 09223766666 पर मेसेज करना होगा। वैसे मिस कॉल करके SBI Account Balance जानना ज्यादा आसान और तेज तरीका है।


SBI Mini Statement Miss Call Number

SBI Account Mini Statement Check करने के लिए अब आपको केवल इस नंबर 09223866666 पर कॉल करना होगा और कॉल के 5 सेकंड के अंदर आपके मोबाइल पर आपका मिनी स्टेटमेंट मैसेज आ जाएगा।

SBI मिनी स्टेटमेंट चेक मिस कॉल नंबर – 09223866666

यह काम भी आप मेसेज की मदद से कर सकते है इसके लिए आपको MSTMT लिखकर इस नंबर पर 09223866666 अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मेसेज करना होगा |


SBI MissCall Banking के बारे में कुछ बार बार पूछे जाने वाले सवाल-जवाब

SBI अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर?

SBI बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते है।

क्या किसी भी नंबर से अपने SBI अकाउंट का बैलेंस चेक किया जा सकता है?

नहीं, आपको पहले अपना नंबर अपने SBI अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड कराना होता है

क्या मिस कॉल से अकाउंट बैलेंस जानने के लिए पहले रजिस्टर्ड करना होता है?

हाँ, आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले अपना नंबर रजिस्टर करना होता है

क्या SBI मिस कॉल सेवा फ्री है?

नहीं, बैंक इस सुविधा का हर साल एक बहुत ही छोटा अमाउंट काटती है

क्या Mini Statement सेवा के लिए अलग से रजिस्टर करना होता है?

नहीं, जब आप बैलेंस चेक करने वाली सेवा के लिए रजिस्टर करते हो तो इसके लिए भी अपने आप रजिस्टर हो जाता है


सारांश

SBI Missed Call Banking से आप कभी भी अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है, इसमें केवल आपको एक नंबर पर मैसेज करना होता है इसलिए इसे फ़ास्ट भी बोला जा सकता है| यदि आप UPI यूज़ करते है तो वहा भी आपको Balance Check करने का ऑप्शन मिलता है और वह इससे भी ज्यादा अच्छा तरीका है।

उमीद करता हूं कि Miss Call से SBI Account Balance कैसे चेक करे यह आपने अच्छे से सिख लिया, अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो comment करके पूछ ले, मैं आपकी हेल्प करके खुसी महसूस करूंगा।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

मुझे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में जानने और इसे लोगो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हु। इसके अलावा मुझे अच्छी किताबें पढ़ने और लोगों को ऑब्ज़र्व करना भी अच्छा लगता है।

33 COMMENTS

  1. इस उपयोगी और अद्भुत पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है।
    हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। बहुत – बहुत धन्यवाद।
    सादर
    क्या आप इस SBI PO की Salary कितनी होती है? | SBI Bank PO Salary विषय में कुछ बता सकते है ?

  2. Ek hi mobile number par do account hai dono ke account number alag alag logo ke hai par number ek hi hai to uska balance kaise check kare

    • हैलो,
      इस केस मे आप SMS करने अकाउंट बैलन्स चेक करने का तरीका इस्तेमाल करें, उसमे आपको अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट भी डालने होते है, इस बारे मे ब्लॉग पोस्ट मे अच्छे से बताया गया है।

  3. सर मेने अपने sbi अकाउंट में अपना मोबाईल नंबर लिंक करवाया था पर उस अकाउंट में पेसै जमा करने पर भी मेसेज नहिं आता है

  4. Mera number pr message aata he . To kya mera number registered he .agr he to phir mere account balance kyu nhi bta rha

    • हेलो सुनील,
      अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो भी आपको SBI में मिस कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए इस सुविधा के लिए रजिस्टर करना होता है, इस पोस्ट को दुबारा पढ़े इसमें बताया गया है की कैसे आप रजिस्टर कर सकते है, बस आपको एक मैसेज करना होता है।

