हॉटस्पॉट क्या है; What is Hotspot in Hindi

यदि आपके पास एक स्मार्टफोन होगा तो जरूर आपके दोस्तों ने कभी न कभी आपको ये जरूर होगा की “नेट खत्म हो गया है हॉटस्पॉट चालू कर न”। उसने आपसे ऐसा इसलिए कहा होगा ताकि वह इंटरनेट का इस्तेमाल आपके स्मार्टफोन के जरिए कर सके। लेकिन क्या आप जानते हो की आखिर यह हॉटस्पॉट (Hotspot) क्या होता है और कैसे इसे कनेक्ट करते हैं? आज के समय में यह फीचर हर एक स्मार्टफोन में मौजूद है लेकिन इसके बारे में हर एक व्यक्ति को जानकारी नही है और हो सकता है आप भी इन्हीं लोगों की सूची में शामिल में हो।

Hotspot Kya Hai

यदि आप भी जानना चाहते हो की हॉटस्पॉट क्या है (Hotspot in Hindi) तो आज का यह ब्लॉग पोस्ट इसी विषय में है। इस लेख में हम यही जानेंगे की हॉटस्पॉट किस तरह से लोगों डिवाइस को आपस में जोड़ता है? इस आर्टिकल के द्वारा आपको हॉटस्पॉट क्या होता है? हॉटस्पॉट कैसे काम करता है? हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट किया जाता है? हॉटस्पॉट के फायदे क्या है? आदि जैसी कई सारी चीजों के बारे में जानने को मिलेगा। अगर आप भी Hotspot के बारे में जानना चाहते हो तो आखिर तक इस लेख में बने रहिएगा। आइए फिर जानते है की Hotspot Kya Hai?

हॉटस्पॉट क्या है; What is Hotspot in Hindi

वास्तव में हॉटस्पॉट एक भौतिक स्थान है जहां पर एक व्यक्ति अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे डिवाइस में इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है बिना किसी वायर कनेक्शन (Wire Connection) की मदद से। यानी की वायरलेस कनेक्शन के बिना इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल Hotspot के द्वारा किया जा सकता है। हॉटस्पॉट की सुविधा पब्लिक या प्राइवेट हो सकती है यानी की व्यक्तिगत और सार्वजनिक रूप से। प्राइवेट का अर्थ है जहां पर आपको हॉटस्पॉट के द्वारा इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगें।

वही पब्लिक/सार्वजनिक का अर्थ है जहां पर आपको तथा अन्य यूजर्स को निःशुल्क रूप से इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा होती है। एयरपोर्ट, होटल, काफी शॉप, हॉस्पिटल और लाइब्रेबी ऐसी जगहें है जहां पर हॉटस्पॉट की सुविधा मौजूद होती है। हॉटस्पॉट जो की एक भौतिक स्थान है, अतः यहां पर इंटरनेट कनेक्शन यूजर्स को वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN :– Wireless Local Area Network) द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। हमने ज्यादा टेक्निकल भाषा का इस्तेमाल नही किया है। अतः उम्मीद है की आपको समझ में आ चुका होगा की Hotspot Kya Hai?

हॉटस्पॉट (Hotspot) कितने प्रकार के होते हैं; Types of Hotspot in Hindi

आपने यह तो जान लिया की हॉटस्पॉट क्या होता है? चलिए अब जानते है की हॉटस्पॉट कितने प्रकार के होते है? हॉटस्पॉट की बात की जाए तो यह मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है जिनके बारे में हमने नीचे अच्छे से समझाया है। पहला है Free WiFi Hotspot और दूसरा Commercial Hotspot हैं।

1) Free WiFi Hotspot

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान करता है। फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट का अर्थ है यूजर को हॉटस्पॉट के माध्यम से अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करने के लिए Wifi Password की जरूरत नही पड़ती है। सरल शब्दों में कहा जाए तो यूजर को किसी भी तरह के पासवर्ड की आवश्यकता नही होती है अपने वाईफाई को हॉटस्पॉट से जोड़ने के लिए। इस हॉटस्पॉट से कोई भी व्यक्ति इंटरनेट सर्विस प्राप्त कर सकता है।

फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट सुविधा का इस्तेमाल एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर किया जा सकता है। परंतु यहां से प्राप्त होने वाले इंटरनेट की स्पीड काफी कम होती है क्योंकि एक ही स्थान पर फ्री हॉटस्पॉट इस्तेमाल करने वालों की संख्या अधिक होती है जिससे इंटरनेट स्पीड खुद ब खुद कम हो जाती है। यदि आप भारत में रहते हो तो अधिकतर रेलवे स्टेशन में फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट की सुविधा मौजूद होती है जहां पर एक स्मार्टफोन यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल फ्री में कर सकता है। फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट के कुछ नुकसान भी होते है जिनके बारे में आगे लेख में बताया गया है।

