SBI इंडिया का सबसे बड़ा बैंक है, इसका टोटल मार्केट शेयर 23% है, SBI की पुरे देश में लगभग 18,354 शाखाएं है| SBI का बहुत बड़ा नेटवर्क है जो की देश के हर कोने तक फैला हुआ है, SBI के शाखा आपको छोटे से छोटे गांव कस्बे में मिल जाएगी, इसी कारण से यह बैंक बाकी बेंको से अलग है।

SBI बैंक की सबसे अच्छी बात ये है की इसकी ATM मशीन आपको हर जगह मिल जाएगी साथ ही मार्केट में सबसे जयादा SBI की ATM मशीन ही आपको देखने को मिलेगी| यहाँ आप जानोगे की SBI Account Me Minimum Balance कितना बैलेंस होना चाहिए इसके साथ ही SBI में Monthly Average Balance ना होने पर कितना चार्ज लगता है|
आजकल SBI खाताधारको को अपने अकाउंट में एक निश्चित बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया, यदि कोई Account Holder, Monthly Average Balance को मेन्टेन करके नहीं रख पाता है तोह SBI उसके Account से कुछ राशि पेनल्टी के रूप में काट लेता है|
पेज का इंडेक्स
SBI Account मे Minimum Balance और Penalty Charges
नोट – SBI ने 11 मार्च 2020 को को एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया की वो अब Monthly Balance रखने की जरूरत को हटा रहा है।
SBI के इस फैसले मे ग्राहकों द्वारा SMS Charges को हटाने की घोषणा की गई, एसबीआई मे बताया की इस फैसले के बाद देश के 44.51 करोड़ अकाउंट होल्डर को फायदा मिलने वाला है।
इस फैसले मे SBI ने एक काम ऐसा भी किया जिसे जानकार एसबीआई के ग्राहकों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा, इस फैसले से पहले सैविंग अकाउंट मे सालाना 3.25% ब्याज मिलता है जिसे घटाकर अब 3% कर दिया है।
11 मार्च 2020 से पहले एसबीआई के ग्राहकों को नीचे बताए अनुसार अपने अकाउंट मे बैलन्स रखना पड़ता था और ना रखने पर पेनल्टी भी देनी पड़ती थी।
SBI ने अपनी सभी Branch को 4 तरीके से बांटा है, जिसके आधार पर SBI में Minimum Balance रखने के नियम को समजा और फॉलो किया जा सकता है, वो सभी ब्राँच कुछ इस प्रकार से है, Metro, Urban (शहरी), Semi-Urban (क़स्बा), और Rural (ग्रामीण), Minimum Balance रखने और पेनल्टी चार्ज का नियम इन सभी ब्रांच के लिए अलग-अलग है|
Metro और Urban Branch (शहरी)
Minimum Balance रखने के लिए SBI में Metro और Urban(शहरी) अकाउंट होल्डर के लिए एक जैसे रूल है यदि आपका Account किसी Metro या फिर Urban ब्रांच में है तोह आपको 3000 रूपए Minimum Monthly Average Balance मेन्टेन करके रखना पड़ता है|
3,000 रूपए हर महीने मेन्टेन करने का मतलब है की आपको अकाउंट बैलेंस का यदि औसत निकला जाये तोह वह 3000 रूपए हो, यहाँ इस बात का कोई मतलब नहीं है आपके अकाउंट का बैलेंस किसी दिन 3,000 रूपए से कम हो गया, यदि आपके हर महीने का औसत 3,000 रूपए आ रहा है और आपके अकाउंट में किसी दिन केवल 500 रूपये है तोह आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है|
सीखें – SBI Registered मोबाइल नंबर बिना ब्रांच जाये कैसे बदले
Metro और Urban Branch के लिए पेनल्टी चार्ज
यदि आपका अकाउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% कम या फिर बराबर अमाउंट है तोह SBI आपसे Rs.10+ GST चार्ज वसूल करेगा, यह चार्ज आपके अकाउंट से अपने आप कट जाता है|
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% से 75% तक कम है तोह SBI आपसे Rs.12 + GST चार्ज वसूल करेगा|
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 75% तक कम है तोह आपसे Rs.15 + GST चार्ज वसूल किया जायेगा|
Condition | Penalty Charges |
---|---|
यदि आपका अकाउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% कम या फिर बराबर है | Rs.10+ GST |
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% से 75% तक कम है | Rs.12 + GST |