  5. सर
    मिसकाँल नंबर से बैलेश नही देख सकते
    कोई जवाब नहीँ आता है

    • आप सायद SBI की बात कर रहे है, काफी दिनों से उनका मिस कॉल बैंकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा, आप UPI का इस्तेमाल करे जो की आसान होने के साथ साथ नया और जरुरी भी है। भीम UPI कैसे यूज़ करे – https://logicaldost.in/bhim-upi-app-use-kaise-kare-paise-kaise-bheje/

  6. I anirudh shrma hm jb v bheem ap setronject Kar rhe to likh rua h Len den ki sima par ho gyi h jb ki hm khi nhi tansfar kiye h

    • Aap ek Baar Bhim App ko Uninstall Karke vapis Install Karo, aur apne phone ka Cache data delete karo

  7. Sir maine Kotak811 mobile banking se SBI ke account number Mai paise transfer kiye Lekin IFSC code galat type ho Gaya or mere account se paise Kate gaye….to mujhe paise wapas kaise milenge..plz reply

    • IFSC code apane kisi aur bank ka de diya hai to ya to vo paise samne vale insan ke account me chale jayege ya fir aapke account me vapas aa jayege.

  8. Sir miss call ka no jab v dial karo switch off ya network se bahar batata hai.
    Aur koe suvidha hai kya..

    • Hello Durgesh,

      Ha Ya problem kafi dino se chal rahi hai, Missed call banking ke alawa bhi aapke pas kafi sare ache option hai, Aap UPI app ko use kare jisse aap account ka balance dekhne ke sath sath paise bej bhi payege aur ye bilkul free hai, BHIM UPI kaise USE kare
      Thanks

  9. Sir miss call ka no jab v dial karo switch off ya network se bahar batata hai.
    Aur koe suvidha hai kya..

    • Hello Abhishek,

      Aap bilkul sahi bol rahe ho, kafi dino se SBI balance check number me problem aa rahi hai, pata nhi SBI bank is problem ko kyu sahi nhi kar raha

    • Arvind,
      Aap SBI account balance janne ke liye blog me bataya gaya process follow karo, aap UPI ka itemal bhi kar skte ho balance janne ke liye.

  10. Mera account number 203549xxxxx h adhar number 976xxxxxxxx8 h
    Mobile number BHI lagwaya tha 8172xxxxxx sms BHI kar chuka hu reg ke liye dusre number se BHI REG ke liye sms kar chuka hu
    REG number se bal BHI likhkar sms kar chuka hu par balance nhi bta rha h Kya karu

    • यदि आपका मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ अपडेट है तो आप मिस कॉल से अकाउंट बैलेंस जान सकते हो, आपको अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से REG Account Number लिखकर इस नंबर पर मैसेज सेंड करना है 09223488888
      आप BHIM UPI भी इस्तेमाल कर सकते हो जहा आपको बैलेंस चेक करने के साथ साथ और भी काफी सेवाएं मिलती है, BHIM UPI के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे BHIM UPI

  11. Mai pehle 1 a/c no me mobile no register karwa chuka hu to kya same no se dusre a/c me regstrd kar sakta hu Jo mobile no dusre a/c me registered hai pls bataye

    • Hello Mukesh,
      यदि आपके पहले से ही SBI में 2 अकाउंट है और उनमें से किसी एक में आपने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा रखा है, अब आप दूसरे अकाउंट में भी अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना चाहते है तो हो तो जायेगा पर चीजे सही तरह से काम नहीं करेगी| क्यों की सिस्टम को यह पहचाने में दिक्कत होगी की रिक्वेस्ट किस अकाउंट नंबर के लिए आई है|

      इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की पहले आपने कितने अकाउंट में अपना नंबर रजिस्टर्ड करवाया, फर्क इससे पड़ता है की अब आपका मोबाइल नंबर कितने SBI अकाउंट के साथ रजिस्टर है|
      धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here