2) Commercial Hotspot

एक तरफ जहां पर फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट को निःशुल्क रूप से उपयोग किया जा सकता है वही दूसरी तरफ कमर्शियल हॉटस्पॉट के द्वारा इंटरनेट एक्सेस करने के लिए शुल्क यानी की किराया देना पड़ता है इंटरनेट प्रोवाइडर को। कमर्शियल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन के रूप में किया जाता है जिसे मासिक किराए के आधार पर उपलब्ध करवाया जाता हैं। इसकी इंटरनेट स्पीड काफी अधिक होती है और यदि किराया अधिक दिया जाए तो इंटरनेट की स्पीड और ज्यादा बढ़ा दी जाती है।

मोबाइल हॉटस्पॉट क्या होता हैं; What is Mobile Hotspot

हॉटस्पॉट क्या होता है यह तो आपको अच्छे से हमने ऊपर लेख में समझा दिया है। आइए अब जानते है की आखिर मोबाइल हॉटस्पॉट क्या होता है? हॉटस्पॉट का अर्थ एक स्थान से है जहां पर WLAN के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल काफी सारे लोगों द्वारा किया जाता है एक साथ। लेकिन आपको यह बात ध्यान रखना है की हॉटस्पॉट कोई एक स्थान ही होगा यानी की हर स्थान को आप हॉटस्पॉट नही बोल सकते हो। जबकि मोबाइल हॉटस्पॉट हर एक स्थान पर बनाया जा सकता है।

जी हां, यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप किसी भी स्थान पर हॉटस्पॉट बना सकते हो। मोबाइल हॉटस्पॉट से किसी भी स्थान पर किसी अन्य मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर में WiFi के द्वारा इंटरनेट सुविधा ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके लिए कनेक्शन भेजने वाले को अपने स्मार्टफोन का Data और Hotspot चालू (ON) करना पड़ता है जबकि कनेक्शन प्राप्त करने वाले को अपने स्मार्टफोन में WiFi चालू (ON) करना पड़ता है। इस प्रकार एक डिवाइस हॉटस्पॉट के द्वारा दूसरे डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग किया जा सकता है।

मोबाइल हॉटस्पॉट में यदि प्रोवाइडर ने पासवर्ड सेटअप किया है तो वाईफाई यूजर को अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड डालना होगा इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए और अगर पासवर्ड नही लगाया गया है तो सामने वाला एक क्लिक में ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है। इस प्रक्रिया में इंटरनेट की स्पीड इस बात पर निर्भर करती है की Hotspot देने वाले और Wifi इस्तेमाल करने वाले दोनों डिवाइस की आपसी दूरी कितनी है। ज्यादातर मौकों पर इंटरनेट की स्पीड काफी ज्यादा अच्छी रहती है। अतः अब तो आपको समझ में आ चुका होगा की Mobile Hotspot क्या है?

WiFi को Hotspot कैसे Connect करें

यहां तक आपने लेख को पढ़ा होगा तो Hotspot Kya Hai आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। आगे हम अब इस विषय पर बात करने वाले है की Wifi को Hotspot से कैसे Connect किया जाता है। जैसा की आप सभी जानते होंगे की आजकल मार्केट में आने वाले हर एक स्मार्टफोन में Wifi Hotspot जरूर उपलब्ध होता है। परंतु क्या आप जानते हो की Wifi को कैसे Hotspot से जोड़ा जाता है। यदि आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के वाईफाई को किसी दूसरे स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट के साथ जोड़ना होगा। इसके लिए निम्नलिखित Steps दिए गए हैं।

Step 1 :– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Setting को ओपन कर लें।

Step 2 :– इसके बाद आपको WiFi का विकल्प मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

Click on WiFi

Step 3 :– जैसे ही आप वाईफाई वाले सेक्शन में जाओगे तो हो सकता है आपके डिवाइस का Wifi बंद (Off) हो जिसे आपको चालू (ON) कर लेना है।

Turn on WiFi

Step 4 :– इसके बाद जैसे ही आपके डिवाइस का वाईफाई चालू हो जायेगा तो आसपास जो भी Hotspot होंगे वह सब आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

Step 5 :– अतः अब आप जिस भी Hotspot से Connect होना चाहते हो उसके ऊपर क्लिक (Tap) करें।