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 75% तक कम है | Rs.15 + GST |
Semi-Urban Branch
Semi-Urban ब्रांच के अकाउंट होल्डर को 2,000 रूपए हर महीने मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करके रखना पड़ता है|
Semi-Urban ब्रांच के लिए पेनल्टी चार्ज
यदि आपका अकाउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% कम या फिर बराबर है तोह SBI आपसे Rs.7.5 +GST चार्ज वसूल करेगा, यह अमाउंट आपके अकाउंट से महीने की आखिरी या पहली तारिक को अपने आप कट जाता है|
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% से 75% तक कम है तोह SBI आपसे Rs.10 + GST चार्ज वसूल करेगा|
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 75% तक कम है तोह आपसे Rs.12 +GST चार्ज वसूल करेगा|
Condition | Penalty Charge |
---|---|
यदि आपका अकाउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% कम या फिर बराबर है | Rs.7.5 +GST |
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% से 75% तक कम है | Rs.10 + GST |
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 75% तक कम है | Rs.12 +GST |
Rural Branch (ग्रामीण शाखा)
Rural Branch के अकाउंट होल्डर के लिए Minimum Average Balance रखने की सिमा में थोड़ी छूट दी गई है, यहाँ आपको हर महीने केवल 1,000 रूपए (MAB) के रूप में रखने होते है| यदि कोई अकाउंट होल्डर 1000 रूपए अपने अकाउंट में Average बैलेंस नहीं रख पाता है तोह SBI उससे पेनल्टी चार्ज लेता है|
Rural Branch के लिए पेनल्टी चार्ज
यदि आपका अकाउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% कम या फिर बराबर है तोह SBI आपसे Rs.5 +GST चार्ज वसूल करेगा, यह अमाउंट आपके अकाउंट से महीने की आखिरी या पहली तारिक को अपने आप कट जाता है|
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% से 75% तक कम है तोह SBI आपसे Rs.7.5+ GST चार्ज वसूल करेगा|
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 75% तक कम है तोह आपसे Rs.10 +GST चार्ज वसूल करेगा|
Condition | Penalty Charge |
---|---|
यदि आपका अकाउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% कम या फिर बराबर है | Rs.5 +GST |
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 50% से 75% तक कम है | Rs.7.5+ GST |
यदि आपका अकॉउंट बैलेंस Monthly Average Balance से 75% तक कम है | Rs.10 +GST |
No Minimum Balance Account – SBI आपको Basic Saving Account भी उपलब्ध करवाता है जिसमे आपको किसी भी तरह का Monthly Average Balance रखने की जरुरत नहीं है, यदि आप चाहे तोह अपना अकॉउंट इसमें ओपन या फिर ट्रांसफर करवा सकते है|
सारांश
SBI Minimum Balance रखने वाले नियम से उन्ही लोगो को नुकसान हो रहा है जिनके पास पर्याप्त पैसा नहीं है, ऐसे में यदि कोई अकाउंट होल्डर हर महीने Minimum Average Balance रखने में असमर्थ रहता है तोह उसे अपना अकाउंट Basic Savings Account या फिर किसी ऐसे बैंक में ओपन करा लेना चाहिए जिसमे मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नहीं पड़ती।
आज के समय में ऐसे बैंक उपलब्ध है जिसमे आप 0 बैलेंस पर अकाउंट ओपन कर सकते है और साथ ही आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता| Paytm Payments Bank इसका सबसे अच्छा उदाहरण है – Paytm Bank में अकाउंट ओपन कैसे करे
यहाँ आपने जाना की SBI Account Me Minimum Balance कितना होना चाहिए और Monthly Average Balance ना होने पर आपसे कितना चार्ज किया जायेगा| उम्मीद है आपने इसके बारे में अच्छे से समज लिया, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तोह कमेंट जरूर करे|
आपके काम की अन्य पोस्ट:-
Chang mobile number
Very nice.
Thank You Ankush for Commenting 🙂