Step 6 :– यदि हॉटस्पॉट प्रोवाइडर ने पासवर्ड नही लगाया होगा तो आपका वाईफाई सीधा ही कनेक्ट हो जायेगा। लेकिन यदि उसने पासवर्ड लगाया होगा तो आपको पहले पासवर्ड डालना होगा जिसके बाद ही आपका डिवाइस हॉटस्पॉट से जुड़ेगा। जैसा की आप देख सकते हो की हमारा डिवाइस Oppo A3s नामक हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो चुका है।

WiFi Connected

इस प्रकार से आपका डिवाइस आपके नजदीकी हॉटस्पॉट से जुड़ जायेगा और आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकोगे।


अपने स्मार्टफोन का Hotspot चालू कैसे करें

ऊपर हमने आपको बताया की कैसे आप अपने स्मार्टफोन के वाईफाई को हॉटस्पॉट से जोड़ सकते हो। आइए अब जानते है की आप कैसे अपने स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट को चालू कर सकते हो ताकि कोई अन्य यूजर अपने वाईफाई को आपके हॉटस्पॉट के साथ जोड़ सकें।

Step 1 :– Setting ऐप को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आप ओपन कर लीजिए।

Step 2 :– इसके बाद आपको Connection & Sharing का एक ऑप्शन नजर आयेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

Click on Connection & Sharing option

Step 3 :– इस पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको Personal Hotspot का ऑप्शन मिलेगा जिसके ऊपर भी क्लिक करना है।

Click on Personal Hotspot

Step 4 :– Personal Hotspot के सेक्शन में जाके आपको हॉटस्पॉट को ON कर लेना है जो की पहले से Off होगा।

Turn on Hotspot

Step 5 :– यदि आपके हॉटस्पॉट से कोई अपने डिवाइस का वाईफाई जोड़ेगा तो आप नीचे देख सकोगे की कौन सा डिवाइस Connected है और उनकी संख्या कितनी हैं।

Click on Connection Management

इस प्रकार अपने डिवाइस का हॉटस्पॉट चालू करके आप दूसरे डिवाइस को इंटरनेट सर्विस प्रदान कर सकते हो Wireless कनेक्शन के साथ।


हॉटस्पॉट के फायदे क्या है

आगे हमने इस लेख में हॉटस्पॉट मे कुछ फायदों की बात की है जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

  • हॉटस्पॉट के साथ एक साथ कई सारे डिवाइस कनेक्ट हो सकते है।
  • कॉलिंग के दौरान भी हॉटस्पॉट का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
  • हॉटस्पॉट में हम  है तो कनेक्ट होने वाले डिवाइस की लिमिट सेटअप कर सकते है।
  • फोन की बैटरी हॉटस्पॉट से कनेक्ट होने पर जल्दी खत्म नहीं होती है।
  • सामान्य इंटरनेट की स्पीड से ज्यादा तेज हॉटस्पॉट की स्पीड होती है।
  • ज्यादातर सार्वजनिक स्थानों पर हॉटस्पॉट की सुविधा बिलकुल मुफ्त होती है।
  • यदि आपके स्मार्टफोन में डाटा समाप्त हो गया है तो हॉटस्पॉट के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हॉटस्पॉट के नुकसान क्या हैं

ऊपर हमने हॉटस्पॉट के कुछ फायदों की बात की है। आगे हमने हॉटस्पॉट के कुछ नुकसानों की चर्चा भी की है।

  • यदि एक हॉटस्पॉट से अधिक से अधिक डिवाइस कनेक्ट है तो इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है।
  • हॉटस्पॉट के द्वारा डाटा की अधिक खपत होती हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करता है तो उसके डिवाइस पर सदैव हैकिंग का खतरा बना रहता है क्योंकि हैकर्स के लिए हॉटस्पॉट को हैक करना आसान रहता है।

यह थे कुछ Points हॉटस्पॉट के नुकसान से संबंधित जिनके बारे में हमने आपको बताया।


सारांश

आज का सम्पूर्ण ब्लॉग पोस्ट हॉटस्पॉट क्या है विषय को समर्पित है क्योंकि आज के इस लेख में हमने हॉटस्पॉट क्या है? हॉटस्पॉट कितने प्रकार के होते हैं? मोबाइल हॉटस्पॉट क्या है? वाईफाई हॉटस्पॉट को कैसे कनेक्ट करें? हॉटस्पॉट के फायदे और नुकसान क्या है? आदि जैसे कई अन्य सवालों के जवाब सरल से सरल शब्दों में दिए हैं। हम अपने पाठकों से यही उम्मीद करते है की उनको भी यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि यह लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही कोई सवाल हो तो जरूर हमसे कमेंट के पूछ सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट :–

मैं LogicalDost पर Content Writer हूं। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में नई–नई जानकारियां प्राप्त करना और उसके बारे में सीखना पसंद है। अतः इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ अपनी जानकारियों को बांटना ही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here